Category: Bihar

  • गरीबों को उजाड़ने से पहले उन्हें बसाने की व्यवस्था हो : अजीत

    गरीबों को उजाड़ने से पहले उन्हें बसाने की व्यवस्था हो : अजीत

    मुजफ्फरपुर । राज्य के पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मंगलवार को दादर गांव में गंडक नदी के कटाव से विस्थापित हुए गरीब भूमिहीनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन गरीबों को उजाड़ने से पहले उन्हें बसाने की व्यवस्था करें। अतिक्रमण हटाने के नाम पर यदि गरीबों को उजारने का प्रयास हुआ तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे इसके लिए बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भूमिहीन गरीबों के लिए जमीन उपलब्ध कराकर उन्हें पक्का मकान देने के लिए संकल्पित है। वही कुछ निकम्मे अधिकारी सरकार के इस संकल्प को पूरा करने के बजाय हर जगह उन्हें उजारने का प्रयास कर रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है।
    श्री कुमार ने कहा की 1975 के बाढ़ में दादर के इलाकों में सैकड़ो गरीब परिवार का घर गंडक में विलीन हो गया था। उसे वक्त सभी प्रभावित परिवार को प्रशासन के द्वारा गंडक बांध के किनारे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बसाया था। वे लोग आज 50 वर्ष बीत जाने के बाद भी अपने परिवार के साथ वही रह रहे हैं। प्रशासन उन्हें अतिक्रमण हटाने के नाम पर अब उन्हें वहां से डरा धमकाकर भगाना चाहती है। यह कदम पूरी तरह गरीब विरोधी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। श्री कुमार ने कहा कि यहां के भूमिहीन गरीबों के लिए प्रशासन जमीन का व्यवस्था कर भवन का निर्माण करादे, फिर 24 घंटे के अंदर सभी लोग अपना घर परिवार के साथ सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए जगह पर चले जाएंगे। उन्होंने गरीबों को आस्वस्थ करते हुए कहा कि आप जहां हैं वहांं भय मुक्त होकर रहिए, मैं एक-दो दिनों के अंदर आपके साथ जिलाधिकारी से मिलूंगा ,उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए सरकार के पॉलिसी के अनुरूप जमीन के साथ मकान उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।
    सभा को संबोधित करने वालों में अली हुसैन, मो चांद, मो मुर्तुजा , मो इस्लाम , मो सत्तार, मो अकबर, नसीम खान, मयूबुन निशा, मो ऐनूल, मो कुड्डूस, मो शमीम ,मो नईम ,जाकिर खान, मो इलियास, राम पुकार ठाकुर बिट्टू थापा ,कुसुम देवी ,सुखारी पासवान, जितेंद्र पासवान, विमल सिंह, अरुण सिंह ,संजय सिंह ,सुभाष सिंह , विनोद सिंह, शत्रुघ्न सिंह ,सुनील कुमार, रामदास पासवान, मिश्रीलाल शाह आदि प्रमुख थे।

  • बसंतपुर में रामचरित मानस महायज्ञ की तैयारी मुकम्मल

    बसंतपुर में रामचरित मानस महायज्ञ की तैयारी मुकम्मल

    17 को निकाला जाएगा कलश शोभा यात्रा

     

