Category: राज्य

  • डकैती की योजना विफल, 20 लाख रुपये के साथ 4 गिरफ्तार

    डकैती की योजना विफल, 20 लाख रुपये के साथ 4 गिरफ्तार

    अंडाल: अंडाल थाना के प्रभारी मेघनाद मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडाल एरोड्रम के पास चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 लाख रुपये नकद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए।
    पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी डकैती की बड़ी योजना बनाकर अंडाल एयरपोर्ट से दूसरे राज्य भागने की फिराक में थे। जैसे ही ये लोग एयरपोर्ट पहुंचे, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से सागर यादव (25), जो बीरभूम का निवासी है, इस गिरोह का मुख्य सरगना माना जा रहा है। बाकी तीन आरोपी अंडाल के निवासी हैं।
    पुलिस ने बताया कि इतनी बड़ी रकम और हथियारों के साथ इन लोगों की गतिविधियां संदिग्ध थीं। आरोपियों को सोमवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे इतनी बड़ी रकम के साथ अंडाल एयरपोर्ट पर क्या करने जा रहे थे और उनका अगला कदम क्या था।
    यह पहली बार नहीं है जब अंडाल थाना प्रभारी मेघनाद मंडल ने डकैतों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। इससे पहले 9 जून को रानीगंज के सेनको गोल्ड डकैती कांड में उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए 7 डकैतों का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने एक डकैत को घायल कर दिया था और बाद में पांच अन्य को गिरफ्तार किया।
    अंडाल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल डकैती की योजना को विफल किया, बल्कि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत किया। मेघनाद मंडल और उनकी टीम की यह सफलता अंडाल पुलिस के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

  • चोरी के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत, शिकायतकर्ता ने पेश किया हलफनामा

    चोरी के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत, शिकायतकर्ता ने पेश किया हलफनामा

    आसनसोल- बीते 28 दिसंबर 2024 को रानीगंज थाना अंतर्गत चोरी के मामले में गिरफ्तार की गई युवती स्नेहा शर्मा को तीन दिन की पुलिस हिरासत के बाद आसनसोल जिला अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के समक्ष पेश किया गया। हालांकि, पुलिस द्वारा हिरासत के दौरान न तो चोरी गए गहने बरामद किए जा सके और न ही कैश।
    मामले में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब शिकायतकर्ता ने अदालत में एक हलफनामा दाखिल करते हुए कहा कि उन्हें अभियुक्त की जमानत पर कोई आपत्ति नहीं है। शिकायतकर्ता ने यह भी स्वीकार किया कि मामले में प्रारंभिक शिकायत में कुछ त्रुटियां थीं।
    अदालत ने पुलिस की ओर से पेश जांच में किसी ठोस परिणाम की अनुपस्थिति को देखते हुए स्नेहा शर्मा को जमानत पर रिहा कर दिया।
    गौरतलब है कि यह मामला 4 दिसंबर को रानीगंज थाना क्षेत्र के बर्न्स प्लॉट इलाके से तकरीबन 4 लाख रुपये नकद और 2.5 लाख रुपये के गहनों की चोरी का था। उस दिन शिकायतकर्ता के घर पारिवारिक समारोह के दौरान यह घटना हुई थी।
    इस प्रकार के मामलों में अक्सर पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित नहीं किए जाने की शिकायतें सामने आती हैं। कई बार बिना ठोस साक्ष्य के आरोपितों को हिरासत में लिया जाता है, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में अदालतें साक्ष्य की अनुपस्थिति और शिकायतकर्ता के रुख को ध्यान में रखते हुए अभियुक्तों को राहत प्रदान करती हैं।
    इस प्रकरण में पुलिस की जांच की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि अब तक कोई ठोस साक्ष्य या बरामदगी नहीं हुई है। वहीं, स्नेहा शर्मा के वकील पूजा सिंह का कहना है कि उनकी मुवक्किल को गलत तरीके से फंसाया गया था और जमानत का निर्णय न्याय की जीत है।
    पुलिस की छानबीन फिलहाल जारी है।

