Category: राजनीति

  • स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जाएगा “अग्नि सुरक्षा सप्ताह ” : मंगल पांडेय

    स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जाएगा “अग्नि सुरक्षा सप्ताह ” : मंगल पांडेय

    • 21 से 25 अप्रैल तक मनेगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह
    • फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से होगा फायर सेफ्टी मॉकड्रिल

    पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है। इस लिहाज से स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी,कर्मचारी एवं रोगियों के परिजनों की किसी भी दुर्घटना से बचाव करना जरुरी है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संस्थानों को अग्निरोधी बनाने के लिए 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सरकारी अस्पतालों में “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” मनाया जाएगा। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा फायर सेफ्टी आडिट नियमित रूप से कराने पर जोर भी दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगाl अग्नि से सुरक्षा ‘‘जलवायु परिवर्तन, मानव स्वास्थ्य और आपदा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम”का अभिन्न अंग है।

    श्री पांडेय ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान अस्पताल कर्मियों को अगलगी की आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाए जाएगें। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही उन्हें आग लगने पर ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला अंतर्गत फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से फायर सेफ्टी मॉकड्रील भी कराया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने से आपात स्थिति पैदा होने के दौरान इससे बचाव के तरीकों पर विशेष जोर दिया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान विपरीत परिस्थिति में चलने फिरने में असमर्थ एवं चलने फिरने वाले रोगियों को अस्पताल से खाली करा कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आईसीयू,ओटी,स्पेशल वार्ड,इन्फैन्ट वार्ड के लिए फायर सेफ्टी से संबंधित योजना का निष्पादन किया जाएगा।

    श्री पांडेय ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान केंद्र द्वारा आनलाइन जागरूकता वेबिनार भी आयोजित किए जाएगें। जिसमें मेडिकल छात्र एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। अग्नि सुरक्षा सप्ताह से अस्पतालों के साथ मरीजों की जीवन रक्षा की प्राथमिकता को बढ़ावा मिलेगा।

  • विधायक ने मोरवा में 36 लाख की योजना का किया उद्घाटन

    विधायक ने मोरवा में 36 लाख की योजना का किया उद्घाटन

    समस्तीपुर। जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में विधायक रणविजय साहू के द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 36 लाख से नव निर्मित चार योजनाओं का नारियल फोड़कर फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। जिसमें हरपुर भिंडी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नौ लाख रुपए की लागत से बने काली मंदिर के निकट से मवेशी अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क, हरपुर भिंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी में छः लाख रुपए की लागत से बने चार दिवारी, हरपुर भिंडी पंचायत के वार्ड 11 में अंबेडकर चौक के समीप छः लाख रुपए की लागत से बने अंबेडकर भवन का सौंदर्यकरण, गुणाई बसही पंचायत के के पांच में पंद्रह लाख रुपए की लागत से नव निर्मित शारदा पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि सभी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नव निर्मित योजनाओं का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया गया है। अंबेडकर जयंती के मौके पर विधायक ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगह पर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर, राहुल राय सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

  • अम्बेडकर जयंती पर भाकपा-माले की पदयात्रा

    अम्बेडकर जयंती पर भाकपा-माले की पदयात्रा

    -संविधान बचाने का लिया संकल्प
    -बंदरा प्रखंड में रामबली मेहता व संजय दास के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा

    मुजफ्फरपुर/बंदरा।संवाददाता।

    संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज भाकपा-माले के आह्वान पर बंदरा प्रखंड में एक भव्य पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा संजय कुमार दास के दरवाजे से प्रारंभ होकर बरियारपुर ऊसरा, मोहनपुर होते हुए सभास्थल तक पहुंची। पदयात्रा में बड़ी संख्या में आमजन, कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं शामिल हुईं।

    पदयात्रा का उद्देश्य बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और संविधान व सामाजिक न्याय की रक्षा के संकल्प को दोहराना रहा।

    इस पदयात्रा और सभा में भाकपा-माले के कई पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनमें अजीत कुमार सिंह (इंकलाबी नौजवान सभा), संजीत कुमार, चिंता कुमारी, चंद्रकला देवी, विषणदेव महतो, आसना कुमारी, प्रीति अंशु, कृष, राजन, सोनू अंजलि सहित अनेक स्थानीय लोग शामिल थे।

