Category: एजुकेशन/जॉब्स

  • Difference Between Startup and Corporate

    Difference Between Startup and Corporate

    Difference Between Startup and Corporate

    Difference Between Startup and Corporate : अक्सर हम देखते है कि लोग स्टार्टअप और कॉर्पोरेट कंपनी के बीच उलझे रहते है। वह यह समझ नही पाते है कि कौन सा करियर के लिए सही ऑप्शन है और साथ ही इन दोनो में क्या फर्क है उसमें भी उलझे रहते है।तो इन्हीं सब के सवालों के जवाब आपको इस वीडियो में मिलेंगे तो आइये आपको बताते है कि स्टार्टअप और कॉर्पोरेट कंपनी में क्या अंतर होता है।

    आपके करियर के लिए स्टार्टअप कंपनी और कॉर्पोरेट कंपनी  (Difference Between Startup and Corporate) कौन सा सही ऑप्शन है इस बीच बहुत से लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते है खासकर की स्टुडेंटस के मन में।लेकिन इन सब से पहले हम आपको बतातें है कि इन कंपनियों में क्या अंत्तर होता है-

     स्टार्टअप कंपनी (What Does Start Up Mean?) –

    • तो बात करें स्टार्टअप की तो स्टार्टअप में लोगों को ज्यादा इंटरेस्ट आ गया है।लोग सिर्फ स्टार्टअप स्टार्टअप की बात
    • करते है लेकिन हमने देखा है कि स्टार्टअप कंपनी कई बार खुली है तो कई बार बंद भी हुई है।
    • स्टार्टअप में पैसो की जरूरत पड़ती है जिससे आप स्टार्टअप में अच्छी शुरुआत कर सकें।
    • स्टार्टअप में टीम वर्क नहीं होता है।
    • स्टार्टअप के लिए पूरी प्लानिंग करने की जरूरत होती है कि जिससे आगे चल कर किसी तरह की मुसीबत न आए।
    • स्टार्टअप में कम Employees होते है।

      Difference Between Startup and Corporate, What Is Corporate Job?, What Does Start Up Mean?
      Difference Between Startup and Corporate

    कॉर्पोरेट कंपनी (What Is Corporate Job?) –

    •  कॉर्पोरेट में आपको सेफ जॉब की रिक्वायरमेंट रहती है।
    • कॉर्पोरेट कंपनी में पैसों की नहीं बल्कि इंटरव्यू को क्रैक करने की जरूरत होती है।
    • कॉर्पोरेट कंपनी में आपको एक बड़ी टीम के साथ काम करना पड़ता है।
    • कॉर्पोरेट कंपनी में जॉब करने के लिए आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
    • कॉर्पोरेट कंपनी में कम से कम 50-60 Employees होते है।

    तो दोस्तों आपको बताया हमने की स्टार्टअप कंपनी और कॉर्पोरेट कंपनी में अंतर क्या होता है।लेकिन अब बात करें स्टार्टअप कंपनी और कॉर्पोरेट कंपनी के बीच के फायदे और नुकसान की तो आज के टाइम में सभी सिर्फ और सिर्फ फायदा की चाहते है लेकिन पूरी तरह फायदा किसी भी चीज में नही होता है तो ऐसा ही स्टार्टअप और कॉर्पोरेट कंपनी के साथ भी है। तो आइये आपको बताते है कि स्टार्टअप और कॉर्पोरेट कंपनी में क्या फायदे और क्या नुकसान है?

    कॉर्पोरेट कंपनी के फायदे 

    आपने अब तक समझ लिया होगा कि कॉर्पोरेट जॉब क्या (What Is Corporate Job? )हैं ?

    Difference Between Startup and Corporate, What Is Corporate Job?, What Does Start Up Mean?
    Difference Between Startup and Corporate
    • कॉरपोरेट कल्चर आपको जिम्मेदार बनाता है।
    • कॉर्पोरेट कंपनी में काम करने की एक टाइमिंग होती है

    जनता के ऊपर महंगाई की चौतरफा मार, EMI हो सकती है महंगी

    • सैलरी सही समय पर आपको मिलती है और ओवर टाईम की भी आपको पेमेंट मिलती है।
    • कॉर्पोरेट कंपनी में आपको काफी सारे बेनिफिट्स मिलते है, जैसे- बैंक से रिलेटेड, हॉस्पिटल से रिलेटेड और भी बहुत कुछ

    कॉर्पोरेट कंपनी के नुकसान –

    • कॉर्पोरेट कंपनियों को एक आइडिया शुरू करने में हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय लगता है क्योंकि काम पर लोगों की अधिक नजर होती हैं।
    • कॉर्पोरेट कंपनियों के पास अक्सर अपने कर्मचारियों के लिए कम contemporary technology उपलब्ध होती है।
    • कॉर्पोरेट कंपनियों में आप सिर्फ कामों पर ही फोकस रखते है जिसके चलते आप लई चीजें नहीं सीख पाते है।
    • दिन-ब-दिन एक ही काम करते-करते बोर हो जाते हैं।

      अब बात करते है स्टार्टअप कंपनी के फायदे और नुकसान के बारे में।

    स्टार्टअप के फायदे –

    आपने अब तक समझ लिया होगा कि स्टार्टअप जॉब क्या (What Does Start Up Mean? )हैं ?

    Difference Between Startup and Corporate, What Is Corporate Job?, What Does Start Up Mean?
    Difference Between Startup and Corporate
    • अगर आप कुछ नया करना चाहते है तो आप स्टार्टअप में टाइम दे सकते है।
    • स्टार्टअप में काम करने का कोई दायरा नहीं होता है।
    • स्टार्टअप में आपके ग्रो करने के चांस ज्यादा रहते है।
    • अगर आप लचीले घंटे से काम करना चाहते हैं तो आप स्टार्टअप में जा सकते है।
    • अगर आपको कम लोगों के साथ काम करना है तो आप स्टार्टअप में काम कर सकते है।
    • आपको स्टार्टअप में टीम को लीड करने का मौका मिलता है।

    स्टार्टअप के नुकसान –

    • स्टार्टअप कंपनी कभी भी बंद हो सकती है।
    • स्टार्टअप में ग्रो करने के चांस कम होते है।
    • स्टार्टअप में सीखने को ज्यादा नहीं मिलता है।

    यहां क्लिक करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं।

    उम्मीद है कि आपको ये खबर पसंद आई होगी और आप अपने कैरियर की शुरुआत के समय स्टार्टअप कंपनी और कॉर्पोरेट कंपनी में अच्छी तरीके से फर्क (Difference Between Startup and Corporate) करके सही चुनाव करेंगे। आपके लिए ये खबर हमारी सहयोगी स्नेहा जी ने लिखी थी इस प्रकार की और भी रोचक खबरे पढ़ने के लिए आप बने रहें The News 15 के साथ।

