समस्तीपुर पूसा । अब नवजात बच्चों के साथ ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा पहुंचने वाली महिलाओं को बच्चों को स्तनपान के लाभ से वंचित नहीं रखना होगा। इसके लिए अस्पताल में ही एक स्तनपान कक्ष बनाया है। जिसमें एक बेड के साथ बच्चों को दूध पिलाने योग्य कुर्सी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब भूखे बच्चे की किलकारी सुनते ही उस कक्ष को बंद कर आराम से माताएं दूध पिला सकती है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कक्ष के नहीं रहने से महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पडता था। अब इससे सुविधा मिलेगी।
Category: Bihar
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी 11 विधान परिषद् के लिये निर्विरोध निर्वाचित
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के 6 और महागठबंधन के 5 उम्मीदवार विधानपरिषद के लिये निर्विरोध निर्वाचित किए गये । बिहार विधान सभा सचिव राजकुमार ने गुरुवार को बिहार विधान परिषद के लिए विधानसभा कोटे के ग्यारह प्रत्याशियों की जीत की औपचारिक घोषणा की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर तथा भाजपा के मंगल पांडेय, डा.लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह , हम के संतोष कुमार सुमन, राजद के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली एवं डा. उर्मिला ठाकुर और भाकपा माले से शशि यादव के विधानपरिषद के लिए निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा,पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री विजय चौधरी, विजेन्द्र यादव,श्रवण कुमार समेत कई सांसद व विधानमंडल के सदस्य उपस्थित थे।
भाजपा से अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता, राजद से फैसल अली तथा उर्मिला ठाकुर और भाकपा माले नेत्री शशि यादव विधानपरिषद के लिए नये चेहरे हैं ।
जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी चौथी बार तथा भाजपा के मंगल पांडेय,जदयू के खालिद अनवर और हम के संतोष कुमार सुमन पुनः विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वहीं राजद के अब्दुल बारी सिद्दिकी लम्बे समय के बाद विधान परिषद के दोबारा सदस्य बनेंगे । -
नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन हेतु प्रधानमंत्री से मनुहार
नालंदा के चतुर्दिक विकास हेतु बने ‘ नालन्दा विकास प्राधिकरण ‘
राजगीर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नवनिर्मित नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास द्वारा अनुरोध किया गया है। न्यास अध्यक्ष नीरज कुमार द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में नालन्दा विश्वविद्यालय का उद्घाटन और विश्व धरोहर प्राचीन नालन्दा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का दर्शन के लिये मनुहार किया गया है। उन्होंने कहा है कि आपके
(प्रधानमंत्री) द्वारा प्रतिदिन देशभर में हजारों संस्थानों और योजनाओं का उद्द्घाटन किया गया जा रहा है. उसी कड़ी में नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया जाना भी अपेक्षित श्रेयस्कर है। नालंदा पधारकर अथवा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के एकमात्र नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने की महती कृपा की जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्षों पहले से नालंदा विश्वविद्यालय बनकर तैयार है। लेकिन अबतक इसका उद्घाटन तक नहीं हुआ है। इससे स्थानीय लोगों में मायूसी और गहरी चिंता है। नीरज कुमार ने कहा है कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को आपके अथक प्रयास बाद यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। लेकिन विश्व धरोहर के मानदण्डों को यह विरासत आजतक पूरा नहीं करता है। नालन्दा महज धरोहर नहीं, बल्कि विचार, संस्कृति और भारत का गौरव है। आश्चर्य है कि विश्व धरोहर का दर्जा मिलने के पहले जैसा प्राचीन नालन्दा विश्वविद्यालय का भग्नावशेष था, वैसा ही आज भी है। उसके रखरखाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। देश- दुनिया से आये पर्यटकों को विश्व धरोहर की सुविधा नहीं मिलने से मायूसी है। इस विश्व धरोहर के मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास पीने के पानी और सार्वजनिक शौचालय तक का घोर अभाव है। धरोहर के ईर्दगिर्द बफर जोन, ड्रेनेज, पार्किंग, बेंडिंग जोन आदि का निर्माण अबतक नहीं कराया गया है। ज्ञानभूमि नालन्दा केन्द्रीय और राज्य सरकार दोनों से उपेक्षित है। यही कारण है कि विश्व विख्यात नालंदा में सैलानियों के विश्राम के लिए एक भी होटल तक नहीं है। गौरवशाली इतिहास के अनुकूल ज्ञानपीठ नालंदा का उत्तम ढंग से विकास किया जाय, तो यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पर्यटन से हजारों स्थानीय नौजवानों को रोजगार का अवसर मिल सकता है।— नालंदा के चतुर्दिक विकास हेतु बने ‘ नालन्दा विकास प्राधिकरण ‘
