Category: अपराध

  • घरेलू विवाद में दखल देने पर पत्नी के साथ सालों और सलहज को भी मारी गोली, तीन की मौत

    घरेलू विवाद में दखल देने पर पत्नी के साथ सालों और सलहज को भी मारी गोली, तीन की मौत

    द न्यूज 15

    नई दिल्ली। शकूरपुर गांव में नशे में धुत एक शख्स ने रविवार देर रात अपने घर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में आरोपी की पत्नी एवं दो सालों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी शख्स घरेलू विवाद में ससुराल के लोगों के दखल देने से नाराज हो गया था।

    जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय हितेंद्र यादव अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चों के साथ शकूरपुर गांव के फ्लैट में रहता है। पड़ोसियों के अनुसार हितेंद्र आए दिन शराब के नशे में सीमा से मारपीट करता था। वह रविवार देर रात अपने दोस्त ललित के साथ नशे में धुत की हालत में घर पहुंचा। बताया जाता है कि सीमा ने खाना नहीं बनाया था। इस पर हितेंद्र नाराज हो गया और मारपीट करने लगा। सीमा ने अपने भाईयों सुरेंद्र और विजय को घटना के बारे में जानकारी दी।
    विजय अपनी पत्नी बबिता और भाई सुरेंद्र के साथ शकूरपुर पहुंचा। वह हितेंद्र को समझा रहा था। आरोप है कि ललित ने अपने दोस्त को उकसाया कि कैसे ससुराल के लोग घरेलू विवाद में दखल दे रहे हैं। नशे में धुत हितेंद्र लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस घटना में सीमा, सुरेंद्र, विजय और बबिता गोली लगने से घायल हो गए।
    पड़ोसियों ने सभी को भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सीमा, सुरेंद्र और विजय ने दम तोड़ दिया जबकि बबिता की हालत गम्भीर बनी हुई है। सुभाष प्लेस पुलिस ने हितेंद्र और ललित को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बीएसए अस्पताल भिजवा दिया गया है।

  • दिल्ली : गमछे के चक्कर में गई युवक की जान, CCTV फुटेज और 350 लोगों से पूछताछ के बाद सुलझा मर्डर केस

    दिल्ली : गमछे के चक्कर में गई युवक की जान, CCTV फुटेज और 350 लोगों से पूछताछ के बाद सुलझा मर्डर केस

    द न्यूज 15

    नई दिल्ली | उत्तर पूर्वी दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के पास झगड़े के बाद एक 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर को पकड़ लिया है। मृतक की पहचान रामजानी के रूप में हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही करीब 350 लोगों से पूछताछ के बाद महज कुछ ही घंटों में केस को सुलझा लिया। पुलिस ने बताया कि रविवार को उन्हें शास्त्री पार्क थाने में एक हत्या की मौत की सूचना मिली थी। उसकी मेडिकल जांच से पता चला कि गर्दन पर चाकू से वार करने से उसकी मौत हुई है।
    पुलिस के मुताबिक, अभिषेक, रामजानी और उसके दोस्त जब यमुना घाट से सरस्वती की मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे थे, तो एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया और उनसे गमछा मांगा। गमछा देने से मना करने पर उसने अभिषेक को पीटना शुरू कर दिया।
    यह देख रामजानी ने उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, जो फिर वहां से भाग गया और थोड़ी देर बाद अपने कुछ साथियों के साथ वापस लौट आया, उन्होंने अभिषेक और रामजानी को पीटना शुरू कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अचानक उनमें से एक ने चाकू निकाला और रामजानी की पीठ में  घोंप दिया और वे सभी भाग गए।
    पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) संजय कुमार सेन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपियों के भागने के सभी संभावित रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसके साथ ही पूरे शहर में कई सरस्वती पूजा समूहों से संपर्क किया गया। उस दिन यमुना घाट जाने वाले करीब 350 लोगों से पूछताछ की गई।
    अंत में, पुलिस टीम के अथक प्रयासों के बाद आरोपी लड़कों के एक समूह जिनकी हरकत सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध पाई गई थी को हिरासत में ले लिया गया। वे विकासपुरी से मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे। लीड के आधार पर समूह के विभिन्न लोगों से पूछताछ की गई। उस दिन उस जगह का दौरा करने वाले विभिन्न लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले गए और जिनमें से एक किशोर की पहचान हो गई।
    किशोर से पूछताछ में पता चला कि जब वह अपने दोस्तों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना घाट जा रहा था तो वह अपने साथ रसोई का चाकू ले गया था। अधिकारी ने कहा कि मृतक और उसका दोस्त अभिषेक कुछ लड़कों के साथ झगड़ रहे थे, जब उन्होंने दखल दिया, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, जिस पर उसने गुस्से में आकर रामजानी को चाकू मार दिया।