    कार्यक्रम के दौरान संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय, और हाशिए पर खड़े तबकों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया गया।

  •  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भाजपा ने सम्मान किया किंतु कांग्रेस ने उपेक्षा की : राधामोहन सिंह

     बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भाजपा ने सम्मान किया किंतु कांग्रेस ने उपेक्षा की : राधामोहन सिंह

    मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

    आज सांसद पूर्व केंद्रीय कॄषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने तेतरिया में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भाजपा ने सम्मान किया किंतु कांग्रेस ने उपेक्षा की।
    1952 के चुनाव में कांग्रेस ने उनको हारने का काम किया। उसके पहले 1937 के मुंबई प्रेसिडेंसी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाबा साहेब को हराने का फिर प्रयास किया।
    नेहरू मंत्रिमंडल में अंबेडकर जी को जानबूझकर दरकिनार किया गया। अपने उपेक्षा से निराश होकर बाबासाहेब ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अपना विरोध दर्ज कराया।1951 में डॉक्टर अंबेडकर का नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा कांग्रेस के प्रति उनके मोहभंग का प्रतीक था। 10 अक्टूबर 1951 को संसद में दिए गए अपने भाषण में उन्होंने अपने इस्तीफा के पीछे पांच प्रमुख कारणों का उल्लेख किया था।उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार दलितों के मुद्दों की उपेक्षा कर रही है और केवल मुसलमान पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
    डॉ० आंबेडकर के महापरिनिर्वाण पर उनका अनादर किया। कांग्रेस ने डॉ० भीमराव अंबेडकर की स्मृति में किसी भी प्रकार के स्मारक के निर्माण को रोका। उन्हें राष्ट्र विरोधी साबित करने का प्रयास किया शैक्षणिक सामग्री के माध्यम से उपहास किया। वहीं भाजपा ने पंच तीर्थ का निर्माण कर डॉ० अंबेडकर को सम्मान दिया और 125वीं जयंती का गरिमामय आयोजन किया है।
    वैश्विक स्तर पर आयोजन डॉ० अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर मोदी सरकार द्वारा 120 देशों में स्मृति समारोहों का आयोजन कर उनके सामाजिक न्याय और समता के योगदान को वैश्विक स्तर पर रेखांकित किया गया। 30 सितंबर, 2015 को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री की उपस्थिति में, डॉ. अंबेडकर की स्मृति में एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया।
    26 जनवरी, 2016 को राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा डॉ० अंबेडकर पर केंद्रित एक झांकी प्रस्तुत की गई।
    मोदी सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2016 में संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार अंबेडकर जयंती का आयोजन किया।
    26-27 नवंबर, 2015 को संसद के दोनों सदनों का संयुक्त विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें डॉ० अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई।
    मौके पर पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
    [8:09 pm, 14/4/2025] deepakkumarhindustan: संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

    मुजफ्फरपुर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, तिलक मैदान में भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने की।

    अपने संबोधन में मुकुल ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान को मिटाने के लिए नहीं लिखा गया था, बल्कि यह दलित, शोषित और वंचित वर्गों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय दिलाने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में ‘चार सौ पार’ का नारा देकर संविधान को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया।

    सकरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उमेश राम ने बाबा साहेब के संदेश “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” को दोहराते हुए कहा कि वर्तमान में संविधान विरोधी ताकतों से संघर्ष की आवश्यकता है।

    जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान लागू कर समाज के वंचित वर्गों को सम्मान दिलाया और अब राहुल गांधी समान आय के अवसर की वकालत कर रहे हैं, चाहे वह सरकारी हो या निजी क्षेत्र।

    कार्यक्रम के उपरांत जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और जिला समाहरणालय जाकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

    इस अवसर पर महताब आलम सिद्दकी, केदार पटेल, नवल किशोर शर्मा, डॉ. शंभू राम, जुही प्रीतम, सुधा पासी, विकास कुमार टुल्लु, विजय यादव, कौशल किशोर चौधरी, सुरेश चन्द्रवंशी, रामइकबाल राय समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • अंबेडकर के काम और विचार सभी के लिए प्रेरणादायक : मुख्यमंत्री

