Category: अपराध

  • गाजियाबाद : बीमार बुजुर्ग पिता को भूखा-प्यासा घर में बंद रखते थे बेटा-बहू, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    गाजियाबाद : बीमार बुजुर्ग पिता को भूखा-प्यासा घर में बंद रखते थे बेटा-बहू, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    द न्यूज 15

    गाजियाबाद |  गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपने बेटे और बहू पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। बुजुर्ग का आरोप है कि वह लकवाग्रस्त हैं, इसके बावजूद बेटा-बहू उन्हें कमरे में भूखे-प्यासे बंद करके कई दिन के लिए बाहर चले जाते हैं और दवाई तक के लिए नहीं पूछते।
    पिता को बुआ के घर छोड़कर आने के बाद बेटे ने तीन महीने तक उनकी सुध नहीं ली तो बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई। बेटा-बहू के साथ-साथ बेटे के साले और दोस्त पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि चारों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
    मसूरी थाना क्षेत्र की वेब सिटी निवासी 71 वर्षीय हैरी फर्नांडिस ने बताया कि वह लकवाग्रस्त हैं और 22 साल पहले ही उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है। उनका बेटा और बहू उन्हें कई-कई दिन तक कमरे में भूखे-प्यासे बंद करके बाहर चले जाते हैं। इस दौरान खाना-पानी और दवाई के बिना वह तड़पते रहते हैं।
    बुजुर्ग का आरोप है कि बेटा-बहू की यह यातना काफी समय से चल रही थी। वह अपनी बीमारी का हवाला देकर नसीहत देते थे, लेकिन इसके बावजूद बेटा-बहू पर कोई असर नहीं होता था।
    बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा अपने साले और दोस्त के साथ घर पर शराब पीकर हुड़दंग करता है। वह विरोध करते हैं तो बेटे के साथ-साथ उसका साला व दोस्त भी उनके साथ गाली-गलौज करते हैं। इतना ही नहीं, उनकी निजी जिंदगी में खलल डालने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। बुजुर्ग का आरोप है कि वह घुट-घुटकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं। बेटा-बहू उनका खर्च भी नहीं उठाते।

  • इंदौर में हैरान करने वाला वाकया : डांस करते-करते अपने ही सीने में घोंप लिया चाकू, होली की मस्ती में चली गई जान

    इंदौर में हैरान करने वाला वाकया : डांस करते-करते अपने ही सीने में घोंप लिया चाकू, होली की मस्ती में चली गई जान

    द न्यूज 15

    इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर में हाथ में चाकू लेकर होली का जश्न मनाना एक युवक के लिए भारी पड़ गया। डांस करते-करते गोपाल नाम के युवक ने खुद के सीने में चाकू मार लिया। इसके बाद उसके सीने से खून निकलने लगा और उसकी हालत गंभीर होने लगी। यह देख वहां मौजूद लोग गोपाल को लेकर हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाणगंगा थानाक्षेत्र के गोविंद कॉलोनी की है। घरवालों ने साथ डांस कर रहे दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।
    सीने में गहरे धंस गया चाकू : युवक की मौत के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि होली दहन करने के बाद गोपाल गोविंद कॉलोनी में ही दोस्तों के साथ होली खेलने लगा। इस दौरान इन लोगों ने गाना भी चला रखा था और डांस कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान गोपाल और अन्य लोग शराब के नशे में धुत थे। डांस करते-करते अचानक गोपाल ने अपने हाथ में चाकू ले लिया। इसके बाद वह चाकू को सीने में घोपने की एक्टिंग करने लगा। माना जा रहा है कि नशे में होने के चलते उसे एहसास नहीं हुआ और चाकू सीने में गहरे धंस गया।
    वायरल हो रहा वीडियो : उसके सीने से खून निकलता देख एक महिला उसके पास पहुंची और चिल्लाने लगी। इसके बाद बाकी लोगों का ध्यान भी उसकी तरफ गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दौरान कुछ लोग डांस का वीडियो बना रहे थे। वीडियो में पूरी घटना कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं मृतक गोपाल के परिजनों ने साथ में नाच रहे दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। बाणगंगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • पबजी खेलते हुए शादीशुदा महिला को युवक से हुआ प्यार, परिवार छोड़ प्रेमी से मिलने पहुंची बिहार, पुलिस ने किया पति के हवाल

    पबजी खेलते हुए शादीशुदा महिला को युवक से हुआ प्यार, परिवार छोड़ प्रेमी से मिलने पहुंची बिहार, पुलिस ने किया पति के हवाल