  • एक्टर कुणाल खेमू से बीच सड़क बदतमीजी, शख्स ने ओवरटेक कर गालियां दीं, पुलिस से की शिकायत

    एक्टर कुणाल खेमू से बीच सड़क बदतमीजी, शख्स ने ओवरटेक कर गालियां दीं, पुलिस से की शिकायत

    कुणाल खेमू ने 6 मार्च का एक वाकया साझा करते हुए मुंबई पुलिस से कार्रवाई की अपील की है। 

    द न्यूज 15 
    नई दिल्ली। एक्टर कुणाल खेमू और उनके परिवार के साथ सरेराह बदतमीजी और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये खुद पूरा वाकया सुनाया है। घटना 6 मार्च की है। अभिनेता अपने परिवार के साथ बाहर जा रहे थे। इसी दौरान वाकया हुआ। कुणाल खेमू ने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना का सिलसिलेवार जिक्र किया है और मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
    क्या है वाकया? कुणाल खेमू ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”आज सुबह 9 बजे मैं अपनी पत्नी, बेटी और अपने पड़ोसी को उसके दो बच्चों के साथ नाश्ते के लिए ले गया। रास्ते में जुहू में PY पंजीकृत कार चालक न केवल तेज हॉर्न बजाने लगा बल्कि ओवरटेक करने की कोशिश भी कर रहा था।’
    अभिनेता ने लिखा, ‘वह शख़्स बेहद खराब तरीके से गाड़ी चला रहा था और लगातार हॉर्न बजाए जा रहा था। इसी दौरान अचानक मेरे सामने अपनी गाड़ी सटा दी और टक्कर होते-होते बची। मुझे अचानक तेज ब्रेक लगाना पड़ा।’
    आगे कुणाल ने लिखा, ‘शख़्स के इस लापरवाह व्यवहार ने न केवल उसकी जान जोखिम में डाल दी, बल्कि मेरी कार में बैठे सभी की सुरक्षा को भी खतरे में डाला। मुझे टक्कर से बचने के लिए हार्ड ब्रेक लगाना पड़ा, जो डरा देने वाला था… कम से कम मेरी कार में बैठे बच्चों के लिए।’

    मुंबई पुलिस से ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए, कुणाल ने लिखा, ”जब तक मैंने ये सब रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन निकाला, तब तक वो वापस अपनी कार में सवार हो गया और भाग गया। मैं मुंबई पुलिस से इस अप्रिय और अशोभनीय व्यवहार की जांच करने का अनुरोध करता हूं।” कुणाल की इस पोस्ट को उनकी पत्नी सोहा अली खान ने भी शेयर किया है।
    कुणाल खेमू की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। शिकायत दर्ज करते हुए कुणाल के ट्वीट का जवाब दिया है। मुंबई पुलिस ने लिखा- ‘सांताक्रूज ट्रैफिक डिवीजन को एक्शन लेने के लिए इन्फॉर्म कर दिया गया है।’

