Category: युवा कलम से

  • JayeshBhai Jordaar : रणवीर (Ranveer) ने ज़ोरदार किरदार निभाते हुए मचाया धमाल

    JayeshBhai Jordaar : रणवीर (Ranveer) ने ज़ोरदार किरदार निभाते हुए मचाया धमाल

    JayeshBhai Jordaar : “जयेशभाई जोरदार”  (JayeshBhai Jordaar)13 मई 2022 को रिलीज़ (Release) होने वाली हिंदी फिल्म़ है। जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) प्रमुख भूमिका में नज़र आ रहे हैं। JayeshBhai Jordaar में निर्देशन ‘दिव्यांग ठक्कर’ (Divyang Thakkar) द्वारा किया गया है, इस फ़िल्म के निर्माता ‘मनीष शर्मा’ (Manish Sharma) है।

    फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। जिसमें ‘शालिनी पांडे’ (Shalini Pandey) रणवीर के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं। JayeshBhai Jordaar  में ‘बोमन ईरानी’ (Boman Irani) रणवीर के पिता की भूमिका निभाते हुए दिख रहे हैं।

    Jayeshbhai jordaar, Jayeshbhai jordaar release date
    रणवीर की मूवी JayeshBhai Jordaar (जयेशभाई ज़ोरदार) की डेट हुई रिलीज़

    फिल्म के ट्रेलर में “रत्ना पाठक शाह” रणवीर की माता के किरदार में नज़र आई है। JayeshBhai Jordaar फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती (Gujrati) लड़के की भूमिका निभा रहे हैं।

    फिल्म में रणवीर का अभिनय ज़ोरदार है। इस फिल्म में रणवीर के पिता गाँव के सरपंच है, जिनके बाद रणवीर और उसके बाद उसका बेटा सरपंच बनेगा इसलिए बोमन ईरानी (Boman Irani) रणवीर से बेटे की चाह रखते है,यूँ तो रणवीर की एक बेटी ट्रेलर में दिखाई दी हैं। एक ओर रणवीर की बेटी होने के बाबजूद उसके पिता बेटे की माँग करते है।

    ट्रेलर में रणवीर की पत्नी शालिनी पांडे गर्भवती हो जाती है। बेटे की चाह में सरपंच जी शालिनी को तरह तरह के बाबाओं के पास भी ले जाते है। टोटके काम न आने पर शालिनी की भ्रूण जांच भी कराई जाती है। डॉ. के “जय श्री कृष्णा” बोलने पर लड़के और “जय माता दी” पर लड़की का अनुमान लगाया जाता है।

    जब रणवीर रिपोर्ट लेने डॉ के पास जाता है, तब पता चलता है कि डॉ नें जय माता दी बोला है। बस फिर अब क्या था रणवीर समझ जाता है कि उसके माता पिता बेटी को नहीं अपनाएगें। इसलिए वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर छोड़ कर भाग जाते है।

    जानिए प्रिंयका की नई फिल्म के बारे में

    रणवीर अपनी बेटी के लिए किस तरह सुपर हीरो बनकर उसकी जान बचाता है। यह इस फिल्म में दर्शाया गया है। इस फिल्म में समाज की कुरीतियों को दिखाया गया है। एक और जहाँ “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं” का नारा दिया जाता है। वही आज भी समाज में इस तरह की कुरीतियाँ मौजूद है।

    इस फिल्म में एक अच्छा संदेश दिया गया है और इस फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा (Manish Sharma) द्वारा समाज की इस कुरीति के प्रति  जागरूकता लाने का प्रयास किया  गया है।

    अभी तो फिल्म का ट्रेलर आया है, जो दर्शाता है, कि फिल्म की कहानी अच्छी होने वाली है। परन्तु यह तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।

    रणवीर की JayeshBhai Jordaar से पहले की सुपरहिट फिल्में –

    फिल्म की रिलीज़ डेट (jayeshbhai jordaar release date)  होने से फैंस में खासा उत्साह हैें। रणवीर के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। आपको बता दें, कि रणवीर की पहली फिल्म स्लीपर हिट “बैंड बाजा बारात” (2010)  थी। जिसके बाद  Ranveer ने लगातार सुपर हिट (Super hit) फिल्में जैसे- लुटेरा (2013), गुंडे (2014), बाजीराव मस्तानी (2015), पद्मावत (2018) आदि दी है। जबकि jayeshbhai jordaar की रिलीज़ डेट (jayeshbhai jordaar release date) 13 मई 2022 हैं।

    Ranveer की 2013 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म “गोलियों की रासलीला रामलीला” हिट फिल्मों में सें एक रहीं हैं। जिसमें उन्हें एक गुजराती (Gujrati) लड़के के किरदार में देखा गया हैं।