प्राचीन नालन्दा विश्वविद्यालय परिसर के केवल 10 फीसदी भूभाग का उत्खनन करीब सवा सौ साल पहले अंग्रेजों द्वारा किया गया था। विश्वविद्यालय का शेष भाग अभी भी जमींदोज है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय का ध्यान इस ओर अनेकों बार आकृष्ट कराया गया है। लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है। न्यास द्वारा
नालन्दा के चर्तुदिक विकास और प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष की खुदाई के लिए “नालन्दा विकास प्राधिकरण” बनाने का सुझाव प्रधानमंत्री को दिया गया है। -
कई राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्तों ने किया राजगीर-नालंदा के धरोहरों का दीदार
राजगीर। कई राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त गुरुवार को राजगीर और नालंदा के विरासतों का भ्रमण कर उसके गौरवशाली अतीत से रुबरु हुए। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उड़ीसा और पंजाब के राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा राजगीर के नेचर सफारी, ग्लास ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, वन्य प्राणी सफारी, केबिन रोपवे आदि का लुफ्त उठाया गया। प्रकृति की गोद में बने नेचर सफारी और ग्लास ब्रिज का सफर कर आयुक्तगण काफी प्रभावित हुए।
हवा में सैर करते हुए केविन रोपवे से सभी राज्य निर्वाचन आयुक्त विश्व शांति स्तूप पहुंचे। वहां से उन्होंने राजगीर के प्राकृतिक विरासतों और धरोहरों का अलौकिक अवलोकन किया। उनके द्वारा नालंदा के विश्व धरोहर प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष एवं अन्य विरासत स्थलों का भ्रमण कर उसके इतिहास की जानकारी ली। राज्य निर्वाचन आयुक्तों ने राजगीर और नालंदा के विरासतों को अद्भुत और अविस्मरणी धरोहर बताया।
-
कौन होंगे नए चुनाव आयुक्त? सर्च कमिटी ने चयन समिति को भेजे कई नाम
नई दिल्ली। अरुण गोयल के चुनाव आयुक्त पद से इस्तीफा देना और अनूप चंद्र पांडे के रिटायर्मेंट के चलते चुनाव के 2 पद खाली पड़े हैं. इन दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी ने गुरुवार (14 मार्च) को चयन समिति को नाम भेज दिए हैं। इसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा और निवर्तमान एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता के नाम शामिल हैं. इसके अलावा सर्च कमेटी ने लिस्ट में पूर्व सीबीडीटी प्रमुख पी सी मोदी, जेबी महापात्र और राधा एस चौहान के नाम भी भेजे हैं।
दोनों पदों की नियुक्ति के में चयन समिति की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। पीएम मोदी ने इस बैठक के लिए कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भी नामित किया है। समिति में लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन भी शामिल होंगे।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
इस बीच एडीआर ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी. जस्टिस संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी. एडीआर ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले के मुताबिक चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के निर्देश देने मांग की है।
अरुण गोयल ने दिया था इस्तीफा
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से कुछ ही दिन पहले अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले इसी साल फरवरी में अनूप पांडे रिटायर हो गए थे. अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद, तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग में अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हैं।
अरुण गोयल की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. हालांकि इस याचिका को बाद में साल 2023 में सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने खारिज कर दिया था. कोर्ट के फैसले में कहा गया कि एक संविधान पीठ ने इस मुद्दे की जांच की थी, लेकिन अरुण गोयल की नियुक्ति को रद्द करने से इनकार कर दिया था।
-
एआईएमआईएम 11 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव
पटना ।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी । एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने प्रेस वार्ता कर बिहार के 11 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है ।
पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हसन आज़ाद कटिहार से प्रत्याशी हो सकते हैं। अख्तरूल ईमान के अनुसार उनकी पार्टी बिहार में 11 सीटों अररिया कटिहार किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर कारकाट, पूर्णिया, बक्सर से अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेगी। एआईएमआईएम के घोषणा से बिहार का सियासी तापमान और गर्मा गया है.