  • छत्तीसगढ़: थानेदार पर बंदूक तान क्यों बोले सिपाही- जो भी रोकेगा मार देंगे 

    छत्तीसगढ़: थानेदार पर बंदूक तान क्यों बोले सिपाही- जो भी रोकेगा मार देंगे 

    द न्यूज 15

    नई दिल्ली। आम तौर पर थाने में मौजूद सिपाही, थानेदार के आदेश पर ही अपना काम करते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में सिपाहियों ने एक थानेदार पर ही अपनी बंदूक तान दी। इतना ही नहीं सिपाहियों ने कड़क लहजे में थानेदार से कहा कि अगर रोका तो मार देंगे। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ का है। राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाने में तैनात दो सिपाहियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही थाना प्रभारी पर बंदूक तान दी थी।
    आरोप है कि आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे और दुर्गेश खूटे ने पहले से योजना बना कर थाना परिसर में ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों और थाने के अन्य कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की थी। इन दोनों के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों आरक्षक असामाजिक कार्यों में भी संलिप्त रहते हैं। घटना के दिन थाना प्रभारी ने जब इन सिपाहियों को समझाने की कोशिश की तो इन दोनों ने उनपर बंदूक तान दिया और कहा कि जो कोई भी अगर जुआ खिलवाने से रोकेगा उसे वो गोली मार देंगे।
    सिपाहियों की करतूत के बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने 28 फरवरी 2022 को दोनों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद इस मामले की विभागीय जांच भी की गई। जांच प्रभारी प्रदीप जोशी ने थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद इस घटना को सही पाया और अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी थी।
    यह भी पता चला था कि दोनों कॉन्स्टेबलों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत ऐसा किया था। इतना ही नहीं उस दिन इन दोनों ने मीडियाकर्मी से भी बदसलूकी की थी। अब जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने दोनों कॉन्स्टेबलों को बर्खास्त कर दिया है।

  • तैयार रखना वकालतनामा…5 रईसजादों की गिरफ्तारी के बाद UP पुलिस के किया मजेदार ट्वीट

    तैयार रखना वकालतनामा…5 रईसजादों की गिरफ्तारी के बाद UP पुलिस के किया मजेदार ट्वीट

    द न्यूज 15

    नोएडा। पहले नशे में धुत कुछ रईसजादों का पुलिस चौकी के सामने अपनी कार की छत और बोनट पर खड़े होकर हरियाणवी गाने ‘हट जा ताऊ’ पर डांस करते वीडियो वायरल हुआ, अब यूपी पुलिस का एक मजेदार ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। नोएडा के सेक्‍टर-113 में सोरखा पुलिस चौकी के सामने डांस करने वाले रईसजादों का वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से डांस के उसी वीडियो के साथ एक मजेदार ट्वीट किया।

    इस ट्वीट के जरिए पुलिस ने नशा करके हंगामा मचाने वाले असामाजिक तत्‍वों को चेतावनी भी दी है। इस ट्वीट में यूपी पुलिस ने लिखा- ‘नशे में धुत, गाड़ी पर चढ़ कर हंगामा, होगी जेल, तैयार रखना वकालतनामा।’ ट्वीट किए गए वीडियो में युवकों के डांस इस स्‍लोगन के साथ शुरू हो रहा है कि- ‘हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।’ पुलिस ने वीडियो में आगे एक जगह कोट लिखा- ‘सीधे मिली थाने में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री नशा हुआ हिरन, दुनिया करे कमेंट्री’। ऐसे कई अन्‍य हिदायतें पुलिस ने वीडियो ट्वीट के जरिए दी हैं।

    वीडियो में दिख गया था गाड़ी का नंबर :  नोएडा पुलिस के एक्‍शन में इन पांच रईसजादों की गिरफ्तारी वीडियो के जरिए ही संभव हो पाई। वीडियो में सफेद और काले रंग की कारें दिख रही थीं। इनमें पुलिस को काले रंग की कार का नंबर दिख गया था जबकि सफेद रंग की कार का नंबर स्‍पष्‍ट नहीं दिख रहा था। कार के नंबर का पता चलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और सभी को गिरफ्तार कर लिया।
    ये हुए हैं गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार सोरखा पुलिस चौकी के सामने नशे में धुत कार सवारों का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ये युवक नशे में धुत होकर चौकी के सामने डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा तो पुलिस ने मामले की जांच की। बाद में पुलिस ने अमृत, अजीत, मयंक, गौरव और सुनील नाम के पांच रईसजादों को इस मामले में गिरफ्तार कर उनकी कार को सीज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बकायदा इनका वीडियो के साथ अपनी कार्रवाई की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए नशा करके उधम मचाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है।

