Category: Bihar

  • अपर समाहर्ता ने हीट वेव को लेकर की समीक्षा बैठक

    अपर समाहर्ता ने हीट वेव को लेकर की समीक्षा बैठक

     दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

    समस्तीपुर। अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह की अध्यक्षता में हीट वेव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन द्वारा आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हिट वेव की तैयारी के संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पेयजल एवं चापाकल को दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिया गया। ताकि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ना रहे। इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सभी जिला अंतर्गत अस्पतालों में रखने का निर्देश दिया गया। विशेष कर ओ आर एस को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूलों में उपलब्ध कराने की निर्देश दिया गया। साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर इसको अनिवार्य रूप से पिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पशुपालन अधिकारी को पशुओं के लिए पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को हिट वेव से बचने हेतु आपदा प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रचार प्रसार मटेरियल के माध्यम से प्रसारित करने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को दोपहर में सार्वजनिक परिवहन को उचित प्रबंधन के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के मजदूरों को यथासंभव 11:30 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न तक कार्य नहीं लेने का निर्देश दिया गया। मीटिंग में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सभागार में जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

  • अब जन सुराज करेगा राजनीतिक श्राद्ध : प्रशांत किशोर

    अब जन सुराज करेगा राजनीतिक श्राद्ध : प्रशांत किशोर

    पटना। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में बिहार सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। लाखों की भीड़ के बीच किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर घेरा और प्रशासन पर रैली में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया।

    प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं पांच लाख लोगों के साथ सभा करना चाहता था, लेकिन पटना प्रशासन की लापरवाही और जानबूझकर की गई साजिश के कारण हजारों लोग अभी भी रास्ते में जाम में फंसे हैं। लोग पैदल चलकर सभा स्थल तक पहुंचे हैं। प्रशासन ‘निकम्मा’ है।” उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि, “मेरी वजह से आपको जो कष्ट हुआ, उसके लिए क्षमा चाहता हूं, लेकिन सरकार को इसका जवाब देना होगा।”

    सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में बदलाव की हुंकार भरी और घोषणा की कि “दस दिन के भीतर मैं यात्रा शुरू करूंगा और हर गांव-घर जाऊंगा। छह महीने में बिहार में ‘जनता की सरकार’ बनेगी।”

    किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा, “जो शादी कराता है, वही श्राद्ध भी कराता है। अगर 2015 में हम मदद नहीं करते, तो नीतीश आज संन्यास में होते। अब जन सुराज उनका राजनीतिक श्राद्ध करेगा।”

    सभा के दौरान उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए पूछा, “नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकना है कि नहीं? अगर मोदी जी कहें कि नीतीश को मत हटाओ, तो क्या मानोगे? लालू का जंगलराज चाहिए क्या? फिर तो बिहार में सिर्फ जनता का राज चाहिए!”

    सभा के अंत में प्रशांत किशोर ने बिहार में ‘जन सुराज’ के आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया और कहा कि अब कोई ताकत बदलाव की आंधी को नहीं रोक सकती।

  • बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा के अंतिम दिन कन्हैया कुमार हिरासत में

    बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा के अंतिम दिन कन्हैया कुमार हिरासत में

     सीएम आवास घेराव से पहले पुलिस की कार्रवाई

    पटना। बिहार में बेरोजगारी और युवाओं के पलायन के खिलाफ निकाली जा रही ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ पदयात्रा के अंतिम दिन एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कन्हैया के साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब और प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया।

    यात्रा के समापन पर कन्हैया कुमार मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें राजपुर पुल के पास पुलिस ने रोक दिया और हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

    डीएसपी (कानून व्यवस्था) कृष्ण मुरारी ने बताया कि भीड़ को पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी, लेकिन जब भीड़ उग्र हो गई तो वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 15 से 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कन्हैया कुमार भी शामिल हैं।

    इस पदयात्रा में लगातार कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होते रहे हैं। कुछ दिन पहले बेगूसराय में राहुल गांधी ने यात्रा में भाग लिया था, जबकि पटना में आज के कार्यक्रम में सचिन पायलट भी शामिल हुए। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस ने बिहार में बेरोजगारी और पलायन को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

    कन्हैया कुमार ने इस यात्रा के माध्यम से दावा किया था कि बिहार की सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और रोजगार को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही। उन्होंने ऐलान किया था कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक युवाओं को रोजगार और सम्मान नहीं मिलेगा।

