Category: राष्ट्रीय

  • ‘Upvaas’ of Dallewal:  Imparting credibility, dignity and strength

    ‘Upvaas’ of Dallewal:  Imparting credibility, dignity and strength

    Prem Singh

    On 5 March 2025 one hundred days have passed since Jagjit Singh Dallewal’s protest fast. Discussions will continue on issues like minimum support price (MSP) for crops, other demands put forth under the aegis of the Samyukt Kisan Morcha (non-political) and Kisan Mazdoor Morcha, talks related with the government; and coordination with the Samyukt Kisan Morcha (SKM), and also will continue Jagjit Singh Dallewal’s protest fast. Except that if it continues for still more days, then there a serious fear of the fast becoming a ‘maran vrat’.

    As a result of the farmers’ protest at Delhi’s Singhu border in 2020-21, the government had withdrawn the three agricultural laws. Since then, the yaksh prashn has also stood out in the open about how the country’s vast agricultural sector can survive with the rapidly increasing pace of corporatization of education, health and service sectors including the public sector enterprises! Economists have not yet raised the question about the private capital that is being worshipped in corporate India, and how much of the private capital is looted public money! It is hoped that economists like Professor Arun Kumar, who have explained how much of the Indian economy is black money, will also consider this central question. Whatever be the case, a decisive point in the clash between farmers and corporate powers is not expected to happen soon.

    But for Jagjit Singh Dallewal’s fast which has crossed 100 days, it can be said right now with certainty that it has become a kind of landmark in the history of nonviolent resistance to injustice. The importance of this fast increases even more when we find that it has restored the credibility, dignity and strength of protest fasts. I do not want to refer here to the fasts that are sponsored and carried out for self-promotion but would like to mention that Abhimanyu Kohar, convener of the protest going on for more than a year at Khanauri border for their demands, has made the observation that while the media covered Anna Hazare’s 13-day fast in 2011 day and night, they have not paid even a fraction of the same footage to Jagjit Singh Dallewal’s long fast.

     In fact, this comparison itself is wrong. The truth had come out at the very beginning that Anna Hazare used to fast for the media. The powers involved in that fast-episode and their intentions were also not a hidden truth. Its result was also on the same lines – India’s national and social life came under the tight grip of the corporate-communal nexus.

    Seriousness, dignity and humility have always been maintained in Jagjit Singh Dallewal’s satyagraha-fast. Jagjit Singh Dallewal and the farmer leaders/supporters involved in the movement did not make the fasting site a platform for speeches. This has upheld the belief that the long-tested value of ‘weighing before speaking’ has not been lost entirely in the noise of ongoing verbosity. Needless to say, Jagjit Singh Dallewal had prepared himself for this fast. Before sitting on the fast, he had completed some of his worldly duties in order to detach himself. At that time, some of his close colleagues too did not realize that he was actually going to begin a ‘maran vrat’.

    With Jagjit Singh Dallewal’s fast, there has indeed been a small revolution in the non-violent mode of resistance – a single person standing up fearlessly against injustice through satyagrah, civil disobedience, fasting. Mohandas Gandhi used this mode of resistance in India’s freedom movement while taking inspiration from global sources. Dr. Ram Manohar Lohia, describing Gandhi’s “nonviolent mode of action as the most revolutionary core of his teachings,” writes, “The greatest revolution of our time is, therefore, a procedural revolution, removal of injustice through a mode of action characterized by justice. The question here is not so much the contents of justice as the mode to achieve it. Constitutional and orderly processes are often not enough. They are then transgressed by the use of weapons. In order that this should not happen and that man should not ever get thrown around between ballet and bullet, this procedural revolution of civil disobedience has emerged. At the head of all revolutions of our time stands this revolution of satyagraha against weapons …” (‘Marx Gandhi and Socialism’, pg. xxxi-ii)

    It’s a matter of accepted common sense that the three agricultural laws withdrawn by the government will be implemented in the same or a changed form. The government had said, ‘The laws are being withdrawn, not completely repealed.’ This is bound to happen due to the neoliberal consensus among the political and intellectual elite of the country. But this does not reduce the need for resistance, nor its value. As long as even a single citizen of the country is against corporatization and in favour of freedom, self-reliance and sovereignty, the need and value of resistance will remain.

