Category: Uncategorized

  • बहुत अधिक झूठ बोलने वाला व्यक्ति परेशान रहता है

    बहुत अधिक झूठ बोलने वाला व्यक्ति परेशान रहता है

    ऊषा शुक्ला

    आज का मनुष्य बड़ा अजीब सा हो गया हैं । उसे लगता है कि झूठ बोल करके मैं सामने वाले व्यक्ति को बेवक़ूफ़ बना रहा हूँ पर सच तो यह है कि वह ख़ुद ही अपनी नज़रों में बहुत बड़ा बेवकूफ़ बन रहा है ।हमें कभी भी बेवजह झूठ नहीं बोलना चाहिए ।झूठ बोलने वाला व्यक्ती है हर समय एक झूठी दुनिया में ही जीता है । उसका खाना पीना उठना बैठना सोना जागना यहाँ तक कि पूजा पाठ करना भी झूठ से शुरुआत होती है । आश्चर्य की बात है कि वह पूजा तो कर रहा है भगवान के पास ही बैठे हैं पर झूठ बोलना नहीं छोड़ रहा है क्या तमाशे चल रहा ।झूठ बोलने से व्यक्ति को डरना चाहिए । हम सभी जानते हैं कि भगवान हमारे झूठ को देख रहा है सुन रहा है पर फिर भी हम झूठ झूठ बोले चले जा रहे हैं क्यों ।झूठ बोलना अच्छी बात नहीं है पर फिर भी दिखाते हैं कि लोग बेवजह हर समय बस झूठ नहीं बोलते रहते हैं। जिससे वह झूठ बोल रहे हैं वह व्यक्ति जानता है कि मेरे सामने वाला व्यक्ति झूठ बोल रहा है फिर भी झूठा व्यक्ति बोले चले जा रहे हैं झूठी बातें कही जा रहे हैं पता नहीं क्यों । जो व्यक्ति हर समय झूठ बोलते हैं उसे लो रोगी कहते हैं । झूठ बोलने का कोई कारण होना चाहिए । अगर कोई मनुष्य बेवजह हर समय झूठ बोलता है तो उस पर कौन विश्वास करेगा और ऐसा व्यक्ति किसी सच्चे व्यक्ति पर भी विश्वास नहीं करता ।झूठ बोलने की बीमारी का नाम है मिथोमेनिया इसमें, झूठ बोलने का व्यवहार बहुत अधिक आवेगपूर्ण और लगातार होता है। मिथोमेनिया से पीड़ित व्यक्ति के लिए झूठ बोलना जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। सामान्य झूठ के विपरीत, व्यक्ति बिना किसी उद्देश्य या रुचि के लगातार झूठ बोलता है और ज्यादातर अपने द्वारा बोले गए झूठ पर विश्वास करता है ।झूठ बोलने वाले व्यक्ति को यह पृथ्वी और भगवान कभी क्षमा नहीं करते, बल्कि झूठ बोलने वाला व्यक्ति स्वयं झूठ बोल-बोल कर थक जाता है और वह खुद को बोझिल महसूस करता है।शास्त्रों में वर्णित है कि जहां व्यक्ति को झूठ बोलने की नौबत आए, वहां उसे मौन धारण कर लेना चाहिए। कपटी, झूठा व दूसरे की निंदा करने वाला व्यक्ति ईश्वर को तो क्या मनुष्यों को भी पसंद नहीं होते। बनावटी व्यवहार करने वाला मनुष्य भी खुद ही परेशान हो जाता है। स्पष्टवादी व्यक्ति की बातें बेशक कड़वी लगती हों, लेकिन इन बातों से कोई पछतावा नहीं रहता। भागवत के अनुसार चित स्वरूप शक्तिशाली जगत के ईश्वर कण-कण में विराजते है। वर्तमान युग में हर कोई भगवान की तलाश में भटकता फिर रहा है। भगवान की शरण में जाने के लिए किसी तलाश की आवश्यकता नहीं, क्योंकि वह तो संसार में हर जगह विद्यमान है। सभी वस्तुओं में भगवान के दर्शन करना ही उच्च कोटि की भक्ति है। झूठ बोलना पाप नहीं है जब आप देख रहे सामने वाला चोर या गुंडा है,या आपका अहित कर सकता है । पता चला सामने वाला आपसे आपके अकाउंटेंट नम्बर, एटीएम मांग रहा है आप ऐसा कानून हैं की सच बोलो तब तो आपका सारा पैसा गया न।एक रोगात्मक झूठा व्यक्ति न केवल बार-बार झूठ बोलता है, बल्कि ऐसा करने के लिए मजबूर भी महसूस कर सकता है। रोगात्मक झूठ बोलने वाले लोग तब भी झूठ बोलना बंद नहीं कर पाते, जब इससे उन्हें मनोवैज्ञानिक परेशानी होती है, उन्हें खतरे में डालती है, और रिश्तों, काम या दैनिक जीवन के अन्य पहलुओं में समस्याएँ पैदा होती हैं।लेकिन आप ऐसे किसी व्यक्ति को क्या कहेंगे? कोई ऐसा व्यक्ति जो बेईमान और अविश्वसनीय हो, और कम से कम बहुत चालाकी से काम करने की कोशिश कर रहा हो। शायद एक रोगग्रस्त झूठा। शायद एक समाज विरोधी। शायद (दुख की बात है, लेकिन यह सबसे अच्छा मामला है) गहराई से भ्रमित । जो भी मामला हो, आप उनकी मदद नहीं कर सकते और वे कभी नहीं बदलेंगे, इसलिए इस पागलपन से दूर हो जाओ। झूठ बोलने वाला व्यक्ति नर्क में जाता हैं — जो व्यक्ति बहुत ज़्यादा झूठ बोलता है उसे “रोगात्मक झूठा” कहा जा सकता है। बेईमानी एक अच्छी आदत नहीं है, लेकिन यह हमेशा रोगात्मक झूठ की परिभाषा में फिट नहीं बैठती । रोगात्मक झूठ बोलने वाले लोग अक्सर जीवन में कभी तरक़्क़ी नहीं कर पाते हैं । एक सच को छिपाने के लिए मनुष्य को बहुत झूठ बोलने पड़ते हैं और फिर वह झूठ पर झूठ झूठ पर झूठ बोलता चला जाता है और उनकी कहानियां बढ़ती चली जाती है। झूठ बोलने वाला व्यक्ति भूल जाता है कि उसमें थोड़ी देर पहले क्या बोला था और वह जो आस पास सुनता है उसी चीज़ को दोहराता है और वही कहानी बनाता है।