  • Labour Day : मजदूर दिवस और महिलाओं की स्थित

    Labour Day : मजदूर दिवस और महिलाओं की स्थित

    Labour Day : 1 मई के दिन विश्व भर में मजदूर दिवस मनाया जाता है। इसे हम मई डे या लेबर डे भी कहते हैं। कई देशों में आज के दिन छुट्टी मनाई जाती हैं। मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल एक मई का दिन उनको समर्पित होता है। मजदूर दिवस का दिन ना केवल श्रमिकों को सम्मान देने के लिए होता है बल्कि इस दिन मजदूरों के हक के प्रति आवाज भी उठाई जाती है।

    ये आम बात है कि हम मजदूर दिवस (Labour Day) में हम जगह- जगह जुलूस और रैली देखना है। 1 मई 1986 से लगातार आज तक मजदूर दिवस  मनाया जाता है।

    चलिए जानते हैं कि यह 1 मई को ही क्यों मनाया जाता है Labour Day –

    19वीं सदी में अमेरिका में मजदूरों ने की इसकी शुरुआत की। अमेरिका के मजदूर  अपने शोषण से परेशान थे। उन्हें 15-15 घंटे काम करना होता था जिसके विरोध में मजदूर सड़कों पर आ गए थे और वो अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने लगे। 1 मई 1886 को अमेरिका में आंदोलन की शुरुआत हुई थी।

    आंदोलन के बीच हुए एक धमाके के कारण पुलिस को आंदोलन उग्र होता दिखा जिसके कारण पुलिस ने मजदूरों पर पुलिस ने गोली चला दी और कई मजदूरों की जान चली गई। वहीं 100 से ज्यादा श्रमिक घायल हो गए। मजदूरों के तरफ से इसे मालिकों की साजिश बताया गया। बस उसी दिन से शिकागो में 1 मई को मजदूर दिवस (Labour Day) मनाया जाता है।

    Labour Day
    Labour Day

    भारत में 1 मई 1923 को चेन्नई से मजदूर दिवस (Labour Day) मनाने की शुरुआत की गई। लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान की अध्यक्षता में ये फैसला किया गया। इस बैठक को कई सारे संगठन और सोशल पार्टी का समर्थन मिला। जो मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों और शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। इसका नेतृत्व कर रहे थे वामपंथी।

    यहां क्लिक कर आप हमारे News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है

    भारत में इस समय महिलाओं से ज्यादा महिला है इसके बाद भी भारत में रोजगार के मामलों में भारत में महिलाएं, पुरुषों से काफी पीछे नजर आती है। भारत के विकास में जरूरी है कि उसकी 50 फीसदी जनसंख्या किसी भी प्रकार से भारत के विकास में योगदान नहीं दे पा रहे हैं।  जबकि भारत की एक आम महिला हर दिन के 4 घंटे रसोई में बिता देते है जिससे उसे कोई श्रम नही मिलता।

    Labour Day : 2017 से 2021 तक महिलाओ की स्थित दयनीय
    Labour Day : 2017 से 2021 तक महिलाओं की स्थिति दयनीय

    अगर आप डेटा की बात करें तो 2019 से 2021 के बीच महिलाओं की नौकरी में आवेदन करने की संख्या लगातार कम होती दिखी है इसके अलावा। 2017 से 2022 के बीच 2 करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपनी नौकरी छोड़ दी है। ये आंकड़े तब सामने आ रहे जब भारत हर जगह अपने शौर्य के परचम लहरा रहा।

    जानिए क्यों लग रही Electric गाड़ीयों में आग

    अक्सर हम मजदूर दिवस (Labour Day) पर बात करते हुए इसके 50 फीसदी जनसंख्या की बात करते ही नही ये जरूरी है कि भारत में महिलाएं आगे बढ़कर पुरुषों के साथ कन्धा मिलाकर उनके साथ काम करें। मजदूर दिवस पर ये बात बार-बार सामने आती है कि हफ्ते में 48 घंटे से ज्यादा काम करना मानक है 48 घंटे से ज्यादा काम करना अमानवीय और अत्याचार से कम नही लेकिन आप अपने आसपास देख सकते है हफ्ते के 60 घंटे काम करना आज की तारीख में आम बात है।

    श्रम मंत्री जी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए । मजदूरों को अपने अधिकारों को लेकर जागरूक रहना चाहिए। आदर्श स्थित में 8 घंटे काम को समय, 8 घंटे परिवार को समय इसके बाद 8 घंटे की नींद हर मजदूर इंसान के लिए आवश्यक हैं। समाज के अन्य तबको को भी ध्यान देना चाहिए का मजदूरों के अधिकारों के साथ खड़े होना चाहिए।

  • Ajay Devgn : हिन्दी बनाम कन्नड़ विवाद

    Ajay Devgn : हिन्दी बनाम कन्नड़ विवाद

    Ajay Devgn : Twitter को खरीदने के बाद ही Elon musk ने Free Speech का हवाला देते हुए Twitter में कई बदलाव लाने की घोषणा की। लेकिन Elon को एक नजर भारत के Twitter पर भी डालना चाहिए, उन्हे देखना चाहिए की किस प्रकार Twitter पर हुई दो कलाकारों के बीच हुई एक सामान्य सी बहस को भारत के राजनीतिक दल आड़े हाथों ले लेते है, उम्मीद है कि Elon इसका भी Solution खोज निकालेंगे।

    किच्चा सुदीप (kiccha sudeep) ने बीते दिनों एक आयोजन में कह दिया कि बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं। कन्नड़ पैन इंडिया फिल्में नहीं बना रहा । हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं रही। बॉलीवुड फिल्मों को तमिल और तेलुगू में डब कर रहे मगर उनसे हो नहीं पा रहा है। हम (कन्नड़ सिनेमा) ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं।

    किच्चा (kiccha sudeep) जी के इस बयान पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 27 अप्रैल को एक Tweet किच्चा को टैग कर कहां कि

    Ajay kichha विवाद
    Ajay kichha विवाद

    “सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी (hindi) हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी (hindi) हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.”