    अंबेडकर के काम और विचार सभी के लिए प्रेरणादायक : मुख्यमंत्री

    पटना। ब्यूरो।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जदयू द्वारा सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक कुमार चौधरी द्वारा बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘डॉ. अंबेडकर की विरासत और दृष्टि’ का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया। जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

    इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सबसे पहले बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी को नमन करता हूं। बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर यहां आयोजित ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम में उपस्थित आप सभी लोगों का मैं अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं। आप सभी बड़ी संख्या में इस भीम संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं, यह देखकर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है। बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रेरणादायक है। उनके द्वारा देशहित और राष्ट्र निर्माण में किए गए कार्य काफी सराहनीय है। उनके नेतृत्व में संविधान की रचना की गई, यह कोई मामूली बात नहीं है। उनके कामों को हम सभी को याद रखना चाहिए। जब हम केंद्रीय मंत्री थे तो बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के घर पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते थे तथा उनके परिजनों से मिलते थे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड पांच महापुरुषों को अपना प्रेरणास्रोत मानती है। इनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर, डॉ० राममनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम शामिल हैं। इन पांच महापुरुषों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर प्रारंभ से ही हमलोग बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम निरंतर कर रहे हैं। हमलोग सभी जाति-धर्म के लोगों के विकास के लिए हर प्रकार से काम कर रहे हैं। वह चाहे दलित हो, महादलित हो, पिछड़ा हो, अतिपिछड़ा हो, अपर कास्ट हो, अल्पसंख्यक हो या महिलाएं हों, सभी के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। वर्ष 2005 से पहले बिहार के लोगों ने जिन्हें मौका दिया उन्होंने कोई काम नहीं किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हम समय-समय पर हर जगह जाकर लोगों से मिलते रहते हैं। उनकी समस्याओं से अवगत होते हैं और उन समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु काम किया जाता है। पूरे बिहार में विकास का काम कराया जा रहा है, जहां कहीं भी कुछ कमियां दिखती हैं, उन्हें दूर करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाती है। हमलोग समाज के सभी तबकों को एकजुट रखते हुए सबके हित में काम कर रहे हैं। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए अब तक जो काम किया है उससे लोगों को अवगत कराएं। बिहार के हर इलाके और हर तबके के विकास के लिए काम कराया जा रहा है। हमलोगों ने सबके हित में काम करने की कोशिश की है। बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के काम और विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। मैं उनके चरणों में अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। आप सभी को मैं पुनः अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी एकजुट होकर एक-दूसरे के साथ मिलकर रहें। हमलोग आप सभी के हित में काम करते रहेंगे और बिहार को आगे बढ़ायेंगे।

    कार्यक्रम को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने संबोधित किया।

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने भीम संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि जनता दल (यूनाइटेड) अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्यागी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

    इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री संजय कुमार झा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री रत्नेश सादा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मो. जमा खान, सासंद श्री आलोक कुमार सुमन, सांसद श्री अजय कुमार मंडल, विधायक श्री अमन भूषण हजारी, विधायक श्री कौशल किशोर, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद श्री संजय सिंह, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी, पूर्व विधायक श्री चंदन कुमार, पूर्व विधायक श्री प्रभुनाथ राम, पूर्व विधान पार्षद श्री सलीम परवेज, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित पूर्व मंत्रीगण / विधायकगण/विधान पार्षदगण, जदयू के वरिष्ठ नेतागण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता तथा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के समर्थक उपस्थित थे।

  • पूर्णिया में पप्पू यादव का सियासी वार

    पूर्णिया में पप्पू यादव का सियासी वार

     प्रशांत किशोर, तेजस्वी और ‘हिंद सेना’ पर तीखा हमला

     एनडीए को हराने का दिया मंत्र

    दीपक कुमार तिवारी। पटना/पूर्णिया।

    चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई राजनीतिक चेहरों पर करारा हमला बोला और विपक्ष की एकजुटता को ही बीजेपी-एनडीए को हराने का मूल मंत्र बताया।