    द न्यूज 15 
    मुजफ्फरपुर। आज देश की एक बड़ी आबादी टाइमपास करने के लिए स्मार्टफोन का सहारा लेती है। ज्यादातर लोग ऑनलाइन गेम खेलने में मशगूल रहते हैं। इसके साइड इफेक्ट भी कई बार सामने आए हैं लेकिन फिर भी लोग इसे नहीं छोड़ते हैं। इसका ताजा उदाहरण बिहार में देखने को मिला। जहां एक शादीशुदा महिला पबजी प्लेयर के प्यार में इस कदर डूबी की उसके लिए अपना परिवार छोड़ दिया और यूपी से बिहार चली आई।
    यह मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली शादीशुदा महिला अपने पबजी प्लेयर प्रेमी से मिलने के लिए बिहार पहुंच गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को बरामद करके पति को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार, महिला अक्सर खाली समय में पबजी खेला करती थी। इस दौरान उसे बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले एक पबजी प्लेयर से प्यार हो गया।
    तीन मार्च की रात को अचानक महिला अपने घर से गायब हो गई। महिला के पति ने श्यामदेउरवा थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष के अनुसार, महिला के लापता होने के बाद चार मार्च को पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला के लापता होने का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि महिला को पबजी खेलने की आदत थी।
    पबजी खेलने के दौरान उसकी बात बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले एक लड़के से होने लगी। दोनों के बीच बातचीत हुई और जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। महिला घर से फरार होकर लड़के से मिलने पहुंच गई। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने उसे बरामदकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, महिला और उसका पति मूल रूप से बंगाल के रहने वाले हैं और काफी समय से यूपी के महाराजगंज जिले में रह रहे हैं।

  • आजमगढ़ः समलैंगिक युवकों की पहचान कर लूट करने वाले गैंग का खुलासा, एक गिरफ्तार

    आजमगढ़ः समलैंगिक युवकों की पहचान कर लूट करने वाले गैंग का खुलासा, एक गिरफ्तार

    द न्यूज 15

    आजमगढ़। आजमगढ़ में महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर नहर के पास पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। इस दौरान उसका साथी फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश रही है। गोली से घायल बदमाश का मंडलीय अस्पातल में उपचार चल रहा है। उसके पास से लूट की एक बाइक, आठ मोबाइल, तमंचा आदि बरामद हुआ।
    घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यह बदमाश बेहद शातिर तरीके से लूटपाट करते थे। यह लोग समलैंगिक डेटिंग एप के जरिये युवकों की पहचान करते थे। इसके बाद सुनसान इलाके में मिलने के लिए बुलाते थे। वहां लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था। महराजगंज थाना प्रभारी हीरेन्द्र प्रताप सिंह हमराहियों के साथ रग्घूपुर बैरियर पर मंगलवार की रात चेकिंग कर रहे थे। रात करीब साढ़े बारह बजे बिलरियागंज की ओर से एक बाइक सवार दो लोग आ रहे थे। बैरियर पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक पर बैठा व्यक्ति पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद दोनों बाइक से भागने  लगे।
    थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम को जानकारी देते हुए बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान भाग रहे बदमाश पुलिस पर फायर कर कर रहे थे। परशुरामपुर नहर पुलिया से मदुरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर भागे, थानाध्यक्ष की जबाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो कर बाइक से गिर गया।
    पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। दूसरा बदमाश जीशान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश  मेराज अहमद पुत्र मो. आजम निवासी जमीलपुर को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से आठ मोबाइल सेट, तमंचा, कारतूस व लूट की बाइक बरामद हुई।
    एसपी ने बताया कि घायल बदमाश मेराज अपने साथी मो. दानिश पुत्र अब्दुल सलाम व जिशान पुत्र इस्तेयाक निवासीगण जमीलपुर के साथ घटना का अंजाम देता था। छह मार्च को बाइक व मोबाइल लूटे थे। बदमाश ने बताया कि समलैंगिक डेटिंग एप के जरिये सुनसान स्थान पर बुलाकर वारदात को अंजाम देते थे।

  • नोएडा : योगी आदित्यनाथ और मायावती की मोर्फ्ड फोटो शेयर कर फंसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नोएडा : योगी आदित्यनाथ और मायावती की मोर्फ्ड फोटो शेयर कर फंसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    द न्यूज 15 
    नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की कथित रूप से आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।
    अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने 13 मार्च को फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ और मायावती की मॉर्फ्ड तस्वीर शेयर की थी। इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए जेवर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर एक एफआईआर दर्ज की थी।
    एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी की पहचान जेवर थाना क्षेत्र के दयानतपुर गांव निवासी आमिर खान के रूप में हुई है। उसे मंगलवार सुबह सबौता अंडरपास के पास गिरफ्तार किया गया।
    एक स्थानीय पुलिस अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसने एक ट्विटर यूजर द्वारा इस मुद्दे को उजागर किए जाने के बाद मामले की जांच की थी।
    पुलिस के अनुसार, आमिर खान पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 152बी (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप और दावे), 505 (2) (सार्वजनिक शरारत) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • कानपुर : सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से 30 लाख के जेवर गायब

