Category: केंद्र सरकार

  • WORRY ABOUT COAL SHORTAGE IN INDIA :- बिजली संकट और कोयला के कमी के बीच राज्य सरकारें केंद्र से लगा रही गुहार

    WORRY ABOUT COAL SHORTAGE IN INDIA :- बिजली संकट और कोयला के कमी के बीच राज्य सरकारें केंद्र से लगा रही गुहार

    COAL SHORTAGE IN INDIA :- देश के कई राज्यों में बिजली काटौती (COAL SHORTAGE IN INDIA) की समस्या बढ़ गई हैं। बाते कुछ दिनों सें कई राज्यों में कई घंटों बिजली कटौती (COAL SHORTAGE IN INDIA) की जा रही है, जिसके कारण उघोगों और कृषि पर खास़ा असर पड़ रहा हैं। इसके अलावा दूसरी ओर पावर प्लांट्स में कोयले की कमी (COAL SHORTAGE IN INDIA) की खबरें सरगरमी पकड़ रही हैं। इसी बीच राज्य सरकारें केंद्र सरकार से बिजली संकट को लेकर गुहारे लगा रही हैं।

    अब सवाल यह उठता हैं, कि आखिर बिजली कटौती और कोयला कमी क्यों हुई? तो आपको बता देते हैं, कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा हैं। दरअसल, हर साल गर्मी के मौसम में देश में बिजली की मांग बढ़ जाती है। जिससे बिजली की पूर्ति करने के लिए कई घंटो बिजली कटौती (COAL POWER CRISIS) की जाती है।

     

    COAL SHORTAGE IN INDIA
    भारत में कोयले की कमी आखिर क्यों ?

    इस वर्ष गर्मी का मौसम मार्च के मध्य से ही शुरू हो गया था। जिससें बिजली की मांग एकदम से बढ़ी।  इसी बीच कोयले की कमी की किल्लत सें देश में  बिजली की कमी (COAL POWER CRISIS) हो गई हैं। अब बिजली की कमी के कारण 7 राज्यों में बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। वें 7 राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और गोवा हैं। जिनमें कोयले की कमी के कारण बिजली कटौती की समस्या (COAL POWER CRISIS) चरम पर आ पहुंची हैं। इन राज्यें को बिजली कटौती के कारण कृषि और उघोंगों में भारी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा हैं।

      राज्य कर रहें केंद्र से मांग

    ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह ने रविवार को दिल्ली में सभी पदाधिकारियों की एक बैठक थी। जिसमें बिजली संकट और कोयले की कमी को निराधार ठहराया हैं। और कहा है, कि “दिल्ली में जितनी बिजली की आवश्यकता है, उतनी बिजली की आपूर्ति हो रही है और होती रहेगी।” उन्होंने कहा कि “संकट न तो कभी था और न आगे होगा।”

    जानकर हों जायेंगें हैरान IQOO Z6 pro 5G भारत में इतनी कम कीमत में हुआ लॉन्च

    ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि “ हमारे पास आज के दिन में कोयले का चार दिन से ज्याद़ा का औसतन स्टॉक है, हमारे पास प्रतिदिन स्टॉक आता है। कल जितनी खपत हुई, उतना कोयले का स्टॉक आया।” पहले की तरह कोयले का 17 दिन का स्टॉक नहीं हैं। लेकिन 4 दिन का स्टॉक हैं। कोयले की ये स्थिति इसलिए है क्योंकि हमारी मांग बढ़ी है और हमने आयात कम किया है। ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि “ हमें अभी कोयले की उत्पादन क्षमता बढ़ानी हैं हम इसके लिए कार्यवाही कर रहे हैं।”

    COAL POWER/ COAL SHORTAGE IN INDIA
    भारत में कोयले की कमी आखिर क्यों ?

     (COAL POWER CRISIS) भारत पर वैश्विक झड़प का असर!!!!!

    देश में गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ जाती हैं। और यह 1,88,576 मेगावाट बताई जा रही हैं। जिसमें 3,002 मेगावाट की ही कमी बताई जा रही हैं। कमी के कारण कई राज्य ऐसें हैं, जिन्हें कटौती की मार झेलनी पड़ रही हैं। इसी कारण अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से बिजली की मांग कर रहें हैं। एक तरफ बिजली की ज्यादा मांग और दूसरी ओर वैश्विक तनाव की वजह के कोयले का आयात न होना। दोनों ही कारणों से भारत के कई राज्यों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। कहीं न कहीं देखा जा सकता हैं कि यूक्रेन संकट के कारण भारत कोयले की कमी (COAL POWER CRISIS) को झेल रहा हैं।

    यहां क्लिक करके आप हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ सकते हैं। 

    मुख्यमंत्रियों ने चिठ्ठी भेजकर मांगी गुहार  (COAL SHORTAGE IN INDIA)

    भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बिजली संकट की आंशका के कारण केंद्र सरकार को पत्र लिखे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री हो या पंजाब के ,सभी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बिजली संकट पर चिंता जताई हैं।

    आखिर क्यों अब 32 नहीं 28 ही होते हैं दांत!

    कोयले से बनने वाली बिजली कितनी जरूरी है?

    हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि कोयला जलाने से प्रदूषण होता हैं।,इसके अलावा बिजली पानी, हवा, धूप से बनती हैं, यहां तक कि जम़ीन के अंदर से निकलने वाली भाप से भी बनती हैं। य़े सब बातें अपनी-अपनी जगह सही हैं। परन्तु 2022 में अब तक हमें ज्यादातर बिजली कोयले से हीं मिलती हैं। तथा हमें  मिलनें वाली दो तिहाई बिजली फिलहाल कोयले से ही मिलती हैं। इसका मतलब ये हैं कि कोयले से मिलने वाली बिजली हमारे लिए बहुत-बहुत जरूरी हैं।

  • Women Focused films:-प्रेरक महिलाओं पर संवाददाता कार्यक्रम कें दौरान जारी की लघु फिल्में

    Women Focused films:-प्रेरक महिलाओं पर संवाददाता कार्यक्रम कें दौरान जारी की लघु फिल्में

    Women Focused films:- 26 अप्रैल मंगलवार को सूचना मंत्रालय तथा नेटफ्लिक्स (Netflix) ने आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपल्क्ष में देश की सात प्रेरक महिलाओं (Women Focused films) पर लघु फिल्में जारी की। सूचना मंत्रालय और नेटफ्लिक्स नें लघु फिल्मों कें ज़रियें महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण (Environment) और सतत विकास जैसें विषयों पर “आज़ादी की अमृत कहानी” नामक एक श्रंखला की शुरुआत की।

