Category: दिल्ली-NCR

  • भाजपा कार्यकर्ता राघव वर्मा के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर

    भाजपा कार्यकर्ता राघव वर्मा के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर

    मृतक शरीर पर पार्टी ध्वज ओढ़ाकर दिया उनको सम्मान

    करनाल, (विसु)। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राघव वर्मा के आकस्मिक निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने उनके मृतक शरीर पर भाजपा का ध्वज ओढ़ाकर उनको सम्मान दिया।
    इस मौके पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने कहा कि राघव वर्मा बाल्यकाल से संघ परिवार के व भाजपा परिवार के सदस्य रहे हैं। उनके निधन पर समस्त भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
    उन्होंने ने कहा कि राघव वर्मा का जीवन जनसेवा व संगठन के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनका निधन भाजपा परिवार व संघ परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में करनाल के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी एंव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली एवं
    समस्त भाजपा परिवार की और से उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की जाती है कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस भारी दुःख की घड़ी में समस्त परिजनों को साहस प्रदान करें।

  • भाजपा के शासनकाल में हो रहा हर क्षेत्र में चंहुमुखी विकास : योगेन्द्र राणा

    भाजपा के शासनकाल में हो रहा हर क्षेत्र में चंहुमुखी विकास : योगेन्द्र राणा

    भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित विश्व की सबसे प्रतिष्ठित पार्टी : हरपाल ढांडा

    करनाल, (विसु)। असंध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पंजाबी धर्मशाला में असंध विधायक योगेन्द्र राणा, करनाल जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल और जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर के नेतृत्व में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार महिपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में असंध विधानसभा के सभी मंडलों के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
    मुख्य अतिथि प्रतिनिधि हरपाल ढांडा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की प्रतिष्ठित पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी का आधार सभी कार्यकर्ता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारे देश ने अनेक ऊंचाइयों को छुआ है ,जिसके परिणाम आज धरातल पर उभर कर सामने आ रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश शीर्ष स्थान पर जा रहा है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समस्त पार्टी कार्यकर्ताओ को जाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अपना कार्य बिल्कुल मेहनत और ईमानदारी से करने को कहा।
    इस मौके पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेश का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हर क्षेत्र में चहुमुंखी विकास हो रहा है। आमजन और अंत्योदय को लाभ प्रदान करने के लिए नई नई योजनाएं सरकार द्वारा लागू की जा रही है। विधायक ने बताया कि सरकार ने देश के विकास के लिए कई अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं जिनमें धारा 370 का हटाना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, सर्जिकल स्ट्राइक और बिना पर्ची खर्ची युवाओं को नौकरियां प्रदान करना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी अपने पन्ना और बूथ को मजबूत रखे। आमजन तक सरकार की सभी योजनाएं पहुंचाने में सहायता करे तथा सभी कार्यकर्ता अपने कर्तव्य का देश प्रेम की भावना से निर्वहन करे। इसके अलावा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन को 14 अप्रैल को यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। विधायक योगेन्द्र राणा ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संशोधन से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है यह सबके हितों को ध्यान में रखते हुए पारित हो गया है,
    उन्होंने बताया इसका उद्देश्य वक्फ बोर्ड के काम को सुव्यवस्थित करना और वक्फ संपत्तियों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करना है।
    इसके पश्चात करनाल जिला प्रभारी भारत भूषण ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता से सक्रिय कार्यकता बनने के लिए सभी बधाई पात्र हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और केंद्र से आम आदमी तक संदेश कार्यकर्ता के माध्यम से संचारित होता है इसलिए पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का अहम स्थान है। उन्होंने बताया कि पहले समय से अब तक देश प्रदेश में बहुत परिवर्तन हुए हैं जिनका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समस्त पार्टी को जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होंगे।
    करनाल जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर ने भाजपा की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपना कार्य बिल्कुल मेहनत से करने के लिए कहा ताकि संगठन को और अधिक मजबूती मिल सके।
    इस दौरान नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता रानी,सुभाष कश्यप, गुरबख्श सिंह लाडी, जिला मीडिया काॅरडीनेटर डा मीनाक्षी शर्मा,सभी चारों मंडल अध्यक्ष, बृजलाल टक्कर, बलजीत सिंह, डॉ बूटी राम, अमित राणा, विनय राणा, कलीराम बिंदल एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर ग्राम सचिव व कनिष्ठ अभियंता को दिया प्रशिक्षण

    ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर ग्राम सचिव व कनिष्ठ अभियंता को दिया प्रशिक्षण

    करनाल, (विसु)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुंजपुरा खंड समन्वयक पूर्ण चंद सैनी ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार के मार्गदर्शन में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा मंगलवार को खंड कुंजपुरा के समस्त ग्राम सचिव व कनिष्ठ अभियंताओं को स्वच्छ भारत मिशन के स्वीकृत विकास कार्य संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
    प्रशिक्षण के दौरान मोनिका चौधरी ने बताया कि प्रत्येक गांव में घर-घर से कचरा उठाने के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए और कूड़े को सुनिश्चित ढंग से निपटाया जाना चाहिए। जहां पर कचरा शेड नहीं बना हुआ है, उसे ग्राम पंचायत में कंपोस्ट पिट का निर्माण करवाने के लिए ट्रेनिंग दी गई। इसी प्रकार गांव में अगर कहीं पर गंदा पानी खड़ा है तो उसके लिए मैजिक पिट बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जहां पर तालाब में गांव का गंदा पानी जाता है उसे फिल्टर करने के लिए तालाब के पास सिल्ट चैंबर बनाकर वहां पर ठोस कचरे को रोका जा सकता है ताकि तालाब में प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक की पन्नियां, कपड़े आदि ना जा सकें।
    इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार संधू द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन और तरल कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तृत ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि हमें अपने ग्रामीण अंचल में सभी गांवों को कचरा मुक्त करना है और कचरे को सही ढंग से निपटान करने की विधि पर काम करना है ताकि घरों से कम से कम कचरा निकले और हम अपने गांव को कचरा मुक्त कर सकें। इस अवसर पर ग्राम सचिव सुभाष चंद्र, मिथुन, मोनू, प्रोवाइडर राणा, संजय दांगी, अमन, दीपक, रमेश, अमित चौधरी, सचिन, आकाश, रवि, रमेश, सागर वर्मा, प्रवीण, आशु कनिष्ठ अभियंता नितिन यादव, लवप्रीत वीरेंद्र धीमान इत्यादि उपस्थित रहे।

  • रक्तदान महादान है- रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं : ले. मुद्गल

    रक्तदान महादान है- रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं : ले. मुद्गल

    रक्तदान शिविर में 60 ने किया रक्तदान

    करनाल, (विसु)। रक्तदान महादान है। रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। ये शब्द एसआईटीई के निदेशक एवं प्राचार्य ले.डॉ. टी. आर. मुद्गल ने रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए कहे। कार्यक्रम में नीलोखेड़ी नगरपालिक अध्यक्ष सनमीत कौर आहूजा मुख्यातिथि के रूप में पधारी हुई थी जबकि समाजसेवी सतनाम आहुजा विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के मुख्य संयोजक 175 बार रक्तदान और 85 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा रहे। कार्यक्रम में एसआईटीई के निदेशक एवं प्राचार्य ले.डॉ. टी. आर. मुद्गल ने सभी अतिथियों को गमलों में सुसज्जित पौधे देकर उन्हें सम्मानित किया। समाजसेवी सतनाम आहूजा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा हमें नियमित रक्तदान करना चाहिए ताकि हमारे देश में रक्त की कमी से किसी की भी मृत्यु ना हो और एक स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज, परिवार और देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एसआईटीई के निदेशक एवं प्राचार्य ले.डॉ. टी. आर. मुद्गल ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे महान और पुण्य का कार्य है। नागरिक अस्पताल करनाल के क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की अध्यक्षता में 60 इकाई रक्त संग्रहित किया गया। मंच का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हवा सिंह ने किया और रक्तदान की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान के बारे भ्रांतियां हैं। रक्तदान स्वैच्छिक है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ़ सदस्य परमिंदर मान, वेदप्रकाश , डॉ. मुकेश मान, डॉ. पवन नैन , विश्रुत मलिक, डॉ दीपक, नीलम, डॉ. संदीप खटकड़, साहिल गुप्ता, डॉ. अंजली, कुसुम, सपना, मोनिका,सीमा, डॉ. संदीप चौहान, एन सी सी कैडेट्स उपस्थित रहे।

  • डीपीएस द्वारका के मासूम बच्चों को अब तक नहीं मिली राहत, अभिभावकों का फूटा गुस्सा