  • ‘ससुराल वाले पड़ोसी संग संबंध बनाने का डाल रहे थे दबाव’, विवाहिता की मौत पर घरवालों का आरोप

    ‘ससुराल वाले पड़ोसी संग संबंध बनाने का डाल रहे थे दबाव’, विवाहिता की मौत पर घरवालों का आरोप

    द न्यूज 15  

    बाड़मेर। राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के समदड़ी थानान्तर्गत बुधवार को एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला। आंशका जताई जा रही थी कि विवाहिता ने आत्महत्या की है, लेकिन अब उसके परिवारवालों ने मृतका के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का आरोप है कि मृतका के ससुराल वाले उसे अनैतिक कार्यों के लिए मजबूर कर रहे थे, लेकिन जब वह नहीं मानी तो, उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    कमरे में फंदे पर झूलता मिला था शव : समदड़ी थानाधिकारी दाउद खान ने बताया कि जेठंतरी निवासी विवाहिता संतोष पत्नी हीराराम मेघवाल का शव बुधवार को उसके कमरे में पंखे से झूलता पाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव फंदे से उतार कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को सूचित किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी और उसके एक पुत्र व दो पुत्रियां है।
    मृतका पर अनैतिक कार्य के लिए बना रहे थे दबाव : मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने थाना समदड़ी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मृतका संतोष का पति हीराराम मानसिक रोगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतका की सास और जेठ बीते लंबे समय से उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। परिवार ने आरोप लगाया कि सास व जेठ मृतका को उसके पड़ोसी के साथ अनैतिक कार्य के लिए मजबूर कर रहे थे और उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट करते थे।
    ‘नहीं मानी तो मार डाला : परिवार ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि मृतका ने इस बारे में कई बार अपने पीहर पक्ष के लोगों को बताया था। जिसके बाद उसके पीहर पक्ष के लोगों ने उसके ससुराल जाकर गांव और समाज के लोगों की मौजूदगी में ससुराल पक्ष से समझाइश भी की थी। लेकिन वे नहीं माने और संतोष को प्रताड़ित करते रहे। परिवार ने आरोप लगाया कि संतोष के अनैतिक कार्य का विरोध करने पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी।
    मामले की जांच कर रही पुलिस : समदड़ी थानाधिकारी दाउद खान ने बताया कि जेठंतरी गांव निवासी संतोष की मौत के मामले में उसके चाचा देमाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी भतीजी संतोष की शादी आठ साल पहले जेठंतरी निवासी ठीराराम पुत्र रावताराम मेघवाल के साथ हुई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि संतोष के ससुराल पक्ष के लोग उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे और उस पर अनैतिक कार्य के लिए दबाव बना रहे थे। जब संतोष ने इसका विरोध किया तो उसे मार डाला। थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • भागने की फिराक में आरोपी ने घुमा दी पुलिस वाहन की स्टेयरिंग, ठोकर से बाइक सवार नदी में गिरे, 3 लोगों की मौत

    भागने की फिराक में आरोपी ने घुमा दी पुलिस वाहन की स्टेयरिंग, ठोकर से बाइक सवार नदी में गिरे, 3 लोगों की मौत

    द न्यूज 15 

    रायपुर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रात को एक बड़ा हादसा हो गया। मारपीट के एक आरोपी को पुलिस लेकर जा रही थी। नदी पुल पर पहुंचे ही थे कि आरोपी ने भागने की फिराक में पुलिस के गाड़ी की स्टेयरिंग घुमा दी। इससे पुलिस की गाड़ी से एक बाइक सवार को ठोकर लग गई। बाइक तीन लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो लोग नदी में गिर गए। गुरुवार सुबह गोताखोरों ने दो शव नदी से बाहर निकाले गए।