    सबसे पहले उन्होंने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि “काले धन और घमंड के बावजूद वे पटना में 5000 लोगों की भीड़ नहीं जुटा सके।” उन्होंने दावा किया कि पटना डीएम ने उनकी रैली को लेकर किए गए ट्रैफिक जाम के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। ‘हिंद सेना’ के गठन पर शिवदीप लांडे को घेरते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, “जो व्यक्ति महाराष्ट्र का रहने वाला है, वह बिहार में पार्टी बना रहा है, जबकि आईजी पद की जिम्मेदारी तक ढंग से नहीं निभा सका।” उन्होंने उन पर भूमि दलाली में शामिल होने का भी आरोप लगाया। प्रशांत किशोर को लेकर एक तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “जो बाप का नहीं हुआ, वो किसी का क्या होगा?” उन्होंने याद दिलाया कि प्रशांत किशोर ने कभी नीतीश कुमार को ‘बाप’ कहा था और आज वही उनके राजनीतिक श्राद्ध करवा रहे हैं।

    एनडीए में मुख्यमंत्री पद की होड़ पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, “गिरिराज सिंह, मंगल पांडे, सम्राट चौधरी, संजय झा और दिलीप जायसवाल जैसे 40 नेता सीएम बनने के लिए कतार में हैं। कोई नया भी बन सकता है।” तेजस्वी यादव के सीएम दावेदारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, “मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह मुद्दा नहीं है। मुद्दा है एनडीए को हराना। इसका फैसला राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, माले और लालू यादव करेंगे।” सचिन पायलट के हालिया बयान का हवाला देते हुए पप्पू यादव ने तेजस्वी को संयम और विनम्रता बरतने की नसीहत दी और कहा कि “गठबंधन और कांग्रेस के बिना बीजेपी को हराया नहीं जा सकता।” पप्पू यादव के तीखे तेवरों और बेबाक बयानों से स्पष्ट है कि वे आगामी चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं, और विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं।

  • विचार की भट्टी का असर!

    विचार की भट्टी का असर!

    सोशल मीडिया में हर रोज सियासी उठा पठक, बड़े चैनलों के साथ-साथ बेशुमार बन गए अपने निजी प्रसारण केंद्रो की मार्फत ज्ञान बघारने, दूसरों को दोयंम दर्जे का सिद्ध करने के साथ तोहमत लगाने का खेल भी बड़े जोर शोर से इन दिनों चल रहा है। उसकी ताजा मिसाल कांग्रेस पार्टी के बने संगठन के वेतन, भत्ता भोगी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेसी राज में मलाई चाट रहे परंतु अब बेरोजगार तथा कुछ कम्युनिस्ट जो ऐसे मौके की तलाश में हमेशा घात लगाए रहते हैं की सोशलिस्टों को कैसे खत्म किया जाए ताकि सर्वहारा के एकमात्र हिमायती हम ही दिखाई दे। अब कांग्रेस के खैरख्वाह बनकर सोशलिस्ट तहरीक खासतोर से जयप्रकाश नारायण, डॉक्टर लोहिया पर यहां तक आरोप लगाने की हिमाकत करने लगे कि यह तो सीआईए के एजेंट थे, इसराइल से इन्हें पैसा मिलता था। इस कवायद का असर उल्टा ही हो गया। जयप्रकाश लोहिया को तो क्या बदनाम करते, सालों साल
    कांग्रेसी राज में बर्बाद हुए लोग अपने जख्मो को याद करते हुए कभी 84 का सिख दंगा, हाशिमपुरा वगैरा याद दिलवाने लगे। इस आग में सबसे ज्यादा घी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा के द्वारा बनाए गए गुप्त संगठन के वेतन भोगी, ऊपर से आरएसएस विरोधी नकाब ओढ़े डालने लगे।
    ‌ लेकिन शहर से मीलो दूर अपने गांव के खेत में बनाए घर में बैठा चंचल नाम का एक इंसान, जंगे आजादी के अपने तीनों नायको जवाहरलाल नेहरु, जयप्रकाश नारायण , डॉ राममनोहर लोहिया पर हो रहे हमलो को देखकर बिफर हो उठा। चंचल की कलम ने में रौद्र रूप धारण कर लिया, तवारीख के पन्ने पलटने के साथ-साथ अपने इन रहबरों जिन्होंने अपना सब कुछ इस मुल्क के लिए लुटा दिया था गिरोहियों,ं वेतन भोगियों, अपने मालिकों को खुश करने के लिए तोहमत मढ़ने वालों को नंगा करने लगा। भारी, देश विदेश के सरकारी अनुदानों से गांधी नेहरू पर अखबारों की कतरनों, किताबों की फोटो स्टेट, आंकड़ों की बाजीगरी इस्तेमाल करके किताबें तैयार करने वाले इन बुद्धिजीवियों को अकेले चंचल के लेखो ने उन्हें बौना सिद्ध कर दिया। सोशल मीडिया में कांग्रेस की हिमायत और अपने आराध्यों के ज्ञान त्याग संघर्ष की सीधी सच्ची बानगी के साथ हजारों हजार पाठकों को कीचड़ फेंकने वालों के खिलाफ लामबंद कर दिया। चंचल की कलम की धार, मार और कला का कारण बनारस विश्वविद्यालय का छात्र रहते समय सोशलिस्टों की सोहबत में डॉ राममनोहर लोहिया, राजनारायण मधु लिमए के विचार दर्शन से हुई मंजाई, घिसाई पिटाई की भट्टी में तप कर बनी शख्सियत से हुई।
    जयप्रकाश लोहिया पर मैला फेंकने वालों देखना, एक दिन तुम अपने मालिकों की नजर में ही बोझ बन जाओगे।
    राजकुमार जैन