    आमतौर पर अंग्रेजी में Tweet  करने वाले अजय ने अचानक हिंदी (hindi) में किच्चा को जवाब दे डाला। इसके बाद किच्चा ने अजय के Tweet का जवाब 2 Tweet कर दिया अपने Tweet में किच्चा अपनी बात पर सफाई देते हुए बात को बिगड़ने से बचाने का प्रयास करते हैं।

    Ajay kichha विवाद
    Ajay kichha विवाद

    किच्चा (kiccha sudeep) लिखते है कि –  ”हैलो अजय देवगन (Ajay Devgn) सर, मैंने जिस संदर्भ में ये बात कही थी वो आप तक पहुंचने तक पूरी तरह बदल गई है। शायद आपसे जब व्यक्तिगत रूप से मिलूं तो बताएंगे कि मैंने ये बयान क्यों दिया था। ये दुख देने, उकसाने या किसी बहस को शुरू करने के लिये नहीं था। मैं ऐसा क्यों करुंगा सर.”

    कश्मीर फाइल्स के बाद अब दिल्ली फाइल्स की बारी

    किच्चा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि –

    ”सर मैं हर भाषा को प्यार और सम्मान करता हूं।  मैं इस टॉपिक को यहीं छोड़ना चाहता हूं, जैसा कि मैंने उस लाइन को अलग संदर्भ में कहा था। बहुत सारा प्यार और आपको शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं जल्द मिलेंगे.”

    एक अलग Tweet में अजय के हिंदी (hindi) में किये गए Tweet पर किच्चा कहते है कि –

    ु
    े्ुे्

    ”और सर अजय देवगन (Ajay Devgn), आपने जो बातें मुझे हिंदी में लिखकर भेजी हैं उसे मैं समझ सकता हूं। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि हम सभी हिंदी (hindi) का सम्मान करते हैं, प्यार करते हैं और सीखते हैं। बुरा मत मानिएगा सर, लेकिन सोच रहा हूं अगर मेरा जवाब कन्नड़ में लिखा गया होता कि स्थिति क्या होती। क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर”

    ----
    —-

    किच्चा के Tweet पर Ajay Devgn का बयान

    अजय देवगन  (Ajay Devgn )ने किच्चा सुदीप (kiccha sudeep) के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ”हाय किच्चा सुदीप, आप दोस्त हैं. गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया.  मैंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा से एक समझा है.  हम सारी भाषाओं का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सभी हमारा भाषाओं का सम्मान करें. शायद, ट्रांसलेशन में कुछ मिस हो गया था.”

    दोनो कलाकारों के बीच हुई बातचीत के बाद अब कर्नाटक सरकार के मंत्री भी इसमें शामिल हो चुके है खुद सूबे के मुख्यमंत्री (Basavaraj Bommai) बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए सुदीप किच्चा जी की बात को सही ठहराया वैसे तो BJP और कांग्रेस किसी भी मुद्दे पर साथ नजर नही आती लेकिन इस बार पूर्व मुख्यमंत्री सीतारमैया (sitaramayya) ने भी खुद को कन्नड़ भाषा से जुड़े रहने पर गर्व की बात बताई। ठीक उन्ही की पार्टी के हार्दिक पटेल जी को राम भक्त होने पर हो रहा था।

    यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

    इस मसले पर “जनता दल सेक्युलर” के नेताओं ने भी बयान दिया। बात सिर्फ Tweet के विवाद की नहीं हैं बल्कि केन्द्र में साउथ के भाषा तथा नेताओं के कम प्रभुत्व की बात हैं दोनों पार्टी से इतर नेता कह रहे कि जो काम पहले कांग्रेस ने किया अब वह BJP कर रही हैं।

    लेकिन हम यहां एक फैक्ट क्लियर करना चाहते है जो कि अजय देवगन जी के Tweet से जुड़ा है भारत में हिन्दी (hindi) को राष्ट्रभाषा नही थी। हिन्दी (hindi) एक राज्य भाषा है यानी की सरकारी कामकाज में प्रयोग में आने वाली भाषा। भारत के आजादी के बाद ही इस पर वृहद चर्चा हुई तथा विविधता में एकता को ही सर्वोपरि माना।

    अजय (Ajay Devgn)के अचानक किये गए Tweet पर कयास लगाए जा रहे कि ये सब कुछ उनकी आने वाली फिल्म रनवे 34 (runway 34) के प्रमोशन के लिए किया जा रहा। इंड्रस्टी में ऐसा पहले भी कई बार किया गया है फिर वो चाहे नकारात्मक क्षवि के तौर पर क्यों नहो। अजय (Ajay Devgn) के कैरियर के बड़ी फिल्मों से एक सिंघम तथा दृश्यम भी गैर हिन्दी भाषी फिल्में थी जिन्होने अजय को पहचान दिलाई।

  • Xiaomi 12 PRO 5G लॉन्च-  Xiaomi नें इंडिया में मेगा इवेंट में किया शाओमी 12 PRO 5G लॉन्च

    Xiaomi 12 PRO 5G लॉन्च- Xiaomi नें इंडिया में मेगा इवेंट में किया शाओमी 12 PRO 5G लॉन्च

    Xiaomi 12 PRO 5G – Xiaomi नेंं इंडिया में शाओमी 12 PRO 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। शाओमी (Xiaomi) नें अपनी 12 सीरीज के तहत शाओमी (Xiaomi) के फोन नए टेबलेट और स्मार्ट टीवी को भी पेश किया हैं। शाओमी (Xiaomi) 12 प्रो 5G कें फोन में स्नैप ड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप हैंं।

     Xiaomi नें इंडिया में मेगा इवेंट में किया शाओमी 12 PRO 5G लॉन्च
    Xiaomi नें इंडिया में मेगा इवेंट में किया शाओमी 12 PRO 5G लॉन्च

    (शाओमी) Xiaomi 12 pro 5G की कीमत 

    अब बात करते हैं, शाओमी (Xiaomi) 12 pro 5G की कीमत की शाओमी(Xiaomi) 12 pro 5G के 8GB रैम (Ram) के साथ 128GB स्टोरेज (Storage) की कीमत ₹62,999 और 12GB रैम (Ram) के साथ 256gb स्टोरेज (Storage) की कीमत ₹66,999 हैं।

     Also Read:- सीबीएसई  (CBSE) कें दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएँ शुरू

    इसमें 6.73 इंच की WQHD+ E5 अमोलेड डिस्पले हैं। जिसका रिवॉल्यूशन1440×3200 पिक्सेल है। इस पर भी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1500 निट्स है।  जिस पर भी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टर  हुआ है।

    इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका इस्तेमाल एप्पल अपने प्रीमियम आईफोन में करता है।  इसका चारजर 120W की चार्जिंग देता है।

    Xiaomi 12 pro 5G की किमत देखें
    Xiaomi 12 pro 5G की किमत देखें

    (शाओमी) Xiaomi 12 Pro 5G की बैटरी

    शाओमी (Xiaomi)12 Pro 5G में 4600 mAh की बैटरी हैं। जिसके साथ 120w की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ भी 50W की वायरलेस और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इस फोन को बिना तार के भी चार्ज कर सकते हैं। और किसी अन्य डिवाइस को भी फोन के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

