Category: दिल्ली-NCR

  • रोज वैली घोटाला: ईडी ने की छापेमारी, 1 करोड़ रुपये के वाहन जब्त

    रोज वैली घोटाला: ईडी ने की छापेमारी, 1 करोड़ रुपये के वाहन जब्त

    नई दिल्ली| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य के वाहन बरामद किए हैं।

    वित्तीय जांच एजेंसी ने कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत कंपनी के तत्कालीन अध्यक्ष और निदेशक गौतम कुंडू के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ चिटफंड मामले में बड़े पैमाने पर जनता को धोखा देने के मामले की जांच कर रही है।

    एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को ईडी द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया और सात वाहनों को जब्त किया गया, जिसमें 2 महिंद्रा बोलेरो, 1 होंडा सिटी, 1 टोयोटा इनोवा, 1 टाटा इंडिका, 1 हुंडई वरना और 1 महिंद्रा एक्सयूवी शामिल हैं। इन सभी कारों की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।

    ईडी ने कहा कि इन वाहनों को प्रोसीड्स ऑफ क्राइम (पीओसी) से रोज वैली ग्रुप की कंपनियों द्वारा अधिग्रहित किया गया था।

    एजेंसी ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज, इसके तत्कालीन अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है।

    प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया था कि इन समूह कंपनियों ने फर्जी और काल्पनिक योजनाएं चलाकर आम भोली-भाली जनता से भारी मात्रा में धन एकत्र किया और इसके बाद लोगों को उनका पैसा नहीं लौटाया गया।

    कुल पीओसी 6,666 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें से ईडी पहले ही 1,103.71 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क और जब्त कर चुकी है।

    ईडी ने इस साल फरवरी के महीने में अरुण मुखर्जी को भी दोषी करार दिया था।

    मामले में आगे की जांच जारी है।

  • सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला महापर्व है.. “छठ-पूजा 

    सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला महापर्व है.. “छठ-पूजा 

    नई दिल्ली । भारत विभिन्न जाति धर्मों के व्यक्तियों का निवास स्थान होने के कारण यहाँ अनेको त्यौहार भी मनाएं जाते हैं। भारत में ऐसे कई पर्व हैं जो बेहद कठिन माने जाते हैं और इन्हीं पर्वों में से एक पर्व है छठ पूजा, पूर्वांचल, बिहार ,रांची ,.झारखंड एवं देश विदेश के उन तमाम प्रदेशों में रहने वालें प्रवासियों का महापर्व “छठ-पूजा ” बड़ी आस्था व् धूमधाम से मनाया जाने वाला त्यौहार है । कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के छठे दिन को मनाया जाने वाला यह व्रत लोक आस्था का पर्व सूर्यदेवता को पानी में खड़े हो कर सूर्यास्त होते समय एवं अगली सुबह सूर्योदय अर्घ देते हुए मनाया जाता है I
    करतार नगर में रहने वाले कवि पत्रकार एवम चित्रकार श्री संजय कुमार गिरि ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने परिवार एवम सपत्नी सहित अपने घर की छत पर ही छठ पूजा बहुत ही धूमधाम से  की ।
    बेटो की लंबी आयु एवम स्वास्थ जीवन की कामना को पूर्ण करने वाला व्रत अर्थात भारतीय नारी के समर्पण, त्याग, महानता एवं पति परायणा को व्यक्त करने वाला एक महापर्व है । छठ को सिर्फ पर्व ही नहीं बल्कि इसे हम महापर्व भी कह सकते हैं ,सांस्कृतिक परम्परा के अनुसार चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रती को लगभग तीन दिन का व्रत रखना होता है| जिसमें से दो दिन तो व्यक्ति को निर्जली व्रत रखा जाता हैI आज छठ ना सिर्फ बिहार और यूपी बल्कि संपूर्ण भारत में समान हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैI

  • 50 देश जलवायु-लचीला स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध

    50 देश जलवायु-लचीला स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध

    ग्लासगो | लोगों के स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बढ़ते प्रमाण के जवाब में 50 देशों के एक समूह ने ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) में जलवायु-लचीला और निम्न-कार्बन स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।