    डीपीएस द्वारका के मासूम बच्चों को अब तक नहीं मिली राहत, अभिभावकों का फूटा गुस्सा

    नई दिल्ली: डीपीएस द्वारका के अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के विरोध में आज स्कूल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि 20 मार्च से स्कूल प्रबंधन बच्चों को लाइब्रेरी में बंद कर रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी (डीएम) द्वारा की गई जांच में 14 बच्चों ने अपने लिखित और वीडियो रिकॉर्डेड बयान दिए।

    जिन छात्रों के माता-पिता स्कूल की मनमानी फीस भरने को मजबूर हैं, उनके बच्चों ने भी एकसुर में लगातार बच्चों को लाइब्रेरी में बंद किए जाने की पुष्टि की। यह स्पष्ट है कि भय के माहौल में बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

    आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी डीपीएस के मुद्दे को उठाते हुए सत्तापक्ष को कटघरे में खड़ा किया। वहीं भाजपा के शिक्षा मंत्री ने बचाव में वर्षों से लंबित डीपीएस के अभिभावकों की शिकायतों की फाइलें उठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई और केवल डीएम जांच का हवाला दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

    हाई-लेवल जांच के बाद भी बच्चों की कैद जारी

    जांच के बावजूद सोमवार और मंगलवार को लगभग 20 बच्चों को दोबारा लाइब्रेरी में बंद किया गया। इससे साफ है कि प्रशासनिक कार्रवाई का कोई असर स्कूल प्रबंधन पर नहीं पड़ा।

    राजनीति नहीं, बच्चों को चाहिए न्याय

    एक अभिभावक ने कहा, “हमने अपनी बेटी के साथ टीवी पर मंत्री महोदय की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी, लेकिन हमारी बच्ची का सीधा सवाल था— क्या बीजेपी सरकार भी पिछली सरकार की तरह स्कूलों से साठगांठ तो नहीं करेगी?” डीएम की रिपोर्ट में बच्चों द्वारा दिए गए बयानों के बावजूद कोई आपराधिक कार्रवाई न होना चिंता का विषय है।

    माता-पिता का दर्द छलका

    एक अन्य अभिभावक मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “हम हर महीने समय से फीस भरते हैं, लेकिन अगर कोई न भी भर पाए तो क्या बच्चों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार और उनका मानसिक उत्पीड़न सही है?”

    एक अन्य अभिभावक ने तीखा आरोप लगाते हुए कहा, “डीपीएस सोसायटी ने प्रशासन और सरकार को खरीद लिया है, सब इनके आगे बौने हैं।”

    सवाल वही—सरकार अब तक चुप क्यों?

    जब यह मामला लगातार नैशनल और इंटरनेशन मीडिया में आ रहा है, चर्चा हो रही है, तो अब तक कोई समाधान क्यों नहीं? क्या बच्चों की पीड़ा सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा बन कर रह जाएगी?

    संकल्प— जब तक समाधान नहीं, तब तक प्रदर्शन जारी

    सभी अभिभावकों ने एकमत से कहा कि जब तक उचित समाधान नहीं मिलता, प्रदर्शन जारी रहेगा। यदि यही स्थिति बनी रही, तो यह आंदोलन दिल्ली से निकलकर पूरे देश में फैल सकता है।

    आगामी कदम: कल सुबह 7 बजे फिर से डीपीएस द्वारका पर सभी अभिभावक एकत्रित होंगे और समाधान न होने पर जल्द ही दिल्ली के सभी अभिभावक आन्दोलन करेंगे

  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग : खनन अधिकारी

    अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग : खनन अधिकारी

    अवैध खनन की टीम ने दो वाहन किए जब्त

    करनाल, (विसु)। जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि महानिदेशक केएम पांडुरंग और उपायुक्त उत्तम सिंह के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर सख्त नियंत्रण बनाए रखने के लिए निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस खनन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम में शामिल एचएसइएनबी की टीम एएसआई नवीन कुमार, इएचसी सुमित ने माइनिंग चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन को पकड़ा व उक्त जीपीएस फोटों लेकर करनाल के पुलिस लाईन में खडा किया गया। खनन विभाग को सूचना उपरान्त खनन विभाग द्वारा सीज किया गया। इसी प्रकार टीम द्वारा एक टै्रक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया जिसके चालक के पास वैध ई-रवाना बिल नहीं पाया गया इसको घरौंड़ा थाना में मौके पर ही सीज कर दिया गया।
    खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में बरदाश नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