    समाज (Society) में अलग-अलग क्षेत्र में अपने काम सें एक मिसाल पेश करनें वाली महिलायें “आज़ादी के अमृत महोत्सव” का हिस्सा बनेगीं। नेटफ्लिक्स(Netflix) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनकी कहानियाँ लघु फिल्मों (short Films) के जरियें बताई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सात लघु फिल्मों(Inspiring women Films ) को जारी किया गया और 3 प्रेरक महिलाओं कों सम्मानित भी किया गया।

    Women Focused films बनेंगी 75वें आजादी के अमृत महोत्सव
    Women Focused films बनेंगी 75वें आजादी के अमृत महोत्सव

    केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेटफ्लिक्स मंत्रालय के लिए दो मिनट की 25 -30 लघु फिल्में बनाई जाएगी। जिनकों अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया जायेगा।

    इस कार्यक्रम में नेटफ्लिक्स (Netflix) की वैश्विक टीवी प्रमुख बेला बजारिया भी मौजूद थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नें उनसें लघु फिल्मों (Netflix) की संख्या 25 -30 सें बढ़ा कर 75 करने का आग्रह भी किया।

    Also Read:- रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण का पीएम मोदी करेंगे आज उद्धघाटन

    सात प्रेरक महिलाओं पर बनेगी लघु फिल्में (Women Focused films)

     संवाददाता सम्मेलन के दौरान रिलीज़ हुई लघु फिल्में सात प्रेरक महिलाओं (Inspiring women Films) पर आधारित है। जिनमें उत्तराखंड (Uttarakhand) की “बसंती देवी” है जिन्होंने उत्तराखंड (Uttarakhand) की कोसी नदी (Kosi Nadi) कें पुनरुद्धार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। जो पर्यावरण पुरस्कार विजेता भी हैं। इसके अलावा माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को एक ही सीज़न में दो बार फ़तेह करने वाली “अंशु जानसेनपा” और भारत की पहली दमकलकर्मी “हर्षिनी कान्हेकर”, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता “पूनम” जो बागेश्वर की रहने वाली है। जिन्होंने बागेश्वर में  कई मिलों पैदल चलकर सभी कों टीका लगाया हैं।

    भारत (India) में मिसाइल परियोजना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक “टेसी थॉमस”, भारत (India) की पहली स्टैंड-अप पैडलबोर्डर “तन्वी जगदीश” तथा एक हलके विमान कें जरियें अटलांटिका महासागर को अकेले पार करनें वाली पहली भारतीय महिला कम उम्र में बनी महिला पायलट “आरोही पंडित” भी शामिल हैं।

    हर्षिनी कांहेकर भारत की पहली महिला दमकलकर्मी
    हर्षिनी कांहेकर भारत की पहली महिला दमकलकर्मी

    केंद्रीय मंत्री (Central Minister) अनुराग ठाकुर नें संवाद सम्मलेन के दौरान कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय देशभर में पोस्ट-प्रोडक्शन(Post Production),  एनीमेशन(Animation),  वीएफ़एक्स(VFX),  संगीत(Music) कार्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन हेतु रचनात्मक पारिस्थितिक तंत्र विकसित करने के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) कें साथ मिलकर काम करेगा।

    झूठी खबरें फ़ैलानें वाले यूट्यूब चैनल पर कार्यवाही शुरू

    दिल्ली (Delhi) में हुए “संवाददाता सम्मलेन” में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार झूठी और भ्रामक खबरें फ़ैलानें वाले यूट्यूब (YouTube) चैनलों पर कार्यवाही करती रहेगी। उन्होंनें भ्रामक खबरें फ़ैलानें वाले यूट्यूब(YouTube) चेनलों कों चेतावनी देतें हुए कहा की देश में कानून व्यवस्था न बिगाड़े और सांप्रदायिक विद्वेष झूठी और असत्यापित खबरें न चालाये।

    हमारे यूटयूब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

    आजकल आप देखते हैं कि सोशल मीडिया (Social Media) पर सबसे ज्यादा भ्रमक खबरें चलाई जाती हैं, जिससे असल खबर का पता नहीं चल पाता हैं और इससें सांप्रदायिक दंगे, भड़काव की स्थिति, आदि होता हैं। इन्हीं सबसे बचने के लिए ठाकुर ने यूटयूब (youTube) चैनलों को चेतावनी दी और कार्यवाही की बात कही।

    सोशल मीडिया(Social media) के फायदे और नुकसान दोनों होतें हैं, इसका इस्तेमाल भारत में “आज़ादी के अमृत महोत्सव” पर किया जा रहा हैं। जिसमें प्रेरक महिलाओं(Inspiring women Films) की कहानियां दुनिया के सामने लाया जाएगा।

     

     

     

     

     

     

  •   10th and 12th CBSE Exam:- सीबीएसई  (CBSE) कें दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएँ शुरू

      10th and 12th CBSE Exam:- सीबीएसई  (CBSE) कें दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएँ शुरू

    10th and 12th CBSE Exam:- पिछले साल कोरोना महामारी(Covid-19) को देखतें हुए एक बार के लिए सीबीएसई (CBSE) की परीक्षाएं (10th and 12th CBSE Exam) दो सत्रों (Sassion) में करने की घोषणा की गयी थी। घोषणा के बाद एक सत्र की परीक्षाएं नवम्वर -दिसंबर महीने में हो चुकी है। वही अब दूसरे सत्र (Sassion) की परीक्षाएं अब 26 अप्रैल (April) से शुरू हो चुकी हैं। जिसमें covid-19 की गाइडलाइन (Guideline) का पूर्ण रूप सें पालन किया जाना हैं। परीक्षाओं  (Exam) के लिए कई गाइडलाइन दी गयी है।

    सीबीएसई (CBSE) कें दसवीं कक्षा 26 अप्रैल कों पेटिंग,  गुरुंग,  शेरपा व थाई भाषा का पेपर था। 27 अप्रैल को अंग्रेजी (English) का होना है और मुख्य परीक्षाएं 2 अप्रैल को होनी है। जिसमें हिंदी (Hindi) का पेपर (Exam) शामिल हैं।  26 अप्रैल कों बारहवीं का एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) और ब्यूटी एंड वेलनेस (Beauty and wellness) विषयों का पेपर (Exam) था। इन परीक्षाओं (Exam) में बीते साल 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं कराने की घोषणा (announcement) की गई थी।