    Also Read:- प्रेरक महिलाओं पर संवाददाता कार्यक्रम कें दौरान जारी की लघु फिल्में

    कनेक्टिविटी

    Xiaomi 12 pro 5g में कनेक्टिविटी के लिए 5G और 4G LTE, Wi-Fi v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड(IR) और USB टाइप C पोर्ट है स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस और  हार्मन कार्डन का सपोर्ट है।

    Click Here:-  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

    इसकी किमत की बात तो हमने कर ली लेकिन अब बात करते हैं। इसके ऑफर की तो आपको बता दें, कि लॉन्चिंग ऑफर के तहत 4,000 रुपये की छूट मिलेगी और ICICI बैंक के कार्ड के साथ 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसकी बिक्री 2 मई से होगी।

    ये जानकारी आपके लिए लिखी है हमारे साथी पुल्कित शुक्ला नें.

  •   10th and 12th CBSE Exam:- सीबीएसई  (CBSE) कें दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएँ शुरू

      10th and 12th CBSE Exam:- सीबीएसई  (CBSE) कें दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएँ शुरू

    10th and 12th CBSE Exam:- पिछले साल कोरोना महामारी(Covid-19) को देखतें हुए एक बार के लिए सीबीएसई (CBSE) की परीक्षाएं (10th and 12th CBSE Exam) दो सत्रों (Sassion) में करने की घोषणा की गयी थी। घोषणा के बाद एक सत्र की परीक्षाएं नवम्वर -दिसंबर महीने में हो चुकी है। वही अब दूसरे सत्र (Sassion) की परीक्षाएं अब 26 अप्रैल (April) से शुरू हो चुकी हैं। जिसमें covid-19 की गाइडलाइन (Guideline) का पूर्ण रूप सें पालन किया जाना हैं। परीक्षाओं  (Exam) के लिए कई गाइडलाइन दी गयी है।

    सीबीएसई (CBSE) कें दसवीं कक्षा 26 अप्रैल कों पेटिंग,  गुरुंग,  शेरपा व थाई भाषा का पेपर था। 27 अप्रैल को अंग्रेजी (English) का होना है और मुख्य परीक्षाएं 2 अप्रैल को होनी है। जिसमें हिंदी (Hindi) का पेपर (Exam) शामिल हैं।  26 अप्रैल कों बारहवीं का एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) और ब्यूटी एंड वेलनेस (Beauty and wellness) विषयों का पेपर (Exam) था। इन परीक्षाओं (Exam) में बीते साल 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं कराने की घोषणा (announcement) की गई थी।

    Also Read:- डिजिटल इंडिया पर कही पीएम मोदी ने मन की बात

    10th and 12th CBSE Exam में कोरोना संक्रमित विद्यार्थी (Student) भी दे पाएंगे परीक्षा

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस बार विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। इस बार कोरोना संक्रमित विद्यार्थी कें लिए अलग सें रूम (Room) बनाया गया। जो क्वारंटीन रूम (Quarantine room) है। जिसमें बैठकर संक्रमित विद्यार्थी अपना एग्जाम  दे पाएंगे। यदि किसी भी विद्यार्थी की तबियत खराब होती हो, तो उसे क्वारंटीन रूम (Quarantine room) में भेजा जायेगा।

    इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने पहलें और दूसरें टर्म कीं परीक्षा नहीं दी हैं। उनको परीक्षा दोहरानी होगी। उनको कम्पार्टमेंट परीक्षा (compartment exam) में बैठने नहीं दिया जायेगा।

    सीबीएसई (CBSE) बोर्ड नें लीं स्कूलों की बैठक

    सोमवार को बोर्ड ने स्कूलों (schools) की बैठक ली। जिसमे मंगलवार (Tuesday) को होने वाली परीक्षाओं कें दौरान ध्यान में रखें जानें वाली सावधानियों और कोरोना गाइडलाइन (Covid Guidelines) के बारें बताया गया। स्कूलों को बताया गया, कि अभिभावकों और अन्य बच्चों की सेहत कों ध्यान में रखतें हुए संक्रमित विद्यार्थियों की रिपोर्ट बोर्ड को सोपनी जरूरी होगी।

    Also Read:- आखिर क्यों अब 32 नहीं 28 ही होते हैं दांत!

    स्कूलों को सौंपी गई धन राशि

    बोर्ड (CBSE Board) ने स्कूलों कों टर्म- 2 की परीक्षाओं की बुनियादी सुविधाओं के लिए एक तय धन राशि देनें की बात कही हैं। इसके अलावा विद्यार्थिओं (Students) कों साफ़ पेयजल प्रदान करने के लिए प्रत्येक स्कूल को प्रति विद्यार्थी 2 रुपए दिए जायेंगें। तथा बोर्ड नें स्कूलों कों Covid -19 सम्बन्धी व्यवस्था बनानें कें निर्देश देतें हुए 5000 रुपए देनें की भी बात कही हैं।

    Click Here:-  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

    बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देश

    1. दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
    2. मास्क (Mask) लगाना होगा जरूरी।
    3. केंद्र अधीक्षक कों भी सख्ती सें सभी covid गाइडलाइन का पालन करना होगा।
    4. परीक्षार्थियों को काले (Black) और नीले(Blue) पेन से परीक्षा देनी होगी।
    5. मधुमेय से पीड़ित विद्यार्थियों कों ही खानें पीनें की वस्तुऐं परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति होगी।
    6. परीक्षा कक्ष ( Room) में प्रवेश से पहले सबको थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) और सैनेटाइजेशन (sanitization) करना जरूरी होगा।

    फर्जी सूचना (Fake News) फैलानें पर होगी कार्यवाही

    प्रत्येक वर्ष देखा जाता है की परीक्षा से पहले फर्जी सूचनाएं फैलाई जाती है। जिससें विद्यार्थी (Students)  और अभिभावक (Parents) दोनों ही चिंता में आ जातें हैं। जिससें दोनों को दिक्कतों (Problems) का सामना करना पड़ता है। इसलिए बोर्ड (Board) नें इस पर कहा हैं, कि जो भी फर्जी सूचना (Fake News) फैलाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

     

     

  • NETFLIX : Netflix के घटे सब्स्क्राइबर, 35 फीसदी गिरे शेयर ?

    NETFLIX : Netflix के घटे सब्स्क्राइबर, 35 फीसदी गिरे शेयर ?