    समस्तीपुर। जिले के खानपुर प्रखंड के शोभन पंचायत के बसंतपुर गांव में रामचरित मानस महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण पर है। इसे लेकर इलाके में उत्सवी माहौल बना हुआ है। प्रदेश से भी लोग महायज्ञ में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। यज्ञ मंडप तैयार हो चुका है। कथा पंडाल निर्माण अंतिम चरण में है। बताया जाता है कि खानपुर प्रखंड क्षेत्र में पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन हो रहा है। इसमें अयोध्या के संत जगतगुरु राघवाचार्य जी महाराज रामकथा सुनाएंगे। मुख्य सड़क पर दर्जनों तोरण द्वार बनाए गये हैं। 11 दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 17 अप्रैल को कलश स्थापना के साथ होगा। अयोध्या के हनुमान गढ़ी के संत आचार्य भरत दास जी महाराज इस महायज्ञ के अध्यक्ष हैं। भक्तों के लिए आवासन, भोजन, पानी और शौचालय की बेहतर व्यवस्था की गई है। मुख्य आयोजक बसंतपुर गांव निवासी समाजसेवी सह व्यवसायी शिव शंकर झा ने बताया कि वृंदावन, मथुरा एवं अयोध्या से चर्चित रामलीला कलाकार एवं संत पधार रहे हैं। भाजपा नेता शशिकांत झा चुनचुन ने बताया कि कथा के लिए करीब एक लाख वर्ग फीट में पंडाल निर्माण अयोध्या के संत जगतगुरु राघवाचार्य जी महाराज सुनाएंगे रामकथा सुनने के लिए दूर-दूर से आएंगे लोग। उन्होंने बताया कि बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। टेंट पंडाल, यज्ञ मंडप, स्टेज आदि का का काम पूरा हो गया है। मूर्ति बनाने के लिए राज्य के प्रसिद्ध मूर्ति कलाकार जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मूर्ति भी बनकर तैयार हो चुका है। शिव शंकर झा ने बताया कि स्नान करने लिए पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है तथा कपड़ा बदलने के लिए रुम भी बनाया गया है। श्री झा ने बताया कि राम कथा में शामिल होने से पूर्व श्रोता अपने साथ पानी जरूर रखें।

  • करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    समस्तीपुर। जिले के शिवाजीनगर में मंगलवार की सुबह एक बिजली मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने इस स्थान को सुरक्षित कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक की पहचान परसा गांव के राजकुमार झा का 40 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार झा के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई मिंटू झा ने बताया कि देर शाम किसी ने बिजली ठीक करने के लिए फोन कर बुलाया था। जिसके बाद वह घर से निकले थे। देर होने पर फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद आया। जिससे घर के लोग रात भर परेशान रहे और फिर सुबह 7 बजे तक फोन लगाया तब भी कॉल नहीं लगा। जिसके बाद उनकी मां ने मुझे बताया कि संतोष रात भर घर नहीं लौटा है और उसका मोबाइल भी बंद मिल रहा है। इस दौरान गांव के लोगों से खबर मिली कि इजराहा चौर में एक शव पड़ा हुआ है। इसके बाद हमलोग जब मौके पर पहुंचे तो देखे कि वह संतोष का शव था। उसका बाइक और बिजली ठीक करने का सारा सामान और चप्पल पास में खड़ी बाइक पर रखा हुआ है। उनके भाई का कहना है कि साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है, क्योंकि अगर करंट लगने से इसकी मौत हुई होती तो इसके हाथ में दास्तान होना चाहिए था। पैर में पहनने वाला चप्पल होना चाहिए था, जबकि सारा सामान बाइक पर बैग में ही था। इधर शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची शिवाजीनगर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस द्वारा हर बिन्दु पर मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके की मौत किस कारण से हुई है।

  • पीएम मोदी के मधुबनी रैली में समस्तीपुर से दस हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे : ललन

    पीएम मोदी के मधुबनी रैली में समस्तीपुर से दस हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे : ललन

    रामजी कुमार, समस्तीपुर। केंद्रीय पंचायती राज एवं केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल 2025 को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मधुबनी में आगमन होने जा रहा है। जनसभा की तैयारियों को लेकर समस्तीपुर के जननायक कर्पूरी सभागार में एनडीए द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित एनडीए साथियों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उन्हें इस ऐतिहासिक जनसभा में भाग लेने का अपील किया गया। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 24 अप्रैल को झंझारपुर (मधुबनी) में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया तथा बूथ स्तर तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जनसभा में पहुंचने के लिए आमंत्रित करने का आह्वान किया।

    केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा और समस्तीपुर से अधिक से अधिक एनडीए कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित होगी।समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए कार्यकर्ता साथी की मजबूत उपस्थित होगी। इस अवसर पर जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी नितीन नवीन, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, जदयू के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, विधायक विरेन्द्र पासवान, राजेश सिंह, विधान पार्षद डॉ तरुण चौधरी, देवेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने किया एवं संचालन जदयू जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने किया।

     

    धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त रूप से हम जिला अध्यक्ष धीरज ठाकुर एवं रालोमो जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी ने किया। इस अवसर पुर्व सांसद अश्वमेघ देवी, पुर्व विधायक शील राय, मंजू कुमारी, राजकुमार राय, विद्यासागर सिंह निषाद, उपेंद्र कुशवाहा, राम सुमिरन सिंह, प्रो तकी अख्तर, सुबोध सिंह, दीपक मंडल, संतोष कुमार सह, शिव शंकर महतो, अब्दुस समद खां, अफजाल अहमद उर्फ उजाले, मो तौहीद अंसारी उर्फ नन्हें, संजीत कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

  • लीचीपुरम उत्सव-2025 का भव्य हुआ समापन

    लीचीपुरम उत्सव-2025 का भव्य हुआ समापन

     मेहसी बना लीची की राजधानी
     विज्ञान और संस्कृति का अद्भुत संगम

    मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

    बिहार के प्रमुख लीची उत्पादक क्षेत्रों में अग्रणी मेहसी अब ‘लीची की राजधानी’ के रूप में अपनी पहचान मजबूत करता जा रहा है। इसी क्रम में ऐतिहासिक तिरहुत उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 17वें लीचीपुरम उत्सव-2025 का भव्य समापन सोमवार, 14 रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगीन छटा के बीच हुआ।
    यह आयोजन लीची की खेती, कृषि, विज्ञान, परंपरा और लोकसंस्कृति का अनूठा संगम रहा, जिसमें देशभर से आए वैज्ञानिकों, कलाकारों और किसानों ने भाग लिया।
    उत्सव की भव्य शुरुआत
    उत्सव का शुभारंभ लीची अनुसंधान केंद्र, मुसहरी (मुजफ्फरपुर) के निदेशक डॉ. विकास दास, प्रसिद्ध लीची वैज्ञानिक डॉ. उपग्ज्ञा, डॉ. आलोक मिश्रा, मुखिया संघ अध्यक्ष राकेश पाठक और उत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
    इस अवसर पर 40 पन्नों की एक रंगीन स्मारिका पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसमें मेहसी की लीची विरासत और इस आयोजन की यात्रा को दर्शाया गया है।

    ‘शाही लीची का संरक्षण और जियो-टैगिंग की घोषणा

    डॉ. विकास दास ने अपने संबोधन में कहा कि मेहसी में मौजूद दो से तीन सौ साल पुराने शाही लीची के वृक्ष को बिहार की धरोहर घोषित कर उसे सरकारी संरक्षण और जियो-टैगिंग के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक वृक्ष को रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया भी शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लीचीपुरम मेहसी में लीची को लेकर इतना बड़ा आयोजन बेमिसाल है और एन‌आरसी आगे कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
    इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय किसानों को सीधे लीची अनुसंधान केंद्र से जोड़ने और उन्हें वैज्ञानिक सलाह, प्रशिक्षण व तकनीकी सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई।

     

    “किसानों की सेवा मेरा कर्तव्य”: डॉ. उपग्या

     

    स्वयं मेहसी से जुड़ी लीची वैज्ञानिक डॉ. उपग्या ने कहा, “मैं इस क्षेत्र की बहू हूं और यहां के किसानों की सेवा मेरा धर्म है।” उन्होंने किसानों को अनुसंधान केंद्र की योजनाओं से अधिकतम लाभ दिलाने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत रहने का वादा किया।
    प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक मिश्रा ने बिहार की लीची को अंतरराष्ट्रीय मंच दिलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह उपज वैश्विक ब्रांड बनने की क्षमता रखती है।