    द न्यूज 15  

    कानपुर। कानपुर के श्याम नगर निवासी वृद्धा के बैंक लॉकर से 30 लाख के जेवरात गायब हो गए। सोमवार को जब वह बैंक लॉकर देखने के लिए पहुंची, तब घटना की जानकारी हुई। पीड़िता से पुलिस ने तहरीर ले ली है, मगर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।
    श्याम नगर स्थित नेताजी नगर निवासी मंजू भट्टाचार्य (70) अकेले रहती हैं। उनके मुताबिक वह सुबह 11:30 बजे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना ब्रांच पहुंची। यहां पर उनका एकाउंट और लॉकर है। वह अपने लॉकर का इस्तेमाल करने पहुंची थी। मंजू के मुताबिक, लॉकर खुलने पर उसमें दो खाली बैग मिले। लॉकर में तीस लाख के जेवरात रखे थे, जो गायब थे।
    उन्होंने बैंक मैनेजर राम प्रसाद से पूछताछ की तो उन्होंने मामले को टरकाने का प्रयास किया। इसके बाद 112 नम्बर पर सूचना दी गई। इंस्पेक्टर फीलखाना फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगलवाए। मगर उसमें कुछ खास पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने वृद्धा से तहरीर ले ली है। मंजू के मुताबिक लॉकर में 30 लाख के जेवरात मौजूद थे। 3 पीस सेट टॉप्स के साथ, एक चेन सेट, 12 अंगूठियां, 1 हीरे का सेट, 2 सेट कड़ा, 4 पीस बंगाली, 1 चेन पेंडेंट सेट, 1 लम्बी चेन मीना, 7 पीस टॉप्स, 4 गिन्नियां, 1 ग्राम फाइन कॉइन (सोने का सिक्का) और 10 ग्राम फाइन कॉइन।

  • नौकरी, बंधक और फिर शादी के नाम पर अलग-अलग शख्स ने किया रेप, लड़की ने बताई आपबीती

    नौकरी, बंधक और फिर शादी के नाम पर अलग-अलग शख्स ने किया रेप, लड़की ने बताई आपबीती

    द न्यूज

    15 लखनऊ। खलीलाबाद से नौकरी की आस में आई एक युवती से लखनऊ में तीन लोगों ने रेप किया। पहले एक युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन महीने तक उसका यौन शोषण किया। फिर एक युवक ने उसे बंधक बनाकर रेप किया। इन दो लोगों से बचकर वह निकली तो एक शख्स ने उसे सुरक्षा देने के नाम पर अपने घर रखा और यौन शोषण किया। इससे उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो केजीएमयू जाने लगी। उसके रक्तस्त्राव होने पर ऑटो ड्राइवर ने उसे परिवर्तन चौक पर उतार दिया था। पुलिस ने उसे महिला अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत ठीक होने पर शनिवार को उसने एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद ही पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो की तलाश की जा रही है।
    इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक गिरफ्तार युवक रुस्तमनगर निवासी शबाब आलम उर्फ अंकित उर्फ तन्नू है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि वह नौकरी की तलाश में लखनऊ आयी थी। यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात शबाब आलम से हुई। उसने अपना परिचय अंकित के रूप में दिया था। शबाब ने ही उसे कमरा दिलाया। फिर उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर दोनों अलग हो गये। युवती ने आरोप लगाया कि कुछ समय बाद उसकी मुलाकात मड़ियांव के एक युवक से हुई। इस युवक ने तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुराचार किया। किसी तरह वहां से निकली तो उसे सुरक्षा देने के नाम पर एक व्यक्ति ने अपने घर शरण दी। पर, बाद में उसने भी उसका यौन शोषण किया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथ हुये इन कृत्यों की सूचना देने के लिये थाने जा रही थी लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई थी।
    परिवर्तन चौक पर उतार दिया था ड्राइवर ने : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवती की तबीयत खराब थी। वह एक ऑटो से 12 मार्च को केजीएमयू जा रही थी। परिवर्तन चौक के पास ज्यादा तबियत खराब होने पर उसके रक्तस्त्राव होने लगा। इस पर ड्राइवर डर गया और उसे परिवर्तन चौक पर उतार कर भाग निकला। महिला पुलिस ने उसे क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती कराया। तबियत ठीक होने पर पुलिस ने उसके बयान लिये। इसके बाद ही एफआईआर दर्ज की।