    मिली जानकारी के मुताबिक पखांजूर के व्यवहार न्यायालय से धारा 151 का आरोपी शंकर पाल को पुलिस की गाड़ी से कांकेर जिला मुख्यालय लाया जा रहा था। कांकेर पहुंचने से पहले जब वाहन बड़गांव के पास कोटरी पुल पर पहुंचा तब आरोपी शंकर पाल ने भागने की फिराक में पुलिस वाहन की स्टेयरिंग को घुमा दिया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर वहां से गुजर रहे बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर से सामसाय आंचला (28) की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग नदी में गिर गए। गुरुवार सुबह गोताखोरों की मदद से सोमजी कड़ियाम (57), सुम्मी आंचला (30) शव नदी से निकाल गया। तीनों एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर घमरे गांव से पित्तेभेड़िया गांव लौट रहे थे।

    हादसे में दो पुलिस जवान भी घायल : हादसे में पुलिस वाहन में सवार 2 जवानों को भी चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जिस आरोपी शंकर पाल को लेकर जा रही थी उस पर एक मजदूर पर हमला करने के प्रयास कर आरोप है। बड़गांव निवासी शंकर पाल ने सड़क निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाकर लड़ाई-झगड़ा किया। मजदूर को बेलचा उठाकर मारने दौड़ाया था। बड़गांव थाना में उसके खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया। बुधवार को पखांजूर कोर्ट में पेश किया गया। जमानत नहीं मिलने पर पुलिस के जवान जवान उसे लेकर कांकेर जेल जा रहे थे।

  • UP: हरदोई में गुटखा कारोबारी के 10 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्‍स का छापा, चल रही पूछताछ

    UP: हरदोई में गुटखा कारोबारी के 10 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्‍स का छापा, चल रही पूछताछ

    द न्यूज 15  

    हरदोई। यूपी के हरदोई के रेलवेगंज में स्थित गुटखा कारोबारी के यहां आईटी ने छापामारी की है। बताया जा रहा है कि कारोबारी के 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गई है। आयकर विभाग की टीम कारोबारी के कर्मचारियों और परिवार के सदस्‍यों से पूूूूूछताछ कर रही है। कानपुर और कन्‍नौज में पिछले दिनों गुटखा कारोबारियों के यहां हुई छापामारी के बाद अब हरदोई में आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
    मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला रेलवेगंज नघेटा रोड स्थित किशोर और नेशनल गुटखा के मालिक प्रवीण अवस्थी के यहां बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। टीम ने गुटका कारोबारी के घर, गोदाम, फैक्ट्री, मैरिज हॉल सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स विभाग के टीम ने प्रतिष्ठानों में कारोबारी और कर्मचारियों परिजनों से गहन पूछताछ करने में जुटी है।
    इससे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। पूरी हकीकत क्या है?  इस बारे में स्थिति कुछ समय बाद ही साफ हो पाएगी। फिलहाल आयकर टीमें कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर जांच-पड़ताल और पूछताछ में जुटी हुई हैं।

  • जौनपुर में रामजानकी मठ की महिला साध्वी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

    जौनपुर में रामजानकी मठ की महिला साध्वी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