  • लाल डोरा क्षेत्र वासियों को जारी करें प्रॉपर्टी कार्ड, 30 अप्रैल तक पूरा करें प्रॉपर्टी आई.डी. स्व-प्रमाणिकरण कार्य, 92 विज्ञापन साईट ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल पर की अपलोड, अमरूत 2.0 का कार्य करेगा नगर निगम : डॉ. वैशाली शर्मा

    लाल डोरा क्षेत्र वासियों को जारी करें प्रॉपर्टी कार्ड, 30 अप्रैल तक पूरा करें प्रॉपर्टी आई.डी. स्व-प्रमाणिकरण कार्य, 92 विज्ञापन साईट ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल पर की अपलोड, अमरूत 2.0 का कार्य करेगा नगर निगम : डॉ. वैशाली शर्मा


    जिला नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों तथा पालिका सचिवों के साथ की समीक्षा बैठक, विकास परियोजनाएं समय पर मुकम्मल करने तथा अवैध विज्ञापन पर कार्रवाई करने के दिए सख्त निर्देश

    करनाल, (विसु)। जिला नगर आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने सोमवार को शहर में चल रही विकास परियोजनाओं, प्रॉपर्टी आई.डी. स्व प्रमाणिकरण व आपत्ति, मुख्यमंत्री घोषणा, आवारा पशु मुक्त, विज्ञापन तथा अनाधिकृत कॉलोनी को पक्का करने जैसे विभिन्न बिन्दूओं को लेकर नगर निगम अधिकारियों तथा नगर पालिका सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की।
    लाल डोरा क्षेत्र वासियों को वितरित करें प्रॉपर्टी कार्ड- उन्होंने क्षेत्रीय कराधान अधिकारी तथा नगर पालिका सचिवों को निर्देश दिए कि लाल डोरा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरण करने का कार्य तेजी से करें। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित भी किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 30 अप्रैल 2025 तक प्रॉपर्टी आई.डी. को 100 प्रतिशत स्व-प्रमाणिकरण का लक्ष्य रखा गया है, इसे पूरा करें। इसके लिए अलग से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कितनी आई.डी. स्व-प्रमाणित की जा रही हैं, उसकी जानकारी रोजाना भेजी जाए।
    आपत्तियों का समय से किया जाए निपटान- उन्होंने निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी आई.डी. में दर्ज डाटा को दुरूस्त करवाने के लिए आई आपत्ति का समय से निपटान किया जाए। कोई भी आपत्ति आर.टी.एस. से बाहर नहीं जानी चाहिए। नगर निगम क्षेत्र में 500 तथा पालिका क्षेत्र में 100 से अधिक आपत्ति पोर्टल पर नहीं दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिना वजह किसी भी आपत्ति का रिवर्ट नहीं करना है, दस्तावेजों की अच्छे से जांच की जाए।
    विकास परियोजनाएं हो समय पर पूरी- उन्होंने कार्यकारी अभियंताओं तथा नगर पालिका इंजीनियरों को निर्देश दिए कि उनके अधीन क्षेत्र में जितनी भी विकास परियोजनाएं चल रही हैं, सभी टाईम लाईन में मुकम्मल करवाई जाएं। उन्होंने गुणवत्ता बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई निर्माण एजेंसी सही से कार्य नहीं करती तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए, ताकि वह दोबारा से कार्य न कर सके। उन्होंने बैठक में कॉमर्शियल स्पेस प्रोजेक्ट, स्काडा तथा दिव्य नगर योजना जैसी बड़ी परियोजनाओं पर भी अभियंताओं के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की घोषणाओं को भी समय पर करने के उन्होंने निर्देश दिए। जन संवाद व हरपथ पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को भी गम्भीरता से लिया जाए।
    92 विज्ञापन साईट पोर्टल पर की अपलोड- बैठक में जिला नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की 92 विज्ञापन साईट को ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इनमें बस क्यू शैल्टर की 16, साईकिल स्टैण्ड की 13 तथा यूनिपोल की 63 साईटें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी वैंडर अगर यह साईट लेना चाहता है, तो वह 28 अप्रैल 2025 तक ऑनलाईन पोर्टल ulb.project247.in पर आवेदन कर सकता है। एक मई को ई-ऑक्शन की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले यूनिपोल की 24 साईटों को ऑक्शन की जा चुकी है।
    अवैध विज्ञापन करने वालों पर करें कार्रवाई- उन्होंने विज्ञापन शाखा के प्रवर्तन दल को सख्त निर्देश दिए कि अवैध विज्ञापन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से शहर में कोई भी विज्ञापन नहीं लगना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति लगाता है, तो उसे जुर्माना नोटिस जारी किया जाए। अगर वह फिर भी नहीं मानता, तो उसकी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि हाल ही में करवाई गई पेंटिंग पर भी कुछ लोगों द्वारा पोस्टर इत्यादि लगाए गए हैं, उनकी भी एफ.आई.आर. करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए नगर निगम कार्य करता है, उन्होंने शहरवासियों को इसमें सहयोग करने की अपील की।
    अमरूत 2.0 का कार्य जल्द किया जाए शुरू- उन्होंने बताया कि अमरूत 2.0 का कार्य जन स्वास्थ्य विभाग की बजाए नगर निगम करेगा, इसे लेकर सरकार की ओर से निर्देश जारी हो गए हैं। उन्होंने निगम अभियंताओं को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अपनी तैयारियां शुरू कर दी जाएं, ताकि शहरवासियों को सीवरेज व वाटर सप्लाई जैसी बेहतर सुविधाएं दी जा सकें।
    आवार पशु मुक्त हो शहर- उन्होंने निगम के सफाई अधिकारियों व पालिका सचिवों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र को आवारा पशुओं से मुक्त किया जाए। इसे लेकर लगातार अभियान चलाया जाए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी जोर देते कहा कि सफाई कार्य अच्छे से चल रहा है, इसे ओर बेहतर बनाया जाए।
    बैठक में मुख्य नगर योजनाकार धर्मपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता प्रदीप कल्याण, मोनिका शर्मा व प्रियंका सैनी, तकनीकी विशेषज्ञ महीपाल सिंह व सतीश शर्मा, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, सहायक नगर योजानकार संदीप राठी, सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक तथा नगर पालिका सचिव मौजूद रहे।

