Category: कला

  • अयोध्या के राम मंदिर से देश को हुआ कितना फायदा ?

    अयोध्या के राम मंदिर से देश को हुआ कितना फायदा ?

    अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस पूरे कार्यकर्म की झलक देखने को मिली वही श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से देश की economy में सनातन कारोबार का एक नया अध्याय बहुत ही मजबूती से जुड़ गया है। जिसके तेजी से देशभर में विकास की बड़ी संभावना देखी जा रही है। अकेले 22 जनवरी को ही देशभर में एक लाख से ज़्यादा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इनमें 2 हजार शोभायात्रा, 5 हजार से अधिक फेरी, 1000 से अधिक श्री राम संवाद कार्यक्रम, 2500 से ज्‍यादा संगीतमय श्री राम भजन और श्री राम गीत कार्यक्रम आयोजित किए गए. 50 हजार से अधिक जगहों पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, अखंड रामायण और अखंड दीपक के कार्यक्रम किए गए तो 40 हज़ार से ज्यादा भंडारे व्यापारियों ने आयोजित किए । देश भर में करोड़ों की संख्या में श्री राम मंदिर के मॉडल, माला, लटकन, चूड़ी, बिंदी, कड़े, राम ध्वज, राम पटके, राम टोपी, राम पेंटिंग, राम दरबार के चित्र, श्री राम मंदिर के चित्र की भी ज़बरदस्त बिक्री हुई. करोड़ों किलो मिठाई और ड्राई फ्रूट की प्रसाद के रूप में बिक्री की गई. यह सब आस्था और भक्ति के सागर में डूबे लोगों ने किया और देश में ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा गया. Confederation of All India Traders (कैट) ने ये कहा कि एक मोटे अनुमान के अनुसार श्री राम मंदिर के कारण से देश में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का बड़ा कारोबार हुआ जिसमें अकेले दिल्ली में लगभग 25 हजार करोड़ तथा उत्तर प्रदेश में लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का सामान और सेवाओं के जरिए व्यापार हुआ।

    वही बात करे अयोध्या की तो अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है । अयोध्या भक्तों की भीड़ से भर गई है। पहले दिन दर्शन के लिए इतने लोग यहां शामिल हुए कि कई सारे लोग तो दर्शन भी नहीं कर पाए । 4000 संतों का ग्रुप भी आया । रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों को पहले दिन दर्शन के लिए 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन, करीब 5 लाख लोग अयोध्या पहुचे । ऐसे में पुलिस की ओर से विशेष योजना तैयार की गई। आनन-फानन में एक हजार सुरक्षाकर्मियों को अयोध्या राम मंदिर की व्यवस्था को संभालने के लिए तैनात किया गया। रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। इसको देखते हुए मंदिर में एंट्री को रोक दिया गया ।

    अब तक राम मंदिर को 5500 करोड़ रुपये का दान मिल चुका है. बता दें इस समय राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते 3 PSU बैंक में है. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक का नाम शामिल है. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कुछ समय पहले जानकारी शेयर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि मार्च 2023 के आखिर तक बैंक की कुल जमा लगभग 3000 करोड़ रुपये थी. वहीं, ट्रस्ट ने मंदिर के निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं.

    इसी बीच न्यूज एजेंसी PTI ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के हवाले से जानकारी दी है कि राम मंदिर के निर्माण पर अब तक 1,100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं. हालांकि, अभी मंदिर का पूर्ण निर्माण करने के लिए 300 करोड़ रुपए की और जरूरत होगी. वही आपको बताते हैं राम मंदिर को बनाने में किसने कितना दान दिया है. राम मंदिर के निर्माण के लिए संत मोटारी बापू ने 18.6 करोड़ रुपये का दान दिया है । यह महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता भारत से 11.30 करोड़ रूपये, ब्रिटेन और यूरोप से 3.21 करोड़ रुपये और अमेरिका, कनाडा और विभिन्न अन्य देशों से 4.10 करोड़ रुपये के योगदान से एकत्र की गई थी. वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी राम मंदिर को गुप्त दान दिया है. इसके अलावा अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी करोड़ों का दान दिया है.