    इन 50 देशों की सरकारें, जिनमें जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले स्वास्थ्य नुकसान के लिए सबसे कमजोर लोगों में से कुछ और साथ ही दुनिया के कुछ सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक शामिल हैं, ने जलवायु-लचीला स्वास्थ्य प्रणाली बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

    इनमें से कम से कम 45 देशों ने अपनी स्वास्थ्य प्रणालियों को अधिक टिकाऊ और कम कार्बन वाला बनाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। चौदह ने 2050 को या उससे पहले शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन तक पहुंचने के लिए एक लक्ष्य तिथि निर्धारित की है।

    सीओपी26 स्वास्थ्य कार्यक्रम, यूके सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) जलवायु चैंपियंस और स्वास्थ्य समूहों जैसे स्वास्थ्य देखभाल के बीच एक साझेदारी के हिस्से के रूप में प्रतिबद्धताएं दोहराई गईं।

    डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेबियस ने कहा, “स्वास्थ्य का भविष्य स्वास्थ्य प्रणालियों पर बनाया जाना चाहिए जो महामारी और अन्य आपात स्थितियों के प्रभावों के लिए लचीला हैं, लेकिन जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए भी। जैसा कि चरम मौसम की घटनाओं और वायु प्रदूषण से संबंधित विभिन्न बीमारियों के बढ़ते बोझ और हमारे तपते ग्रह।”

    “कार्बन उत्सर्जन को कम करके स्वास्थ्य प्रणालियों को भी समाधान का हिस्सा होना चाहिए। हम उन देशों की सराहना करते हैं जिन्होंने जलवायु-लचीला और कम कार्बन स्वास्थ्य प्रणालियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध किया है, और हम निकट भविष्य में कई अन्य लोगों को उनके नेतृत्व का पालन करने की उम्मीद करते हैं।”

    जिन देशों ने कम कार्बन, स्थायी स्वास्थ्य प्रणाली हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध किया है उनमें अर्जेंटीना, फिजी, मलावी, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और 39 अन्य शामिल हैं। जिन देशों ने अपनी स्वास्थ्य प्रणालियों की जलवायु लचीलापन बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध किया है, उनमें बांग्लादेश, इथियोपिया, मालदीव, नीदरलैंड और 45 अन्य शामिल हैं।

    उदाहरण के लिए, फिजी की सरकार, अधिक जलवायु-लचीला स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का निर्माण, स्वास्थ्य कार्यबल को मजबूत करने और स्वास्थ्य प्रदान करने के द्वारा, समुद्री जल घुसपैठ के कारण समुद्री जल की कमी के कारण चक्रवातों, अचानक बाढ़ और बढ़ते समुद्र के स्तर में वृद्धि का जवाब दे रही है।

  • प्रदूषण : दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में पीएम 2.5 का स्तर 800-1,700 तक पहुंचा

    प्रदूषण : दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में पीएम 2.5 का स्तर 800-1,700 तक पहुंचा

    नई दिल्ली | प्रतिकूल मौसम की स्थिति, पंजाब और हरियाणा से खेतों में आग लगने की संख्या में वृद्धि, और दिल्ली-एनसीआर के निवासियों द्वारा पटाखों का उपयोग एक घातक संयोजन साबित हुआ, जिससे हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 सांद्रता के साथ ‘खतरनाक’ स्तर 800 से 1,700 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रेंज में पहुंच गई। दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक विश्लेषण में कहा गया है, “पीएम 2.5 की खतरनाक श्रेणी 4 नवंबर, दिवाली की रात को देखी गई थी। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सभी पर्यवेक्षक स्टेशनों ने पीएम 2.5 की सीमा लगभग 800 से 1,700 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दिखाई है। गुरुवार को रात 8 बजे से शुक्रवार सुबह 5 बजे तक, आधी रात के बाद प्रदूषण चरम पर रहा।”