  • आईसीएआर–केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई), करनाल द्वारा कर्नाटक सरकार के वाटरशेड विकास अधिकारियों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

    आईसीएआर–केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई), करनाल द्वारा कर्नाटक सरकार के वाटरशेड विकास अधिकारियों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

    करनाल, (विसु)। आईसीएआर–केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई), करनाल द्वारा आज कर्नाटक सरकार के वाटरशेड विकास अधिकारियों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। “समस्या युक्त मृदाओं का सुधार एवं प्रबंधन” विषय पर आधारित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मृदा क्षरण से जुड़ी चुनौतियों के समाधान हेतु तकनीकी क्षमताओं को सुदृढ़ करना है। इस प्रशिक्षण में कर्नाटक के आठ जिलों—बेंगलुरु, बेलगावी, बागलकोट, चित्रदुर्ग, धारवाड़, कोप्पल, विजयपुरा एवं मैसूरु—से वाटरशेड विकास विभाग के कुल 30 अधिकारी (संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक, सहायक निदेशक, एवं कृषि अधिकारी) भाग ले रहे हैं।प्रशिक्षण के दौरान सोडिक, लवणीय एवं जलभरित मृदाओं की पहचान, विशेषताएं एवं प्रबंधन, निम्न गुणवत्ता वाले सिंचाई जल का उपयोग, भूजल पुनर्भरण, एवं तटीय लवणता प्रबंधन जैसे विविध विषयों को सम्मिलित किया जाएगा।

    उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आईसीएआर–सीएसएसआरआई के निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार यादव ने की, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी रहे। अपने संबोधन में डॉ. यादव ने 1969 में संस्थान की स्थापना के बाद से देशभर में 22.2 लाख हेक्टेयर सोडिक भूमि के सुधार में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने संस्थान के तीन प्रमुख नवाचारों को विशेष रूप से रेखांकित किया जो टिकाऊ कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुए हैं: सोडिक भूमि के सुधार हेतु जिप्सम तकनीक, (ख) जलभरित लवणीय मृदाओं के प्रबंधन हेतु उप सतही जल निकासी (SSD), एवं लवणता सहनशील फसल किस्मों का विकास। इन नवाचारों ने लवण प्रभावित क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता एवं ग्रामीण आजीविका को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं मृदा अपरदन तथा रासायनिक क्षरण की चुनौतियों से निपटने में वाटरशेड विकास अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने ज्ञान विनिमय, व्यवहारिक प्रशिक्षण, एवं कौशल विकास के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया।
    इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. राज कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कैलाश प्रजापत, प्रशिक्षण सह-समन्वयक एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ. आर.के. फगोडिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. कैलाश प्रजापत द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक इंजीनियर अशलम पठान द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।आईसीएआर–सीएसएसआरआई की यह पहल क्षमता निर्माण, सतत मृदा प्रबंधन एवं भारत के विभिन्न भागों में क्षतिग्रस्त परिदृश्यों की पुनर्स्थापना के लिए कार्यरत क्षेत्रीय अधिकारियों के सशक्तिकरण के प्रति उसकी सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