    रणवीर को “फिल्मफेयर” (Filmfair) और “आईफापुरस्कार” (IFA) से भी सम्मानित किया गया है। आपको बता दें, कि  उनका पूरा नाम “रणवीर सिंह भवनानी” था, उन्होनें सिनेमा में आने के बाद अपना नाम छोटा किया क्योकिं उनका मानना था कि उनका नाम बड़ा है जिसमें ज्यादा शब्दांश है।

    रणवीर की शुरूआत से ही सिनेमा, नाटक, वाद-विवाद में रूचि रही है।

    निजी जीवन

    jayeshbhai jordaar release date, Jayeshbhai Jordaar
    रणवीर और दीपिका बंधे एक डोर में

    रणवीर ने 2012 में दीपिका पादुकोण को प्रपोज़ किया था। और 2018 में  इटली के लेक कोमों में पारंपरिक रूप से दीपिका के साथ शादी समारोह करके शादी के बंधन बंधे थे।

    अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते हैं

    अभिनेता ने दीपिका पादुकोण, परिणीति चोपड़ा, औऱ अदिति शर्मा के साथ यशराज फिल्म्स के बैनर (YRF) तले कई फिल्मों में काम किया है। रणवीर यशराज फिल्म  (YRF) द्वारा अपनी एक प्रस्तुति के माध्यम से लॉच किए जाने वाले पहले एकल नायक है।

  • प्रियंका चोपड़ा : ‘देसी गर्ल’ एक बार फिर हॉलीवुड (Hollywood) में आएगी नज़र

    प्रियंका चोपड़ा : ‘देसी गर्ल’ एक बार फिर हॉलीवुड (Hollywood) में आएगी नज़र

    देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Desi girl Priyanka Chopra) अपने देसी अंदाज के लिए जानी जाती है। और अपने इसी अंदाज के कारण बॉलीवुड (Bollywood) मे अपनी अलग ही जगह बनाई हुई हैं। लेकिन प्रियंका ने अब बॉलीवुड (Bollywood) के बाद हॉलीवुड (Hollywood) में भी जगह बना ली है। जल्द ही प्रियंका की एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है, जिसका नाम “इटस् ऑल कंमिग बैक टू मी” (It’s all Coming Back to Me) है।

    “इटस् ऑल कंमिग बैक टू मी” इस फिल्म का नाम 1996 में आई एल्बम “फॉलिंग इनटू यू” (Falling into You) के एक गाने पर रखा गया है, पहले इस फिल्म का नाम “टेक्सड फॉर यू” (Text For You) था। आपको बता दें, कि इस फिल्म में प्रियंका, सैम ह्यूमन के साथ नज़र आने वाली हैं।

    इस बात कि जानकारी सैम ह्यूमन (Sam Heughan) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और प्रियंका की एक तस्वीर साझा करके दी, हालांकि कुछ देर बाद सैम ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट (delete) कर दिया था, जिसमें लिखा था कि यह फिल्म़ 10 फरवरी 2023 को सेलीन डियोन (Celine Dion) द्वारा दिए गये संगीत के साथ रिलीज़ होगी। इससे पहले सैम ने ईटी कनाडा (ET Canada) को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रियंका इतनी सुंदर, इतनी अद्भुत और इतनी अच्छी इंसान है।

    प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी नई फिल्म की फोटो शेयर करते हुए Sam Heughan
    प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी नई फिल्म की फोटो शेयर करते हुए Sam Heughan

    “इटस ऑल कमिंग बैक टू मी” (It’s  All Coming Back to Me) 2016 में रिलीज़ हुई जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ (SMS fur Dich) का रीमेक है। जो सोफी क्रैमर( Sofie Cramer) का नॉवेल पर आधारित है। इस फिल्म़ में एक महिला अपने मृत बॉयफ्रेंड के फोन पर मैसेज (Massage) करती है। और वह मैसेज़ एक ऐसे व्यक्ति के पास पँहुच जाता है, जिसका पहले से दिल टूटा होता है।

    प्रियंका की कुछ चर्चित फ़िल्मेंं –

    इस फिल्म़ में डियोन (Dion), रसेल टोवी (Russell Tovey), सेलिया इमरी (Celia Imrie) और ओमिड (Omid) भी नज़र आएंगे। इस फिल्म़ का निर्देशन जिम स्टॉस ने किया है। फिल्म़ की शूटिंग यूएस औऱ लंदन (London) में हुई है।प्रियंका इस फिल्म़ के अलावा एंथनी मैकी, वेब सीरीज़ सिटाडेल और जी ले जरा में फरहान अख्तर के साथ भी नज़र आएंगी । 2022 के अंत तक ‘जी ले जरा’ फ़िल्म की शूटिंग के लिए तैयार होगी देसी गर्ल। बता दें कि इस फिल्म़ में प्रियंका के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी नज़र आएगी।