    Also Read:- डिजिटल इंडिया पर कही पीएम मोदी ने मन की बात

    10th and 12th CBSE Exam में कोरोना संक्रमित विद्यार्थी (Student) भी दे पाएंगे परीक्षा

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस बार विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। इस बार कोरोना संक्रमित विद्यार्थी कें लिए अलग सें रूम (Room) बनाया गया। जो क्वारंटीन रूम (Quarantine room) है। जिसमें बैठकर संक्रमित विद्यार्थी अपना एग्जाम  दे पाएंगे। यदि किसी भी विद्यार्थी की तबियत खराब होती हो, तो उसे क्वारंटीन रूम (Quarantine room) में भेजा जायेगा।

    इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने पहलें और दूसरें टर्म कीं परीक्षा नहीं दी हैं। उनको परीक्षा दोहरानी होगी। उनको कम्पार्टमेंट परीक्षा (compartment exam) में बैठने नहीं दिया जायेगा।

    सीबीएसई (CBSE) बोर्ड नें लीं स्कूलों की बैठक

    सोमवार को बोर्ड ने स्कूलों (schools) की बैठक ली। जिसमे मंगलवार (Tuesday) को होने वाली परीक्षाओं कें दौरान ध्यान में रखें जानें वाली सावधानियों और कोरोना गाइडलाइन (Covid Guidelines) के बारें बताया गया। स्कूलों को बताया गया, कि अभिभावकों और अन्य बच्चों की सेहत कों ध्यान में रखतें हुए संक्रमित विद्यार्थियों की रिपोर्ट बोर्ड को सोपनी जरूरी होगी।

    Also Read:- आखिर क्यों अब 32 नहीं 28 ही होते हैं दांत!

    स्कूलों को सौंपी गई धन राशि

    बोर्ड (CBSE Board) ने स्कूलों कों टर्म- 2 की परीक्षाओं की बुनियादी सुविधाओं के लिए एक तय धन राशि देनें की बात कही हैं। इसके अलावा विद्यार्थिओं (Students) कों साफ़ पेयजल प्रदान करने के लिए प्रत्येक स्कूल को प्रति विद्यार्थी 2 रुपए दिए जायेंगें। तथा बोर्ड नें स्कूलों कों Covid -19 सम्बन्धी व्यवस्था बनानें कें निर्देश देतें हुए 5000 रुपए देनें की भी बात कही हैं।

    Click Here:-  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

    बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देश

    1. दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
    2. मास्क (Mask) लगाना होगा जरूरी।
    3. केंद्र अधीक्षक कों भी सख्ती सें सभी covid गाइडलाइन का पालन करना होगा।
    4. परीक्षार्थियों को काले (Black) और नीले(Blue) पेन से परीक्षा देनी होगी।
    5. मधुमेय से पीड़ित विद्यार्थियों कों ही खानें पीनें की वस्तुऐं परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति होगी।
    6. परीक्षा कक्ष ( Room) में प्रवेश से पहले सबको थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) और सैनेटाइजेशन (sanitization) करना जरूरी होगा।

    फर्जी सूचना (Fake News) फैलानें पर होगी कार्यवाही

    प्रत्येक वर्ष देखा जाता है की परीक्षा से पहले फर्जी सूचनाएं फैलाई जाती है। जिससें विद्यार्थी (Students)  और अभिभावक (Parents) दोनों ही चिंता में आ जातें हैं। जिससें दोनों को दिक्कतों (Problems) का सामना करना पड़ता है। इसलिए बोर्ड (Board) नें इस पर कहा हैं, कि जो भी फर्जी सूचना (Fake News) फैलाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

     

     

  • Elon musk: Twitter के नए मालिक

    Elon musk: Twitter के नए मालिक

    Elon Musk: का हुआ Twitter :  टेसला और स्पेस- एक्स के मालिक Elon Musk ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट Twitter को 44 अरब डॉलर यानी की 3368 अरब रुपये देकर खरीद लिया हैं यह सामान्य बात नहीं कि Elon ने Twitter की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद कर Twitter को अब Private Company बना दिया हैं। Twitter नवम्बर 2013 से ही एक Publicly Traded Company यानी सार्वजनिक रूप कारोबार करने वाली कंपनी थी। ऐसे में Elon के इस कदम को दुनियाभर में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे ।

    पॉइजन पिल भी नहीं बचा सका Twitter को –

    Twitter के बोर्ड मेंम्बर हमेशा से नही चाहते थे कि Elon Twitter की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदें। 4 अप्रैल को Elon ने Twitter की 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की बात का ऐलान किया। इसके साथ ही Elon Twitter के सबसे बड़े हिस्सेदार बन गए और साथ में Twitter में बड़े बदलाव लाने की बात कहीं। जैसे की poll के जरिए Edit बटन की बात पूछना।

    यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते हैं

    जिसके बाद Twitter के CEO पराग अग्रवाल और पूर्व CEO jack Dorsey ने Musk की बोर्ड में शामिल होने का offer दिया। बोर्ड का मेंबर बनने से Elon, twitter की सिर्फ 14.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीद पाते। इस कारण Musk ने Twitter पर ही Twitter की कीमत के पोल लगा कर 100 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने की बात की और शेयर की कीमत लगा दी। ऐसा करने से Twitter शेयर मार्केट से हट जाएगा और Elon अकेले मालिक होंगे Twitter के।

    तब Twitter के बोर्ड मेंबर ने Twitter को बचाने के लिए पॉइजन पिल का सहारा लिया। इसके बाद भी वे कम्पनी को बचा नहीं सकें।

    आखिर क्या है ये Poison Pill – 

    Poison Pill 1980 के समय की एक रणनीति है जिसका प्रयोग कर कम्पनियों को Private हाथों में जाने से बचाया जाता हैं का प्रयोग कर कंपनी की हिस्सेदारी को सस्ते दामों मे बाजार में बेच दिया जाता है जिससे कम्पनी के कई शेयर धारक हो जाते है और कम्पनी के पूरे शहरों को वापस खरीदना लगभग नामुमकिन सा हो जाता हैं।

    Elon के मालिक बनने के परिणाम – 

    Elon Twitter के मालिक बनने के बाद कुछ इस प्रकार से अपनी बात रखते हुए
    Elon Twitter के मालिक बनने के बाद कुछ इस प्रकार से अपनी बात रखते हुए

    Musk Twitter के इकलौते मालिक बनने के साथ अब ये Twitter के इकलौते शेयर धारक भी है यानि अब Twitter एक प्राइवेट कम्पनी बनने के साथ- साथ शेयर मार्केट की लिस्ट से हट जाएगा यानि हम और आप अब इसे शेयर नही खरीद सकेंगे।

    Elon ने अपने एक TED talk और अपने Twitter हैंडल में बताया था कि Twitter को एक पब्लिक टॉउन स्क्वायर बताया और बताया जिसमें काफी सारी क्षमता हैं और वे चाहते हैं कि लोग कानून के दायरे में रह कर अपनी बात रखें। Musk चाहते थे कि Twitter अपने Algorithm को Open Source कर दें ताकि लोग समझ सकें की Twitter कैसे काम करता हैं। इसके अलावा वह ‘स्पैम बॉट्स’ यानी ट्वीट करने वाले सॉफ्टवेयर पर नियंत्रण की बात भी कर चुके हैं.