  • *रानीगंज बस स्टैंड के पास ड्रेन में गिरा व्यक्ति, नगर निगम पर लापरवाही के आरोप

    *रानीगंज बस स्टैंड के पास ड्रेन में गिरा व्यक्ति, नगर निगम पर लापरवाही के आरोप

    रानीगंज- रानीगंज बस स्टैंड के पास एक खुले ड्रेन में गिरकर बापी दास नामक व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, नगर निगम की लापरवाही के कारण यह ड्रेन दो महीने से खुला पड़ा है।
    बापी दास ने बताया कि वह रानीगंज स्टेशन से उतरकर बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, तभी अचानक वह 10 फीट गहरे ड्रेन में गिर गए। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
    स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह ड्रेन लंबे समय से खुला है और इस पर कोई स्लैब नहीं लगाया गया है। उनका आरोप है कि शिकायतों के बावजूद नगर निगम ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि यह इलाका काफी व्यस्त है और इस स्थिति के कारण बड़ा हादसा हो सकता है।
    बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह ड्रेन केवल एक हफ्ते से खुला है। उन्होंने बताया कि सफाई के लिए स्लैब को हटाया गया था, लेकिन उसे सही तरीके से नहीं लगाया गया। उन्होंने कहा कि टूटे स्लैब की मरम्मत का काम जल्द पूरा किया जाएगा और ड्रेन को मजबूती से ढकने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
    चेयरमैन ने सुपरवाइजर के इस कथन को गलत बताया कि उन्हें उच्च अधिकारियों का आदेश नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यह उनका काम है और इसे तुरंत किया जाना चाहिए।
    लोगों ने ड्रेन को तुरंत ढकने और क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को टाला जा सके।

  • वीर बाल-दिवस पर बालकाव्य-सम्मेलन आयोजित

    वीर बाल-दिवस पर बालकाव्य-सम्मेलन आयोजित

    एक दर्जन देशों के‌ पंद्रह कवियों नें किया बालकाव्य-पाठ

    नारनौल। मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा द्वारा वीर बाल-दिवस के उपलक्ष्य में वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय बालकाव्य-सम्मेलन का आयोजन आज किया गया, जिसमें एक दर्जन देशों के पंद्रह कवियों ने बालकाव्य-पाठ किया। डॉ. कांता भारती द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-गीत के उपरांत प्रगीत कुंअर के कुशल संचालन और गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहायक निदेशक रघुवीर शर्मा की अध्यक्षता में लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस कवि-सम्मेलन में नेपाल के पूर्व कृषि मंत्री और वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन ढकाल मुख्य अतिथि थे ‌तथा विश्व बैंक, वाशिंगटन डीसी (अमेरिका) की वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ. एस अनुकृति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सिक्खों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व के ज्ञात इतिहास में बच्चों के त्याग और बलिदान का ऐसा कोई अन्य उदाहरण नहीं मिलता। इससे पूर्व चीफ ट्रस्टी डॉ. रामनिवास ‘मानव’ ने चारों गुरुपुत्रों का परिचय प्रस्तुत कर उनके बलिदान के महत्त्व को रेखांकित किया।

    इस अवसर पर टोक्यो (जापान) की डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा ने ‘बच्चे सच्चे-अच्छे’, सिडनी (आस्ट्रेलिया) के प्रगीत कुंअर ने ‘बचपन का मतलब’ और डॉ. भावना कुंअर ने ‘दादी का गांव’, दोहा (कतर) की डॉ. मीनू शर्मा ‘मानसी’ ने ‘दोस्ती की मिठास’, वाक्वा माॅरीशस की कल्पना लालजी ने ‘कहां गये वे बच्चे?’, सोफिया (बुल्गारिया) की डॉ. मोना कौशिक ने ‘देश’, कोलोन (जर्मनी) की डॉ. शिप्रा शिल्पी ने ‘नन्हें सैनिक’, आसन (नीदरलैंड) की डॉ. ऋतु शर्मा ने ‘नई कहानी’, स्टाॅकहोम (स्वीडन) के सुरेश पांडे ने ‘सड़क’, वर्जीनिया (अमेरिका) की मंजू श्रीवास्तव ने ‘लस्सी या पैप्सी’ तथा भारत से लखनऊ के डॉ. रामवृक्ष सिंह ने ‘धमाचौकड़ी’, मथुरा के डॉ. अंजीव अंजुम ने ‘फूल हैं बगिया के’, रायपुर के डॉ. सत्यनारायण ‘सत्य’ ने ‘सर्दी’, हिसार के डाॅ. सत्यवान सौरभ ने ‘ठंड हुई पुरजोर’ तथा नारनौल के डाॅ. रामनिवास ‘मानव’ ने ‘मत घबराना’ शीर्षक बालगीतों और बाल-कविताओं का पाठ किया, जिन्हें श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली।