  • आज का अख़बार

    आज का अख़बार पढ़ने के लिए Click Here… 07 NOVEMBER 2024-compressed

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर साधा निशाना

    राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कसे तंज

     पटना। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया। एक बयान में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी देश का नमक खाकर विदेश में देश की बुराई करते हैं। हरियाणा की जनता ने इसका जवाब देना शुरू कर दिया है, और आने वाले दिनों में देशभर में इसका असर देखने को मिलेगा।”

    इसके साथ ही उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जब बिहार बाढ़ से जूझ रहा होता है, तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दुबई घूमने चले जाते हैं। विधानसभा सत्र के दौरान भी वह विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं। बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार नेता को सहन करेगी।”

    प्रशांत किशोर के बारे में पूछे गए सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “जो बादल गरजते हैं, वे बरसते नहीं। जो लोग सिर्फ बातों में माहिर हैं, उन्हें कुछ करने की आदत नहीं होती। असली काम करने वाले चुपचाप काम करते हैं, न कि बड़ी-बड़ी बातें।”

    प्रदेश अध्यक्ष के इन बयानों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और आने वाले चुनावी माहौल में इस बयानबाजी के असर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

  • ‘अगला जन्म बिहार में चाहता हूं’: बाबा बागेश्वर

    ‘अगला जन्म बिहार में चाहता हूं’: बाबा बागेश्वर

     बोले: हमारी जिंदगी में न कोई स्टारडम था और न होगा

    दीपक कुमार तिवारी 

    गया। बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बिहार के प्रति अपना गहरा प्रेम जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार उनकी आत्मा में बसा है और वे चाहते हैं कि उनका अगला जन्म बिहार में ही हो। बाबा ने बिहार को ‘मोक्ष और ज्ञान की भूमि’ बताया है। वे फिलहाल अपने 200 अनुयायियों के साथ गया में एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने आए हैं। बाबा ने इंटरव्यू में कहा, ‘बिहार अद्भुत है। बिहार से मुझे लगाव भी है। मैं चाहता हूं कि मेरा अगला जन्म बिहार में ही हो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार मेरी आत्मा में है, रग-रग में है। मोक्ष की भूमि और ज्ञान की भूमि बिहार है।’
    इस यात्रा के दौरान बाबा ने बिहार को अपना दूसरा बागेश्वर भी बताया और कहा कि वे जल्द ही बिहार में एक विशाल कथा का आयोजन करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि बिहार का उनपर जो कर्ज है, उसे चुकाने के लिए वे बार-बार यहां आएंगे।
    हालांकि, बाबा ने अपने ऊपर लग रहे ‘स्टारडम’ के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘सभी लोग हमारे निकट नहीं है। इसलिए लोगों को लगता है कि स्टारडम है। हमारी जिंदगी में न कोई स्टारडम था और न होगा। जो हम कल थे, वैसे आज हैं, ऐसे ही पूरे जीवन रहेंगे। कहने वालों ने तो भगवान राम को भी नहीं छोड़ा।’
    उन्होंने आगे कहा, ‘हर आदमी अपनी परिस्थिति के हिसाब से बोलता है। जिसका काम नहीं होगा वो पाखंडी कहेगा और जिसका काम हो जाएगा वो जय जयकार करेगा।’ बाबा बागेश्वर पर पैसे लेकर दरबार लगाने के आरोपों पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘अभी हमने कोई दरवार नहीं लगाया है। और जो यह कह रहे हैं, उनसे पैसे जरूर लेंगे।’