    राजधानी के द्वारका, जहांगीरपुरी, आर.के. पुरम, नेहरू स्टेडियम और आनंद विहार ने शुक्रवार की आधी रात और तड़के के दौरान 1,400-1,700 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब का अत्यधिक उच्च मान दिखाया।

    दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज में भौतिकी और पर्यावरण, रेडियो और वायुमंडलीय प्रयोगशाला के प्रोफेसर एस.के. ढाका, जो अर्थ रूट फाउंडेशन के मानद अध्यक्ष भी हैं, ने अपनी टीम के साथ पार्टिकुलेट मैटर डेटा का विश्लेषण और अवलोकन किया।

    प्रदूषक माप और संबंधित मुद्दों पर काम करना, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषकों को मापने का काम प्रोफेसर सचिको हयाशिदा के साथ आरआईएचएन क्योटो (जापान) की आकाश परियोजना का एक हिस्सा है।

    दिल्ली सरकार द्वारा रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही हरे पटाखों का उपयोग करने के दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बावजूद प्रदूषण के आंकड़ों से पता चला है कि लोगों ने सभी श्रेणियों के पटाखे फोड़े और इस प्रकार प्रदूषण को पीएम 2.5 तक ले गए।

    विश्लेषण से पता चला है कि 3 नवंबर को इसी समय की तुलना में, पार्टिकुलेट मैटर का स्तर 4-5 गुना तक बढ़ गया, जबकि सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड आदि सहित अन्य गैसीय प्रदूषकों में 5 से 10 गुना की वृद्धि हुई।

     

  • दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की तुलना में बेहतर

    दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की तुलना में बेहतर

    नई दिल्ली | दिवाली समारोह के 36 घंटे से अधिक समय के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर शनिवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहा, लेकिन एक्यूआई स्तर 500 से नीचे आ गया है और तेज हवाएं चलने से दिन के दौरान प्रदूषण और कम होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) के अनुसार,्र सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, जबकि दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

    आईएमडी ने कहा कि दिन में भी 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

    सुबह 8 बजे, नोएडा सेक्टर 125 में एक्यूआई 440, नोएडा सेक्टर 1 में 412, संजय नगर, गाजियाबाद में 468, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 416, चाणक्यपुरी में अमेरिकी दूतावाास में 406 था। यह डाटा एक्यूआईसीएन द्वारा जारी किए गए है, जोकि विश्वस्तरीस गुणवत्ता सूचकांक परियोजना है।

    वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 468, अशोक विहार 470, चांदनी चौक 473, द्वारका 454, मंदिर मार्ग 453, आईजीआई एयरपोर्ट 426, लोधी रोड 433 और नॉर्थ कैंपस 463 दर्ज किया गया।

    आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

  • मानवीय सहायता के लिए आगे आ रही अफगान महिलाएं : यूएन

    मानवीय सहायता के लिए आगे आ रही अफगान महिलाएं : यूएन

    संयुक्त राष्ट्र (न्यूयॉर्क)| संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यों में महिलाओं की पूर्ण भागीदारी के लिए सहमत अफगानिस्तान प्रांतों की संख्या पिछले दो महीनों में 3 से बढ़कर 14 हो गई है। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले दो हफ्तों में अपने सहयोगियों के साथ आधे समझौते हासिल कर लिए हैं। मानवीय कार्रवाई में महिलाओं की पूर्ण और सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर जिला दर जिला, प्रांत दर प्रांत पर संवाद जारी है।

    कार्यालय ने कहा, “पिछले ढाई महीनों में ओसीएचए मानवीय कार्यों में महिलाओं की पूर्ण और भागीदारी को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए सभी प्रांतों में वास्तविक अधिकारियों के साथ जुड़ रहा है।”

    ‘यह महिलाओं और लड़कियों की जीवन रक्षक सहायता और सेवाओं तक पहुंच सहित सैद्धांतिक मानवीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।’

    तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओसीएचए ने निरंतर प्रगति का हवाला देते हुए कहा कि 3 प्रांतों में महिलाओं की पूर्ण भागीदारी के लिए आंशिक सहमति बढ़कर 19 हो गई है। देश में 34 प्रांत हैं।