    ट्विटर ने कहा है कि मस्क ने कंपनी का 25.5 अरब डॉलर का कर्ज भी अपना लिया है और साथ ही 21 अरब डॉलर की साझेदारी को भी अपनाने की बात कही हैं।

    जानिए Elon और Twitter के बीच अभी तक की पूरी कहानी

    आप इसकी शुरुआत 21 दिसम्बर 2017 के एक Tweet को मान सकते हैं जो एक meme की तरह कल से सोशल मीडिया पर घुम रहा हैं जिसमें Musk, Twitter के स्वतंत्र प्लेटफार्म होने पर अपना प्यार व्यक्त करते है वहीं पत्रकार Dave Smith उन्हे Twitter खरीदने को कहते है इस पर Elon इसपर चुटकी लेते हुए कहते है कि की क्या कीमत होगी इस पर आज Dave इस सौदे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं।

    twitter के नये मालिक Elon
    twitter के नये मालिक Elon

    Elon के Twitter के मालिक बनने के बाद मानवाधिकार से जुड़े लोग चिंता में है उद्योगपति Elon का Twitter पर मानवाधिकार की पैरवी करते हैं लेकिन अब Twitter पर नफरती लोगों की वापसी से क्या प्रभाव पड़ेगा देखने योग्य होगा। ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी होने से अलग-अलग विचारों के आने पर पाबंदी लग सकती है और मनमानी की गुंजाइश भी बनी रहेगी।

  • Raisina dialogue- रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण का पीएम मोदी करेंगे आज उद्धघाटन

    Raisina dialogue- रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण का पीएम मोदी करेंगे आज उद्धघाटन

    25 अप्रैल 2022 को शाम 6 बजे पीएम मोदी नयी दिल्ली में रायसीना डायलॉग raisina dialogue का उद्धघाटन करेंगे। तीन दिन यानि 27 अप्रैल तक यह कार्यक्रम चलेगा। इसमें यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन मुख्य अतिथि के रूप में रहेगी। इसमें 100 सत्रों में 90 देशों कें 210 से अधिक वक्ता शामिल होने जा रहे हैं।

    यूक्रैन और रूस कें बीच युद्ध कें कारण उत्पन्न वैश्विक तनाव के बीच भी यह कार्यक्रम raisina dialogue भारत मे होनें जा रहा हैं। यह डायलॉग raisina dialogue महत्वपूर्ण बन गया हैं। क्योकिं यह दुनिया के अलग अलग हिस्सों से वक्ता आएंगें और दुनिया के अहम मुद्दों पर क्या कहेंगें, यह चर्चा का विषय है। इस डायलॉग raisina dialogue  के लिए 90 देशों के बढ़े नेता, रानीतिज्ञ और विशेषज्ञ भारत पहुंच गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, आर्थिक कुटनीति मुख्य चर्चा के विषय होनें वाले हैं। इसके अलावा कई ऐसें बिंदु  इसमें शामिल है जिस पर आज चर्चा होने वाली हैं।

    रायसीना डायलॉग raisina dialogue  में पीएम और उर्सुला वॉन 
    रायसीना डायलॉग raisina dialogue  में पीएम और उर्सुला वॉन

    Also Read- “कश्मीर फाइल्स” के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर दिखेगी “काशी टू कश्मीर”!

    इस बार के रायसीना डायलॉग (raisina dialogue) के मुख्य 6 बिंदु

    रायसीना डायलॉग 2022 जो भारत में होने जा रहा हैं। इसका थीम “टेरा नोवा- इंपैसंड , इंपैसियस, इंपेरिल्ड हैं। इसमें छः बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।

    1. ट्रेड- टेक्नोलॉजी आइडियोलॉजी
    2. नेटवर्क ग्लोबल आर्डर
    3. हेल्थ डेवलपमेंट एंड प्लेनेट
    4. हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की चुनोतियाँ
    5. हरित बदलाव हासिल करना
    6. तकनिकी युद्ध की चुनोतियाँ

    इन 6 बिंदुओं  में पूरी दुनिया की चिंताएँ मौजूद हैं। तीन दिन के डायलॉग कार्यक्रम में पता चलेगा, की भारत के लिए इन सभी में कोन-सा बिंदु महत्वपूर्ण होगा।

    2020 के रायसीन डॉयलॉग की फाइल फोटो
    2020 के रायसीन डॉयलॉग की फाइल फोटो

    रायसीना डायलॉग raisina dialogue क्या है ?

    अब आप यह सोच रहें होंगे की ये “रायसीना डायलॉग” क्या है? तो आपको बता दें, कि रायसीना डॉयलॉग एक ऐसा मंच हैं। जिसमें कई देश एक साथ मिलकर कई बिंदुओं पर चर्चा करते हैं।

    दरअसल, रायसीन डॉयलॉग की शुरुआत 2016 में की गयी थी। जिसके बाद प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है। पिछले वर्ष कोविड -19 के चलते ये मीटिंग वर्चुअल हुई थी और 2022 में भारत इसका आयोजन किया जा रहा है।

    हमारे यूटयूब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    इस कार्यक्रम में कई देश हिस्सा लें रहे हैं और प्रतिवर्ष इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय की ओर से ‘आब्जर्वर रिसर्च फॉउण्डेशन’ के सहयोग से होता हैं। इसमें 10 देशों कें विदेश मंत्री शामिल होंगें और रायसीना डायलॉग में अफगान  संकट इनफार्मेशन पर भी बातचीत होगी।

  • Electric Scooter : भारत में क्यों लग रही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग

    Electric Scooter : भारत में क्यों लग रही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग

    Electric Scooter : अभी भारत में दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी Tesla की भारत आने की बात ही चल रही थी और भारत के 2 पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Scooter) में आग लगना शुरू होती। बात गंभीर इसलिए भी हैं क्योंकि ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। कई घटनाओं में लोगों की जान जाने के मामले सामने आने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बनाने वाली कंपनियों ने अपने स्कूटर वापस लेने की बात नहीं है दूसरी तरफ सरकार के मंत्रालय भी इन घटनाओं पर सख्त रुख अपनाने की बात कर रहें।

