4 से 15 मई तक जुटेंगे देशभर के 8000 खिलाड़ी
भागलपुर। रेशम नगरी भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 4 मई से 15 मई तक आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के सभी राज्यों के खिलाड़ी, कोच और रेफरी अपना हुनर दिखाएंगे।
इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित विभागों के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विशेष टीमें गठित की जा रही हैं, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
आयोजन स्थल और व्यवस्था:
बैडमिंटन प्रतियोगिता भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित मल्टीपरपस हॉल में आयोजित होगी। तीरंदाजी प्रतियोगिता मुख्य मैदान में कराई जाएगी।
खिलाड़ियों और उनके कोच के लिए भोजन, आवास और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 8000 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिससे भागलपुर में खेल का एक नया इतिहास रचा जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रतियोगिता शहर के लिए गौरवशाली मिसाल बनेगी।