Category: दिल्ली-NCR

  • लाल डोरा क्षेत्र वासियों को जारी करें प्रॉपर्टी कार्ड, 30 अप्रैल तक पूरा करें प्रॉपर्टी आई.डी. स्व-प्रमाणिकरण कार्य, 92 विज्ञापन साईट ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल पर की अपलोड, अमरूत 2.0 का कार्य करेगा नगर निगम : डॉ. वैशाली शर्मा

    लाल डोरा क्षेत्र वासियों को जारी करें प्रॉपर्टी कार्ड, 30 अप्रैल तक पूरा करें प्रॉपर्टी आई.डी. स्व-प्रमाणिकरण कार्य, 92 विज्ञापन साईट ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल पर की अपलोड, अमरूत 2.0 का कार्य करेगा नगर निगम : डॉ. वैशाली शर्मा


    जिला नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों तथा पालिका सचिवों के साथ की समीक्षा बैठक, विकास परियोजनाएं समय पर मुकम्मल करने तथा अवैध विज्ञापन पर कार्रवाई करने के दिए सख्त निर्देश

    करनाल, (विसु)। जिला नगर आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने सोमवार को शहर में चल रही विकास परियोजनाओं, प्रॉपर्टी आई.डी. स्व प्रमाणिकरण व आपत्ति, मुख्यमंत्री घोषणा, आवारा पशु मुक्त, विज्ञापन तथा अनाधिकृत कॉलोनी को पक्का करने जैसे विभिन्न बिन्दूओं को लेकर नगर निगम अधिकारियों तथा नगर पालिका सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की।
    लाल डोरा क्षेत्र वासियों को वितरित करें प्रॉपर्टी कार्ड- उन्होंने क्षेत्रीय कराधान अधिकारी तथा नगर पालिका सचिवों को निर्देश दिए कि लाल डोरा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरण करने का कार्य तेजी से करें। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित भी किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 30 अप्रैल 2025 तक प्रॉपर्टी आई.डी. को 100 प्रतिशत स्व-प्रमाणिकरण का लक्ष्य रखा गया है, इसे पूरा करें। इसके लिए अलग से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कितनी आई.डी. स्व-प्रमाणित की जा रही हैं, उसकी जानकारी रोजाना भेजी जाए।
    आपत्तियों का समय से किया जाए निपटान- उन्होंने निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी आई.डी. में दर्ज डाटा को दुरूस्त करवाने के लिए आई आपत्ति का समय से निपटान किया जाए। कोई भी आपत्ति आर.टी.एस. से बाहर नहीं जानी चाहिए। नगर निगम क्षेत्र में 500 तथा पालिका क्षेत्र में 100 से अधिक आपत्ति पोर्टल पर नहीं दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिना वजह किसी भी आपत्ति का रिवर्ट नहीं करना है, दस्तावेजों की अच्छे से जांच की जाए।
    विकास परियोजनाएं हो समय पर पूरी- उन्होंने कार्यकारी अभियंताओं तथा नगर पालिका इंजीनियरों को निर्देश दिए कि उनके अधीन क्षेत्र में जितनी भी विकास परियोजनाएं चल रही हैं, सभी टाईम लाईन में मुकम्मल करवाई जाएं। उन्होंने गुणवत्ता बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई निर्माण एजेंसी सही से कार्य नहीं करती तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए, ताकि वह दोबारा से कार्य न कर सके। उन्होंने बैठक में कॉमर्शियल स्पेस प्रोजेक्ट, स्काडा तथा दिव्य नगर योजना जैसी बड़ी परियोजनाओं पर भी अभियंताओं के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की घोषणाओं को भी समय पर करने के उन्होंने निर्देश दिए। जन संवाद व हरपथ पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को भी गम्भीरता से लिया जाए।
    92 विज्ञापन साईट पोर्टल पर की अपलोड- बैठक में जिला नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की 92 विज्ञापन साईट को ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इनमें बस क्यू शैल्टर की 16, साईकिल स्टैण्ड की 13 तथा यूनिपोल की 63 साईटें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी वैंडर अगर यह साईट लेना चाहता है, तो वह 28 अप्रैल 2025 तक ऑनलाईन पोर्टल ulb.project247.in पर आवेदन कर सकता है। एक मई को ई-ऑक्शन की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले यूनिपोल की 24 साईटों को ऑक्शन की जा चुकी है।
    अवैध विज्ञापन करने वालों पर करें कार्रवाई- उन्होंने विज्ञापन शाखा के प्रवर्तन दल को सख्त निर्देश दिए कि अवैध विज्ञापन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से शहर में कोई भी विज्ञापन नहीं लगना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति लगाता है, तो उसे जुर्माना नोटिस जारी किया जाए। अगर वह फिर भी नहीं मानता, तो उसकी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि हाल ही में करवाई गई पेंटिंग पर भी कुछ लोगों द्वारा पोस्टर इत्यादि लगाए गए हैं, उनकी भी एफ.आई.आर. करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए नगर निगम कार्य करता है, उन्होंने शहरवासियों को इसमें सहयोग करने की अपील की।
    अमरूत 2.0 का कार्य जल्द किया जाए शुरू- उन्होंने बताया कि अमरूत 2.0 का कार्य जन स्वास्थ्य विभाग की बजाए नगर निगम करेगा, इसे लेकर सरकार की ओर से निर्देश जारी हो गए हैं। उन्होंने निगम अभियंताओं को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अपनी तैयारियां शुरू कर दी जाएं, ताकि शहरवासियों को सीवरेज व वाटर सप्लाई जैसी बेहतर सुविधाएं दी जा सकें।
    आवार पशु मुक्त हो शहर- उन्होंने निगम के सफाई अधिकारियों व पालिका सचिवों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र को आवारा पशुओं से मुक्त किया जाए। इसे लेकर लगातार अभियान चलाया जाए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी जोर देते कहा कि सफाई कार्य अच्छे से चल रहा है, इसे ओर बेहतर बनाया जाए।
    बैठक में मुख्य नगर योजनाकार धर्मपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता प्रदीप कल्याण, मोनिका शर्मा व प्रियंका सैनी, तकनीकी विशेषज्ञ महीपाल सिंह व सतीश शर्मा, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, सहायक नगर योजानकार संदीप राठी, सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक तथा नगर पालिका सचिव मौजूद रहे।