    मानवीय कार्यालय ने कहा कि सितंबर की शुरूआत से अक्टूबर के मध्य तक, संयुक्त राष्ट्र और सहयोगी गैर-सरकारी संगठनों ने 41 लाख लोगों को खाद्य सहायता प्रदान की, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को 580,000 से अधिक लोगों तक पहुंचाया और तीव्र कुपोषण के लिए 5 वर्ष से कम आयु के 85,000 से अधिक बच्चों का इलाज किया।

    इसके अलावा, मानवतावादियों ने मनोसामाजिक सहायता सेवाओं के साथ 28,000 से अधिक लोगों का समर्थन किया, पानी में ट्रक द्वारा लगभग 200,000 सूखा प्रभावित लोगों की सहायता की, समुदाय आधारित शिक्षा गतिविधियों के साथ 48,000 से अधिक बच्चों तक पहुंचा और मानक गैर-खाद्य सहायता के साथ 82,000 से अधिक लोगों का समर्थन किया।

  • दिवाली के बाद खतरनाक हुई दिल्ली में हवा की गुणवत्ता

    दिवाली के बाद खतरनाक हुई दिल्ली में हवा की गुणवत्ता

     नई दिल्ली | दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ने 600 अंकों का आंकड़ा पार कर लिया। दिल्ली-एनसीआर की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है। सफर के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम को वायु गुणवत्ता की पहले से ही गंभीर स्थिति में थी और रात 9 बजे पीएम 2.5, 467 पर व पीएम 10, 631 पर पहुंचा गया। सुबह-सुबह मध्यम कोहरा था। हवा की गुणवत्ता में दिन में ज्यादा सुधार होने की संभावना नहीं है।

    सुबह 9 बजे, नोएडा के सेक्टर 116 और सेक्टर 62 में एक्यूआई क्रमश: 920 और 904 था, गाजियाबाद के वसुंधरा में 617 था। विश्व गुणवत्ता सूचकांक परियोजना, एक गैर-लाभकारी संगठन के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के पटपड़गंज और श्रीनिवासपुरी में क्रमश: एक्यूआई 897 और 699 था।

    सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 8 बजे, दिल्ली के अशोक विहार में एक्यूआई 464, चांदनी चौक (371), द्वारका (472), मंदिर मार्ग (466), आईजीआई एयरपोर्ट (458), लोधी रोड (459) और नॉर्थ कैंपस (453) था।

    मौसम विज्ञान एजेंसियों ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए 500 से अधिक एक्यूआई की भविष्यवाणी की थी। हालांकि, किसी भी स्टेशन ने 500 का आंकड़ा नहीं छुआ।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

  • यूपी: अलीगढ़ में एक शख्स से की गई मारपीट, ‘जय श्री राम’ बोलने को किया मजबूर

    यूपी: अलीगढ़ में एक शख्स से की गई मारपीट, ‘जय श्री राम’ बोलने को किया मजबूर

     अलीगढ़ | अलीगढ़ के एक गांव में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने से इनकार करने पर दो लोगों ने एक मुस्लिम युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसे लूट लिया। अंचल अधिकारी अतरौली एसपी सिंह ने बताया कि घटना के दो दिन बाद पीड़ित आमिर खान के पिता की शिकायत पर हरदुआगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

    सर्कल अधिकारी ने कहा कि रहीसुद्दीन ने यह नहीं बताया कि उसके बेटे को आरोपी देवेंद्र और उसके पिता राजू द्वारा नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया था।

    पुलिस ने दावा किया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प कपड़े की कीमत को लेकर हुए विवाद के बाद शुरू हुई।

    आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

    आमिर ने हालांकि दावा किया कि जब वह अपने पड़ोसी गांव नगला खेमा में कपड़े बेचने पहुंचे तो पिता-पुत्र की जोड़ी ने पहले उनसे उनका नाम पूछा, फिर उन्हें लाठियों से पीटा और उन्हें ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।