    य़ू तो आलिया भट्ट कुछ समय से अपनी शादी में व्यस्त थी। अब शादी के बाद आलिया की प्रियंका के साथ यह पहली फ़िल्म होगी।

    इस फ़िल्म में प्रियंका को काफी समय के बाद हिंदी में संवाद करते हुए देखा जाएगा। देसी गर्ल इस फ़िल्म में मुख्य महिलाओं में से एक हैं। देसी गर्ल अपनी अप-कमिंग फिल्मों के लिए काफी उत्साहित हैं।

    “The Delhi Files” कश्मीर फ़ाइल्स के बाद अब दिल्ली दंगो पर बननें जा रही फ़िल्म

    प्रियंका को अपने करियर में सफलता निर्देशक राज कंवर की फिल्म से मिली। जिसमें अक्षय कुमार और मिस यूनिवर्स 2000 लारा दत्ता  भी थे। यह फिल्म़ बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट रही थी। और उन्हें, उनकी भूमिका के लिए बहुत सराहना मिली थी। बता दें कि देसी गर्ल को सन् 2000 में Miss World के ख़िताब से नवाज़ी गई।

    इसके बाद अभिनेत्री ने मुझसे शादी करोगी (2004), ऐतराज़(2004), डॉन (Don) (2006), फैशन (Fashion)(2008) में अपनी भूमिका निभाई। 2008 में मधुर भंडारकर की फिल्म़ फैशन से प्रियंका को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।

    अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पे जा सकते हैं

    इतना ही नहीं प्रियंका नें अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के तहत नेपाली, असमिया, पंजाबी, भोजपुरी, मराठी, भाषाओं में कई क्षेत्रीय फिल्में भी बनाई है।

     

  • Alia Ranbir Wedding: बॉलिवुड के लोगों ने की अनोखी शादियां, जानिए इनकी शादी से जुड़ी कुछ बातें

    Alia Ranbir Wedding: बॉलिवुड के लोगों ने की अनोखी शादियां, जानिए इनकी शादी से जुड़ी कुछ बातें

    Alia Ranbir Wedding: बॉलीवुड की कुछ अनोखी शादियों(Wedding) की बात करें तो साल बदल रहा हैं, लोग बदल रहें हैं और चीजों से जुड़ी लोगों की सोच बदल रही हैं। तो ऐसे में बात करें शादी से जुड़ें रिती रिवाज़ो के बारें में तो बॉलिवुड के लोगों ने पुरी तरह से ही शादी (Wedding) के रिती रिवाज़ो को बदल दिया हैं।

    कहीं किसी ने 7 की बजाय 4 फेरे लिए तो वहीं किसी ने बिना फेरे और निकाह को अपना जीवन साथी माना और तो और सालों की चली आ रही पुरूष पंडित की परंपरा को बदला। तो चलिए सबसे पहले शुरू करतें हैं हाल ही में हुई आलिया और रणवीर की शादी (Wedding) के बारे मेंं और साथ – साथ जानेगें बॉलिवुड (bollywood) के लोगों ने की अनोखी शादियाो के बारे में

    बॉलिवुड के सबसे हॉट कपल्स माने जाने वाले आलिया और रणवीर ने 14 अप्रैल के शादी (Wedding) के बंधन में बंधे हैं। फैंस इनकी शादी (Wedding) को लेकर काफी Excited थें। तो वही आलिया और रणवीर (Alia Ranbir Wedding) ने शादी में 7 फेरे ना लेकर 4 फेरे लिए। आलिया के भाई राहुल भट्ट ने एक Interview में बताया था कि आलिया ने शादी में सिर्फ 4 फेरे ही लिए थे। 7 फेरों का रिवाज़ सदियों पुराना हैं।हालांकि राहुल ने इस 4 फेरे लेने की वजह भी बताई थी।

    जानिए कितना कारगर हैं आपके मोबाइल का डार्कमोड

    जानिए Bollywood  की दुसरी Wedding के बारे में –

    Bollywood  की अनोखी Wedding
    Bollywood  की अनोखी Wedding

    बॉलिवुड के एक और कपल ने ऐसी शादी की जिसे सुन और देख आप भी बोलें की ऐसी भी कोई शादी करता हैं जी हैं फरहान अख्तर ने अपनी ग्रलफ्रेंड को करीबन 4 साल तक डेट करने के बाद 19 फरवरी को शादी की थी।
    फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी 2022 को शादी की थी. दोनों ने शादी अख्तर फैमिली के खंडाला में स्थित फार्म हाउस में में की थी। फरहान और शिबानी ने ना ही हिंदू वेडिंग की और ना ही निकाह किया। दोनो ने कुछ हटके करने का फैसला लिया। शिबानी और फरहान ने Vow और रिंग सेरेमनी कर सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ देने का फैसला किया।