  • अब जन सुराज करेगा राजनीतिक श्राद्ध : प्रशांत किशोर

    अब जन सुराज करेगा राजनीतिक श्राद्ध : प्रशांत किशोर

    पटना। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में बिहार सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। लाखों की भीड़ के बीच किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर घेरा और प्रशासन पर रैली में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया।

    प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं पांच लाख लोगों के साथ सभा करना चाहता था, लेकिन पटना प्रशासन की लापरवाही और जानबूझकर की गई साजिश के कारण हजारों लोग अभी भी रास्ते में जाम में फंसे हैं। लोग पैदल चलकर सभा स्थल तक पहुंचे हैं। प्रशासन ‘निकम्मा’ है।” उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि, “मेरी वजह से आपको जो कष्ट हुआ, उसके लिए क्षमा चाहता हूं, लेकिन सरकार को इसका जवाब देना होगा।”

    सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में बदलाव की हुंकार भरी और घोषणा की कि “दस दिन के भीतर मैं यात्रा शुरू करूंगा और हर गांव-घर जाऊंगा। छह महीने में बिहार में ‘जनता की सरकार’ बनेगी।”

    किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा, “जो शादी कराता है, वही श्राद्ध भी कराता है। अगर 2015 में हम मदद नहीं करते, तो नीतीश आज संन्यास में होते। अब जन सुराज उनका राजनीतिक श्राद्ध करेगा।”

    सभा के दौरान उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए पूछा, “नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकना है कि नहीं? अगर मोदी जी कहें कि नीतीश को मत हटाओ, तो क्या मानोगे? लालू का जंगलराज चाहिए क्या? फिर तो बिहार में सिर्फ जनता का राज चाहिए!”

    सभा के अंत में प्रशांत किशोर ने बिहार में ‘जन सुराज’ के आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया और कहा कि अब कोई ताकत बदलाव की आंधी को नहीं रोक सकती।

  • बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा के अंतिम दिन कन्हैया कुमार हिरासत में

    बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा के अंतिम दिन कन्हैया कुमार हिरासत में

     सीएम आवास घेराव से पहले पुलिस की कार्रवाई

    पटना। बिहार में बेरोजगारी और युवाओं के पलायन के खिलाफ निकाली जा रही ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ पदयात्रा के अंतिम दिन एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कन्हैया के साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब और प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया।

    यात्रा के समापन पर कन्हैया कुमार मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें राजपुर पुल के पास पुलिस ने रोक दिया और हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

    डीएसपी (कानून व्यवस्था) कृष्ण मुरारी ने बताया कि भीड़ को पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी, लेकिन जब भीड़ उग्र हो गई तो वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 15 से 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कन्हैया कुमार भी शामिल हैं।

    इस पदयात्रा में लगातार कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होते रहे हैं। कुछ दिन पहले बेगूसराय में राहुल गांधी ने यात्रा में भाग लिया था, जबकि पटना में आज के कार्यक्रम में सचिन पायलट भी शामिल हुए। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस ने बिहार में बेरोजगारी और पलायन को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