    बाबा बागेश्वर ने बताया कि वे गया में एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए आए हैं, जिसमें उनके साथ बागेश्वर धाम से 200 लोग शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘यहां पर हम आए हैं एक पिंडदान के कार्यक्रम के लिए। यहां बागेश्वर धाम से जुड़े 200 लोग आए हैं। उन्होंने यहां रहने के लिए रसीद कटवा रखी है। उस रसीद के आधार पर वे लोग यहां रह रहे हैं। वे बागेश्वर धाम से परिवार के लोग हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है उसने मिलने की। बस मेरी इतनी भूमिका है। अब लोग नासमझ हैं, जो कह रहे हैं कि पैसे लेकर दरबार लगा रहे हैं।’
    बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री 21 से 29 नवंबर तक पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और इसका उद्देश्य सभी सनातनियों को एकजुट करना है। यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम में खत्म होगी। धीरेंद्र शास्त्री का मानना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो भारत, बांग्लादेश बन जाएगा। उन्होंने इस पदयात्रा को ‘सनातन एकता यात्रा’ का नाम दिया है। शास्त्री जी का कहना है कि इस यात्रा के जरिए वो लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करेंगे।

  • बिहार में बनेंगे चार नए बैराज, बाढ़ से मिलेगी मुक्ति

    बिहार में बनेंगे चार नए बैराज, बाढ़ से मिलेगी मुक्ति

     60 साल से ज्यादा का हुआ कोसी डैम

     पटना। बाढ़ की वजह से बिहार परेशान है। चारों तरफ पानी ही पानी है। बिहार के आधे से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में है। नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बाढ़ की वजह से लोग पलायन को मजबूर हैं। केंद्र और राज्य सरकार लगातार बिहार में आई बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड पर है। मगर, इस बीच बिहार के लिए खुशखबरी भी है। बिहार को बाढ़ से बचने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से चार बैराज बनाने की अनुमति मिल गई है। ये बिहार के लिए किसी सौगात से काम नहीं है। माना जा रहा है कि इस बैराज के बनने से नेपाल से आने वाले फ्लैश वाटर को रोका जा सकेगा।
    बिहार में बाढ़ की स्थिति से केंद्र और राज्य दोनों सरकार चिंतित हैं। ऐसे में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लोगों के लिए और राहत भरी खबर सुनाई। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से बिहार में चार बैराज बनाने की अनुमति मिली है। सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी शुरुआती तौर पर हमें चार जगह पर बैराज बनाने की अनुमति मिली है।
    उन्होंने बताया कि अभी जो बैराज है। उसकी लाइफ पूरी हो चुकी है। यह बैराज नेपाल की तरफ है। मगर, भारत को एक बैराज भारत की तरफ बनाना चाहिए। जिसके लिए अनुमति मिली है। दो दिन पहले सम्राट चौधरी ने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील से मुलाकात करने दिल्ली गए थे। उनसे बातचीत कर लौटने के बाद बिहार के लोगों को खुशखबरी सुनाई। सम्राट चौधरी ने बताया की जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील से मुलाकात के बाद उन्हें चार बैराज की फिलहाल अनुमति दी गई।
    बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया की नेपाल के साइड जो कोसी बैराज है। इसकी लाइफ 25 वर्ष थी। लेकिन इस बैराज ने 60 साल की उम्र पूरी कर ली है। ऐसे में बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए भारत की तरफ एक नए बैराज बनाने की जरूरत है। जिसके लिए उन्होंने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील से मुलाकात की।
    सम्राट चौधरी ने बताया कि इन चार बैराज के अलावा एक नया बैराज बनाने की जरूरत बताई है। उन्होंने आग्रह किया है कि नेपाल की तरफ वाले बैराज की उम्र पूरी हो चुकी है ऐसे में एक नए बैराज की जरूरत भारत की तरफ है। सम्राट चौधरी ने बताया कि केंद्र की तरफ से इस आग्रह को सुना गया है, माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर भी सहमति बन जाएगी।

  • पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ

    पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ

     नीतीश सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी 58 एकड़ जमीन

     पटना। बिहार के पूर्णिया जिले से हवाई यात्री अरसे से उड़ान भरने की मांग कर रहे हैं। पूर्णिया में हवाई अड्डा हो जाने के बाद यात्रियों को बागडोगरा के भरोसे नहीं रहना होगा। पूर्णिया में एयरपोर्ट हो जाने के बाद सीधे यात्री सीमांचल में प्रवेश कर सकेंगे। उन्हें पटना उतरने के बाद पूर्णिया और किशनगंज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल सीमांचल के यात्री बागडोगरा में उतरते हैं। उसके बाद अपने गंतव्य को जाते हैं।
    बिहार के पूर्णिया जिले में बिहार के पांचवें नागरिक एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। बिहार सरकार की ओर से सिविल एन्क्लेव और संपर्क पथ के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 58.18 एकड़ जमीन सौंपी गई है। जमीन सौंपने के बाद अब निर्माण का रास्ता साफ बताया जा रहा है। इसके बाद अब पूर्णिया में एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा।
    जानकारी के मुताबिक वायुयान संगठन निदेशालय पटना और हवाई अड्डा के प्रशासी पदाधिकारी सह निकासी और व्ययन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, पटना के एजीएम एलबी सिंह ने सरकार के साथ संयुक्त पत्र पर हस्ताक्षर कर इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।
    बताया जा रहा है कि सिविल एन्क्लेव और संपर्क पथ के निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर लिया गया है। इस अवसर पर पटना एयरपोर्ट के भूमि सलाहकार अशोक कुमार सिन्हा की मौजूदगी भी रही। बिहटा की तरह पूर्णिया में भी सैन्य हवाई अड्डा है। इस हवाई अड्डे से सेना के विमानों का परिचालन किया जाता है।
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट को बिहटा एयरपोर्ट की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। बिहटा एयरपोर्ट भी सेना के लिए समर्पित हवाई अड्डा है। पूर्णिया में एयरपोर्ट को शुरू करने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। उसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जरूरी कंस्ट्रक्शन के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके बन जाने से सीमांचल के यात्रियों को काफी फायदा होगा।

  • स्कूल में देसी कट्टा लेकर पहुंचा 9वीं का छात्र, दोस्तों को हड़काया

    स्कूल में देसी कट्टा लेकर पहुंचा 9वीं का छात्र, दोस्तों को हड़काया

     पुलिस पहुंची तो हुआ नौ दो ग्यारह

    गया। बिहार में आज कल ‘विद्या का मंदिर’ कहे जाने वाले विद्यालय में छात्र-छात्रों का गन ले जाने का चलन सा चल पड़ा है। बैग में कॉपी-किताबों के साथ छात्र पिस्टल-कट्टा लेकर स्कूल पहुंच रहे हैं। ऐसा ही मामला गया जिले से सामने आया है। यहां 9वीं कक्षा का छात्र विद्यालय में देसी कट्टा लेकर पहुंच गया। क्लास में छात्र ने बैग से कट्टा निकाला और साथियों पर रौब दिखाने के लिए हड़काने लगा। कट्टा देख क्लास में हड़कंप मच गया।
    छात्र के दोस्तों ने स्कूल के टीचर को इसके बारे में बता दिया। टीचर ने छात्र की करतूत प्रधानाध्यापक को बताई। इसके बाद स्कूल प्रबंधक की ओर से स्थानीय थाना पुलिस को छात्र के स्कूल में कट्टा लाने की सूचना दी गई। सूचना पाते ही पुलिस स्कूल पहुंच गई। पुलिस को स्कूल में देखकर आरोपी छात्र अपने कट्टे को विद्यालय में छोड़कर भाग गया।
    बता दें, बीते दिनों बिहार के अरवल जिले में भी दो छात्राएं बैग में पिस्टल लेकर विद्यालय पहुंची थी। पुलिस ने उनकी पिस्टल को जब्त कर लिया था।