    अब बात करते हैं बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा की। दीया मिर्जा ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। इनकी शादी की एक खास बात यह थी कि शादी की रस्म को संपन्न कराने के लिए कोई पुरुष नहीं बल्कि महिला पंडित थीं।

    यहां क्लिक करके आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते हैं

    कहते हैं शादी कोई बिज़नेस नहीं होती हैं और शादी की फोटोज एक यादगार के तौर पर लोग संभाल के रखतें हैं। लेकिन इन सब के बीच बॉलीवुड के कपल ने अपनी ही शादी की फोटोंस को Sale किया था यह सुन के तो आपको अंदाज़ा लग ही गया होगा कि हम किसकी बात कर रहें हैं। जी हां बॉलीवुड का सबसे Strong कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने ऐसा किया था ।इन्होनें अपनी शादी की फोटोज के राइट्स एक इंटरनेशनल मैगजीन को देने का फैसला लिया था। यह डील करोड़ों में फाइनल हुई थी। कटरीना और उनकी टीम ने ही मैगजीन से बातचीत की और डील को क्लोज किया था।

  • रेलवे बोर्ड पर अभ्यर्थियों के आरोप, आशंका और सुझावों पर हाई पावर कमेटी के सामने रखी बात : अफसरों ने दिया आश्वासन

    रेलवे बोर्ड पर अभ्यर्थियों के आरोप, आशंका और सुझावों पर हाई पावर कमेटी के सामने रखी बात : अफसरों ने दिया आश्वासन

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। शनिवार को रेलवे बोर्ड हाई पावर कमेटी के अफसरों के सामने कोरल क्लब में पहुंचे NTPC की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल 100 अभ्यर्थियों ने कमेटी के सामने अपनी बात रखी। अभ्यर्थी और आंदोलनरत छात्र। माइक पर शुरुआत, सर मैं अभिषेक कुमार। मेरा सवाल है कि प्रारंभिक आरआरबी के नोटिफिकेशन में स्पष्ट था कि एक ही परीक्षा होगी तो परीक्षा के बीच दूसरा नोटिफिकेशन क्यों जारी हुआ। जवाब, ऐसा नहीं है। सीबीटी- टू के लिए उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाना था। प्रक्रिया यही है। इसके बाद दूसरे छात्र ने माइक पकड़ा और अपनी बात रखी। यह सिलसिला करीब ढाई घंटे तक चला।
    दरअसल, यह वह प्लेटफार्म था जहां रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद रेलवे बोर्ड की हाई पावर कमेटी छात्रों की शिकायत सुनने, फीडबैक लेने और उनकी आशंकाओं को दूर करने आई थी। यूं तो छात्रों की शिकायत दर्ज कराने के लिए कैंप पहले से लगा था लेकिन कोई भी उसे तवज्जो नहीं दे रहा था। शनिवार को हाई पावर कमेटी के अफसर पहुंचे तो छात्रों का उत्साह बढ़ गया। अभ्यर्थियों ने कमेटी के सामने अपनी बात रखी। छात्रों से आरआरबी की ओर से शिकायती फार्म भी भराया गया। ज्यादातर छात्रों ने मांग की कि संशोधित रिजल्ट जारी किया जाए। साथ ही रेलवे की भर्ती, परीक्षा समय पर कराई जाए। वेटिंग लिस्ट खत्म की जाए। नॉरमलाइजेशन प्रक्रिया, कंप्यूटर आधारित परीक्षण-2 (सीबीटी-2) के लिए शॉर्टलिस्टिंग पद्धति और चिकित्सा मानकों में छूट आदि की मांग भी रखी। अभ्यर्थियों ने आरआरबी द्वारा वार्षिक चयन कैलेंडर निकालने को कहा। इस प्लेटफार्म पर अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को भी बुलाया गया ताकि उनकी शंकाओं और सुझावों को सुना जाए। समिति अध्यक्ष दीपक पीटर गेब्रियल प्रधान कार्यकारी निदेशक रेलवे बोर्ड, राजीव गांधी कार्यकारी निदेशक आरआरबी, आदित्य कुमार सीपीओ प्रशासन, एसके सिंह आदि ने छात्रों से बातचीत की।
    एनटीपीसी के अलावा कई परीक्षाओं को रेलवे ने लटकाया हुआ है। परीक्षा की समय सीमा पर ही अपनी शिकायत देनी है।
    कई बिंदुओं पर गड़बड़ी की अफवाह फैली। रिजल्ट जारी करने से पहले सीबीटी वन और टू को लेकर प्रक्रिया साफ करनी चाहिए थी।
    परीक्षा के दौरान नोटिफिकेशन जारी करना गलत था। अब सही प्लेटफार्म पर बात सुनी जा रही है। रिजल्ट संशोधित हो।

    #RRBNTPCExam #RrbNtpcFullSchedule