एआईएमआईएम का चुनावी मैदान में उतरना और 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारना महा गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है, क्योंकि एआईएमआईएम ने जिन लोकसभा सीटो पर उम्मीदवार उतारने की बात कही है उसमें अधिकांश सीट मुस्लिम बाहुल्य वाली सीट है, जो महा गठबंधन के वोटर माने जाते हैं।
-
तेजस्वी से 17 महीने तबाह थे सीएम नीतीश कुमार : नित्यानंद राय
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से तबाह हो रहे थे,इसलिए वे पुनः एनडीए मे वापस लौटे। तेजस्वी यादव की पार्टी ने सत्रह महीने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया ।
नई दिल्ली से पटना पहुंचने पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना मे पत्रकारों से वार्ता मे ये बातें कही ।
पिछले 17 महीनों मे किए कामों का उदाहरण तेजस्वी द्वारा दिये जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो परिवार कि पार्टी है ,जिसके बुनियाद मे भ्रष्टाचार और घोटाला है,वे लूटना जानते हैं । उन्होंने कहा कि वे क्या बोलेंगे उनके कारनामों को पुरा बिहार जानता है। ये लोग नफरत कि राजनीति करनेवाले है और ये सिर्फ अपने परिवार के बारे मे सोंचते है।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री सदैव अपराधियों को संरक्षण देनेवाले लोग क्या बोलेंगे । उनके कारण 17 महीनों मे प्रदेश कि विधि-व्यवस्था चौपट हो गयी । -
मक्के की बाली में दाना नहीं आने से किसान हताश, आत्महत्या करने की दी चेतावनी
समस्तीपुर । पूसा मुरौल प्रखंड स्थित द्वारिकापुर निवासी स्व नागेंद्र ठाकुर के पुत्र नवीन कुमार ठाकुर के दो एकड़ में लहलहाती मक्के की फसल में समय सीमा पार कर जाने के बावजूद एक भी दाना नहीं आने से किसान हताश है। इस संबंध में किसान नवीन कुमार ठाकुर ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुरौल को भी आवेदन देकर जांच करने की गुहार लगाया है।
हालांकि चरमराई हुई प्रसाशनिक व्यवस्था में पीरित किसान का सुधि लेने के लिए नीचे से ऊपर तक का सरकारी हलकानों ने फिलहाल तैयार नहीं है। तत्पश्चात मरता क्या नही करता वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पिरीत किसान नवीन कुमार ठाकुर ने डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय के अधीनस्थ तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के डीन डा पीपी सिंह से मिलकर मक्के की दाना रहित खरी फसल का गहन अवलोकन कर जांच करने के लिए आवेदन हस्तगत कराया है। डीन डा सिंह ने इस तरह के विकट परिस्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए आनन फानन में मेज ब्रीडिंग वैज्ञानिक डा अजय कुमार को प्रभावित मक्के के फसल को देखने के लिए भेज दिया। साथ ही डीन डा सिंह ने वैज्ञानिक को दिशा निर्देश देते हुए यह भी बताया कि आखिर किस कारण से मक्के की खरी फसलों में एक भी दाना नहीं आया है। मुख्यरूप से इस पर जांच करने की जरूरत है। साथ ही पीड़ित किसान नवीन कुमार ठाकुर ने द न्यूज फिफ्टीन के ब्यूरो चीफ से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे साथ इस तरह की घटना की पुनरावृति हुई है।
बिगत वर्ष भी ठीक इस घटना के तरह करीब ढाई एकड़ में लगे मक्के की फसल में भी एक भी दाना नहीं आ पाया था। इस वर्ष ढोली बाजार के पिंटू सिंह के माध्यम से मनीष खाद भंडार मालपुर से दो एकड़ खेतो में मक्के की बुआई के लिए सीपी 898 प्रभेद का बीज खरीदा था। 5 नवंबर 2023 को समय से मक्के की इस बीज को बुआई कर दिया गया था। जबकि 8 से 9 मार्च 2024 को मक्के की लहलहाती फसलों की एक भी बाली में दाना नहीं देखकर उनपर मायूसी छा गई। पीरित किसान नवीन कुमार ठाकुर ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि इस मामले को लेकर सरकार अविलंब स्वयं संज्ञान नही लेती है तो पीरित किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी सीड्स कंपनी एवं प्रशासन की होगी।