     

    लोककलाओं में दिखा बिहार का रंग:

     

    तीन दिनों तक चले इस उत्सव के दौरान लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, योग गीत, छठ गीत, देशभक्ति गीत समेत दर्जनों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
    कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्तार आलम, मंजीत प्रकाश के गायन, लेवाना पब्लिक स्कूल, चकिया, बुद्धा गर्ल्स स्कूल, वैशाली, और मेहसी सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।
    सबसे बड़ा आकर्षण दरभंगा की सृष्टि फाउंडेशन की टीम रही जिसने शिव स्तुति, मिथिला लोकनृत्य, झूमर, राधा-कृष्ण नृत्य जैसी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। टीम का नेतृत्व गुरु जयप्रकाश पाठक ने किया और प्रमुख कलाकारों में श्रुति सिंह, रितु रानी, कुमुद शर्मा, माही गुप्ता आदि शामिल रहे।
    कार्यक्रम का संचालन दीपक गुड्डू व सुदिष्ट नारायण ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।

     

    एक सफल परंपरा, लीची को नई पहचान

     

    लीचीपुरम उत्सव की शुरुआत वर्ष 2008 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई थी। तब से यह आयोजन पूर्वी चंपारण ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय बन चुका है। यह किसानों, वैज्ञानिकों और संस्कृति प्रेमियों को एक साझा मंच प्रदान करता है।
    पिछले वर्षों में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई बड़े नेता भी इस आयोजन में शिरकत कर चुके हैं। अब यह बिहार के पाँच प्रमुख वार्षिक आयोजनों में गिना जाने लगा है।

     

    समिति की सक्रिय भूमिका

     

    इस उत्सव को सफल बनाने में लीचीपुरम उत्सव समिति की केंद्रीय भूमिका रही। समिति के महासचिव सुदिष्ट नारायण ठाकुर, उपाध्यक्ष राकेश पाठक, सत्यदेव राय आर्य, मनोज मेहसवी, विनोद दुबे, अरविंद कुमार गुप्ता, बी के बीरेंद्र, शंकर कुशवाहा, डॉ मनोज कुमार, कृत नारायण कुशवाहा, जयंत कुमार मोनू, राजीव कुमार, मीडिया प्रभारी हामिद रज़ा और अन्य सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर आयोजन को भव्य रूप दिया।

  • बिहार में जंगल राज लाने की साजिश रच रहा महागठबंधन: मांझी

    बिहार में जंगल राज लाने की साजिश रच रहा महागठबंधन: मांझी

    मांझी का विपक्ष पर हमला

    दीपक कुमार तिवारी।पटना।

    पटना में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस और राजद पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने विपक्ष पर बिहार में ‘जंगल राज’ लाने की साजिश का आरोप लगाया।

    मांझी ने कहा कि कुछ स्वार्थी नेताओं ने दिल्ली में बैठकर इस बात पर चर्चा की कि बिहार को फिर से अराजकता की ओर कैसे ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य में विकास और भयमुक्त माहौल दिया है, जिसे विपक्षी गठबंधन पचा नहीं पा रहा है।

    तेजस्वी यादव द्वारा राघोपुर में दलित सम्मान की अपील को मांझी ने ‘नाटकीय’ बताया और कहा कि अगर अब दलितों को सम्मान देने की बात हो रही है, तो क्या लालू-राबड़ी राज में उन्हें अपमानित किया गया था?