    Governments can fire bullets. They can rig elections. But citizens who disagree with the decisions of the government have the option to offer resistance, at the risk of their lives. This satyagraha-fast of Jagjit Singh Dallewal is an open non-violent rebellion by him and his colleagues against the corporate dictates of the government. Lohia, at the end of his above statement, said that despite its moral value and righteousness, the non-violent mode of resistance had in effect, “made only a faltering appearance to date.” The protest fast and resistance at Khanauri border is an assurance against this; it has resurrected the non-violent mode of protest against injustice and infused a new faith in its credibility, dignity and strength.

    (The writer associated with the socialist movement is a former teacher of Delhi University and a fellow of Indian Institute of Advanced Study, Shimla)

  • आज का अख़बार

    आज का अख़बार पढ़ने के लिए Click Here… 27 NOVEMBER 2024

  • सम्पादक श्री सम्मान से विभूषित हुए कई पत्र-पत्रिकाओं के अतुलनीय सम्पादक श्री पारस कुंज  

    सम्पादक श्री सम्मान से विभूषित हुए कई पत्र-पत्रिकाओं के अतुलनीय सम्पादक श्री पारस कुंज  

    नेपाली शहादत-भूमि भागलपुर सिटी बिहार । खगड़िया बिहार के स्थानीय हरदासचक खगड़िया अवस्थित जेपी वर्मा भवन परिसर में, डॉक्टर रामबली परवाना के पावन स्मृति पर्व पर लेखन प्रकाशन आयोजन एवं सम्मान के लिए कृतसंकल्पित संस्था अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया द्वारा आयोजित तृतीय राष्ट्रीय काव्य कुंभ सह सम्मान समारोह में – युवा संगम,_ अंगमेल, कथा, सतर्क, वामन के डेंग, अंगदीप, केसरवानी और शब्दयात्रा जैसी कई महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं के बहुप्रशंसित सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार कवि लघुकथाकार तथा शब्दयात्रा गोपाल सिंह नेपाली आन्दोलन के राष्ट्रीय प्रणेता श्री पारस कुंज को, विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए

    पुण्यश्लोक डॉ रामबली परवाना की सुपुत्री तथा साहित्य सृजन मंच की प्रतिष्ठित महासचिव श्रीमति कविता परवाना के हाथों सम्मान पत्र सहित अंगवस्त्र, पुष्पहार, प्रतीक चिन्ह, परिचय पट्टिका, बैजादि प्रदान कर उन्हें ‘सम्पादक श्री सम्मान’ से विभूषित किया गया ।

    इस राष्ट्रीय काव्य कुंभ सम्मान समारोह में, श्री पारस कुंज भागलपुर सिटी बिहार के अलावा नई दिल्ली, कोलकाता, प्रतापगढ़, आजमगढ़, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा, पटना, भागलपुर, सूर्यगढ़ा, मुजफ्फरपुर, राजगीर नालंदा, जहानाबाद, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, अररिया, बेगूसराय, चकरी सिवाना, बौंसी, शम्भूगंज बाँका,‌ अजगैबीनाथ धाम, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, जमशेदपुर, बलसारा देवघर, गोड्डा, हजारीबाग आदि जगहों के करीब १३३ साहित्यकारों को ‘बिहार गौरव सम्मान’, ‘सम्पादक श्री सम्मान’,‌ ‘पाण्डुलिपि सम्मान’, ‘कोसी रजत सम्मान’, ‘कोसी स्वर्ण सम्मान’, ‘खगड़िया गौरव सम्मान’, ‘सरस्वती परवाना स्मृति सम्मान’ जैसे सम्मानित अलंकरणौं से विभूषित किया गया ।