  • राजेंद्र पंडित बने ब्रह्म समाज एकता समिति मेरठ जोन के प्रभारी  

    राजेंद्र पंडित बने ब्रह्म समाज एकता समिति मेरठ जोन के प्रभारी  

    उत्तर प्रदेश भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा संचालित सामाजिक संगठन के अंग के रूप में संचालित सामाजिक चेतना मंच अंग के रूप में संचालित संगठन है ब्रह्म समाज एकता समिति 

    द न्यूज 15 ब्यूरो

    नोएडा। सेक्टर 12 के निवासी पंडित राजेंद्र शर्मा को उत्तर प्रदेश भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा संचालित सामाजिक संगठन सामाजिक चेतना मंच के अंग के रूप में संचालित संगठन ब्रह्म समाज एकता समिति में फिर से प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नामित कर मेरठ जोन का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    संगठन की ओर से उम्मीद व्यक्त की गई है कि राजेंद्र पंडित उद्देश्य अनुसार सभी धर्म एवं जातियों को  ब्रह्म समाज एकता समिति से जोड़कर तथा अपने संगठन में मेरठ जोन के चल रहे पुनर्गठन को अविलंब पूर्ण करके सामाजिक समरसता का एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। राजेंद्र पंडित को यह जिम्मेदारी सामाजिक चेतना मंच एवं ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने दी है।
  • 20 मई 2025 देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर गौतमबुद्धनगर के मजदूर संगठनों ने की बैठक : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    20 मई 2025 देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर गौतमबुद्धनगर के मजदूर संगठनों ने की बैठक : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    नोएडा, मजदूरों के अधिकार और सुरक्षा छीनने वाले विनाशकारी 4 श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) को अविलंब रद्द करने की मांग को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र क्षेत्रीय राष्ट्रीय फेडरेशनों व एसोसिएशनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर 20 मई 2025 को होने वाली देशव्यापी आम हड़ताल को गौतम बुद्ध नगर में सफल बनाने के लिए नोएडा गौतम बुध नगर के मजदूर संगठनों के नेताओं की बैठक आज सेक्टर- 3, नोएडा पार्क में हुई।
    बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाने की योजना तय की गई साथ ही बैठक में इंटक नेता संतोष तिवारी, योगेंद्र चौहान, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, रामस्वार्थ, टीयूसीआई नेता उदय चंद्र झा, एक्टू नेता अमर सिंह, प्रेम त्यागी, हिंद मजदूर सभा के नेता रितेश झा, एटक नेता मोहम्मद नईम, यूपीएलएफ नेता राम नरेश यादव, यूटीयूसी नेता नूर आलम ने उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन के 8 साल पूरे होने पर उपलब्धियां के नाम पर मचाएं गए शोर सबका साथ सबका विकास के नारे पर प्रहार करते हुए कहा कि योगी सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में एक बार भी मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं किया है। जबकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है आज प्रदेश में मजदूरों का न्यूनतम वेतन 11000 रुपया से भी कम है इतने कम वेतन में मजदूर कैसे जिंदा रह पाएगा यह बात प्रदेश सरकार की समझ में क्यों नहीं आ रही है? योगी सरकार के शासनकाल में श्रम कानून के उल्लंघन के मामले बढ़ने से मजदूरों का उत्पीड़न- शोषण शीर्ष स्तर पर है! योगी सरकार के राज्य में पुलिस प्रशासन की निरंकुशता बढ़ी है! योगी सरकार ने प्रदेश के कामगारों के पक्ष में आज तक कोई ऐसा काम नहीं किया जिसे सरकार अपनी उपलब्धियां के रूप में गिना सके सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला है! वक्ताओं ने कहा कि सरकार जिस दिन मजदूर विरोधी लेबर कोड़ों को लागू करेगी उसके अगले दिन से व्यापक स्तर पर मजदूर संगठन जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे! साथ ही उन्होंने जनपद के मेहनतकशों से 20 मई 2025 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को जनपद में सफल बनाने की अपील किया।