    ऐसा माना जा रहा कि आम तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की गर्मी की अपेक्षा ठंडे इलाकों को ध्यान में रख कर बनाए जाते हैं। 23 अप्रैल को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 40 वर्षीय युवक की मौत उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के कारण हुई साथ ही पत्नी और बच्चे भी गंभीर हालत में बताए जा रहें। ये घटना तब हुई जब वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर  की बैटरी को बाथरूम में चार्ज लगा कर सो रहा था।

    इसके पहले निजामाबाद की घटना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से इस तरह के मामले सामने आ रहे। मार्च में तमिलनाडु में आग लगने से एक पिता तथा पुत्री की मौत हो गई थी।

    इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पर सरकार का रुख –

    बढ़ते मामलों को देख 21 अप्रैल की परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अब एक्सपर्ट कमेटी के गठन करने की बात कही हैं। अपने Twitter पर उन्होने कई सारे tweet कर अपनी बात रखी।

    इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पर परिवहन मंत्री अपनी चिंता जाहिर करते हुए

    इसके पहले नीति आयोग ने सुरक्षा की बढ़ोतरी के लिए बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी लेकर आई हैं जिसके अनुसार बैटरी को चार्ज की जगह सीधा बदल दिया जाएगा। जिससे रिचार्ज की समस्या का समाधान हो सकता हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter)  बिना बैटरी के बेचे जाएंगे। कोई भी व्यक्ति ये स्टेशन खोल सकता हैं। आयोग का टारगेट पहले 70 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में पहले इन स्टेशनों को स्थापित करने को लेकर हैं।

    जानिए कौन है प्रशांत किशोर जिनके कांग्रेस में शामिल होने की खबर से बवाल मचा है-

    एक्सपर्ट कमेटी के गठन के पूर्व DRDO की CFEES (center for fire explosive and environment safety) के इस मामले पर जांच करने की बात सामने आई थी।परिवहन मंत्री ने दोषी पाए जाने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter)  निर्माता कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाने की बात कही हैं वही मार्केट से इलेक्ट्रिक स्कूटर  वापस लेने की बात भी कहीं।

    इस घोषणा के आने के पहले ही OLA ने अपने 1441 इलेक्ट्रिक स्कूटर वापस लेने की बात कहीं है वही भारतीय बाजार में सक्रिय अन्य कंपनियां जैसे की Okinawa और PURE EV जैसी कंपनियां भी अपने स्कूटर मार्केट से वापस ले रहीं हैं OLA ने अपने इस कदम को एहतियातन कदम बता कर कहां है कि वे इस स्पेशल बैच की जांच करेंगे।

    इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) आग के कारण- 

    इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) आग के कारण
    इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) आग के कारण

    शुरुआती जांच में कंपनियों तथा विशेषज्ञों द्वारा बैटरी के तापमान में आए परिवर्तन कारण बताया जिसके देखभाल के लिए BMS (Battery Management System) लगाया जाता हैं। इसके अलावा चार्जिंग पोर्ट में शार्ट सर्किट के कारण हो जाने के कारण भी कुछ मामले सामने आए वहीं बाहर से बनकर आई इन बैटरी भारत के अत्यधिक तापमान के प्रति अनुकूल नही मानी जा रहीं ऐसा मुमकिन है कि वातावरण में तापमान जरुर कम हो लेकिन बैटरी के आसपास का तापमान सामान्य से ज्यादा हो जाने पर ऐसी घटनाएं सामने आ रही।

    यहां क्लिक कर आप News 15 के YouTube Page पर जा सकते हैं

    चलिए जानते है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter)में प्रयोग होने वाली बैटरी के बारे में –

    हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में प्रयोग होने वाली बैटरी लिथियम आयन बैटरी होती हैं जिसका प्रयोग हमारे मोबाइल फोन, Bluetooth, कैमरा, Smart watch में करते हैं ये Li-Ion बैटरी का मुख्य एलिमेंट लिथियम है जिसे भारत के बाहर से Import किया जा रहा हैं। जिसे चीन से मंगाया जाता हैं पूरी दुनिया इसी पर निर्भर हैं। यानी की भारत में बनने वाले स्कूटर भी बने तो भारत में है लेकिन उनकी बैटरी बाहर से मंगाई जाती हैंं।

    कर्नाटक में लिथियम मिलने के आसार से भविष्य में ऐसा हो सकता है कि हमें सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में भी देखने को मिले जिसमें ज्यादा अच्छे तरीके से सुरक्षा का ध्यान रखा जा सकें। अन्य देशों में इस प्रकार के मामलों से बचने के लिए बैटरी को सरकार द्वारा निर्धारित केन्द्रों से खरीदा जाता है जिससे सुरक्षा तथा जवाबदारी को तय किया जा सके उम्मीद है कि भारत में भी सुरक्षा का सही इंतजाम किया जाए।

  •  Digital India :- डिजिटल इंडिया पर कही पीएम मोदी ने मन की बात

     Digital India :- डिजिटल इंडिया पर कही पीएम मोदी ने मन की बात

    Digital India :- डिजिटल इंडिया पर कही पीएम मोदी ने मन की बात

    Digital India – 24 अप्रैल 2022 को पीएम मोदी ने मन की बात के 88वें संस्करण में डिजिटल इंडिया (digital India) को लेकर बात कही। पीएम मोदी (PM Modi) ने इसमें और कई मुद्दों पर भी बात की। पीएम मोदी (PM Modi) ने मन की बात के संस्करण में शुरुआत में उन्होंने देशवासियों को सम्बोदित करते हुए संग्राहलय की बात की | उन्होंने देशवासियों से कई सवाल भी किये और अपने मन के सवाल उनसे पूछने के लिए आमंत्रित भी किया

    Digital India/ PM Modi/ Mankibaat
    Digital India/ PM Modi/ Mankibaat

    पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा की देश को एक “प्रधानमंत्री संग्राहलय” खोलकर दिया है। जिसका इस्तेमाल देश के युवा कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा की संग्राहलय एक ऐसी जगह है जहाँ हमे सभी जानकारी मिलती है। उन्होंने “नमो ऐप” पर लिखा भी है, कि मैं शुरू से समाचार पढता आ रहा हुँ और सोशल मीडिया (Social Media) पर भी एक्टिव रहता हुँ, पर जब मैं संग्राहलय गया तो मुझे वहां जाकर पता चला की काफी ऐसी बातें है मुझे नहीं पता था। इसलिए संग्राहलय में जाना और जानकारी लेना आज के युवाओं को काफी मदद करेगा।

     Also read:- क्रिकेट सें जुड़ी कुछ खास बातें सचिन के 49वें जन्मदिन पर जानें!