  • 2025 से पहले जनहित के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी राजद, स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन तेज

    2025 से पहले जनहित के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी राजद, स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन तेज

     पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार को जनहित का मुद्दा बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर घेरने में जुट गई है. पूर्व से आयोजित आज 1 अक्टूबर को पूरे बिहार के प्रखंड कार्यालय पर आरजेडी कार्यकर्ताओं के जरिए स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया. पटना के सदर प्रखंड कार्यालय पर पटना महानगर के आरजेडी कार्यकर्ता उपस्थित हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही स्मार्ट मीटर को अविलंब हटाने की मांग की.
    इस धरना में विधान परिषद और आरजेडी की वरिष्ठ नेत्री मुन्नी देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद हुए. मुन्नी देवी ने कहा कि सरकार आम जनता को बरगलाने का काम कर रही है. स्मार्ट मीटर से लोगों का खून चूसा जा रहा है जिसका विरोध हम लोग लगातार कर रहे हैं. जब तक सरकार स्मार्ट मीटर के फैसले को वापस नहीं लेती है, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. स्मार्ट मीटर के विरोध में आरजेडी आज पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलन कर रही है. इस पर आरजेडी के सभी नेता कार्यकर्ता धरना में मौजूद हो रहे हैं.
    पटना के सदर प्रखंड कार्यालय पर पूर्व सांसद और बाहुबली आरजेडी नेता मुन्ना शुक्ला पहुंचे और स्मार्ट मीटर के विरोध में नारे लगाए. मुन्ना शुक्ला ने कहा कि यह पूरी तरह लूट की योजना है. स्मार्ट मीटर की योजना सरकार इसलिए लाई है कि आम जनता बर्बाद हो जाए और अधिकारी मंत्री मालामाल हो जाए. उदाहरण तो सामने है. संजीव हंस का जहां एक करोड़ सिर्फ कार मिली है. करोड़ों रुपये गटक गए. कई अधिकारी हैं, जो स्मार्ट मीटर के नाम पर मालामाल हो रहे हैं और आम जनता को बेतहाशा बिजली बिल देना पड़ रहा है.
    वहीं आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सरकार को लगता है कि प्रीपेड मीटर से फायदा है तो इसका सर्वे कर लीजिए आज प्रीपेड मीटर के खिलाफ हम सड़क पर हैं कल जनता होगी. विधायक कॉलोनी में मेरा आवास है, वहां सिर्फ मेरा स्टाफ रहता है. पहले बिजली बिल 7000 तक आता था अब 21000 आ रहा है. ऊर्जा विभाग के मंत्री विजेंद्र यादव ने अपने गांव में स्मार्ट मीटर लगाया है. सरकार ने घर-घर मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया है, पहले यह नेता अपने घर में स्मार्ट मीटर लगाएं.

  • जदयू नेता प्रभात किरण ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

    जदयू नेता प्रभात किरण ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

    मुजफ्फरपुर/गायघाट। जदयू नेता प्रभात किरण ने गायघाट के जमालपुर कोदई, साठा, हरपुर, गोसाइटोल, डीह कोदई, कल्याणी, राघोपुर, पिरौंछा, मिश्रौली आदि बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नाव के जरिए इन गांवों में पहुंचकर स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुना और उनकी स्थिति का निरीक्षण किया।

    प्रभात किरण ने जिलाधिकारी से इन क्षेत्रों में जमालपुर कोदई, केवट्सा, शिवदाहा, कांटा पिरौंछा उत्तरी, और आंशिक लदौर व बलौर पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग की। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन गांवों में कम्यूनिटी किचेन, नाव सेवाएं, स्वास्थ्य केंद्र और जानवरों के चारे की तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की स्थिति अत्यंत खराब है और प्रशासन को बाढ़ पीड़ितों को आपदा राहत लाभ जल्द से जल्द देना चाहिए। प्रभात किरण ने यह भी बताया कि वे जिलाधिकारी से मिलकर बाढ़ प्रभावित सभी पंचायतों में प्रत्येक परिवार को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग करेंगे।

    इस दौरे में विद्यानंद पासवान, गोपाल राय, सरपंच रवि प्रकाश, पंचायत समिति के महेश्वर राय, मुखिया दिनेश राय, युवा जदयू अध्यक्ष राजा यादव, गौरव गुंजन, संजय राय, उदय सहनी, महेश्वर पासवान, मिथलेश पासवान, अभिषेक मंडल, अंशु महतो सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल थे।