  • जवान दिखने के लिए बोटॉक्स को टक्कर देने आया स्पर्म  फेशियल

    जवान दिखने के लिए बोटॉक्स को टक्कर देने आया स्पर्म फेशियल

    आप में से कई लोगों ने 2023 में रिलीज हुई फिल्म Barbie जरूर देखि होगी । इस फिल्म में बार्बीलैंड दिखाया गया जिस दुनिया में हर तरह की बाबीं है। मोटी-पतली, काली-गोरी, छोटी-बड़ी। सब तरह की। कोई भेदभाव नहीं, क्योंकि सब बाबीं का ही अलग-अलग रूप है। फिल्म ‘बार्बी’ का मकसद यही बताना था कि हर कोई खूबसूरत है। कोई हमें पसंद करे, इसके लिए खुद को नहीं बदलना चाहिए। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को message तो याचा खास मिल गया है लेकिन एसी फिल्मों में काम कर रही actress खुद अपनी सुंदरता को निखारने के लिए एक से एक महंगे treatment करवा कर रखती है ताकि उनकी स्किन जवान रहे खूबसूरत और glowing रहे जिन्हे देख आज कल ही young गर्ल्स इन्सपाइर हो कर extra beauty treatment की और बड़ रही है । मार्केट में एक से एक surgrey और treatments available है जो आपके lips , nose , eyes चेहरे के हर चीज को bold brights and beautiful बना सकती है । जवान दिखने के लिए लोग फेस फिलर से लेकर बोटॉक्स तक करवा रहे हैं. इसके अलावा भी कई ट्रीटमेंट मार्केट में आए दिन मशहूर हो रहे हैं. लेकिन अब जिस प्रोडक्ट की मांग बढ़ी है, उसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सोचा हो.

    सुंदरता के लिए महिलाएं आज कल खतरनाक से खरतरानक प्रोसेजर कराने से पीछे नहीं हटतीं. लोगों के मन में सुंदरता की एक छवि बैठ गई है. जिसमें महिला का गोरा, पतला और चमकती त्वचा बाला होना ही खूबसूरती कहलाता है. यही चीजें उनकी खूबसूरती का सबूत होती हैं. फिर इसे पाने के लिए कुछ महिलाएं किसी भी हद तक जाती हैं. बीते साल ब्राजील से सामने आए मामले को ही देख लीजिए. यहां Luana Andrade नाम की इन्फ्लुएंसर की लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान cardiac arrest आने से मौत हो गई थी , मशहूर मॉडल किम कार्दशियन की हमशक्ल क्रिस्टीना एश्टन का 34 साल में प्लास्टिक सर्जरी के गलत होने के बाद cardiac arrest से उनकी मौत हो गई । अर्जेंटीना के फेमस एक्ट्रेस सिल्विना लूना की भी गलत प्लास्टिक सर्जरी के कारण मौत हो गई है। 2022 में kannada actress चेतना राज की प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई एक गलती की वजह से उनका मृत्यु हो गई थी । bollywood industry में भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें सर्जरी करवाना काफी महंगा पड़ गया और उनका पूरा चेहरा ही बर्बाद हो गया। अनुष्का शर्मा , आयशा टाकिया , राखी सावंत , वकोईना मित्रा कैटरीना कैफ , श्रीदेवी जैसी बड़ी actress इसका शिकार बन चुकी है ।