    NETFLIX : दुनिया के सबसे बड़े OTT प्लेटफार्म NETFLIX ने कुछ दिन पहले अपने 100 दिनों में 200000 सब्सक्राइबर कम होने की बात कही थी।कोरोना महामारी आने के बाद NETFLIX जैसे प्लेटफार्म के सब्स्क्रिप्शन (subscription) से लेकर Stock तक की कीमत आसमान छूने लगी। लेकिन

    कारण बताया जा रहा है कि NETFLIX ने अमेरिका और कनाडा में सब्स्क्रिप्शन (subscription) के दाम बढ़ा दिए जिससे सब्स्क्रिप्शन की संख्या कम हुई। कोरोना महामारी के बाद मार्केट में अन्य विकल्पों के सामने आ जाने से लोग उनमें चले गए।

    इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने लोगों द्वारा एक दुसरे को पासवर्ड शेयर करने को बताया जिसके चलते लोग एक सब्स्क्रिप्शन (subscription) का प्रयोग कर कई लोग आपस में पासवर्ड शेयर कर Netflix का प्रयोग करते हैं। जिससे कंपनी को मुनाफा कम हो गया। नेटफ्लिक्स ने बताया है कि अब वह इस पर लगाम लगाने जा रहा। जिसके चलते सब्सक्राइबर के और घटने के आसार है।  आमतौर डिजिटल कंपनियों से उम्मीद की जाती हैं कि वे अपने यूजर डेटा पर लगातार निगरानी रखते हैं। लोगों ने Netflix के इस प्रकार से नीचे आने की उम्मीद नहीं की थी।

    इसके अलावा रूस- यूक्रेन युद्ध के बाद NETFLIX ने रूस में अपनी सेवाएं बंद कर दी जिससे 7 लाख सब्सक्राइबर कम हो गए।

    NETFLIX के बचने का रास्ता –

    अब NETFLIX में भी दिखेगें विज्ञापन शेयर Price गिरने के बाद लिया फैसला
    अब NETFLIX में भी दिखेगें विज्ञापन शेयर Price गिरने के बाद लिया फैसला

    NETFLIX ने अपनी रणनीति साझा करते हुए बताया कि अब वे पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाएगा उसकी जगह Netflix अपने सब्स्क्रिप्शन (subscription) को सस्ता बनाएगा जिससे लोगों को पासवर्ड शेयरिंग पर निर्भर न रहना पड़े वे खुद ही Netflix का खर्च उठा सकें। साथ ही अब आपको NETFLIX पर AD/ विज्ञापन देखने को भी मिल सकते हैं। जिससे कम्पनी अपने खर्च की भरपाई कर सकें और NETFLIX को सस्ता बना सकें।

    नेफ्लिक्स में विज्ञापन दिखाए जाने की बात से लोगों में इस बात से नाराज है अब उन्हें एक seamless experience यानी की बिना रुकावट के अपने पसंदीदा शो देखने के अनुभव में सेंध लगने से देखना होगा NETFLIX का भविष्य कैसा होगा।

    जानिए कैसे हुआ Elon का Twitter पढ़िए पूरा घटना क्रम –

    कोरोना महामारी में जहां सभी उद्योग ठप्प पर गए थे केवल कृषि पर ही लोगों की उम्मीद दिखी थी वहीं OTT प्लेटफार्म घरों में बन्द लोगों के टाइम पास और मनोरंजन का साधन बने बल्कि लोगों का सिनेमा घरो से अचानक से ध्यान हट कर OTT पर आ गया।

    OTT प्लेटफार्म में लोगो की भीड़ आने के बाद लोगों ने नए कलाकारों के काम को भी पहचाना कुल जमा बात OTT प्लेटफार्म का एक सकारात्मक प्रभाव दिखाई दिया। बढ़ते ट्रैफिक के चलते बड़े स्टार की फिल्में भी इन प्लेटफार्म में आने लगी।

    आखिर क्या हैं ये OTT प्लेटफार्म – 

    NETFLIX के यूजर के घटने के चलते अन्य प्लेटफार्म पर भी नजर
    NETFLIX के यूजर के घटने के चलते अन्य प्लेटफार्म पर भी नजर

    OTT प्लेटफार्म यानी की Over The Top जिसका मकसद यूजर को सीधा इंटरनेट की सहायता से पसंदीदा फिल्में, वेब सीरीज, Live Match, सीरियल इत्यादि बिना किसी बिचौलिए के आपको प्रदान करना होता है। क्योकि आप इसका आनन्द घर बैठे HIGH Quality में कर सकते है इसलिए ये आसान तथा सस्ते होते हैं। सामान्य तौर पर आप किसी सिनेमा के लिए 200 से 300 रुपये चुकाते हैं वही OTT  में आप इतने ही पैसों मे कभी भी किसी भी समय महीने भर फिल्मों का आनन्द ले सकते हैं।

    यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं

    इसके अलावा OTT प्लेटफार्म पर सरकार का किसी तरह का दबाव नहीं रहता इसलिए आसानी से 18 साल से अधिक उम्र के कंटेन्ट, सरकार की आलोचना करने वाले कंटेन्ट या फिर अति गाली गलौज वाले कंटेंट को सरकार के सेंसर से बचा कर आसानी से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इससे क्रिएटर के पैसे डूबने का खतरा कम हो जाता हैं। इसकी सहायता  से कई नए डायरेक्टर तथा क्रिएटर को पहचान मिली है तथा आसानी से लोग दुनिया के कोने-कोने से अच्छे कंटेंट देख पाते हैं।

    अब देखना होगा कि क्या NETFLIX जैसा बड़ा प्लेटफार्म अपनी नई रणनीति की सहायता से मार्केट में कमबैक कर पाएगा या नहीं क्योकि कोरोना महामारी के बाद मार्केट में USER के पास कई विकल्प आ चुके हैं ऐसे में USERs को वापस लाना एक कठिन काम हैं।

     

     

  • Why do i have only 28 teeth – आखिर क्यों अब 32 नहीं 28 ही  होते हैं दांत!

    Why do i have only 28 teeth – आखिर क्यों अब 32 नहीं 28 ही होते हैं दांत!