    कन्हैया कुमार ने इस यात्रा के माध्यम से दावा किया था कि बिहार की सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और रोजगार को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही। उन्होंने ऐलान किया था कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक युवाओं को रोजगार और सम्मान नहीं मिलेगा।

  • मुख्यमंत्री ने दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का किया लोकार्पण

    मुख्यमंत्री ने दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का किया लोकार्पण

     मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ का किया स्थल निरीक्षण

    पटना।दीपक कुमार तिवारी।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पथ का जायजा भी लिया। जे०पी० गंगा पथ की दीघा से दीदारगंज तक कुल लम्बाई 20.5 किलोमीटर है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका आज लोकार्पण किया गया है। इस पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी, समय की भी बचत होगी। यात्रियों को पटना शहर के विभिन्न इलाकों के आवागमन में सहूलियत होगी।

    ज्ञातव्य है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा पटना शहर में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर 3831 करोड़ रुपये की लागत राशि से दीघा से दीदारगंज तक जे०पी० गंगा पथ का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया गया है। जे०पी० गंगा पथ परियोजना का शिलान्यास लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर 2013 को किया गया था। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्मान में इस पथ का नामकरण जे०पी० गंगा पथ किया गया है। प्रथम चरण में दीघा से पी०एम०सी०एच० तक इस पथ का निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी लम्बाई 7.5 किलोमीटर है। इसके बाद द्वितीय चरण में पी०एम०सी०एच० से गायघाट तक जे०पी० गंगा पथ का निर्माण कराया गया, जिसकी लम्बाई 5 किलोमीटर है। तृतीय चरण में गायघाट से कंगन घाट तक जे०पी० गंगा पथ परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया, जिसकी लम्बाई 3 किलोमीटर है। जे०पी० गंगा पथ की उपयोगिता को देखते हुए दीघा से दीदारगंज के बीच इसकी संपर्कता अटल पथ, एल०सी०टी० घाट, ए०एन० सिन्हा इस्टीच्यूट के समीप गांधी मैदान, पी०एम०सी०एच०, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट एवं पटना घाट से प्रदान की गयी है। जे०पी० गंगा पथ के दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम हो गया है। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जे०पी० गंगा पथ के पूरब दिशा में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ होते हुए मोकामा तक एवं पश्चिम दिशा में बिहटा, कोईलवर तक विस्तारित करने की घोषणा की गयी है, जिसका क्रियान्वयन पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

    इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना-बख्तियारपुर

    4-लेन बाईपास (एन०एच०-30) से राघोपुर तक निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ की कार्य प्रगति एवं अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करायें। निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। इस सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ के बन जाने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा, इससे आवागमन सुगम होगा।

    ज्ञातव्य है कि पथ निर्माण विभाग अंतर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 4988.40 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी पर 8-लेन ग्रीन फिल्ड पुल एवं पहुँच पथ का निर्माण कराया जा रहा है। इस पथ की कुल लंबाई 19.76 किलोमीटर है, जिसमें पुल की लंबाई 9.76 किलोमीटर एवं पहुँच पथ की लंबाई 10 किलोमीटर है। यह पथ पटना जिला के कच्ची दरगाह के पास पटना-बख्तियारपुर 4 लेन बाईपास (एन०एच०-30) से प्रारंभ होकर वैशाली जिला के कल्याणपुर (चकसिकंदर) एन०एच०-103/322 तक जाता है। इस परियोजना का कार्यारम्भ 18 जनवरी, 2017 को किया गया है। गंगा नदी पर निर्माणाधीन 6-लेन ग्रीन फिल्ड पुल एवं पहुँच पथ के प्रथम चरण में पटना से राघोपुर दियारा तक पथ का निर्माण अप्रैल 2025 तक, द्वितीय चरण में हाजीपुर-महनार पथ (एन०एच०-122बी) से राष्ट्रीय उच्च पथ (103/322) का निर्माण जून 2025 तक एवं तृतीय चरण में राघोपुर दियारा से हाजीपुर-महनार पथ तक परियोजना को दिसंबर 2025 में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस पथ के बन जाने से दक्षिण बिहार एवं उत्तर बिहार के बीच आवागमन हेतु एक अतिरिक्त सड़क संपर्कता की सुविधा प्राप्त होगी। विशेषकर राघोपुर दियारा के निवासियों को सालों भर सड़क की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगी।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा, विधायक श्री संजीव चौरसिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।