    उन्होंने इस घटना का एक वीडियो बनाया है। साथ ही आरोप लगाया है कि “उन्होंने 10,000 रुपये और मोबाइल फोन भी छीन लिया।”

    जब पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, तो उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाना शुरू कर दिया और एक व्यक्ति पर पत्थर फेंके, जो उनकी गिरफ्तारी का वीडियो बना रहा था।

    अगस्त में भी एक मुस्लिम ई-रिक्शा चालक के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट की गई और कथित तौर पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहा गया, जबकि उसकी नाबालिग बेटी ने उसे बचाने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

    जून में एक अन्य घटना में, एक बुजुर्ग व्यक्ति अब्दुल सरद सैफी ने चार लोगों पर उसकी पिटाई करने, उसकी दाढ़ी काटने और गाजियाबाद में ‘जय श्री राम’ का जाप करने के लिए कहने का आरोप लगाया।

  • गुरुग्राम : हिंदू संगठन जुमे की नमाज के स्थल पर गोवर्धन पूजा करेंगे

    गुरुग्राम : हिंदू संगठन जुमे की नमाज के स्थल पर गोवर्धन पूजा करेंगे

    गुरुग्राम | संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति (एसएचएसएस) ने घोषणा की है कि वह शहर के खुले इलाकों में जुमे की नमाज का विरोध करने के लिए 5 नवंबर को गुरुग्राम के सेक्टर 12 में गोवर्धन पूजा करेगी। इस अवसर पर संगठन के सदस्य ‘अन्नकूट प्रसाद’ भी वितरित करेंगे। इसकी घोषणा रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में की गई।

    सेक्टर-12 वही जगह थी, जहां पुलिस ने 29 अक्टूबर को जुमे की नमाज में खलल डालने के प्रयास में हिंदू संगठनों के 30 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

    एसएचएसएस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थानों पर हो रही नमाज तत्काल बंद की जाए।

    उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि जिला प्रशासन बिना किसी अधिकारी के हस्ताक्षर वाले शुक्रवार की नमाज के लिए निर्धारित स्थलों की सूची दिखाकर सरकार को गुमराह कर रहा है।

    भारद्वाज ने हरियाणा सरकार से राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी धार्मिक प्रथा पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी करने की मांग की है।

  • सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ मामले में ‘व्हीलर डीलर’ को किया गिरफ्तार

    सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ मामले में ‘व्हीलर डीलर’ को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ रिश्वतखोरी के एक मामले में रविवार को एक ‘व्हीलर डीलर’ को गिरफ्तार किया। एजेंसी ने संतोष जगताप को ठाणे से भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत रविवार सुबह गिरफ्तार किया। उसे बाद में दिन में अदालत में पेश किया गया और पूछताछ के लिए उसे चार नवंबर तक के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया।

    आरोप है कि जगताप सरकारी अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग में लगा हुआ था। एजेंसी ने जगताप को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन उसने बार-बार अनदेखी की। इसके बाद सीबीआई ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट हासिल किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी आरोप है कि वह देशमुख के सीधे संपर्क में था।

    एजेंसी ने अगस्त में उसके घर पर भी छापेमारी की थी और उसके घर से फोन, लैपटॉप और दस्तावेजों के अलावा 9 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे।

    एजेंसी ने 21 अप्रैल को देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश पर एजेंसी ने उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच की, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को प्रारंभिक जांच करने का आदेश देने के बाद देशमुख ने पद से इस्तीफा दे दिया था।

    प्राथमिकी में कहा गया है, “प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि इस मामले में एक सं™ोय अपराध बनाया गया है, जिसमें महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख और अज्ञात अन्य लोगों ने जनता के प्रति कर्तव्य और बेईमानी कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया है।”

    आरोप लगाया गया था कि देशमुख ने कथित तौर पर कुछ पुलिस अधिकारियों को मुंबई में बार और रेस्तरां से हर महीने 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए कहा था। इससे पहले एजेंसी ने मुंबई और नागपुर में देशमुख के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।