  • रसोईया संघ की बैठक बलिराम भवन के सभागार में वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

    रसोईया संघ की बैठक बलिराम भवन के सभागार में वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

    पश्चिम चंपारण/बेतिया। बिहार राज्य विधालय रसोईया यूनियन की बैठक बलिराम भवन के सभागार में वीणा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विभिन्न प्रखण्डों की रसोईया भाग ली, बैठक में बिहार राज्य रसोईया यूनियन का राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार किया गया, इस सम्मेलन में बिहार के 38 जिला के रसोईया प्रतिनिधि भाग लेगे, जिसमें आल इंडिया मिड डे मिल फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्याम काले, एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व एम एल सी उषा सहनी, विधायक सूर्यकांत पासवान, एटक के राज्य अध्यक्ष गजनफर नवाब, राज्य सचिव अजय कुमार सहित अन्य लोग भाग लेगे, इस सम्मेलन में रसोईया की दयनीय स्थिति एवं सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा पर गंभीरता से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी
    सम्मेलन 3 से 4 मई को बेतिया के सिमरिखा उत्सव भवन हरिबाटिका में सम्पन्न होगा, बैठक में 3 मई को बेतिया में रसोईया की रैली कर सम्मेलन की शुरुआत की जायेगी
    बैठक को रसोईया संघ के प्रांतीय नेता ओम प्रकाश क्रांति, जिला अध्यक्ष लालबाबु राम, शीला देवी, शोभा देवी, गिरजा देवी, बबीता देवी, शारदा देवी, तारामती देवी, बसंती देवी, पुनम देवी, संजू देवी, रामायण राम, सैफुल नेशा, प्रमिला देवी आदि ने बैठक को संबोधित किया

  • मुख्यमंत्री ने दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का किया लोकार्पण

    मुख्यमंत्री ने दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का किया लोकार्पण

     मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ का किया स्थल निरीक्षण

    पटना।दीपक कुमार तिवारी।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पथ का जायजा भी लिया। जे०पी० गंगा पथ की दीघा से दीदारगंज तक कुल लम्बाई 20.5 किलोमीटर है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका आज लोकार्पण किया गया है। इस पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी, समय की भी बचत होगी। यात्रियों को पटना शहर के विभिन्न इलाकों के आवागमन में सहूलियत होगी।

    ज्ञातव्य है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा पटना शहर में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर 3831 करोड़ रुपये की लागत राशि से दीघा से दीदारगंज तक जे०पी० गंगा पथ का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया गया है। जे०पी० गंगा पथ परियोजना का शिलान्यास लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर 2013 को किया गया था। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्मान में इस पथ का नामकरण जे०पी० गंगा पथ किया गया है। प्रथम चरण में दीघा से पी०एम०सी०एच० तक इस पथ का निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी लम्बाई 7.5 किलोमीटर है। इसके बाद द्वितीय चरण में पी०एम०सी०एच० से गायघाट तक जे०पी० गंगा पथ का निर्माण कराया गया, जिसकी लम्बाई 5 किलोमीटर है। तृतीय चरण में गायघाट से कंगन घाट तक जे०पी० गंगा पथ परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया, जिसकी लम्बाई 3 किलोमीटर है। जे०पी० गंगा पथ की उपयोगिता को देखते हुए दीघा से दीदारगंज के बीच इसकी संपर्कता अटल पथ, एल०सी०टी० घाट, ए०एन० सिन्हा इस्टीच्यूट के समीप गांधी मैदान, पी०एम०सी०एच०, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट एवं पटना घाट से प्रदान की गयी है। जे०पी० गंगा पथ के दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम हो गया है। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जे०पी० गंगा पथ के पूरब दिशा में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ होते हुए मोकामा तक एवं पश्चिम दिशा में बिहटा, कोईलवर तक विस्तारित करने की घोषणा की गयी है, जिसका क्रियान्वयन पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

    इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना-बख्तियारपुर

    4-लेन बाईपास (एन०एच०-30) से राघोपुर तक निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ की कार्य प्रगति एवं अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करायें। निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। इस सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ के बन जाने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा, इससे आवागमन सुगम होगा।