    जवान दिखने के लिए लोग बोटॉक्स जैसे ट्रीटमेंट तो करवा ही रहे है . लेकिन अब एक ऐसी चीज की मांग बढ़ रही है, जिसका एंटी एजिंग ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल हो रहा है. ये सैल्मन मछली का स्पर्म है. आपको बता दे की अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, हफ्ते में एक बार सालमन मछली खाने से हार्ट अटैक और दिल से जुड़े रोगों से मदद मिलती है । सालमन मछली का इस्तेमाल वजन घटाने के काम भी आ सकता है। सूजन को कम करने के लिए सालमन मछली का use किया जा सकता है। दिमाग की Efficiency बढ़ाने के लिए भी सालमन मछली के फायदे देखे जा सकते हैं , कैंसर से बचने के लिए भी सालमन मछली का सेवन किया जा सकता है। विटामिन-बी और विटामिन-डी के रूप में भी सालमन मछली के फायदे देखे जा सकते हैं। कभी-कभी किसी वजह से मूड ठीक नहीं रहता, जिसे सुधारने के लिए भी सालमन का सेवन फायदेमंद होता है । बालों को healthy बनाए रखने के लिए भी सालमन मछली का इस्तेमाल किया जाता है । वही अब महिलाएं इससे फेशियल करवा रही हैं. ये बीते कुछ महीने से काफी चर्चा में है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन जैसे मशहूर चेहरे इसे पसंद करते हैं. इसके जरिए होने वाले स्किन ट्रीटमेंट में सैल्मन मछली के स्पर्म से मिलने वाले पदार्थ को एक छोटी सुई के सहारे चेहरे पर लगाया जाता है. ये प्रोडक्ट सैल्मन मछली के स्पर्म का ही एक हिस्सा है, जिसे साफ करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है. इंजेक्शन को कोलेजन, नए खून और पोषक तत्वों को स्टिमुलेट पानी उत्तेजित करने के लिए आंखों के आसपास की स्किन पर लगाया जाता है. इसके कारण त्वचा की tightness और चिकनेस, मुहासे, लालपन और सूजन जैसी स्थिति में सुधार होता है. मीडिया रिपोर्ट में Skin Experts के हवाले से बताया गया है कि ये बोटॉक्स से ज्यादा सही है. इसे Natural बताया गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि बोटोक्स और फिलर अभी भी पोपुलर हैं और चेहरे की structure, झुर्रियों में कमी और उसे पतला करने के लिए Effective है. सैत्मन स्पर्म फेशियल के एक सेशन का खर्च 275 पाउंड (करीब 28 हजार रुपये) है. इसमें बेहतर नतीजों के लिए दो से तीन बार ट्रीटमेंट लेना पड़ता है । कई हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे- ग्वेनेथ पाल्ट्रो और स्टेला मेकार्टनी ने स्पर्म फेशियल या सीमन फेशियल करवाया है और कहा कि इससे उनकी त्वचा चमकदार और टाइट रहती है। साथ ही झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होती हैं। इस फेशियल में ताजे स्पर्म से चेहरे पर 30 मिनट तक मसाज किया जाता है ताकि यह त्वचा में समा जाए और चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाए। फिर इसे 20 मिनट के लिए फेस मास्क के रूप में लगाया जाता है। इसे साफ करने के बाद एक खास सीरम लगाया जाता है। बताया जाता है कि स्पर्म में स्पर्मिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो त्वचा को तरोताजा रखता है। स्पर्म में मौजूद प्रोटीन कम्पोनेंट भी त्वचा को लाभ पहुंचाती है। हालांकि, डॉक्टरों की सलाह के बाद ही सीमन फेशियल एक्सपर्ट्स से करवाना चाहिए।

  • मुनव्वर राणा के जीवनी से जुड़ी दिलचस्प बात , विवादों में खूब रहते थे मुनव्वर !

    मुनव्वर राणा के जीवनी से जुड़ी दिलचस्प बात , विवादों में खूब रहते थे मुनव्वर !

    अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राना का रविवार रात लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। पिछले काफी समय से मुनव्वर बीमार थे। उनका इलाज PGI में चल रहा था। वह वहाँ ICU वार्ड में भर्ती थे। रविवार (14 जनवरी 2024) को साढ़े 11 बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली । जानकारी के मुताबिक, पिछले दो साल से मुनव्वर को किडनी की बीमारी थी। वह तब से डायलिसिस पर चल रहे थे। इसके साथ उन्हें लीवर की भी बीमारी COPD थी। 9 जनवरी को हालत खराब होने पर उन्हें PGI में एडमिट किया गया था जहाँ 14 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली। डॉक्टरों ने मीडिया को बताया कि मुनव्वर को किडनी की बीमारी तो थी ही। लेकिन जब 9 जनवरी को उन्हें एडमिट किया गया तो उन्हें COPD के साथ हार्ट की भी दिक्कत थी, जिसके चलते वेंटिलेटर पर रखा गया। सेहत में सुधार होने के बाद वेंटिलेटर से हटाया गया था लेकिन ज्यादा समय तक बिना वेंटिलेटर रह नहीं सके। दोबारा उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा, जहाँ रविवार को उनका निधन हो गया। बता दें कि देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना कई साहित्यिक अवार्ड पा चुके थे। लेकिन पिछले काफी समय से वो विवादों के कारण खबरों में रहते थे।