    समारोह में प्रो. सिद्धार्थ रामलिंगम (वाशिंगटन डीसी, अमेरिका), हरमहेंद्रसिंह यादव (टोरंटो, कनाडा), धनभद्र लपसिरिकुल (बैंकाक, थाईलैंड), डॉ. मोनिका सैनी (पचेरी बड़ी), सुरेश मुनि (चंडीगढ़), प्रियंका सौरभ (हिसार), मुकुट अग्रवाल (रेवाड़ी), डॉ. पंकज गौड़, डॉ. जितेंद्र भारद्वाज, डॉ. शर्मीला यादव, सुरेंद्र यादव, एडवोकेट और हिमांशु जर्नलिस्ट (नारनौल) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

  • रानीगंज डीएवी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

    रानीगंज – रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कक्षा नर्सरी से सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी गान से हुई।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट (राइफल शूटर) कैप्टन भागीरथ समाई उपस्थित थे। विद्यालय के एलएमसी अध्यक्ष लायन सपन लोयलका, पूर्व अध्यक्ष लायन अब्दुल कयूम तथा अन्य लायंस सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
    मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज का आरोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों में खेल भावना विकसित करने और शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा खेल से सहयोग और अनुशासन की भावना विकसित होती है, जो जीवन के बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होती है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की।
    कार्यक्रम में बच्चों ने ताइक्वांडो के सम्मिश्रण के साथ एक भव्य मास ड्रिल प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने सराहा। खेल प्रतियोगिता में 75 मीटर फ्लैट रेस, शटल रेस, कार्डबोर्ड रेस, बैलेंस रेस, मैथ रेस, थ्री लेग रेस, फ्रॉग रेस, कंगारू रेस, जलेबी रेस, फील योर बोटल, कैच द फीस, हिट द बैलून, और बिस्कुट रेस जैसे रोचक खेल शामिल थे। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
    कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेल ध्वज का अवतरण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।
    यह कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक रहा, जिसमें खेल और संस्कृति का सुंदर समावेश देखने को मिला।

  • रेल कर्मचारी ने अस्पताल में फांसी लगा कर की आत्महत्या

    रेल कर्मचारी ने अस्पताल में फांसी लगा कर की आत्महत्या

    अंडाल- आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत अंडाल पिंजरापुर में कार्यरत पी डब्ल्यू आई विभाग में कार्यरत मृत्युंजय मांझी(45) रेलवे कर्मचारी ने डिप्रेशन एवं अधिकारियों के दबाव और छुट्टी न देने के कारण आत्महत्या कर ली। वह शारीरिक समस्या को लेकर बीते सोमवार रात को अंडाल रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था।

    इस दौरान अस्पताल के शौचालय में जाकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस विषय में इनके साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों ने रेलवे अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी द्वारा कर्मचारियों पर बहुत दबाव देकर कार्य कराया जाता है। छुट्टी मांगने पर किसी को छुट्टी नहीं दी जाती है। मृत्युंजय मांझी प्रमोशन देकर ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसके चलते हो बहुत परेशान था। उसने अपना प्रमोशन रुकवा कर जहां पर कार्यकर्ता था। वहीं पर कार्य करने का अनुरोध अधिकारियों से बार-बार करने के बावजूद भी प्रमोशन को रोक दिया गया। फिर भी उसका ट्रांसफर नहीं रोका गया। इसकी पत्नी अर्पिता माझी ने बताया कि विगत कई दिनों से शारीरिक समस्या एवं डिप्रेशन से ग्रस्त हो गए थे। पति बार-बार अपने अधिकारियों से अनुरोध करने के बावजूद भी उनका ट्रांसफर नहीं रोका गया। जिससे उनका डिप्रेशन बढ़ता गया। वह अस्पताल में भर्ती हुए और ऐसी घटना घट गई। अब वेलोग कहां जाए कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है।

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बस की चपेट में बाइक सवार की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

    राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बस की चपेट में बाइक सवार की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

    जामुड़िया- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के चांदा चौराहे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की बस के नीचे कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर चौकी इलाके की है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया और जोरदार प्रदर्शन किया।
    बताया जा रहा है कि बाइक सवार आसनसोल से दुर्गापुर की ओर जा रहा था, जब एक यात्री बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया।
    घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चांदा मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह लचर है। टीएमसी के स्थानीय वार्ड प्रभारी अशोक पाल ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़कर बड़ी गाड़ियों से वसूली करने में व्यस्त रहते हैं। यही कारण है कि ट्रैफिक नियंत्रण में लापरवाही होती है और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
    स्थानीय निवासी मनोरंजन बनर्जी ने भी इस आरोप की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक कर्मचारियों का ध्यान गाड़ियों से अवैध वसूली पर रहता है, जिससे सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण में अनियमितता हो जाती है।
    प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई मांगें रखीं, जिनमें डिवाइडर बनाने, सही तरीके से अंडरपास का निर्माण और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी सही तरीके से निभाने पर जोर दिया गया।
    पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • जनता के समर्थन व सहयोग से भाजपा बनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : सुनीता डांगी