    उन्होंने चेताया कि बिहार के दलित आज भी उस दौर की पीड़ा नहीं भूले हैं और राजद के वादों पर भरोसा नहीं करेंगे।

    उधर, तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक को ‘सकारात्मक’ करार देते हुए 17 अप्रैल को वाम दलों के साथ महागठबंधन की बैठक की घोषणा की है, जिसमें 2025 के चुनावों को लेकर रणनीति तय की जाएगी।

  • बिहार में सीएम फेस को लेकर सियासी बयानबाज़ी

    बिहार में सीएम फेस को लेकर सियासी बयानबाज़ी

     सैनी की टिप्पणी पर मचा घमासान, एनडीए ने दी सफाई

    दीपक कुमार तिवारी। पटना/नई दिल्ली।

    पटना में सियासी हलचल उस समय तेज हो गई जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि “बिहार में विजय का परचम सम्राट चौधरी फहराएंगे”। इस बयान को लेकर एनडीए में असहजता देखने को मिली और भाजपा को स्थिति स्पष्ट करने के लिए आगे आना पड़ा।

    सैनी की इस टिप्पणी पर विपक्षी राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद की अंदरूनी खींचतान है। उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना 20 साल पुरानी गाड़ी से करते हुए कहा कि बिहार को अब नया सीएम चाहिए।

    हालांकि भाजपा और जेडीयू दोनों ने मिलकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। हरियाणा भाजपा के मीडिया समन्वयक ने सफाई दी कि सैनी का आशय सिर्फ यह था कि एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगी। बिहार भाजपा प्रमुख दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

    सम्राट चौधरी ने खुद को सीएम पद की दौड़ से बाहर बताया और अमित शाह की उस घोषणा की याद दिलाई जिसमें उन्होंने नीतीश को एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा बताया था। जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी कहा कि “कोई क्या कहता है, इससे फर्क नहीं पड़ता – नीतीश ही चेहरा हैं।”

    राजनीतिक संकेत:

    सैनी के बयान से उपजा विवाद एक बार फिर यह दिखाता है कि बिहार में एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं, बावजूद इसके कि सार्वजनिक रूप से सभी दल नीतीश को अपना नेता घोषित कर चुके हैं।

  • केदार आश्रम तिलक मैदान के प्रांगण में भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन

    केदार आश्रम तिलक मैदान के प्रांगण में भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन

    पश्चिम चंपारण/बेतिया। केदार आश्रम तिलक मैदान के प्रांगण में भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय संविधान की रचयिता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मनाई। इस अवसर पर बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पीत कर कोटि-कोटि नमन किया। इस कार्यक्रम के नियुक्त जिला प्रभारी अमित कुमार टुना ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाले पार्टी है। आगे उन्होंने कहा भारत के संविधान और लोकतंत्र अब आखिरी सांस ले रही है। मोदी सरकार किसानों के विरुद्ध 3 कोड और मजदूरों के तमाम कुर्बानियों से हासिल 44 श्रम कानून को एक झटके में खत्म कर 4 संहिता में बदल दिया है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल में विकास के नाम पर सिर्फ झूठा ढ़िढ़ोरा पीट रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष भारत भूषण दुबे ने किया। वहीं जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल ने कहा कि मोदी सरकार 8 घंटे काम के बदले 12 घंटा काम करने का काला कानून बना दिया है। देश में सिर्फ मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, हिंदू-मुस्लिम के बीच जहर घोला जा रहा है। वही अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष वसी अहमद ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव नीतीश कुमार के तमाम काले कारनामे के विरुद्ध मुक्ति के लिए है। आगे उन्होंने कहा कि जन आंदोलन को तेज कर भाजपाई, सांप्रदायिक, फासीवाद के खिलाफ मुकाबला करने का दिन अब आ चुका है। पूर्व उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी मोहम्मद हसन खान ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 6 दिसंबर 1956 को चिर निद्रा में सदा के लिए सो गए। लेकिन उनके संघर्षों और कुर्बानियों की ज्योति हमेशा इंसानों के दिलों में जलती रहेगी। मौके पर युवा प्रभारी शीशीर कुमार, अब्दुल कलाम जौहरी, शौकत अली, मोहम्मद एजाज, गौरव मिश्रा, दिलीप पटेल, विजय कुमार पटेल, विजय कुमार पुष्प, रामशंकर दूबे, विनय कुमार शाही, अर्जुन लाल इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जाएगा “अग्नि सुरक्षा सप्ताह ” : मंगल पांडेय

