Site icon

Celebrity news: Lata Mangeshkar की Health को लेकर family ने की फैंस से अपील| The News15

Lata Mangeshkar Health Update: हिंदी सिनेमा की लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) और निमोनिया होने के बाद लता को मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Mumbai’s Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया था. महान गायिका (Singer) के जल्द स्वस्थ होने को लेकर फैंस लगातार दुआएं कर रहे हैं. फैमिली और डॉक्टर्स (Doctors) से लता मंगेशकर के सेहत में सुधार की खबर सुनने के लिए फैंस बेचैन रहते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के लिए मुश्किल हो रही है.

Exit mobile version