    जनता के समर्थन व सहयोग से भाजपा बनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : सुनीता डांगी

    करनाल, (विसु)। संगठन महापर्व पर आज भाजपा जिला कार्यालय कर्ण कमल में बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा सुनीता डांगी मौजूद रहीं।
    इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी द्वारा संगठन पर्व पर 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा,इसी प्रकार 26 दिसंबर को पार्टी ने वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सुनें।
    भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा सुनीता डांगी ने इस मौके पर सदस्यता अभियान विषय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी सक्रिय सदस्य अवश्य बनें क्योंकि कार्यकर्ताओं को पार्टी में पद के दायित्व लेने के लिए सक्रिय सदस्य बनना अनिवार्य है।
    उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सदस्यता बल को लेकर विश्व की नम्बर एक की पार्टी है ।जनता के सहयोग और समर्थन से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है ओर आज भाजपा के 11 करोड़ से अधिक भाजपा के सदस्य हैं ।उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों, कार्यक्रमों पर जनता का विश्वास बढ़ा है जिसके फलस्वरूप तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में जनता ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।
    उन्होंने कहा कि भाजपा की गरीबकल्याण, महिला सशक्तिकरण, अंत्योदय, किसान सम्मान, आयुष्मान भारत जैसी कल्याणकारी योजनाओं पर जनता का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जनता को यह विश्वास आत्मनिर्भर भारत, स्वाभिमानी भारत, विकसित भारत का सपना भाजपा ही पूरा कर सकती।
    भाजपा जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मेहता, नगर निगम की निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर,ईलम सिंह जिला महामंत्री सुनील गोयल,मेहर सिंह कलामपुरा, अमर नाथ सौदा,
    अशोक भंडारी,जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार,आई टी सेल प्रमुख विकास कथूरिया, मनमीत बाला, पंकज काम्बोज, मीना काम्बोज,चारों मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अमर टक्कर, बिशन सिंह शेखावत, साहिल मदान, कुलदीप शर्मा, ज्ञान चंद, मोहन लोधी सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने संगठन निर्माण और निकाय चुनाव को लेकर की बैठक

    आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने संगठन निर्माण और निकाय चुनाव को लेकर की बैठक

    पूरी मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. सुशील गुप्ता
    निकाय चुनाव में बीजेपी के कुशासन और अव्यवस्था का मुद्दा जनता तक लेकर जाएंगे : डॉ. सुशील गुप्ता
    दिल्ली चुनाव में भी पूरी ताकत के साथ प्रचार करेगा आप कार्यकर्ता: डॉ. सुशील गुप्ता

    करनाल, (विसु)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने करनाल में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में संगठन निर्माण, निगम चुनाव और आगामी दिल्ली चुनावों पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. सुशील गुप्ता ने पार्टी के प्रदेश संगठन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य हरियाणा में अपनी जड़ें और मजबूत करना है और हर जिले में पार्टी का प्रभाव बढ़ाना है। इस मौके पर रणदीप राणा, बीके कौशिक, नरेंद्र शर्मा, जयपाल शर्मा, स्वामी कृष्णानंद, सुखबीर चहल, मास्टर जितेंद्र और सुरेंद्र अहलावत मौजूद रहे।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी मेहनत से संघर्ष करेगी और जीतेगी। अब लोग समझ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है। क्योंकि आम आदमी पार्टी मुद्दों की राजनीति करती है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में आने वाले ब्लॉक समिति, जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम समेत सभी चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी अपने संगठन को और मजबूत करेगी।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव अपने दम पर पूरी मजबूती से लड़ेगी और इसके लिए पार्टी ने अभी से कमर कस ली है। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी नगर निगमों में भाजपा के कुशासन और अव्यवस्था को मुद्दा बनाकर जनता को भाजपा के खिलाफ एक सशक्त विकल्प देने का कार्य करेगी।

    डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई और पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई। आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता दिल्ली में पूरी ताकत से पार्टी का प्रचार प्रसार करेगा। दिल्ली में लगातार चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

  • संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम किसंस ने सौंपा ज्ञापन

    संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम किसंस ने सौंपा ज्ञापन

    29 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने किसान संगठनों से बातचीत करें प्रधानमंत्री