    द न्यूज 15

    जौनपुर । जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत थानागद्दी ग्राम सभा के रामजानकी मठ की महिला महंत को अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की भोर में गोली मार दी। साध्वी की हालत गंभीर है। इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया है। पुलिस दो को संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
    बम्मावन और थानागद्दी ग्राम सभा की सीमा पर स्थित राम जानकी मठ की छत पर बने कमरे में शनिवार की भोर में एक अज्ञात बदमाश ने 48 वर्षीय महिला साध्वी इंद्रावती दास महराज मौजूद थी। तभी बदमाशों ने दो गोली मार दी। एक गोली साध्वी के माथे को छूकर निकल गई जबकि दूसरी गोली सीने में बाई तरफ लगी। घटना के बाद घायल साध्वी ने खुद से 112 डायल पुलिस और थानागद्दी चौकी इंचार्ज को फोन कर सूचना दी। मौके पर केराकत कोटवाल लक्ष्मण पर्वत और थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष यादव मौके पर पहुंच और। पहले घायल को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भेजा गया वहाँ से हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। वही घटना स्थल से दो खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दो संदिग्धो को हिरासत मे लिया है।
    केराकत कोतवाल का कहना है प्रथम दृष्टाया देखने से लग रहा है की हमलावर पहले से ही घर मे मौजूद था, क्योंकि जिस कमरे मे घटना हुई है वहाँ और पूरे मकान मे जाने का सिर्फ एक ही रास्ता है। जो की घटना के बाद भी अंदर से बंद था। पुलिस ने बताया की जब हम लोग मौके पर पहुचे तो घर अंदर से बंद था। मामले में पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया है। घटना के संदर्भ में आसपास के लोगों का कहना है कि हमने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। वहीं लोगों ने बताया कि महिला कड़े दिमाक की थी। इस कारण ने कोई मंदिर में पूजा के लिए भी नही जाता था।
    भाई-बहन का आपसी विवाद भी हो सकता है कारण : साध्वी इंद्रवती दास महराज और उसका भाई ऋषि गुप्ता दोनों ही बचपन से महंत रामकिशोर दास के साथ रहते थे। दोनो किशोर दास की सेवा करते थे। 2017 मे रामकिशोर दास ने अपनी मृत्यु से पहले मठ का उत्तराधिकारी इंद्रवती दास को बना दिया। जिससे भाई बहन मे विवाद हो गया और विवाद क्षेत्र मे चर्चा का विषय भी रहा था। महंत की मृत्यु के बाद इंद्रवती से उसके भाई का कई बार् विवाद हुआ। फिर उसने अपने भाई को वहाँ से भगा दिया। और वह अब से थानागद्दी बाज़ार मे किराए के मकान मे रहता है।

  • मिलावट करने में शराब की आठ दुकानों के लाइसेंस को किया निलंबित

    मिलावट करने में शराब की आठ दुकानों के लाइसेंस को किया निलंबित

    द न्यूज 15 
    आजमगढ़।   जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन की तंद्रा टूटी है। सरकारी ठेकों पर छापेमारी में मिलावटी शराब की बरामदगी होने पर आठ दुकानों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दायरे में तीन दुकानें माहुल क्षेत्र की तो आठ जनपद के अन्य क्षेत्रों की आई हैं। बेगुनाहों की मौत के बाद हुई किरकिरी के बाद इलाहाबाद से आबकारी की इंटेलीजेंस टीम तो गोरखपुर से ज्वाइंट कमिश्नर ने आजमगढ़ में डेरा डाला था। इनके द्वारा छापेमारी के लिए आठ टीमों का गठन किया था। छापामार कार्रवाई हुई तो आशंकाएं सच निकली। माहुल की तीन दुकानों के अलावा गोसाईं की बाजार स्थित बीययर की दुकान, जीयनपुर स्थित अंग्रेजी दुकान के अलावा रोडवेज, पिपरी व बूढ़नपुर की देसी शराब दुकान पर मिलावट का खेल सामने आया था। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के पास यह रिपोर्ट आई तो उन्होंने सभी आठ दुकानों के लाइसेंस को एक साथ निलंबित कर दिया। हालांकि यह कार्रवाई सिर्फ लाइसेंसियों पर किए जाने के बाद सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार ने आबकारी विभाग को पूरी मशीनरी दे रखी है। अधिकारियों एवं प्रवर्तन दल में पूरी फौज है। इसके बावजूद मौत का खेल हो गया। सरकारी ठेके की शराब ने कइयों की जान ले ली, जबकि कई दुकानों पर मिलावटी उत्पाद मिलना गंभीर विषय है। वह भी तब जब चुनाव के दृष्टिगत पूरी मशीनरी अलर्ट पर है। जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की है।