  • आईसीएआर–केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई), करनाल द्वारा कर्नाटक सरकार के वाटरशेड विकास अधिकारियों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

    आईसीएआर–केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई), करनाल द्वारा कर्नाटक सरकार के वाटरशेड विकास अधिकारियों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

    करनाल, (विसु)। आईसीएआर–केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई), करनाल द्वारा आज कर्नाटक सरकार के वाटरशेड विकास अधिकारियों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। “समस्या युक्त मृदाओं का सुधार एवं प्रबंधन” विषय पर आधारित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मृदा क्षरण से जुड़ी चुनौतियों के समाधान हेतु तकनीकी क्षमताओं को सुदृढ़ करना है। इस प्रशिक्षण में कर्नाटक के आठ जिलों—बेंगलुरु, बेलगावी, बागलकोट, चित्रदुर्ग, धारवाड़, कोप्पल, विजयपुरा एवं मैसूरु—से वाटरशेड विकास विभाग के कुल 30 अधिकारी (संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक, सहायक निदेशक, एवं कृषि अधिकारी) भाग ले रहे हैं।प्रशिक्षण के दौरान सोडिक, लवणीय एवं जलभरित मृदाओं की पहचान, विशेषताएं एवं प्रबंधन, निम्न गुणवत्ता वाले सिंचाई जल का उपयोग, भूजल पुनर्भरण, एवं तटीय लवणता प्रबंधन जैसे विविध विषयों को सम्मिलित किया जाएगा।

    उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आईसीएआर–सीएसएसआरआई के निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार यादव ने की, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी रहे। अपने संबोधन में डॉ. यादव ने 1969 में संस्थान की स्थापना के बाद से देशभर में 22.2 लाख हेक्टेयर सोडिक भूमि के सुधार में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने संस्थान के तीन प्रमुख नवाचारों को विशेष रूप से रेखांकित किया जो टिकाऊ कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुए हैं: सोडिक भूमि के सुधार हेतु जिप्सम तकनीक, (ख) जलभरित लवणीय मृदाओं के प्रबंधन हेतु उप सतही जल निकासी (SSD), एवं लवणता सहनशील फसल किस्मों का विकास। इन नवाचारों ने लवण प्रभावित क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता एवं ग्रामीण आजीविका को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं मृदा अपरदन तथा रासायनिक क्षरण की चुनौतियों से निपटने में वाटरशेड विकास अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने ज्ञान विनिमय, व्यवहारिक प्रशिक्षण, एवं कौशल विकास के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया।
    इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. राज कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कैलाश प्रजापत, प्रशिक्षण सह-समन्वयक एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ. आर.के. फगोडिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. कैलाश प्रजापत द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक इंजीनियर अशलम पठान द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।आईसीएआर–सीएसएसआरआई की यह पहल क्षमता निर्माण, सतत मृदा प्रबंधन एवं भारत के विभिन्न भागों में क्षतिग्रस्त परिदृश्यों की पुनर्स्थापना के लिए कार्यरत क्षेत्रीय अधिकारियों के सशक्तिकरण के प्रति उसकी सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