    जिनमें कुछ प्रमुख नाम हैं – सर्वश्री डॉ मेहता नागेन्द्र सिंह,‌ डॉ बिन्देश्वर प्रसाद गुप्त, प्रोफेसर डॉ सुधा सिन्हा, उषा किरण, विनीता सिंह, सुषमा सिन्हा, आचार्य अर्चना चौधरी अर्पण, रीतु प्रज्ञा, बरखा भारती, डॉ स्वराक्षी स्वरा, स्मिता शिप्रा, डॉ उर्मिला साव कामना, रमेश कँवर, चन्द्र प्रकाश जगप्रिय, राजेन्द्र राज, डॉ बिनोद कुमार हंसौड़ा, रवीन्द्र कुमार रतन, सरयुग पंडित सौम्य, नरेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय, कालजयी घनश्याम, कपिल देव कृपाला, डॉ कमल किशोर चौधरी, डॉ प्रदीप प्रभात, गिरिशचन्द्र ओझा इन्द्र, अभय कुमार भारती, पंडित चंद्रशेखर, डॉ दिनेशचन्द्र प्रसाद ‘दीनेश’, डॉ ब्रह्मदेव कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार त्रिपाठी, बाबा बैजनाथ झा, सत्येंद्र कुमार पाठक, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ भवानंद, प्रवीण कुमार प्रणव, ऋषि तिवारी, कृष्ण कुमार क्रान्ति, सत्येन भास्कर, संतोष कुमार, सुमन रविकुमार आदि हैं ।

    विभिन्न सत्रों में विभक्त इस काव्य कुंभ सम्मान समारोह में, उपस्थित विद्वान साहित्यकारों के हाथों – भारत विश्व गुरु की ओर हाथों में भक्ति की डोर, अमृतकाल की आधुनिक गजलैं, कविता चली गाँव की ओर, साधना के स्वर, पैरहन दिल सी रहा‌ हूँ, प्रसून हैं कनेर के, सूरज दादा लगे भड़कने, इश्क सुफियाना, इतराती बलखाती गजलें आदि पुस्तकों का‌ लोकार्पण किया गया ।

    आयोजन में सम्मानित प्रायः सभी रचनाकारों ने अपनी कविता गीत गजल और मुक्तकों को सुनाकर खगड़िया की धरती को काव्यमय कर दिया ।

    इस काव्य कुंभ सम्मान समारोह को मंच के शिखर संरक्षक अवधेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष साधना भगत, महासचिव कविता परवाना, सचिव आनंद भूषण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संगीता चौरसिया, स्वागत सचिव नंदकिशोर सिंह सहित अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया के संस्थापक-संयोजक शिवकुमार सुमन के अद्भुत योगदान ने एक ऐतिहासिक महत्व प्रदान किया ।

  • शिवहर की बहु और एक्सएल सिनेमा की संस्थापक दीप्ति प्रसाद को मिलेगा प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार 2024’

    शिवहर की बहु और एक्सएल सिनेमा की संस्थापक दीप्ति प्रसाद को मिलेगा प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार 2024’

    नई दिल्ली/पटना: भारतीय सिनेमा को दृष्टिबाधित समुदाय के लिए सुलभ बनाने के अपने उल्लेखनीय प्रयासों के लिए एक्सएल सिनेमा और नोबाफ्लिक्स की दूरदर्शी संस्थापक, दीप्ति प्रसाद को इस वर्ष के प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार 2024’ (सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान) से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान भारत सरकार के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष केवल एक व्यक्ति को उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया जाता है।

    दीप्ति प्रसाद को यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में विशेष तकनीकी नवाचारों के जरिए दृष्टिबाधित समुदाय को जोड़ने के लिए दिए जा रहे उनके अभूतपूर्व कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। उनके प्रयासों से हजारों दृष्टिबाधित व्यक्ति देशभर में मनोरंजन और सूचना के क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल हो सके हैं।

    इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का आयोजन 3 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की अध्यक्षता में किया जाएगा। इस अवसर पर देशभर के जाने-माने हस्तियां, सरकारी अधिकारी, और समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे।

    दीप्ति प्रसाद का योगदान केवल अनुसंधान तक ही सीमित नहीं है; उन्होंने एक्सएल सिनेमा और नोबाफ्लिक्स के माध्यम से समावेशी कंटेंट वितरण के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश की है। उनकी दृष्टि ने भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी है, जिससे सिनेमा को सभी के लिए एक वास्तविक सांस्कृतिक अनुभव बनाया जा सके।