  • आजमगढ़ः बार एसोसिएशन भवन के कमरे में स्टांप विक्रेता का लटकता मिला शव, वकील के नाम अलॉट था कक्ष

    आजमगढ़ः बार एसोसिएशन भवन के कमरे में स्टांप विक्रेता का लटकता मिला शव, वकील के नाम अलॉट था कक्ष

    द न्यूज 15

    हिन्दुस्तान । आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र के कमिश्नरी के पास सेंट्रल बार एसोसिएशन के भवन में सोमवार की सुबह एक स्टांप विक्रेता का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। जिस कमरे में शव मिला है वह एक वकील को अलॉट था। स्टांप विक्रेता के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।
    जहानागंज थाना क्षेत्र मित्तूपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सतीश चंद सिधारी रेलवे स्टेशन के पास परिवार के साथ रहते थे। कमिश्नरी में वह स्टांप विक्रेता थे। सेंटल बार एसोसिएशन भवन में एक वकील के कक्ष में अपना सामान रखते थे। कमरे की एक-एक चाभी वकील और सतीश दोनों के पास रहती थी।
    सतीश सोमवार की सुबह अपने अवास से टहलने के लिए निकले। इसके बाद वे सेंटल बार एसोसिएशन के भवन में चले गए। काफी समय बाद सफाईकर्मी पहुंचे। इसी दौरान सफाईकर्मी ने देखा कि पंखे से शव लटक रहा है।  सतीश को दो बेटे हैं। घटना के बाद से पत्नी सीमा राय सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। सिधारी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।

  • प्रयागराज में जीत का जश्न मना रहे भाजपा समर्थकों पर पथराव, युवक की मौत के बाद 4 पुलिसकर्मी निलंबित

    प्रयागराज में जीत का जश्न मना रहे भाजपा समर्थकों पर पथराव, युवक की मौत के बाद 4 पुलिसकर्मी निलंबित

    द न्यूज 15

    प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जीत का जश्न मनाते समय पथराव की जद में आए भाजपा समर्थक की मौत हो गई है। अब इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। भाजपाइयों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान हुए पथराव में सतीश चौहान की मौत हो गई। इस मामले को लेकर बहरिया थाने पर रविवार सुबह से रात तक भाजपा कार्यकर्ताओं के धरना देने और जिलाध्यक्ष के दबाव के बाद दरोगा समेत 10 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
    बहरिया थाना के मुबारकपुर गांव में शनिवार शाम को भाजपा के कार्यकर्ता जीत के जश्न में डीजे पर डांस कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने पथराव किया जिसमें सतीश चौहान (18) घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बीच बहरिया के दरोगा संजय यादव ने दो भाजपाइयों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि दोनों की थाने में पिटाई की गई। रविवार सुबह मामले ने तूल पकड़ लिया। भाजपाइयों का थाने पर जमावड़ा हो गया। मांग की कि पथराव के आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और लापरवाह पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की जाए। दिनभर पुलिस टाल मटोल करती रही।
    शाम को गंगापार भाजपा जिलाध्यक्ष अश्विनी द्विवेदी ने थाने पर धरना और एडीजी को मामले से अवगत कराया। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। भाजपा अनुसूचित मोर्चा वरुणा मंडल के अध्यक्ष सुनील सरोज ने बहरिया थाने में दरोगा संजय यादव, नेवादा गांव के राम आसरे, अमर सिंह, अरुण यादव, वीरेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, शंकर लाल, रूपचंद्र और मुबारकपुर गांव के आलोक यादव अंकुर और 25 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। उधर, एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बहरिया कांड में लापरवाही मिलने पर थाना प्रभारी बहरिया रवि प्रकाश, दरोगा संजय यादव, सिपाही विकास उपाध्याय और दीन दयाल दुबे को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है।

  • बलिया में नारी चौपाल में मारपीट के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक निलंबित

    बलिया में नारी चौपाल में मारपीट के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक निलंबित

    द न्यूज 15  
    बलिया। बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में ब्लाक संसाधन केंद्र चिलकहर पर नारी चौपाल के कार्यक्रम के दौरान मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित होने के बाद एक प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने सोमवार को बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र में ब्लाक संसाधन केन्द्र चिलकहर पर बीते नौ मार्च को नारी चौपाल के कार्यक्रम के दौरान मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। इस वीडियो में एक शिक्षिका एक शिक्षक को थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रही है।
    उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों से इस मामले की जांच कराई गई और जांच में घटना की पुष्टि हुई है। उन्होंने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्राथमिक विद्यालय सवन, राजभर बस्ती की प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजना पांडेय एवं प्राथमिक विद्यालय डान्देपुर के सहायक अध्यापक मानवेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
    उल्लेखनीय है कि मारपीट के मामले में गड़वार थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की छानबीन की जा रही है।