    स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जाएगा “अग्नि सुरक्षा सप्ताह ” : मंगल पांडेय

    • 21 से 25 अप्रैल तक मनेगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह
    • फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से होगा फायर सेफ्टी मॉकड्रिल

    पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है। इस लिहाज से स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी,कर्मचारी एवं रोगियों के परिजनों की किसी भी दुर्घटना से बचाव करना जरुरी है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संस्थानों को अग्निरोधी बनाने के लिए 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सरकारी अस्पतालों में “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” मनाया जाएगा। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा फायर सेफ्टी आडिट नियमित रूप से कराने पर जोर भी दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगाl अग्नि से सुरक्षा ‘‘जलवायु परिवर्तन, मानव स्वास्थ्य और आपदा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम”का अभिन्न अंग है।

    श्री पांडेय ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान अस्पताल कर्मियों को अगलगी की आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाए जाएगें। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही उन्हें आग लगने पर ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला अंतर्गत फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से फायर सेफ्टी मॉकड्रील भी कराया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने से आपात स्थिति पैदा होने के दौरान इससे बचाव के तरीकों पर विशेष जोर दिया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान विपरीत परिस्थिति में चलने फिरने में असमर्थ एवं चलने फिरने वाले रोगियों को अस्पताल से खाली करा कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आईसीयू,ओटी,स्पेशल वार्ड,इन्फैन्ट वार्ड के लिए फायर सेफ्टी से संबंधित योजना का निष्पादन किया जाएगा।

    श्री पांडेय ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान केंद्र द्वारा आनलाइन जागरूकता वेबिनार भी आयोजित किए जाएगें। जिसमें मेडिकल छात्र एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। अग्नि सुरक्षा सप्ताह से अस्पतालों के साथ मरीजों की जीवन रक्षा की प्राथमिकता को बढ़ावा मिलेगा।

  • 50 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मानित

    50 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मानित

    घोड़ासहन:-शिक्षा को प्रोत्साहित करने और मेधावी छात्रों के हौसले को सलाम करने के उद्देश्य से पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड के टोनवा गांव में ग्लोबल क्लासेज के बैनर तले एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर वर्ष 2025 की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र, स्टडी टेबल और ग्राइंडर मिक्सर, इलेक्ट्रिक आयरन जैसे उपयोगी शैक्षणिक संसाधनों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा में 404 अंक प्राप्त करने वाली मनीषा कुमारी और 452 अंक लाने वाली आरती कुमारी, तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 410 अंक प्राप्त करने वाली अंजलि कुमारी और 416 अंक लाने वाली अर्चना कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनके अलावा रोशनी जायसवाल, सलोनी कुमारी सहित कुल 50 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब सबसे अव्वल अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को एक साइकिल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जिससे वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों में उमंग और प्रेरणा की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिसमे एडवोकेट मधुसूदन कुशवाहा जन सुराज के जिला सचिव व युवा प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष सुभाष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार, शिक्षिका मुन्नी देवी, दीनानाथ प्रसाद स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मंच से अपने संबोधन में छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और शिक्षा को जीवन का सबसे मजबूत आधार बताया। मौके पर शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। ग्लोबल क्लासेज के सफल शैक्षणिक कार्य के लिए संस्था के डायरेक्टर गोविंदा कुमार, शिक्षक चन्दन मौर्या, सरताज आलम, कृष्णंदन कुमार समेत सभी शिक्षकों को भी विशेष सराहना मिली। अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षकों के योगदान की खुलकर प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई है।