    उन्होंने कहा की हमे गर्व हैं की हम प्रधानमंत्री को याद कर रहे हैं और युवाओं को उनसे जोड़ रहे हैं। इसके अलावा भी मोदी ने कई मुद्दों पर बात कीं, जिसमें एक डिजिटल इंडिया  होना भी है। उन्होंने डिजिटल ट्रांज़ैक्शन की बात करते हुए कहा की भारत में ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन (Online Transaction) में बढ़ोतरी हो रही हैं। आकड़ों के अनुसार, 20,000 करोड़ रुपऐ का लेनदेन प्रतिदिन हो रहा हैं। डिजिटल  लेनदेन से दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को फ़ायदा हो रहा है और देश में वृद्धि भी हो रही हैं। ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन (online transaction) से देश की अर्थव्यवस्था तैयार हो रही हैं। और लोग एक नयी संस्कृति भी अपना रहे हैं।

    Digital India
    Digital India

     कैशलेस डे आउट (Cashless day out)

    उन्होंने भारत की महिलाओं से यह भी कहा की वे जब घर से निकलें तो यह सोच कर निकले की आज जो भी खर्चे होंगे वो बिना कैश कें हों। यूपीआई के जरिये ही होंगे उससे हमारी बहनों, देश की महिलाओं को केश लेस शॉपिंग की आदत पड़ेगी और इससे देश में डिजिटल ट्रांज़ैक्शन (Digital Transaction) को बढ़ावा मिलेगा।

    डिजिटल ट्रांज़ैक्शन, डिजिटल इंडिया  अभियान के अंतर्गत चलाया गया था। जिससे भारत एक आत्मभारत बनें। ऐसा करने से भारत में ईमानदारी की दर बढ़ जाती है।

    Also read:- मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

    दूर गावों में भी पहुंची डिजिटल सेवा (Digital India)

    डिजिटल भारत होने का एक उद्देश्य यह भी था, की दूर गावों में जो इंटरनेट की सेवा उपलब्ध नहीं थी वो उपलब्ध हों जायें और आज डिजिटल इंडिया (Digital India) के कारण उन गावों में भी इंटरनेट सेवा पहुंच गयी हैं। गावों में रहने वाले लोगों कों छोटें छोटें कामों के लिए शहरों की ओर जाना पड़ता था। गावों में सेवा उपलब्ध होनें सें कई लोगों कों रोजगार भी मिला हैं जिससें साक्षरता दर भी बढ़ी है अब वहां के लोग भी यूपीआई सें लेनदेन कर रहे हैं।

    यहां क्लिक करके आप हमारे यूटयूब से जुड़ सकते हैं।

    डिजिटल भारत  होनें सें रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। कई जगह बीपीओं जैसें पदों पर भी नौकरियों के अवसर मिलते हैं डिजिटल इंडिया होने से भारत कों अर्थव्यवस्था में काफी मदद मिली हैं। इसी तरह प्रतिदिन हों रहे ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन (Online transaction)  की संख्या में बढ़ोतरी होने सें भारत की आर्थव्यवस्था काफी सही हों जाएगी।

  • manoj bajpayee birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

    manoj bajpayee birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

     

    Manoj Bajpayee Birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

    मनोज बाजपेयी Manoj bajpayee birthday का नाम सुनते ही आपके दिमाग में उनका यह डायलॉग जरूर आता होगा, “बादशाह की गली में आ के उसका पता नहीं पूछते। गुलामों के झुके हुए सिर खुद-बा-खुद रास्ता बता देते हैं।” “मनोज बाजपेयी” Manoj bajpayee birthday अब आप सोच रहे होंगें कि हम इनके बारे में क्यों बात कर रहें हैं?
    दरअसल आज यानि 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी manoj bajpayee birthday का जन्मदिन है देश भर से लोग उनको बधाईयाँ और शुभकामनाएँ भेज रहे हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी (milap zaveri twitter) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे खुदा और भगवान की बात कर रहे हैं।

    Manoj bajpayee happy Birthday
    Manoj bajpayee happy Birthday

    आपको बता दें, कि देशभर में साम्प्रदायिक दंगों की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। और यह मुदा देशभर में फैलता जा रहा है। जिससे लोगों में हिंसा की भावना बढ़ रही है। रोजमर्रा के दिनों में लड़ाई-झगड़े, खून-खराबा, लाठी-चार्ज, पथ्थरबाजी, आग, हिंदू-मुस्लिम आदि शब्द ऐसे शामिल हो गये है। जैसे मानों ये हमारी जिंदगी में पहले से ही शामिल हो। आजकल सभी के दिनों की शुरूआत इन्ही शब्दों से हो रही हैं।

    manoj bajpayee birthday वीडियो
    राजनेता हो या अभिनेता सभी इस मुद्दे को गहराई से देख रहे हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी का वायरल वीडियो milap zaveri twitter सभी का दिल जीत रहा हैं। इस वीडियो में मनोज एक कविता गाते दिख रहे हैं। मनोज बाजपेयी के 53वें जन्मदिन पर उनका यह वायरल वीडियो milap zaveri twitter समाज में एक अच्छा संदेश दें रहा हैं।

    यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    बॉलिवुड के दिग्गज सेलिब्रेटी मनोज बाजपेयी वीडियो में अपने जन्मदिन manoj bajpayee birthday पर देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ती दूरी के बारे में करते नज़र आ रहे हैं। उसमें वे भगवान और खुदा की बात कर रहे हैं।
    वीडियो में मनोज एक कविता गा रहे हैं। जिसके बोल मिलाप जावेरी ने लिखें हैं। आपको बता दें, कि यह वीडियो 2020 में जब कोरोना काल था तब शेयर किया गया था और आज मनोज के जन्मदिन manoj bajpayee birthday पर मिलाप ने इसे अपने ट्विटर आकाउंट milap zaveri twitter पर फिर से शेयर किया गया हैं।

    milap zaveri twitter पर वायरल वीडियो सभी का दिल जीत रहा हैं। इस वीडियो में मनोज एक कविता गाते दिख रहे हैं। मनोज बाजपेयी के 53वें जन्मदिन पर उनका यह वायरल वीडियो milap zaveri twitter समाज में एक अच्छा मेसेज दे रहा है

