The News15

दिल्ली में सीबीआई का शिकंजा: दिल्ली के दो थानों में सीबीआई की रेड, रिश्वत लेते पकड़ा

Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पुलिसवालों के रिश्वतखोरी में पकड़े जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार का है दिल्ली पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई करते दिल्ली के दो थानों में सीबीआई ने छापेमारी की है जिसमें सीबीआई हौजखास और पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में रेड किया गया जिसमें रंगे हाथों रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों को पकड़े गए है, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर भी है। उससे पूछताछ की जा रही है।

उधर, पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने के दो कांस्टेबल को सीबीआई ने रिश्वत मागने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें सीबीआई की टीम ने शुक्रवार देर शाम पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में पहुंची और शनिवार सुबह तकरीर 5 बजे तक छापेमारी के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात कांस्टेबल सुधाकर और कॉन्स्टेबल राजकुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पर रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है की सीबीआई को शिकायतकर्ता ने बताया था कि दो कांस्टेबल सुधाकर और राजकुमार रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीबीआई ने जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया और शिकायतकर्ता के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है।

बता दे कि दोनों आरोपियों से पूरी रात पूछताछ की गई और इसके अलावा कुछ और पुलिसकर्मी से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर सीबीआई ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। उम्मीद है की सीबीआई आज बयान जारी कर सकती है। इससे पहले शनिवार को सीबीआई ने गोविंदपुरी थाने के एक कांस्टेबल को भी रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पिछले हफ्ते सीबीआई उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को 50 हजार रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

रिश्वतखोरी में 2022 में पकड़े गए इंस्पेक्टर और कांस्टेबल
2022 अप्रैल में सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था और एक मामले में उस समय जांच अधिकारी रहे इंस्पेक्टर सज्जन सिंह यादव ने पीड़ित से संपर्क किया और कहा था, अगर वो साढ़े चार लाख रुपये नहीं दोगे तो सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उसे आरोपी बना दिया जाएगा। पीड़ित ने शिकायत की और सीबीआई ने सज्जन सिंह यादव और कांस्टेबल अमित लुच्चा को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था।

रिश्वतखोर पुलिसवालों इससे पहले भी हुई है कार्रवाई
बता दे कि बीते साल नवंबर महीने में दिल्ली के बाराखंभा रोड पुलिस थाने के 2 सब इंस्पेक्टर को वरुण चीची और राजेश यादव सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और इन पर भी रिश्वत लेने का आरोप था। इसमें राजेश यादव को साढ़े 4 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। वरुण चीची भी रिश्वत मामले में आरोपी था।