  • राजेंद्र पंडित बने ब्रह्म समाज एकता समिति मेरठ जोन के प्रभारी  

    राजेंद्र पंडित बने ब्रह्म समाज एकता समिति मेरठ जोन के प्रभारी  

    उत्तर प्रदेश भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा संचालित सामाजिक संगठन के अंग के रूप में संचालित सामाजिक चेतना मंच अंग के रूप में संचालित संगठन है ब्रह्म समाज एकता समिति 

    द न्यूज 15 ब्यूरो

    नोएडा। सेक्टर 12 के निवासी पंडित राजेंद्र शर्मा को उत्तर प्रदेश भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा संचालित सामाजिक संगठन सामाजिक चेतना मंच के अंग के रूप में संचालित संगठन ब्रह्म समाज एकता समिति में फिर से प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नामित कर मेरठ जोन का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    संगठन की ओर से उम्मीद व्यक्त की गई है कि राजेंद्र पंडित उद्देश्य अनुसार सभी धर्म एवं जातियों को  ब्रह्म समाज एकता समिति से जोड़कर तथा अपने संगठन में मेरठ जोन के चल रहे पुनर्गठन को अविलंब पूर्ण करके सामाजिक समरसता का एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। राजेंद्र पंडित को यह जिम्मेदारी सामाजिक चेतना मंच एवं ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने दी है।
  • 20 मई 2025 देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर गौतमबुद्धनगर के मजदूर संगठनों ने की बैठक : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    20 मई 2025 देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर गौतमबुद्धनगर के मजदूर संगठनों ने की बैठक : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    नोएडा, मजदूरों के अधिकार और सुरक्षा छीनने वाले विनाशकारी 4 श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) को अविलंब रद्द करने की मांग को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र क्षेत्रीय राष्ट्रीय फेडरेशनों व एसोसिएशनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर 20 मई 2025 को होने वाली देशव्यापी आम हड़ताल को गौतम बुद्ध नगर में सफल बनाने के लिए नोएडा गौतम बुध नगर के मजदूर संगठनों के नेताओं की बैठक आज सेक्टर- 3, नोएडा पार्क में हुई।
    बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाने की योजना तय की गई साथ ही बैठक में इंटक नेता संतोष तिवारी, योगेंद्र चौहान, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, रामस्वार्थ, टीयूसीआई नेता उदय चंद्र झा, एक्टू नेता अमर सिंह, प्रेम त्यागी, हिंद मजदूर सभा के नेता रितेश झा, एटक नेता मोहम्मद नईम, यूपीएलएफ नेता राम नरेश यादव, यूटीयूसी नेता नूर आलम ने उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन के 8 साल पूरे होने पर उपलब्धियां के नाम पर मचाएं गए शोर सबका साथ सबका विकास के नारे पर प्रहार करते हुए कहा कि योगी सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में एक बार भी मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं किया है। जबकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है आज प्रदेश में मजदूरों का न्यूनतम वेतन 11000 रुपया से भी कम है इतने कम वेतन में मजदूर कैसे जिंदा रह पाएगा यह बात प्रदेश सरकार की समझ में क्यों नहीं आ रही है? योगी सरकार के शासनकाल में श्रम कानून के उल्लंघन के मामले बढ़ने से मजदूरों का उत्पीड़न- शोषण शीर्ष स्तर पर है! योगी सरकार के राज्य में पुलिस प्रशासन की निरंकुशता बढ़ी है! योगी सरकार ने प्रदेश के कामगारों के पक्ष में आज तक कोई ऐसा काम नहीं किया जिसे सरकार अपनी उपलब्धियां के रूप में गिना सके सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला है! वक्ताओं ने कहा कि सरकार जिस दिन मजदूर विरोधी लेबर कोड़ों को लागू करेगी उसके अगले दिन से व्यापक स्तर पर मजदूर संगठन जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे! साथ ही उन्होंने जनपद के मेहनतकशों से 20 मई 2025 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को जनपद में सफल बनाने की अपील किया।