    किसान संघर्ष समिति ने किया राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के ड्राफ्ट का दहन

    आज किसान संघर्ष समिति द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय अपील पर किसंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम के नेतृत्व में राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति, डिजिटल कृषि मिशन और राष्ट्रीय सहयोग नीति वापस लेने, 29 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने किसान संगठनों से प्रधानमंत्री द्वारा बातचीत करने, दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर दमन बंद करने, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सभी किसानों को लुक्सर जेल से रिहा करने, सभी किसान संगठनों के साथ तत्काल चर्चा करने और 9 दिसंबर, 2021 के पत्र में सहमति के अनुसार सभी लंबित मुद्दों का समाधान करने सहित अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
    कार्यक्रम के पहले पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसानों के उत्थान और हक के लिए उनके योगदान को याद किया गया।


    इस अवसर पर बोलते हुए डॉ सुनीलम ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन किसान विरोधी कानून को किसानों पर थोप कर जो जुल्म किया था। उसके चलते दिल्ली की बॉर्डर पर किसानों का 380 दिनों तक आंदोलन चला जिसमें 750 किसानों को शहादत देनी पड़ी लेकिन केंद्र सरकार ने सबक सिखने की बजाय अब राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के माध्यम से किसानों की जमीन हड़पने तथा कृषि बाजार पर एकाधिकार बनाने के उद्देश्य से अडानी-अंबानी को लूट की खुली छूट देने का फिर से षड्यंत्र रचा है। जिसके खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रीय कृषि नीति के ड्राफ्ट को देश भर में जलाने का ऐलान किया है।
    डॉ सुनीलम ने किसानों से अपील की कि वें केंद्र सरकार के इस षड्यंत्र को असफल करने के लिए फिर से एक बार कमर कसें।
    इस दौरान किसान संघर्ष समिति द्वारा अनुविभागीय कार्यालय परिसर के बाहर राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के ड्राफ्ट का दहन किया गया।
    सौंपे गये ज्ञापन पत्र में कहा गया कि नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति, तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से फिर से लागू करने की कॉर्पोरेट एजेंडे की रणनीति का हिस्सा है। पिछले तीन वर्षों में खाद्य सब्सिडी में 60,470 करोड़ रुपये और उर्वरक सब्सिडी में 62,445 करोड़ रुपये की कटौती देश की सीमित एमएसपी और खाद्य सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्था पर कॉर्पोरेट हमले हैं। कॉर्पोरेट ताकतें भारत के मेहनतकश लोगों को चुनौती दे रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार केवल कॉर्पोरेट हितों की सेवा कर रही है। एनडीए 2 सरकार ने दिल्ली की सीमाओं पर ऐतिहासिक किसान संघर्ष के मद्देनजर 9 दिसंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हस्ताक्षरित समझौते का बेशर्मी से उल्लंघन किया है, जिसने तीन कृषि अधिनियमों को निरस्त करना सुनिश्चित किया था।
    एसकेएम ने 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए3 सरकार के सत्ता में आने के ठीक बाद 16, 17, 18 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री, संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं और सभी संसद सदस्यों को ज्ञापन सौंपा था। किसानों ने 9 अगस्त 2024 को पूरे देश में कृषि पर कॉर्पोरेट नियंत्रण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एसकेएम ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कृषि श्रमिक संघों व मंचों के साथ मिलकर 500 से अधिक जिलों में बड़े पैमाने पर मजदूर-किसान विरोध प्रदर्शन किए, जिसमें लगभग दस लाख लोगों ने भाग लिया और 26 नवंबर 2024 को जिला कलेक्टरों के माध्यम से आपको एक ज्ञापन सौंपा गया था।
    ज्ञापन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एड आराधना भार्गव, जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के, उपाध्यक्ष लक्ष्मण बोरबन, रग्घू कोड़ले, जिला सचिव कृष्णा ठाकरे, सपा जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया, सपा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गीता हारोड़े, तारा बाई पंवार , राजू , कौसु वाघमारे, भागवत परिहार, इंद्रपाल गोहिते (सरपंच, परमंडल) सीताराम नरवरे, तहसील उपाध्यक्ष गुलाब देशमुख, बिनोदी महाजन, शेषराव सूर्यवंशी, रामदयाल चौरे, हेमराज देशमुख चैनसिंह सिसोदिया, रामदास बारपेटे, छितर्या डडोरे, सुखदेव धाकड़, गुनवन सिंह सिसोदिया, चैनसिंह सिसोदिया, सुरेंद्र सिंह वशिष्ठे , सुखदेव मारवाड़ आदि शामिल हुए।