    ज्ञातव्य है कि पथ निर्माण विभाग अंतर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 4988.40 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी पर 8-लेन ग्रीन फिल्ड पुल एवं पहुँच पथ का निर्माण कराया जा रहा है। इस पथ की कुल लंबाई 19.76 किलोमीटर है, जिसमें पुल की लंबाई 9.76 किलोमीटर एवं पहुँच पथ की लंबाई 10 किलोमीटर है। यह पथ पटना जिला के कच्ची दरगाह के पास पटना-बख्तियारपुर 4 लेन बाईपास (एन०एच०-30) से प्रारंभ होकर वैशाली जिला के कल्याणपुर (चकसिकंदर) एन०एच०-103/322 तक जाता है। इस परियोजना का कार्यारम्भ 18 जनवरी, 2017 को किया गया है। गंगा नदी पर निर्माणाधीन 6-लेन ग्रीन फिल्ड पुल एवं पहुँच पथ के प्रथम चरण में पटना से राघोपुर दियारा तक पथ का निर्माण अप्रैल 2025 तक, द्वितीय चरण में हाजीपुर-महनार पथ (एन०एच०-122बी) से राष्ट्रीय उच्च पथ (103/322) का निर्माण जून 2025 तक एवं तृतीय चरण में राघोपुर दियारा से हाजीपुर-महनार पथ तक परियोजना को दिसंबर 2025 में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस पथ के बन जाने से दक्षिण बिहार एवं उत्तर बिहार के बीच आवागमन हेतु एक अतिरिक्त सड़क संपर्कता की सुविधा प्राप्त होगी। विशेषकर राघोपुर दियारा के निवासियों को सालों भर सड़क की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगी।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा, विधायक श्री संजीव चौरसिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

  • राजापाकर पश्चिमी में अष्टयाम यज्ञ शुरू

    राजापाकर पश्चिमी में अष्टयाम यज्ञ शुरू

    551महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली

    राजापाकर। संजय श्रीवास्तव।

    प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के पश्चिमी टोला वार्ड नंबर 2 स्थित काली मंदिर परिसर में 24 घंटे के आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर गुरुवार को 551 महिलाओं भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कौनहारा घाट हाजीपुर से गंगाजल सूरतपुर पोखर लाया गया। जहां महिलाओं द्वारा आचार्य दिग्विजय तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण व धार्मिक अनुष्ठान के बाद कलश में गंगाजल भरकर कलश यात्रा शुरू की गई।जो विभिन्न चौक चौराहे शनिचर हाट चौक पोस्ट ऑफिस चौक लक्ष्मी स्थान चौक होते हुए काली स्थान परिसर पहुंची। जहां आचा्यों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ कर कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना के बाद आज से ही 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ। शुक्रवार की रात्रि वेला में प्रसिद्ध व्यास उपेंद्र राय की कीर्तन मंडली द्वारा विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से हो रहा है। भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। व्यवस्थापकों में राहुल कुमार लालबाबू सिंह रवींद्र सिंह मनोज कुमार उपेंद्र सिंह हरिहर सिंह संतोष कुमार राजेश सिंह विनोद सिंह गणेश राय धर्मेंद्र कुमार मिंटू सिंह दीपक कुमार अमरनाथ पंडित आदि शामिल हैं।

  • मौसम का बदला मिजाज,किसानों को आंशिक क्षति

    मौसम का बदला मिजाज,किसानों को आंशिक क्षति

    राजापाकर। संजय श्रीवास्तव।

    प्रखंड क्षेत्र में आंधी के साथ रिमझिम बारिश एवं बिजली की कड़क से अचानक मौसम में बदलाव हो हुआ है।जहां लोग धूप की तपिश से हलकान थे। लोगों को इससे छुटकारा तो मिला परंतु जिन किसानों ने खेतों से गेहूं की कटनी की हुई थी अथवा खेतों में ही गेहूं रह गए थे उन किसानों के लिए मानों शामत ही आ गई। जिन किसानों ने गेहूं की कटनी कर थ्रेसर से गेहूं की झड़ाई कर रहे थे कि अचानक बारिश आ जाने से गेहूं के बोझे खेतों में छूट गए। भूसे भी वर्षा से प्रभावित हुए। यह स्थिति दोपहर 3 बजे शुरू हुई थी जो अब तक समाचार लिखे जाने तक वैसी ही स्थिति बनी हुई है। हांलांकि मूसलाधार बारिश नहीं हुई अन्यथा किसानों को अधिक क्षति होती।युवा किसान अनिल कुमार ने फसलों की बर्बादी के मद्देनजर किसानों के लिए मुआवजे की मांग डाली है।

  • भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

    भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

    भोजपुर/आरा : आरा शहर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

    इस पावन अवसर पर श्री मैना सुंदर भवन ट्रस्ट द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई थी। भगवान महावीर के संदेशों से जुड़े भजनों और गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

    धर्मशाला प्रभारी दीपक प्रकाश जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के दो प्रमुख संदेश “जियो और जीने दो” तथा “अहिंसा परमो धर्म” आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को भजनों के माध्यम से भगवान महावीर के उपदेशों की महत्ता समझाई।

    रथ यात्रा के दौरान भगवान की झांकी सजाई गई थी, जिस पर सजे इंद्र और इंद्राणी की आरती की जा रही थी। रथ को सिद्ध विजय जैन, अरिहंत विजय जैन, बिभू जैन सहित कई श्रद्धालु खींच रहे थे। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, घोड़े और ऊँट भी आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा के दौरान आरा की गलियां भगवान महावीर के जयकारों और भक्ति रस से गूंज उठीं।

  • बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, गेहूं की फसल चौपट

    बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, गेहूं की फसल चौपट

    मधुबनी। उत्तर बिहार में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेतों में खड़ी और कट चुकी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। इससे किसानों में भारी मायूसी और ग़ुस्सा है।

    मधुबनी ज़िला के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। क्षेत्र में करीब 5800 हेक्टेयर में किसानों ने गेहूं की फसल लगाई थी। अधिकतर खेतों में फसल की कटनी चल रही थी या गेहूं काटकर खेतों में ही रखा गया था।

    कुआढ़ गांव के किसान मंजू कुमारी, घुरन दास, लक्ष्मी दास, अरुण मरिता और गणेश दास ने बताया कि भारी बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है, जिससे पूरा फसल डूब गया है। बारिश के चलते खेतों में छह इंच से एक फीट तक पानी जमा हो गया है, और अब अगर जल्द धूप नहीं निकली, तो गेहूं में अंकुरण शुरू हो जाएगा, जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।

    किसान घुरन दास ने बताया कि चार महीने की मेहनत और खर्च के बावजूद अब उनके हाथ कुछ नहीं आया। यदि गेहूं को धूप में नहीं सुखाया गया तो बालियों से अनाज झड़ जाएगा, जिससे नुकसान और बढ़ेगा।

    इस संबंध में जयनगर अनुमंडल के कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि इस बार क्षेत्र में लगभग 5800 हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई थी, लेकिन बेमौसम वर्षा से भारी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

  • रामनवमी पर तीन दिवसीय अष्टयाम कार्यक्रम संपन्न

    रामनवमी पर तीन दिवसीय अष्टयाम कार्यक्रम संपन्न

     भक्तिमय माहौल में झूमे ग्रामीण

    गायघाट (मुजफ्फरपुर):
    पुरानानकार बलहा स्थित हिंद सोसाइटी क्लब के युवकों द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर तीन दिवसीय अष्टयाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 6 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कलश यात्रा के पश्चात रामधुन से वातावरण भक्तिमय हो गया।

    दूसरे दिन राम विवाह की झांकी और संगीतमय प्रस्तुतियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीसरे दिन रामकलेवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भक्ति के साथ-साथ मनोरंजन का भी समावेश रहा। इस अवसर पर व्यास हरेंद्र और रामकुमार सखी की टीम द्वारा मिथिला की प्रसिद्ध ‘डोम वाली कहानी’ पर आधारित नाटक ने दर्शकों को खूब हंसाया।

    चौथे और अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरान पंडित राहुल सांकृत्यायन के जीवन और कार्यों पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई।

    कार्यक्रम की सफलता में ग्राम सुरक्षा समिति के प्रमुख दिनेश सहनी ‘आजाद’ की भूमिका अहम रही। साथ ही, गांव के मुखिया रंजीत सिंह, अजीत सिंह, परशुराम कुमार, ओंकार प्रसाद सिंह, सरोज कुमार, नीरज झा, जयंत कुमार, रामसुंदर, मोहन सहनी, टपलू सहनी, सुखदेव सहनी, कमलेश सहनी, सीतल सहनी, राहुल कुमार, रंजीत मंडल, मनोहर सहनी समेत सभी ग्रामीणों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुसंगठित तरीके से संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र में धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश गया।