    Why do i have only 28 teeth :-जब हम जन्म लेतें हैं। तो हमारे मुँह (mouth) में दांत (teeth) नहीं होतें और धीरे धीरे उम्र के साथ ही दांत (teeth) आनें लगते हैं। पहले काटने कें दांत हमारे मुँह में आतें है। उसके बाद में बाकि दांत होतें हैं।आज का हमारा विषय ही दांत है। (Why do i have only 28 teeth) क्यों 20 वीं और 21 वीं पीढ़ी के युवाओं में 32 की जगह 28  दांत ही पाए जातें हैं। इस विषय पर बी एच यू (BHU) के प्रोफेसर ने काफी समय से रिसर्च (research) जारी रखी हैं।

    ऊपर पढ़कर तो आप समझ ही गए होंगे की ऐसा खान पान के बदलाव के कारण हो रहा है। परन्तु आज के इस आर्टिकल (article) में हम आपको बतायेंगें, की  खान पान में कैसें बदलावों के कारण ऐसा होता है। क्या है इसके उपाय, क्या करने से हमारे दांतो(teeth)  की समस्या दूर होगी।

    Why do i have only 28 teeth
    Why do i have only 28 teeth

    यूँ तो मुँह में 32 दांत होतें हैं और इसी पर आपनें काफी मुहावरे/कहावते भी सुनी होंगी जैसें बत्तीसी तोड़ दूंगा, बत्तीसी दिखाना, आदि लेकिन जिन पर यें कहावते बनी हैं। यानि कि युवावर्ग उनके ही 32 की जगह 28 दांत ही आ रहें हैं।(Why do i have only 28 teeth)

    कहनें कों तो 18 सें 25 साल की उम्र (age) में लोगों के पीछे के दांत यानि अकल दांत निकल जातें हैं। परन्तु चिंता इस बात की हैं कि 20 से 25 प्रतिशत युवाओं के 28 ही दांत आते हैं। ऐसा किस कारण से होता है? इसी विषय पर बीएचयू (BHU) के प्रोफेसर “टीपी चतुर्वेदी” ने रिसर्च की है, उनकी रिसर्च में पता चला है कि आजकल युवाओं के दांत टेढ़े-मेढे होने की समस्या ज्यादातर पायी जाती हैं। हालांकिं इस समस्या को उपचार करके ठीक किया जा सकता हैं।

     Also Read- “कश्मीर फाइल्स” के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर दिखेगी “काशी टू कश्मीर”!

    दांत पर रिसर्च (Why do i have only 28 teeth)

    काशी विश्व हिन्दू विश्वविद्यालय(BHU) के प्रोफेसर टीपी चतुर्वेदी के अध्ययन में पता चला है, कि मसूड़ों(gums) में सूजन,  दांतों में दर्द,  सड़न,  टेढ़े-मेढ़े दांत की समस्या के  मरीज ज्यादातर ओपीडी (OPD) जाते हैं। इसमें कई ऐसे मरीज जो 28 दांत वाले युवा होते हैं,(i only have 28 teeth)  वे भी शामिल होते हैं। इसलिए उन्होंनें इस पर अध्ययन किया और जाँचा कि आजकल के दाँतों के मरीजों में मसूड़ों (GUMS) की भी समस्या पायी जाती हैं।

    उन्होंने बताया की इस समस्या (problem) में जबड़ों का साइज (size)भी नहीं बढ़ पता हैं। पहले के लोग भूना चना,  मक्का, गन्ना आदि कहते थें। जिससें उनकी चबाने की क्षमता बढ़ी रहती थी और अब के लोग फ़ास्ट फ़ूड(fast food) खानें सें अपनी चबानें की क्षमता को छोड़ते जा रहें हैं। जिससें उनके मसूड़ों का साइज भी नहीं बढ़ पर रहा हैं।

    Why do i have only 28 teeth कड़ी चीज नहीं खाने से जबड़े हो रहे छोटे
    Why do i have only 28 teeth कड़ी चीज नहीं खाने से जबड़े हो रहे छोटे

    जो लोग इस तरह के खाने का पालन कर रहें हैं। ऐसें लोगों का जबड़ा बढ़ जाता है पर जों लोग ऐसा खाना नहीं कहते उनकें मसूड़ें बढ़ नही पातें हैं। बीएचयू (BHU) कें प्रोफेसर टीपी चतुर्वेदी ने अपने ओपीडी में इस पर अध्ययन किया और बताया की वें अपने ओपीडी (OPD) में आनें वालें मरीजों को जाँचते थें। उनमें 150 में से 20 मरीज ऐसें होतें थें। जिनकों इस तरह की समस्या होती थी।

    उन्होंनें यह भी बताया कि यह समस्या 15 से 20 मरीजों में होती थी। उनमें 28 दांत ही पाए जा रहे थें।( i only have 28 teeth) और उनकी अकल दांत (Wisdom teeth) नहीं आती हैं। ऐसे मरीज की संख्या 150 में से 20 हो गयी हैं। जिनकी उम्र 18 से 25 साल हैं

    Click Here:-  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

    अकल दांत लाने का उपाय (teeth problem and solution)

    इसका एक ही उपाय हैं। कि खाने को चबाकर खाए जिससें मसूड़ें भी बढ़ेंगें। और दांत टेढ़े-मेढ़े नहीं होंगे, अकल दांत यानि विस्डम टूथ (wisdom teeth) भी आने लगेंगें।

     

  • Elon musk: Twitter के नए मालिक

    Elon musk: Twitter के नए मालिक

    Elon Musk: का हुआ Twitter :  टेसला और स्पेस- एक्स के मालिक Elon Musk ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट Twitter को 44 अरब डॉलर यानी की 3368 अरब रुपये देकर खरीद लिया हैं यह सामान्य बात नहीं कि Elon ने Twitter की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद कर Twitter को अब Private Company बना दिया हैं। Twitter नवम्बर 2013 से ही एक Publicly Traded Company यानी सार्वजनिक रूप कारोबार करने वाली कंपनी थी। ऐसे में Elon के इस कदम को दुनियाभर में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे ।

    पॉइजन पिल भी नहीं बचा सका Twitter को –

    Twitter के बोर्ड मेंम्बर हमेशा से नही चाहते थे कि Elon Twitter की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदें। 4 अप्रैल को Elon ने Twitter की 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की बात का ऐलान किया। इसके साथ ही Elon Twitter के सबसे बड़े हिस्सेदार बन गए और साथ में Twitter में बड़े बदलाव लाने की बात कहीं। जैसे की poll के जरिए Edit बटन की बात पूछना।

    यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते हैं

    जिसके बाद Twitter के CEO पराग अग्रवाल और पूर्व CEO jack Dorsey ने Musk की बोर्ड में शामिल होने का offer दिया। बोर्ड का मेंबर बनने से Elon, twitter की सिर्फ 14.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीद पाते। इस कारण Musk ने Twitter पर ही Twitter की कीमत के पोल लगा कर 100 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने की बात की और शेयर की कीमत लगा दी। ऐसा करने से Twitter शेयर मार्केट से हट जाएगा और Elon अकेले मालिक होंगे Twitter के।