    इस वीडियो में मनोज बोलते हैं कि “भगवान और खुदा, आपस में बात कर रहे थे। मंदिर और मस्जिद के बीच एक चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे, कि हाथ जोड़े हुए हों या दुआ में उठें कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोई मंत्र पढ़ता है, तो कोई नमाज पढ़ता हैं। इंसान कों क्यों नहीं आती शर्म है। जब वो बंदूक दिखाकर पूछता है। कि क्या तेरा धर्म है।, उस बंदूक सें निकली गोली न ईद देखती है न होली, सड़क पर बस सजती है,बेगुनाह की खून की होली”

    अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

    milap zaveri twitter वीडियो देखें

    milap zaveri twitter वीडियो की शुरूआत ही शंख, घंटी और अज़ान से होती है। फिर मनोज कविता गाना शुरू करते हैं। मिलाप अपने ट्विटर अकाउंट पर कविता को शेयर करते हुए लिखते है कि ‘भगवान और खुदा’ 2020 में मेरा द्वारा लिखी गई और मनोज बाजपेयी द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से इसे प्रर्दशित किया गया है, उनकी उपस्थिति और अभिनय आज भी मेरे रोंगटे खड़े कर देता है। इसमें सभी भारतीयों और मनुष्यों के लिए और हमारे पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।

    इस कविता के बारे में बताते हुए मिलाप कहते है कि हाल ही में कछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां हिंदू- मुस्लिम समुदाय आपस में भिड़ गये ऐसे में यह वीडियो अनुरूप हैं।

    बता दें, कि मिलाप जावेरी की यह दूसरी कविता है इससे पहले मिलाप ने मेरा भारत महान कविता लिखी थी जिसमें जॉन अब्राहम ने भूमिका अदा की थी। मिलाप ने मनोज वाजपेयी के साथ सत्यमेव जयते फिल्म में एक साथ काम किया है।

  • Covid-19 Cases : एक बार फिर से बड़े कोरोना के मामले बड़े

    Covid-19 Cases : एक बार फिर से बड़े कोरोना के मामले बड़े

    Covid-19 Cases : भारत में एक बार फिर से कोरोना महामारी के मामले (Covid-19 Cases) बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते (Covid-19 Cases) मामलों को देख अलग-अलग राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर अभी बस मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया हैं। वही गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल में कोरोना के मामले (Covid-19 Cases) मिलने पर उन्हें बंद करने का आदेश भी दे दिया हैं। बहुत जल्द हमारे देश में भी कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे सकती है जिसकी आहट दिखने लगी है।

    देश में लगातार गिरते मामलों के बीच पिछले एक हफ्ते से संक्रमण में तेज रफतार देखने को मिल रही है। बता दें कि देश में पिछले सात दिनों में कोरोना के नए मामलों (Covid-19 Cases) की संख्या में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और हरयाणा के कई जिलों में कोरोना के नए मामलों में सबसे अधिक तेजी देखी गई है।

    दिल्ली में कोविड में भी बढ़े कोविड के मामले (Covid-19 Cases) –

    राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ रहें कोरोना के मामले (Covid-19 Cases)
    राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ रहें कोरोना के मामले (Covid-19 Cases)

    स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों (Covid-19 Cases) के मुताबिक सोमवार यानी 18 अप्रैल को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7.72 फीसदी हो गई हैं। दिल्ली में यह पॉजिटिविटी रेट का आंकड़ा कोविड की तीसरी लहर के बाद देखने को मिला। जबकि शहर में सोमवार यानी 18 अप्रैल को 501 ताजा मामले दर्ज किए गए है इसके पहले दिल्ली में 17 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 4.21 फीसदी  दर्ज की गई।

    हालांकि देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या कम है। 11 से 17 अप्रैल के बीच लगभग 6610 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले सप्ताह संक्रमण के 4900 मामले थे। एक अच्छा संकेत ये भी है कि बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण से होने वाली मौतों में गिरावट जारी है। इस सप्ताह देश में केवल 27 मौतें दर्ज हुई जो 23-29 मार्च, 2020 के बाद से 2 वर्षों में सबसे कम है।

    जानिए कौन है प्रशांत किशोर जिनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही हैं

    इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 अप्रैल को केरल को पत्र लिख कोविड के आंकड़ों (Covid-19 Cases) को हर दिन जारी करने को कहा है इसके पहले केरल ने बीते 5 दिनों के राज्य स्तरीय आंकड़े एक साथ जारी किए थे। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड को लेकर बेहतर समझ बनाने को लेकर आंकड़ों को समय पर जारी करने का अनुरोध किया हैं।

    चलिए समझते है कि चौथी लहर के दौरान देश में आखिर क्यों ज्यादातर बच्चे ही संक्रमण का शिकार हो रहे है।

    कोरोना के चलते बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित –

    अगर बात करें तो बदलते वातावरण के प्रति यदि कोई सबसे ज़्यादा संवेदनशील होता है तो वो हैं, बच्चे। बच्चों की इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने के कारण किसी भी बीमारी का असर उन पर सबसे ज़्यादा देखने को मिलता है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना की चौथी लहर के दौरान बच्चों में कोरोना संक्रमण ज्यादा देखा गया पिछले हफ्ते दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में कोरोना संक्रमित बच्चें पाए गए। जिसके कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया और ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन पढाई शुरू कर दी गई।

    ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कोरोना का नया वेरिएंट XE बच्चों के लिए कितना घातक हो सकता है और  साथ ही आपके लिए यह भी जानना जरूरी है  कि इस महामारी से आप अपने बच्चों का कैसे ख्याल रख सकते है।

    अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि XE वेरिएंट के लक्षण पहले से मौजूद वेरिएंट से कितना अलग हैं, हालांकि अब तक इसके लक्षणों में  थकान, सुस्ती, बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, तेज़ धड़कन और दिल की समस्याएं शामिल हैं। संक्रमण से बचने के लिए अपने बच्चों के खानपान पर खास ध्यान दें और उन्हें पोस्टिक और संतुलित खाना खिलाए। बच्चों के आहार में ताज़े फल और सब्जियां जरूर शामिल करें और सबसे महत्वपूर्ण बात अपने बच्चों को हर रोज बाहर खेलने जरूर भेजें।

    देश और दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर भी जा सकते हैं

    ये कोरोना की लहर आती जाती रहेंगी बस हमें और आपको नियमित एक काम करना है जो रामबाण साबित हो सकता है वो है समय समय पर हाथ धोते रहे और फेस मास्क जरूर लगाए और सामाजिक दुरी तो रखें ही बांकी आपको हमारा ये वीडियो कैसा लगा कमेंट सेक्शन में बताए और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर ले मिलते है।

  • 300 year old temple : राजस्थान का मंदिर BJP ने गिरवाया या कांग्रेस ने ?