  • आईएमएस ने इंडो-आइसलैंडिक बिजनेस एसोसिएशन के साथ किया एमओयू साइन

    ऋषि तिवारी
    नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने वैश्विक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इंडो-आइसलैंडिक बिजनेस एसोसिएशन (आईआईबीए) के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य आपसी सहयोग से शैक्षणिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देना है। संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एमओयू पर आईएमएस नोएडा के प्रसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता एवं आईआईबीए के चेयरमैन प्रसून देवाण ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि यह साझेदारी हमारे छात्रों और फैकल्टी के लिए एक शानदार अवसर है, जिससे वे वैश्विक व्यापार और उद्योग जगत से सीधे जुड़ सकेंगे। यह समझौता न केवल अकादमिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे संस्थान की पहचान भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि इस समझौते से शिक्षा के क्षेत्र में हम संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम, अकादमिक शोध, कार्यशालाएं एवं सेमिनार का आयोजन करेंगे। वहीं व्यापार के क्षेत्र में हमें नए अवसरों की जानकारी एवं छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यावसायिक अवसरों से जोड़ने का अवसर मिलेगा। दोनों ही संस्थान भारत एवं आइसलैंड के बीच सांस्कृतिक, नवाचार एवं व्यावसायिक संबंधों को बढ़ावा देंगे।

    वहीं प्रसून देवाण ने कहा कि भारत और आइसलैंड के बीच व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए यह सहयोग एक महत्वपूर्ण पहल है। हम आईएमएस नोएडा के साथ मिलकर इस समझौते को सार्थक बनाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए नई संभावनाओं और वैश्विक स्तर पर सहयोग के नई राह प्रदान करेगा। यह पहल भारत और आइसलैंड के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने में सहायक होगी।

  • भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मोरना गांव में किया भिक्षाटन कार्यक्रम 

    भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मोरना गांव में किया भिक्षाटन कार्यक्रम 

    प्राप्त खाद्य सामग्री से 23 को शहादत दिवस और लोहिया जयंती पर होगा प्रेम भोज 

    द न्यूज 15 ब्यूरो

    नोएडा। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने सद्भावना पदयात्रा के तहत नोएडा के सेक्टर 35 स्थित मोरना गांव में भिक्षाटन कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री चरण सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्री नरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री देवेंद्र गुर्जर प्रदेश सचिव श्री सन्नी गुर्जर मौजूद रहे। इस अवसर पर गांव के लोगों ने चावल, तेल के साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीच चौक से की गई।

     

    कार्यक्रम में महात्मा बुद्ध के समाज में दिए गए शांति के उपदेश पर चर्चा की गई। भिक्षाटन प्राप्त खाद्य सामग्री से 23 मार्च को मोरना बरातघर में शहादत दिवस और लोहिया जयंती कार्यक्रम में प्रेम भोज किया जाएगा। युवाओं में देशभक्ति पैदा करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। भाईचारा पैदा करने के लिए सद्भावना पदयात्रा निकाली गई है। भिक्षाटन के कार्यक्रम भारतीय सोशलिस्ट मंच के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र गुर्जर के संयोजन में हुआ जिसको श्री गोपीचंद जाटव ने प्रशंसा करते हुए साथ चलने का वादा किया श्री कल्लू पंडित ने श्री रविन्द्र भगत, श्री नरेन्द्र मुखिया ,श्री रामवीर सिंह ने  बहुत सहयोग किया। भिक्षाटन कार्यक्रम से सद्भावना पर कार्य करने की ऊर्जा का संचार हुआ है सभी साथी गदगद है।

  • हाइड्रोजन वाली कार ने सवार होकर संसद पहुंचे नितिन गडकरी!    

    हाइड्रोजन वाली कार ने सवार होकर संसद पहुंचे नितिन गडकरी!    