    शिवहर की बहु के रूप में दीप्ति की यह उपलब्धि स्थानीय समुदाय के लिए गर्व का विषय है। उनके कार्यों ने न केवल उनके परिवार और समुदाय को गौरवान्वित किया है, बल्कि उन्होंने यह साबित किया है कि दृढ़ संकल्प और सृजनशीलता से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

  • आज का अख़बार

    आज का अख़बार पढ़ने के लिए Click Here… 15 NOVEMBER 2024-compressed

  • आज का अख़बार

    आज का अख़बार पढ़ने के लिए Click Here…13 NOVEMBER 2024

  • सम्पादक श्री सम्मान’ से विभूषित होंगे श्री पारस कुंज

    सम्पादक श्री सम्मान’ से विभूषित होंगे श्री पारस कुंज

    नेपाली शहादत-भूमि भागलपुर सिटी बिहार (भारत) । सोमवार ११ नवम्बर २०२४ । ‘युवा संगम’,‌ ‘अंगमेल’, ‘कथा’, ‘वामन के डेग’, ‘अंगदीप’ एवं ‘शब्दयात्रा’ जैसी सम्मानित पत्रिका के बहु प्रशंसित सम्पादक तथा गोपाल सिंह नेपाली आन्दोलन के राष्ट्रीय प्रणेता, वरिष्ठ पत्रकार कवि लघुकथाकार श्री पारस कुंज को, आगामी मंगलवार १९ नवम्बर २०२४ को हरदासचक खगड़िया में, ‘अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया, बिहार’ द्वारा आयोजित ‘तृतीय राष्ट्रीय महाधिवेशन २०२४’ में – ‘सम्पादक श्री सम्मान’ से विभूषित किया जाएगा ।
    उक्त जानकारी देते हुए शब्दयात्रा भागलपुर के रवि आनन्द जैन ने बताया कि करीब दर्जनभर साझा संकलन के अलावा आकाशवाणी व दूरदर्शन से प्रसारण सहित श्री पारस कुंज की लघुकथा कविता गीत गजल संस्मरण एवं आलेख – अखण्ड भारत, अनुकृति, अनन्तिम, आत्मदृष्टि, आजकल, आनन्द रेखा, आर्यावर्त, आश्वस्त, ककसाड़, कथाबिंब, कलाकुंज भारती, कविकुंभ, छपते छपते उत्सव, जनशक्ति, जनसत्ता सबरंग, प्रदीप, प्रणाम पर्यटन, प्रभात खबर, दैनिक जागरण पुनर्नवा, दैनिक विश्वामित्र दीपावली विशेषांक, दि पब्लिक (काठमांडू नेपाल), नवल, नवजीवन, नवभारत टाइम्स, मुक्तांचल, मंगलदीप, माध्यम, माही संदेश, रचना उत्सव, लघुकथा कलश, वीणा, विश्व गाथा, शबरी,‌ शुभ तारिका, संग्रथन, संडे मेल, सन्मार्ग, सृजन महोत्सव, समय सुरभि अनंत, समाज प्रभा, संवदिया, सर्व भाषा, साहित्य कलश, साहित्य क्रान्ति, साहित्य यात्रा, साहित्योदय, हिन्दुस्तान प्रतिबिम्ब, हिमालिनी (काठमांडू नेपाल), हलन्त जैसी देश-विदेश की सैकड़ों पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं ।
    ज्ञात हो कि इससे पूर्व श्री पारस कुंज को – कवि रत्न,
    वनफूल स्मृति पुरस्कार, लघुकथा रत्न, संस्कार भारती सम्मान, साहित्य रत्न, गजल श्री, गाँधी शांति सम्मान, राष्ट्रकवि दिनकर सम्मान, देवी प्रसाद गंगा प्रसाद सम्मान, सम्पादक श्री अलंकरण सहित दर्जनों प्रशस्ति-पत्र प्राप्त हो चुके हैं ।

  • सहारा निवेशकों के भुगतान को लेकर हेमंत सोरेन से मिले विश्व भारती जन सेवा संस्थान के कार्यकर्ता 

    सहारा निवेशकों के भुगतान को लेकर हेमंत सोरेन से मिले विश्व भारती जन सेवा संस्थान के कार्यकर्ता 

    महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव हेतु केंद्र सरकार हमेशा वादा करते रहती है लेकिन चुनाव खत्म हो जाने पर वे भुल जाते हैं जिसके कारण निवेशकों मे काफी नाराजगी है ।
    सहारा समूह से पीड़ित निवेशक के लिए देश मे चार वर्षों से संघर्षरत विश्व भारती जनसेवा संस्थान के द्वारा एक पहल की गई है आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर विश्व भारती जनसेवा संस्थान के छः सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और सहारा के द्वारा ठगे गए आम जनता की पीड़ा को बताया । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विस्तृत रूप से जानने के बाद उन्होने कहा कि इण्डिया गठबंधन के सभी घटक दलों से सहारा मुद्दे पर हम बात करेंगे और सहारा पीड़ित निवेशकों के सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आवाज बुलंद करेंगे, उन्होने बताया कि थोड़ी देर मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सभा मे इन मुद्दो पर चर्चा करेंगे।
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा,राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संतोष कुमार, अशोक राम,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, विजय सिहं ,राजा ने मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन दिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हमारी लड़ाई गरीब और कमजोर वर्ग के लिए है जो दल हमारा समर्थन करेगी सहारा के पीड़ित निवेशक उसको ही वोट देगें।
    राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि आज की मुलाकात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साकारात्मक पहल है हमने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा के सहारा निवेशकों को ठगने का सारा प्लान बताया ,कैसे सहारा चार कंपनियो का पैसा देने के बार छल रही है और बाकि कम्पनियों का पैसा कौन देगा ,जिस जमाकर्ता का देहांत हो गया है ,जिन्होने रिटायर्मेंट के बाद पेंशन योजना मे निवेश किया है उनका पैसा कौन देगा ,इस विधानसभा चुनाव मे जो निवेशकों का भुगतान कराएगा हमारा वोट उसी को जाएगा

  • एक परिवार अधिकतम एक कार का कानून बने : रघु ठाकुर

    एक परिवार अधिकतम एक कार का कानून बने : रघु ठाकुर

    रघु ठाकुर

    फ्रांस की राजधानी पेरिस के कई इलाकों में कारों पर जाने पर रोक लगा दी गई है। फ्रांस यूरोप का एक प्रमुख देश है और आर्थिक रूप से संपन्न है। आबादी में भारत से बहुत कम है परंतु उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति और अपने समाज को प्रदूषण से बचाने के प्रति चिंता है। फ्रांस की राजधानी पेरिस  के बाहर साइकिलों के स्टैंड बनाए गए हैं ।गाडियां फ्रांस के बाहर खड़ी की जाती हैं और अंदर आने वालों के लिए साइकिलों पर आना होता है। एक तरफ फ्रांस है उसकी राजधानी पेरिस है और दूसरी तरफ  भारत की राजधानी दिल्ली है जहां प्रदूषण 400 के पार चला जाता है ,भारत के मुख्य न्यायाधीश तक प्रतिदिन प्रदूषण का रोना होते हैं ,बड़े-बड़े आंकड़े अखबारों में छपते हैं परंतु दिल्ली है कि हिलती नहीं है।  कारों का अनंत काफिला चलता जा रहा है बढ़ता जा रहा है और ऐसा लगता है कि अब दिल्ली आदमियों का शहर कम कारों का शहर ज्यादा हो गया है ।
    हम अपनी मौत का सामान खुद जुटा रहे हैं ।क्या भारत सरकार क्या सर्वोच्च न्यायालय इस बात की पहल करेगी कि देश में अब कारों  पर सीमा बांधी जाए,? लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी कहती रही है की एक परिवार अधिकतम एक कार का कानून बनाया जा ये।
    आज भी यही एक रास्ता है जिससे प्रदूषण को कम से कम 50% तत्काल कम किया जा सकता है ।

    (लेखक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक हैं)

  • देश के भविष्य को अंधकार की ओर धकेलते प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं मशहूर टीवी चैनल 

    देश के भविष्य को अंधकार की ओर धकेलते प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं मशहूर टीवी चैनल 