    300 year old temple : राजस्थान का मंदिर BJP ने गिरवाया या कांग्रेस ने ?

    300 year old temple : 22 अप्रैल को twitter पर राजस्थान के मंदिर की चर्चा बनी रही। BJP IT सेल के मुखिया अमित मालवीय (amit malviya) ने राजस्थान के 300 साल पुराने मंदिर (300 year old temple) की फोटो शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान (rajasthan) में 300 साल पुराना मंदिर (300 year old temple) गिरा दिया हैं। अमित मालवीय  (amit malviya) ने दिल्ली के जहांगीरपुरी पर कांग्रेस के आवाज उठाने के मामले को भी इसी पर नथ्थी कर दिया और कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया।

    भारत में इन दिनों बुलडोजर (bulldozer) एक्शन सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर बुलडोजर चला तो दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश में भी बुलडोजर का असर नजर आया। मामला इतना गंभीर हो गया है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर (bulldozer) कार्रवाई का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। इस बीच राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिरों (300 year old temple) पर राजस्थान(rajasthan) सरकार के बुलडोजर (bulldozer) चलाने का मामला सामने आने पर अब कांग्रेस घिरती नजर आई लेकिन कहानी अभी तक एक तरफा ही थी। अब कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए जानते है लेकिन उसके पहले अब तक का पूरा घटनाक्रम जानते हैं।

    पहले हम मामले को समझते है –

    दरसल, अलवर के राजगढ़ में तीन हिंदू मंदिरों को गिराने की बात सामने आ गई। मास्टर प्लान में अतिक्रमण के वजह से राजगढ़ प्रशासन ने 300 साल पुराने तीन मंदिरों (300 year old temple) को गिरा दिया। इन मंदिरों में लगी भगवान शिव, हनुमान जी समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया है। ये शिवालय पर जूते पहनकर चढ़ने और मूर्तियों पर कटर मशीन चलाने से हिंदूवादी संगठन भड़क गए हैं, वहीं स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध  किया तो पुलिस ने बलपूर्वक उनको हटाया।

    किस किस के खिलाफ मामला दर्ज –

    यह पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। 17 अप्रैल से लगातार इस तरह के मामले राजगढ़ में सामने आ रहे हैं।। इसके विरोध में क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा, SDM केशव प्रसाद वीणा, नगर पालिका के चेयरमैन सतीश दुहारिया के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी गई है।।अब इस पूरे मामले पर राजनीति गरमा गई है।राजस्थान (rajasthan) में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साध दिया है। आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है।

    मंदिर पर BJP का पक्ष  (300 year old temple)-

    इस मामले पर BJP  नेशनल आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय (amit malviya) ने कहा है कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है। मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ”राजस्थान (rajasthan) के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर (300 year old temple) करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना- पहुंचाना- यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म।”

    300 year old temple: राजस्थान में किसके कहने पर गिरा मंदिर
    300 year old temple: राजस्थान में किसके कहने पर गिरा मंदिर

    इसके बाद एक और ट्वीट में मालवीय ने कहा, ”18 अप्रैल को राजस्थान (rajasthan) के राजगढ़ कस्बे में बिना नोटिस प्रशासन ने 85 हिंदुओं के पक्के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर (bulldozer) चला दिया।”

    मंदिर पर कांग्रेस का पक्ष  (300 year old temple)-

    कांग्रेस सरकार में मंत्री सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि नगरीय निकाय बोर्ड का चेयरमैन BJP का है सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव लाकर मंदिर को गिराने की कार्यवाही की जबकि कांग्रेस से सदा इसका विरोध भी किया हैं।

    वही कांग्रेस विधायक जौहरी लाल वीणा ने बताया कि मंदिर तोड़ने पर अतिक्रमण हटाने में कांग्रेस पार्टी का कोई रोल नहीं है, भाजपा की अगुवाई में ही बोर्ड की मीटिंग में सारे निर्णय लिए, जिसमें मंदिर हटाने की बात का जिक्र भी था, BJP  पर आरोप लगाया कि ये भगवान को नही मानते और राम के नाम पर राजनीति करते हैं और मंत्री जी ने खुद को भगवान को मानने वाला बताया।

    जानिए भारत में क्यों हो रहे धार्मिक दंगे, क्या हैं मनोवैज्ञानिकों की राय

    अब जानते है कि सच्चाई क्या है आखिर किसका है राजगढ़ – राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड BJP का है, BJP के सतीश दुहारिया बोर्ड के चेयरमैन है। राजगढ़ में 38 मे से एक पार्षद कांग्रेस का है, बोर्ड ने ही 17 अप्रैल को सर्वसम्मति से सड़क चौड़ी करने का आदेश दिया गया हैं कार्यवाही के लिए SDM  केशव मीणा से 150 पुलिसकर्मी और अन्य संसाधन मांगे थे। इसके बाद कार्यवाही की गई।

    लिखत आदेश में ये सामने आया कि मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित हैं मंदिर से मूर्तियां पहले ही हटा ली गई थी। मंदिर तोड़ने से पहले ही सारी मूर्तियों को ससम्मान हटा लिया गया। मंदिर से हटाई मूर्तियों को पुनर्स्थापित करने का काम नगर पालिका राजगढ़ करेगी।

    यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते हैं

    अब ये आप तय करें कि मंदिर तोड़ने का आदेश किसने किसके कहने पर दिया था कौन इस मामले पर भड़काने का प्रयास कर रहे थे और 300 साल पुराने मंदिर (300 year old temple) तोड़ने की घटना को बुलडोजर (bulldozer) की कार्यवाही पर सवाल उठाने से ले जा कर जोड़ दिया।

    बात करें राजस्थान (rajasthan) की तो हाल ही में करौली में नव संवत्सर पर शोभायात्रा के दौरान पथराव के हिंसा हो गई थी और जब अभी करोली का हिंसा के घाव भरे नहीं हैं ऐसे में अलवर के 300 साल पुराने मंदिर (300 year old temple) को बुलडोजर (bulldozer) के हवाले कर देना, राजस्थान सरकार (rajasthan government) पर सवालिया निशान खड़ा करता है, और इस कार्रवाई के बाद अगर वहां का माहौल खराब होता है तो जिम्मेदार कौन होगा ?