    तब Twitter के बोर्ड मेंबर ने Twitter को बचाने के लिए पॉइजन पिल का सहारा लिया। इसके बाद भी वे कम्पनी को बचा नहीं सकें।

    आखिर क्या है ये Poison Pill – 

    Poison Pill 1980 के समय की एक रणनीति है जिसका प्रयोग कर कम्पनियों को Private हाथों में जाने से बचाया जाता हैं का प्रयोग कर कंपनी की हिस्सेदारी को सस्ते दामों मे बाजार में बेच दिया जाता है जिससे कम्पनी के कई शेयर धारक हो जाते है और कम्पनी के पूरे शहरों को वापस खरीदना लगभग नामुमकिन सा हो जाता हैं।

    Elon के मालिक बनने के परिणाम – 

    Elon Twitter के मालिक बनने के बाद कुछ इस प्रकार से अपनी बात रखते हुए
    Elon Twitter के मालिक बनने के बाद कुछ इस प्रकार से अपनी बात रखते हुए

    Musk Twitter के इकलौते मालिक बनने के साथ अब ये Twitter के इकलौते शेयर धारक भी है यानि अब Twitter एक प्राइवेट कम्पनी बनने के साथ- साथ शेयर मार्केट की लिस्ट से हट जाएगा यानि हम और आप अब इसे शेयर नही खरीद सकेंगे।

    Elon ने अपने एक TED talk और अपने Twitter हैंडल में बताया था कि Twitter को एक पब्लिक टॉउन स्क्वायर बताया और बताया जिसमें काफी सारी क्षमता हैं और वे चाहते हैं कि लोग कानून के दायरे में रह कर अपनी बात रखें। Musk चाहते थे कि Twitter अपने Algorithm को Open Source कर दें ताकि लोग समझ सकें की Twitter कैसे काम करता हैं। इसके अलावा वह ‘स्पैम बॉट्स’ यानी ट्वीट करने वाले सॉफ्टवेयर पर नियंत्रण की बात भी कर चुके हैं.

    ट्विटर ने कहा है कि मस्क ने कंपनी का 25.5 अरब डॉलर का कर्ज भी अपना लिया है और साथ ही 21 अरब डॉलर की साझेदारी को भी अपनाने की बात कही हैं।

    जानिए Elon और Twitter के बीच अभी तक की पूरी कहानी

    आप इसकी शुरुआत 21 दिसम्बर 2017 के एक Tweet को मान सकते हैं जो एक meme की तरह कल से सोशल मीडिया पर घुम रहा हैं जिसमें Musk, Twitter के स्वतंत्र प्लेटफार्म होने पर अपना प्यार व्यक्त करते है वहीं पत्रकार Dave Smith उन्हे Twitter खरीदने को कहते है इस पर Elon इसपर चुटकी लेते हुए कहते है कि की क्या कीमत होगी इस पर आज Dave इस सौदे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं।

    twitter के नये मालिक Elon
    twitter के नये मालिक Elon

    Elon के Twitter के मालिक बनने के बाद मानवाधिकार से जुड़े लोग चिंता में है उद्योगपति Elon का Twitter पर मानवाधिकार की पैरवी करते हैं लेकिन अब Twitter पर नफरती लोगों की वापसी से क्या प्रभाव पड़ेगा देखने योग्य होगा। ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी होने से अलग-अलग विचारों के आने पर पाबंदी लग सकती है और मनमानी की गुंजाइश भी बनी रहेगी।

  •  Digital India :- डिजिटल इंडिया पर कही पीएम मोदी ने मन की बात

     Digital India :- डिजिटल इंडिया पर कही पीएम मोदी ने मन की बात

    Digital India :- डिजिटल इंडिया पर कही पीएम मोदी ने मन की बात

    Digital India – 24 अप्रैल 2022 को पीएम मोदी ने मन की बात के 88वें संस्करण में डिजिटल इंडिया (digital India) को लेकर बात कही। पीएम मोदी (PM Modi) ने इसमें और कई मुद्दों पर भी बात की। पीएम मोदी (PM Modi) ने मन की बात के संस्करण में शुरुआत में उन्होंने देशवासियों को सम्बोदित करते हुए संग्राहलय की बात की | उन्होंने देशवासियों से कई सवाल भी किये और अपने मन के सवाल उनसे पूछने के लिए आमंत्रित भी किया

    Digital India/ PM Modi/ Mankibaat
    Digital India/ PM Modi/ Mankibaat

    पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा की देश को एक “प्रधानमंत्री संग्राहलय” खोलकर दिया है। जिसका इस्तेमाल देश के युवा कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा की संग्राहलय एक ऐसी जगह है जहाँ हमे सभी जानकारी मिलती है। उन्होंने “नमो ऐप” पर लिखा भी है, कि मैं शुरू से समाचार पढता आ रहा हुँ और सोशल मीडिया (Social Media) पर भी एक्टिव रहता हुँ, पर जब मैं संग्राहलय गया तो मुझे वहां जाकर पता चला की काफी ऐसी बातें है मुझे नहीं पता था। इसलिए संग्राहलय में जाना और जानकारी लेना आज के युवाओं को काफी मदद करेगा।

     Also read:- क्रिकेट सें जुड़ी कुछ खास बातें सचिन के 49वें जन्मदिन पर जानें!

    उन्होंने कहा की हमे गर्व हैं की हम प्रधानमंत्री को याद कर रहे हैं और युवाओं को उनसे जोड़ रहे हैं। इसके अलावा भी मोदी ने कई मुद्दों पर बात कीं, जिसमें एक डिजिटल इंडिया  होना भी है। उन्होंने डिजिटल ट्रांज़ैक्शन की बात करते हुए कहा की भारत में ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन (Online Transaction) में बढ़ोतरी हो रही हैं। आकड़ों के अनुसार, 20,000 करोड़ रुपऐ का लेनदेन प्रतिदिन हो रहा हैं। डिजिटल  लेनदेन से दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को फ़ायदा हो रहा है और देश में वृद्धि भी हो रही हैं। ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन (online transaction) से देश की अर्थव्यवस्था तैयार हो रही हैं। और लोग एक नयी संस्कृति भी अपना रहे हैं।

    Digital India
    Digital India

     कैशलेस डे आउट (Cashless day out)

    उन्होंने भारत की महिलाओं से यह भी कहा की वे जब घर से निकलें तो यह सोच कर निकले की आज जो भी खर्चे होंगे वो बिना कैश कें हों। यूपीआई के जरिये ही होंगे उससे हमारी बहनों, देश की महिलाओं को केश लेस शॉपिंग की आदत पड़ेगी और इससे देश में डिजिटल ट्रांज़ैक्शन (Digital Transaction) को बढ़ावा मिलेगा।