    केंद्रीय मंत्री ने हाइड्रोजन से चलने वाली कार के बताए फायदे 

    कहा – देश भविष्य में करेगा हाइड्रोजन का निर्यात

    किसान हाइड्रोजन बनाकर करेंगे देश का विकास 

    द न्यूज 15 ब्यूरो 

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन कार कार मिराई से संसद भवन पहुंचे। उन्होंने कहा कि मिराई का मतलब भविष्य होता है। हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है। अभी भारत हाइड्रोजन बाहर से मंगवाता है, लेकिन अगले 5-10 सालों में भारत हाइड्रोजन का निर्यात करेगा। इससे प्रदूषण नहीं होगा। देश के किसान हाइड्रोजन बनाएंगे और देश तरक्की करेगा।

    हाइड्रोजन का निर्यात करेगा भारत

    केंद्रीय मंत्री ने भारत के लक्ष्य के बारे में बात करते हुए बताया कि हाइड्रोजन को लेकर भारत सरकार ने अपना लक्ष्य तय कर रखा है। भविष्य में भारत का प्लान इसे एक्सपोर्ट करने का भी है। भारत का लक्ष्य अगले 5-10 सालों में एक ऐसा राष्ट्र बनना है, जो हाइड्रोजन का निर्यात करेगा।

    देश के विकास में मदद करेंगे किसान

    नितिन गडकरी ने बताया कि हाइड्रोजन से प्रदूषण नहीं होगा। किसान हाइड्रोजन बनाएंगे, जिससे देश का विकास होगा। उन्होंने टोयोटा ‘मिराई’ कार का उदाहरण दिया। गडकरी ने कहा कि यह कार हाइड्रोजन पर चलती है और इसका नाम टोयोटा ‘मिराई’ है।

    हाइड्रोजन का फिलिंग स्टेशन बनेगा

    दरअसल गत साल सितंबर महीने में नितिन गडकरी गाजियाबाद गए थे। वहां भी उन्होंने अपने भाषण में हाइड्रोजन को लेकर अपने विजन के बारे में बताया था. गडकरी ने कहा था कि पर्यावरण को बचाने और कचरा खत्म करने के लिए एनएचएआई लगातार प्लास्टिक का प्रयोग रोड बनाने में कर रहा है। गाजीपुर के कूड़े को बायो डायजेस्टर में डालकर पहले मीथेन निकाला जाएगा। फिर हाइड्रोजन बनेगा। इससे दिल्ली-चंडीगढ़ रोड पर हाइड्रोजन का फिलिंग स्टेशन बनाया जाएगा।

  • 36 बिरादरी को साथ लेकर चलूंगा : चैनपाल बैसोया 

    36 बिरादरी को साथ लेकर चलूंगा : चैनपाल बैसोया 

  • करनाल की गाय सोनी ने किया कमाल, 24 घंटे में 87.7 लीटर दूध देकर ऐशिया में स्थापित किया क्रीतिमान

    करनाल की गाय सोनी ने किया कमाल, 24 घंटे में 87.7 लीटर दूध देकर ऐशिया में स्थापित किया क्रीतिमान

    करनाल की एक गाय सोनी ने 24 घंटे में 87.7 लीटर दूध देकर बनाया एशिया की नंबर वन गाय होने का रिकॉड