    पैसा कमाने की दौड़ में देश का चौथा स्तंभ मीडिया एवं कुछ प्रतिष्ठित व्यक्ति अपने कर्तव्य को भूलकर मोबाइल पर नए-नए ऐप (सॉफ्टवेयर डाटा) का (विज्ञापन) प्रचार कर आज नौनिहाल छात्र छात्राओं एवं युवा पीढ़ी को जुआ(सट्टा) परोस रहे हैं। वह भूल रहे हैं कि उनके इस कार्य से देश का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।

    पवन कुमार 

    आज देश के बच्चे बच्चे के हाथ में मोबाइल है यह हमारे लिए गर्व का विषय है हमारा देश तरक्की की ओर अग्रसर है, बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, ऑनलाइन लेनदेन हो रहा है, गूगल द्वारा नई-नई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, सफर में मैप नक्शे का सहारा ले सकते हैं, देश विदेश में आसानी से बात की जा सकती है, और भी न जाने कितने सदुपयोग मोबाइल के हैं, लेकिन आज देखकर दुख होता है कि 90% नौनिहाल छात्र एवं युवा पीढ़ी मोबाइल में वीडियो गेम्स खेलते नजर आते हैं वीडियो गेम्स तक तो फिर भी ठीक है,गेम्स के द्वारा जुआ खेला जा रहा है, हमारे लिए शर्म की बात है की इन जुआ (सट्टा) वाले गेम्स का प्रचार हमारे देश के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं सुप्रसिद्ध टीवी चैनलों द्वारा किया जा रहा है।
    आज नौनिहाल छात्र छात्राओं एवं युवा वर्ग इन जुआ खिलाने वाले गेम्स के आदी होते जा रहे हैं जिसके चलते उनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है, अगर बच्चों एवं युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है तो निश्चित रूप से देश का भविष्य अंधकार में है। इसे में प्रश्न उठता है कि कहां है सरकारी तंत्र जो देश को जुआ(सट्टा) मुक्त करने की बात करते हैं, कहां हैं हमारे देश के समाज सेवी, कहां है वह संगठन जो लगातार समाज सुधार की बात करते हैं, कहां है विपक्षी नेता जो सत्ता के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं, कहां है देश के वर्तमान प्रधानमंत्री जो देश को विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं, कहां खो गया देश का चौथा स्तंभ जो मीडिया के रूप में जाना जाता है। अगर मैं अपने विचार रखूं तो इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार देश का चौथा स्तंभ मीडिया है जो अपने कर्तव्य से भटक गया है। देश के मशहूर टीवी चैनल एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति, अधिकांश यूट्यूब्रो द्वारा इन सट्टा खिलाने वाले ऐप का प्रचार किया जा रहा है।
    इस विषय पर हमने कुछ जिम्मेदार नागरिकों के विचार लिए हैं ।
    अशोक कुमार गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं अध्यक्ष पत्रकार संघ कीरतपुर का कहना है कि आज के दौर में मोबाइल जरूर की विशेष वस्तु बन गया है। इसका अगर सही उपयोग किया जाए तो यह विकास और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकता है। लेकिन आज के युवा और नौनिहाल मोबाइल का गलत प्रयोग कर कर रहा है,मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल कर अपने भविष्य को दांव पर लगा रहे हैं वहीं आर्थिक बर्बादी भी कर रहे हैं, आज मोबाइल हमारे लिए इस तरह की वस्तु बन गया है की थोड़ी देर भी मोबाइल खुद से दूर होने पर व्यक्ति बेचैन,परेशान हो जाता है, मोबाइल का सही उपयोग किया जाए तो इससे बहुत से कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। लेकिन आज स्थिति यह है कि नौनिहाल छात्र-छात्राएं एवं युवा वर्ग ऑनलाइन गेम खेल कर अपने भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रहे हैं,स्थिति आत्महत्या तक पहुंच रही है। कुछ समाज के सभ्य लोग सेलिब्रिटीज, सुप्रसिद्ध टीवी चैनल नए-नए ऐप (डाटा प्रोग्राम) का प्रचार कर आज के नैनीताल छात्र-छात्राओं एवं युवा वर्ग को जुआ (सट्टा) खेलने की लत (आदत)लगा रहे हैं। जिस देश का भविष्य युवा वर्ग अंधकार की ओर जा रहा है, इन ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से युवा वर्ग अनिद्रा से गुजर रहा है जिस कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा है। दुख की बात तो यह है इन जुआ(सट्टा) खिलौने वाले ऑनलाइन गेम्स का प्रचार प्रतिष्ठित व्यक्ति क्रिकेटर,फिल्म स्टार एवं सुप्रसिद्ध चैनल हैं। और हम भली भांति जानते हैं की आज का युवा वर्ग क्रिकेटर्स एवं फिल्म स्टार को ही अपना आदर्श मानता है।
    ऑनलाइन गेम्स के कारण ही बच्चे शारीरिक खेल से दूर हो रहे हैं जिससे उनका स्वास्थ्य हानि पहुंच रही है, वही वह सामाजिक कार्यों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, परिवार से भी दूर होते जा रहे हैं, बच्चों में लगातार चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है, और ननिहाल अपनी बचपन की टोलियों से दूर होते जा रहे हैं, इसी के कारण अपने समाज संस्कृति और सभ्यता से भी दूर होते जा रहे हैं, इसी के कारण उनको मानसिक शारीरिक और आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ रहा है।
    पैसा कमाने की दौड़ में प्रतिष्ठित व्यक्ति हो या मशहूर टीवी चैनल हो कोई भी हो अपनी जिम्मेदारी को भूल चुके हैं अब हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने बच्चों का ध्यान रखें उनको मोबाइल पर गेम ना खेलने दें। सरकार को भी संबंध में कारगर सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि हमारे युवा और नैनीताल पीढ़ी का भविष्य सुखद बना पाए।
    इसी विषय पर,