    डिजिटल ट्रांज़ैक्शन, डिजिटल इंडिया  अभियान के अंतर्गत चलाया गया था। जिससे भारत एक आत्मभारत बनें। ऐसा करने से भारत में ईमानदारी की दर बढ़ जाती है।

    Also read:- मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

    दूर गावों में भी पहुंची डिजिटल सेवा (Digital India)

    डिजिटल भारत होने का एक उद्देश्य यह भी था, की दूर गावों में जो इंटरनेट की सेवा उपलब्ध नहीं थी वो उपलब्ध हों जायें और आज डिजिटल इंडिया (Digital India) के कारण उन गावों में भी इंटरनेट सेवा पहुंच गयी हैं। गावों में रहने वाले लोगों कों छोटें छोटें कामों के लिए शहरों की ओर जाना पड़ता था। गावों में सेवा उपलब्ध होनें सें कई लोगों कों रोजगार भी मिला हैं जिससें साक्षरता दर भी बढ़ी है अब वहां के लोग भी यूपीआई सें लेनदेन कर रहे हैं।

    यहां क्लिक करके आप हमारे यूटयूब से जुड़ सकते हैं।

    डिजिटल भारत  होनें सें रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। कई जगह बीपीओं जैसें पदों पर भी नौकरियों के अवसर मिलते हैं डिजिटल इंडिया होने से भारत कों अर्थव्यवस्था में काफी मदद मिली हैं। इसी तरह प्रतिदिन हों रहे ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन (Online transaction)  की संख्या में बढ़ोतरी होने सें भारत की आर्थव्यवस्था काफी सही हों जाएगी।

  • manoj bajpayee birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

    manoj bajpayee birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

     

    Manoj Bajpayee Birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

    मनोज बाजपेयी Manoj bajpayee birthday का नाम सुनते ही आपके दिमाग में उनका यह डायलॉग जरूर आता होगा, “बादशाह की गली में आ के उसका पता नहीं पूछते। गुलामों के झुके हुए सिर खुद-बा-खुद रास्ता बता देते हैं।” “मनोज बाजपेयी” Manoj bajpayee birthday अब आप सोच रहे होंगें कि हम इनके बारे में क्यों बात कर रहें हैं?
    दरअसल आज यानि 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी manoj bajpayee birthday का जन्मदिन है देश भर से लोग उनको बधाईयाँ और शुभकामनाएँ भेज रहे हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी (milap zaveri twitter) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे खुदा और भगवान की बात कर रहे हैं।

    Manoj bajpayee happy Birthday
    Manoj bajpayee happy Birthday

    आपको बता दें, कि देशभर में साम्प्रदायिक दंगों की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। और यह मुदा देशभर में फैलता जा रहा है। जिससे लोगों में हिंसा की भावना बढ़ रही है। रोजमर्रा के दिनों में लड़ाई-झगड़े, खून-खराबा, लाठी-चार्ज, पथ्थरबाजी, आग, हिंदू-मुस्लिम आदि शब्द ऐसे शामिल हो गये है। जैसे मानों ये हमारी जिंदगी में पहले से ही शामिल हो। आजकल सभी के दिनों की शुरूआत इन्ही शब्दों से हो रही हैं।

    manoj bajpayee birthday वीडियो
    राजनेता हो या अभिनेता सभी इस मुद्दे को गहराई से देख रहे हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी का वायरल वीडियो milap zaveri twitter सभी का दिल जीत रहा हैं। इस वीडियो में मनोज एक कविता गाते दिख रहे हैं। मनोज बाजपेयी के 53वें जन्मदिन पर उनका यह वायरल वीडियो milap zaveri twitter समाज में एक अच्छा संदेश दें रहा हैं।

    यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    बॉलिवुड के दिग्गज सेलिब्रेटी मनोज बाजपेयी वीडियो में अपने जन्मदिन manoj bajpayee birthday पर देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ती दूरी के बारे में करते नज़र आ रहे हैं। उसमें वे भगवान और खुदा की बात कर रहे हैं।
    वीडियो में मनोज एक कविता गा रहे हैं। जिसके बोल मिलाप जावेरी ने लिखें हैं। आपको बता दें, कि यह वीडियो 2020 में जब कोरोना काल था तब शेयर किया गया था और आज मनोज के जन्मदिन manoj bajpayee birthday पर मिलाप ने इसे अपने ट्विटर आकाउंट milap zaveri twitter पर फिर से शेयर किया गया हैं।

    milap zaveri twitter पर वायरल वीडियो सभी का दिल जीत रहा हैं। इस वीडियो में मनोज एक कविता गाते दिख रहे हैं। मनोज बाजपेयी के 53वें जन्मदिन पर उनका यह वायरल वीडियो milap zaveri twitter समाज में एक अच्छा मेसेज दे रहा है

    इस वीडियो में मनोज बोलते हैं कि “भगवान और खुदा, आपस में बात कर रहे थे। मंदिर और मस्जिद के बीच एक चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे, कि हाथ जोड़े हुए हों या दुआ में उठें कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोई मंत्र पढ़ता है, तो कोई नमाज पढ़ता हैं। इंसान कों क्यों नहीं आती शर्म है। जब वो बंदूक दिखाकर पूछता है। कि क्या तेरा धर्म है।, उस बंदूक सें निकली गोली न ईद देखती है न होली, सड़क पर बस सजती है,बेगुनाह की खून की होली”

    अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

    milap zaveri twitter वीडियो देखें

    milap zaveri twitter वीडियो की शुरूआत ही शंख, घंटी और अज़ान से होती है। फिर मनोज कविता गाना शुरू करते हैं। मिलाप अपने ट्विटर अकाउंट पर कविता को शेयर करते हुए लिखते है कि ‘भगवान और खुदा’ 2020 में मेरा द्वारा लिखी गई और मनोज बाजपेयी द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से इसे प्रर्दशित किया गया है, उनकी उपस्थिति और अभिनय आज भी मेरे रोंगटे खड़े कर देता है। इसमें सभी भारतीयों और मनुष्यों के लिए और हमारे पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।

    इस कविता के बारे में बताते हुए मिलाप कहते है कि हाल ही में कछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां हिंदू- मुस्लिम समुदाय आपस में भिड़ गये ऐसे में यह वीडियो अनुरूप हैं।

    बता दें, कि मिलाप जावेरी की यह दूसरी कविता है इससे पहले मिलाप ने मेरा भारत महान कविता लिखी थी जिसमें जॉन अब्राहम ने भूमिका अदा की थी। मिलाप ने मनोज वाजपेयी के साथ सत्यमेव जयते फिल्म में एक साथ काम किया है।