    करनाल, (विसु)। हरियाणा प्रदेश में कहावत है कि जहां दूध दही का खाना, ऐसा हमारा हरियाणा, अब हरियाणा के करनाल के गांव झिंझाड़ी के रहने वाले पशुपालक सुनील व शैंकी ने अपनी गाय के जरिए जो रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है। चर्चा का कारण है कि इन दोनों भाईयों की एक गाय, जिस नाम सोनी है, सोनी ने 24 घंटे में 87.740 लीटर दूध देकर एशिया में क्रीतिमान स्थापित कर दिया है, जो आने वाले समय में श्वेतक्रांति के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। इधर सोनी को देखने के लिए सुनील के डेरी फार्म में लोगों का ताता लगना भी आरंभ हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव झिंझाड़ी के पशुपालक सुनील और शैंकी की गाय ने राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय मेले में 24 घंटे में सबसे अधिक दूध देकर एशिया में रिकॉर्ड बनाया है। इन गाय ने गाय ने 24 घंटे में 87.740 लीटर दूध देकर सब को हैरात में डाल दिया। सुनील ने खास बातचीत में बताया कि राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल के द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर से किसान अपने पशुओं को लेकर पहुंचे थे। वहां पर उनकी गाय ने 24 घंटे में 87 लीटर 740 ग्राम दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया है। वो अब दूध देने के मामले में एशिया की नंबर वन गाय बन चुकी है, जिसने एक दिन में सबसे ज्यादा दूध दिया है। इस से पहले भी इन दोनों भाईयों की इसी गाय का पहले भी रिकॉड रह चुका है। पशुपालक सुनील ने कहा कि उनकी गाय होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की है, जिसने ये रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपनी गाय का नाम सोनी रखा हुआ है। उन्होंने सोनी की ना केवल अच्छे से देखभाल की, बल्कि उसके खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाता है, जिसका नतीजा है कि वो आज रिकॉर्ड दूध देकर एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सुनील ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से पशुपालन का काम करता आ रहा है। पहले वे अपने घर पर ही पशुओं को रखते थे, लेकिन साल 2014 में उन्होंने दो डेरी फार्म बनाए और अब उनके दोनों डेरी फार्म पर 195 के करीब छोटे-बड़े पशु हैं। सुनील ने बताया कि सभी गाय को दूध के अनुसार स्पेशल डाइट दी जाती है। जिसने एशिया में रिकॉर्ड बनाया है, उसको 24 किलोग्राम साइलेज, करीब डेढ़ किलो तूड़ी, 10 किलो हरा चारा और 20 किलोग्राम स्पेशल फीड दी जाती है। पशुपालक सुनील व शैंकी ने बताया कि वे अपने पशुओं को अपने फार्म पर खुला रखते हैं और यहां पर गर्मियों में उनके लिए विशेष इंतजाम भी किए जाते हैं। उनके दोनों डेरी फार्म पर गायों से 1 दिन में 30 क्विंटल दूध उत्पादन होता है, जिसमें से वे कुछ दूध नेस्ले कंपनी को भी सप्लाई करते हैं और काफी मात्रा में दूध की सप्लाई शहर में उपभोक्ताओं को भी करते हैं। राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर डाक्टर धीर सिंह ने इस बारें में खास बातचीत में बताया कि उनके संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय पशु मेला आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों से सैकड़ो पशुपालकों ने भाग लिया। होल्सटीन फ्रीजियन नस्ल की दूध प्रतियोगिता में 24 घंटे में सुनील व शैंकी की गाय सोनी ने 87.740 लीटर दूध देकर एशिया में रिकॉर्ड बनाया है और दूसरे नंबर पर भी इन्हीं की गाय रही है। उन्होंने कहा कि डेयरी फार्म का भारत में भविष्य काफी सुनहरा है और मैं सभी किसान भाईयों से अपील करना चाहता हूं कि वे गांव में ही किसानों का समूह बनाकर दूध उत्पादन पर काम करें, इससे उन्हें शहर का रुख किए बगैर गांव में ही बेहतर रोजग़ार मिल सकेगा और अच्छी-खासी कमाई हो सकेगी।

  • करनाल से हो चुकी कांग्रेस मुक्त भारत की शुरुआत : ज्ञान चंद गुप्ता

    करनाल से हो चुकी कांग्रेस मुक्त भारत की शुरुआत : ज्ञान चंद गुप्ता

    जिलाध्यक्ष पद हेतु करनाल से 30 लोगों ने किया नामांकन

    करनाल, (विसु)। आज भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि कल हरियाणा में भाजपा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी इसके लिए सभी संगठनात्मक प्रकिया पूरी की जा चुकी है।
    उन्होंने बताया कि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं मंडल अध्यक्षों की सिफारिश एवं कार्यकर्ताओं से सुझाव लेने के एवं आपसी चर्चा के पश्चात ही इस बारे फैसला लिया जाएगा।
    उन्होंने इस प्रैस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष के लिए आज दोपहर तक का समय निर्धारित था और इस निर्धारित अवधि में करनाल जिला से 30 कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया है।जिसमें से करनाल विधानसभा से 15,घरोंडा से 1, नीलोखेड़ी से 7, असंध से 4 और इंद्री विधानसभा से 3 कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बनने हेतु आवेदन किया है।
    उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि देश कांग्रेस से मुक्त हो चुका है और इस की शुरुआत करनाल से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार करनाल लोकसभा एवं करनाल की सभी 9 विधानसभाओं में हुई कांग्रेस की हार और इसी प्रकार करनाल में मेयर चुनाव में एवं करनाल के पार्षद पद के 20 वार्डों में से 15 वार्डों पर भाजपा की जीत यह दर्शाती है देश से कांग्रेस की विचारधारा समाप्त हो चुकी है।
    इस मौके पर उनके साथ कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता के अतिरिक्त जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार, जिला आई टी प्रमुख विकास कथूरिया,पवन वालिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सुरेश जागलान सहित अन्य मौजूद रहे।