    आदित्य शेखर सिंह राजपूत प्रबंधक ए डी एन जूनियर हाई स्कूल शहबाजपुर बिजनौर (उत्तर प्रदेश) महामंत्री आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति (बिजनौर)का कहना है।

    कोरोना काल के बाद में मोबाइल फोन का प्रयोग बहुत बढ़ गया है l यदि सदुप्रयोग किया जाये तो मोबाइल फोन एक बहुत उपयोगी गैजेट है एक कहावत भी है Science is a good servant but a bad master. इसलिए मोबाइल फोन जैसे उपयोगी गैजेट का सही प्रयोग अति आवश्यक है l किंतु देखने में आता है कि केवल 10% छात्र ही मोबाइल फोन का सदुप्रयोग करते ही नजर आ रहे हैं l 90% नौनिहाल छात्र मोबाइल के अंधकार रूपी चक्रव्यूह में फंसते नजर आ रहे हैं l हमारी युवा पीढी फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर को अपना आदर्श मानते हैं और उनका अनुसरण करना ही अपना स्टाइल मानते हैं l फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर की तरह हेयर स्टाइल रखना, कपड़े पहनना, बातें करना, चलना फिरना, उठना बैठना आदि को युवा अपना अन्दाज मानते हैं
    इस सबके के चलते एक बात नौनिहाल और युवा समाज के लिए घातक वो है ओनलाइन गेम रूपी जुआ l ओनलाइन गेम्स के कारण युवा पीढ़ी व नौनिहाल अनेक प्रकार से अपना नुकसान कर के अपना भविष्य अंधकारमय बना रहे हैं l
    ऑनलाइन गेम्स के कारण बच्चे शारीरिक खेल कूद से दूर होते जा रहे हैं , बच्चे अपनी आँखों को खराब कर रहे हैं,
    ऑनलाइन गेम्स पर पैसों से जुआ खेल कर माता पिता के धन की बर्बादी कर रहे हैं,
    ऑनलाइन गेम्स मे हर समय लगे रह कर बच्चे मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं,
    ऑनलाइन गेम्स पर रोज रोज पैसे की बाजी लगाकर बच्चे जुआ(सट्टा )के आदी हो रहे हैं,ऑनलाइन गेम्स के कारण बच्चे अपने अभिभावक (माता पिता) से भी कम बाते कर रहे हैं,
    ऑनलाइन गेम्स के कारण बच्चे अपने घरों में चोरी करना सीख रहे हैं ,ऑनलाइन गेम्स की लत के कारण बच्चे रिश्तेदारों से उधार मांगते नजर आ रहे हैं,ऑनलाइन गेम्स के कारण एक ही स्थान पर बैठे रहने के कारण बच्चों में मोटापा का शिकार हो रहे हैं और उनकी पाचन शक्ति भी कमजोर हो रही है,ऑनलाइन गेम्स में कुछ गेम्स में बच्चे अपने आप को गेम का हीरो मान लेते हैं और हार होने अपना शारीरिक नुकसान कर रहे हैं,ऑनलाइन गेम्स के कारण बच्चे अनिद्रा का शिकार हो रहे है, ऑनलाइन गेम्स के कारण बच्चे सामाजिक रिश्तों से भी दूरियां बना रहे हैं, कुछ ऑनलाइन गेम्स के कारण तो बच्चों के आत्महत्या करने की सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं, कभी कभी ऑनलाइन गेम्स के कारण माता पिता की चोरी से लिये गये रुपयों की बर्बादी के कारण भी बच्चों के आत्महत्या के केस भी नजर आ रहे हैं ,ऑनलाइन गेम्स के कारण बच्चों में चिड़चिड़ापन की आदत भी पनप रही है और उनका मानसिक विकास भी अवरुद्ध हो रहा है लो