इधर पीरित किसान के मक्के की खेतों को देखने के बाद तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के मेज़ ब्रीडिंग वैज्ञानिक डा अजय कुमार ने बताया कि मक्के की खरी फसलों में मक्का के नर भाग से परागकण नही निकल पाया है। मुख्यरूप से इसी कारण दाना नहीं बनने का प्रक्रिया होती है। जहां तक तापमान की बात करें तो जलवायु परिवर्तन से ही जुड़ा हुआ मामला प्रतीत हो रहा है। मक्के की बुआई इनके खेत में 5 नवंबर को करा दी गई थी। बुआई की तारीख से करीब करीब 80 दिन बाद मक्के में फ्लावरिंग की स्थिति में तापमान लगातार 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहा है। हालांकि मक्के की बेहतर उत्पादन के लिए फ्लावरिंग के समय कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहना चाहिए। तभी ही मक्के की फसल में बेहतर और सम्पूर्ण दाना तैयार हो पाता है।
-
अगलगी से बचने एवं बचाने के लिए हुआ मॉक ड्रिल
समस्तीपुर। पूसा थानाक्षेत्र के दिघरा गांव के वार्ड संख्या 7 में पूसा पुलिस की फायर ब्रिगेड टीम के माध्यम से अगलगी की अप्रत्याशित घटना से बचने एवं बचाने के लिए विशेषज्ञों ने लोगों को तकनीकी ज्ञानवर्धन किया। इस जन जागरूकता अभियान के दौरान चालक दिलजान अंसारी सहित बिंदेश्वर मिस्त्री सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
-
तरंग प्रतियोगिता को ले खिलाड़ियों का हुआ चयन
द न्यूज 15 ब्यूरो
समस्तीपुर। पूसा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.), पटना, बिहार सरकार एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), पूसा, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कला एवं खेल उत्सव: तरंग 2024 अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालीनगर, कल्याणपुर एवं प्राथमिक विद्यालय ध्रुवगामा, मालीनगर में आयोजित विद्यालय स्तरीय कला एवं खेल उत्सव: तरंग 2024 के विजेता खिलाडियों को डायट, पूसा के व्याख्याता सह संयोजक कुमार आदित्य एवं यशवंत कुमार शर्मा, साथ ही व्याख्याता संयोग कुमार प्रेमी तथा प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधान राजेश्वर पासवान ने अपने अपने विद्यालय के शिक्षक एवं सेप के प्रशिक्षु के सहयोग से कला एवं खेल को संपन्न कराया I पुरस्कार वितरण किया गया।
कला विधा के विजेता खिलाड़ियों के नाम चित्रकला प्रथम- निरंजन कुमार नृत्य : प्रथम- श्री कुमारी गायन: प्रथम- कल्पना कुमारी रंगोली- चाँदनी कुमारी निबंध लेखन: प्रथम- मालती कुमारी मूर्तिकला : प्रथम- आँचल प्रिया खिलौना निर्माण: कृष्ण कुमार नाटक: प्रथम- सृष्टि, प्रियांशु , वीर, कोमल, अंशु कुमार, अदिति बालिका खेल विधा में २०० मी दौड़: प्रथम- रुना कुमारी ऊँची कूद: प्रथम- सपना कुमारी लंबी कूद: प्रथम- सपना कुमारी बैडमिंटन: प्रथम- श्री कुमारी कबड्डी: सुप्रिया, रूपा, पायल,प्रिया, साक्षी सुमन, आशिका, निभा, विनीता, कोमल, श्रुति बालक वर्ग में कबड्डी: ऋषि, इंद्रजीत, अंकित, अविनाश, अनमोल, हिमांशु, प्रिंस, आयुष फुटबॉल:
प्रिंस, रोहित, बलदेव राज, श्रीधर, आदर्श, अमन, आदित्य राज, भगीरथ, अनमोल, अमित, नीरज अभिषेक, उज्जवल, सुमित, आशीष लंबी कूद: प्रथम- हिमांशु कुमार ऊँची कूद: प्रथम- वीर कुमार 200 मी. दौड़: प्रथम- श्रीधर कुमार शतरंज: प्रथम- प्रिंस कुमार कैरम: प्रथम- भागीरथ कुमार बैडमिंटन: प्रथम- दीपक कुमार योग- प्रथम- रौशन कुमार रहा। मौके पर विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार ठाकुर , ममता कुमारी, सिकंदर महतो हिमांशु शेखर, आदि मौजूद रहे I व्याख्याता कुमार आदित्य ने बताया कि सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एवं टीम गेम में चयनित छात्र संस्थान स्तरीय आयोजन में भाग लेंगे और वहाँ से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डायट का प्रतिनिधित्व करेंगे I