    समझ नही आ रहा है कि हमारी नौनिहाल और युवा पीढ़ी का भविष्य किस दिशा में बढ़ रहा है। जिस प्रकार कही जूआ, सट्टा या लॉटरी खेली जाती है तो पुलिस/ प्रशासन की सख्ती के कारण वो जुआ, सट्टा और लॉटरी के ठिकाना बंद करा दिये जाते हैं ताकि हमारी भोली भाली जनता की मेहनत की कमाई व्यर्थ ना चली जाये l किंतु ये ऑनलाइन गेम्स रूपी जुआ तो वर्तमान परिपेक्ष्य में भयंकर दानव बनता चला जा रहा है लो हम सभी को इस विनाशकारी दैत्य के विरुद्ध खड़ा होना होगा l
    हमारे सैलिब्रिटीज को भी सोचना होगा कि वो ऐसे ऑनलाइन गेम्स का प्रचार, प्रसार कतई ना करें जो कि आर्थिक जोखिम को दर्शता हो और बच्चे उस गेम के आदी बन जाये, क्योंकि सैलिब्रिटीज के द्वारा किये गये विज्ञापन का हमारे नौनिहाल अवश्य अनुसरण करते हैं l माता पिता को भी जिम्मेदार बनना होगा और ध्यान रखना होगा कि उनके बच्चे ऑनलाइन गेम्स के जुये के जंजाल में ना धंसते चले जाएं l सरकार को भी इस संबंध में कारगर सख्त कदम उठाना चाहिये ताकि हमारी युवा और नौनिहाल पीढ़ी का भविष्य सुखद बन पाये l
    ऑनलाइन गेम्स के प्रति यह मेरा विचार और दृष्टिकोण है यदि किसी को इन विचारों से ठेस पहुँचती है तो मै क्षमा प्रार्थी हूँ l
    इसी विषय पर।

    मनोज कुमार जिला अध्यक्ष भारतीय सोशलिस्ट मंच (बिजनौर)

    का कहना है कि जिस तरह से आज हमारे देश के प्रतिष्ठित व्यक्ति क्रिकेटर्स फिल्म स्टार और भी कई स्पोर्ट्समैन एवं यूट्यूब्रो द्वारा मोबाइल पर जुआ (सट्टा) अप का विज्ञापन(प्रचार) हो रहा है और इनको अपना आदर्श मानने वाले नैनीताल छात्र-छात्राएं एवं युवा वर्ग जुआ का आदि होता जा रहा है जिसके कारण उनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। जिसकी मैं भारतीय सोशलिस्ट मंच की ओर से घोर निंदा करता हूं।
    और सरकार से अपील करता हूं कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं इन अप को बंद कर नौनिहाल छात्र-छात्राओं एवं युवा वर्ग को इस जंजाल से बाहर निकला जाए और देश के भविष्य को सुरक्षित किया जाए, क्योंकि नैनीताल छात्र-छात्राएं एवं युवा वर्ग ही देश का भविष्य है।