    मुनव्वर राणा के बारे में :
    मुनव्वर राणा का जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था. उर्दू साहित्य और कविता में उनके योगदान, विशेषकर उनकी ग़ज़लों को व्यापक रूप से मान्यता मिली. वे अक्सर हिन्दी और अवधी शब्दों का प्रयोग करते थे, जो भारतीय श्रोताओं को बहुत पसंद आते थे. उनकी सबसे प्रसिद्ध कविता ‘मां’ है, जिसमें मां के मायनों को बखूबी बताया गया है. एक आम जिंदगी से मुनव्वर राणा बनने तक का उनका सफर काफी दिलचस्प रहा है.

    मुनव्वर राणा की जिंदगी से जुड़ा खास किस्सा
    कभी शायरी, तो कभी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले मुनव्वर राणा की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जिनका उन्होंने कहीं ना कहीं जिक्र किया है. मुनव्वर राणा और राहत इंदौरी की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते थे, इन दोनों ही महान शायरों को एक साथ एक मंच पर देखना शायरी के शौकीन लोगों के लिए हमेशा से एक बड़ा लम्हा होता है. मुनव्वर और राहत इंदौरी की अच्छी दोस्ती थी, दोनों ने कई मुशायरे साथ में किए थे.

    राहत और मुनव्वर की दोस्ती
    सत्तर के दशक के आखिर में दो युवा शायर उभरकर सामने आए, जिनको लोग मुनव्वर राणा और राहत इंदौरी के नाम से जानते हैं. दोनों की पहली मुलाकात मुंबई में एक मुशायरे के दौरान हुई थी, उस समय दोनों महज बीस साल के थे. दोनों की दोस्ती और शायरी को लोग खूब पसंद करते थे. दोनों को अक्सर एक साथ मंच साझा करने के लिए बुलाया जाने लगा था, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से राहत इंदौरी के निधन हो गया, जहां पर ये दोस्त अलग हो गए.

    ‘मुनव्वर और राहत’ नाम से मुशायरे
    मुनव्वर राणा ने राहत इंदौरी के निधन पर अपना दुख जाहिर करते हुए कहा था कि ‘मैंने जो खोया है, उसे लफ्जों में बयां नहीं कर सकता.’ उन्होंने बताया था कि दोनों से साथ में लगभग 40 मुशायरे साथ में किए थे. इन मुशायरों को ‘मुनव्वर और राहत’ का नाम दिया जाता था. इन दोनों को एक साथ मंच पर बुलाने का मकसद होता था दोनों के फैंस को एक साथ इक्ट्ठा करना, और ऐसा होता भी था. जब ये दोनों एक साथ शायरी पड़ने आते तो फैंस की दिल की धड़कने रुक जाती थीं, हर तरफ सिर्फ तालियों की आवाज कांनो में गूंजती थी. उन दोनों को एक साथ बुलाने की परंपरा बन गई थी.

    राहत इंदौरी ने बताए उर्दू शायरी के तीन बड़े नाम
    मुनव्वर राणा ने एक बार अपने दोस्त राहत इंदौरी के को याद करते हुए बताया था कि एक बार एक मुशायरे के दौरान राहत इंदौरी ने मेरा परिचय कराते हुए कहा कि ‘उर्दू शायरी में तीन बड़े नाम हैं. पहले थे मुनव्वर राना, दूसरे थे मुनव्वर राना और तीसरे थे मुनव्वर राणा ही है.’

  • प्रचंड ठंड पर गाना गाकर शख्स ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

    प्रचंड ठंड पर गाना गाकर शख्स ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

    पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए अलग-अलग उपाय अपना रहे हैं। कोई रजाई में दुबका पड़ा है तो कोई आग के अलाव को जलाकर बैठा हुआ है। कई राज्यों में तो सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं। लेकिन इस ठंड का असर लोगों की जिंदगी पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी होता हुआ दिख रहा है। बीते कुछ समय पहले पॉल्यूशन के मुद्दे पर दो लड़कों की गाई व्यंग्य से भरी कव्वाली सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बोल थे..’तुम्हे क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी, दिल्ली एनसीआर में आ कर तो देखो.. अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से बच ना सकोगे, बिल हॉस्पिटल का बचा कर तो देखो.’ कुछ इस तरह से लिरिक्स के साथ गाई गई इस कव्वाली के बोल तो कमाल के थे ही, गाने वाले की आवाज भी बेहद सुर में थी. इस वीडियो को देख इंटरनेट पर लोग इनके कायल हो गए थे. अब एक बार फिर इस कड़ी में बाइक चलाता एक शख्स ठंड के ऊपर गाना गाता नजर आ रहा है, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं, ‘वाह..मान गए जनाब.’
    पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड काफी बढ़ गई है. ठंड के बढ़ने के साथ-साथ कोहरा और धुंध भी काफी बढ़ गया है. देशभर में बढ़ती इस ठंड का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को भी मिल रहा है. हाल ही में ठंड पर वायरल हो रहे इस गाने के सुर प्रसिद्ध फिल्म और थिएटर अभिनेता, गायक, पटकथा लेखक, गीतकार, संगीतकार और लेखक पीयूष मिश्रा के एक मशहूर गीत संग्रह ‘आरम्भ है प्रचंड’ से लिया गया है, जिसे सुनकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर, मकबूल, गुलाल और पिंक जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाले पीयूष मिश्रा के गीतों में मिलन की महक भी है और जुदाई की कसक भी. अपनी कई कविताओं में पीयूष वीर रस के उन कवियों की याद दिलाते हैं, जिनकी रचनाओं ने रण के मैदान में जान फूंकने का काम किया. हाल ही में उनके ऐसे ही गीत संग्रह में से एक ‘आरम्भ है प्रचंड’ एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार बोल कुछ अलग हैं.

    वीडियो में बाइक चलाते हुए एक शख्स ठंड के ऊपर गाना गाता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले एक और शख्स इसी तरह ठंड पर गाना गाता नजर आया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि शख्स ‘आरंभ है प्रचंड’ की धुन पर ठंड पर एक शानदार गाना बनाया है. गाने की लाइन सुनें तो वह एक-एक शब्द में यह बताने की कोशिश कर रहा है कि, ठंड की गंभीरता कितनी बढ़ गई है. वीडियो में शख्स सबसे मजेदार बात बताते हुए कहता है कि, अगर आप ठंड के मौसम में नहाना नहीं चाहते, तो सिर्फ अपना सिर गीला कर लीजिए और काम हो जाएगा. आगे वह कहता है, स्नान करने वाले को खुद को पवित्र नहीं समझना चाहिए. आप भी सुनिए ये गाना.

  • आम लोग जो बन गए खास ! 2023 में खूब फेमस हुए ये लोग

    आम लोग जो बन गए खास ! 2023 में खूब फेमस हुए ये लोग

    साल 2023 खत्म होने वाला है और अब बस चंद दिनों में नए साल का आगाज हो जाएगा . वही हर बार की तरह इस बार भी 2023 भी काफी यादगार रहा…. इस साल भारत चंद्रयान मिशन में सफल रहा तो क्रिकेट टीम ने भी शानदार खेल दिखाया. हां एक चीज जो इस साल बुरी हुई वो बस ये थी की india worldcup न ला पाया वही दूसरी ओर सोशल मीडिया के कारण न जाने कितने लोग फेमस हो गए किसी की निजी ज़िंदगी की चर्चा होती रही तो गाँव का कोई लड़का खेतों में गाते-गाते बॉलीवुड तक पहुँच गया.

    आइए नज़र डालते हैं कुछ आम लोगों के चेहरों पर जो साल 2023 के दौरान भारत में ख़ास बने रहे और किसी न किसी वजह से लोगों की ज़ुबान पर रहे.

    आदित्य कुमार

    बिहार के पटना में छठी क्लास में पढ़ने वाला यह लड़का साल 2023 में सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा. आदित्य का confidence देख सभी लोगों को उसका ये अंदाज खूब पसंद आया । सोशल मीडिया पर आदित्य का ‘आंय’ बोलने का अंदाज़ काफ़ी शेयर किया गया. हालांकि वीडियो में दिखता है कि बात यहीं ख़त्म नहीं होती है. आदित्य से जब दोबारा उसका फ़ेवरेट सब्जेक्ट पूछा जाता है तो वह उत्तर देता है- “बैंगन”.

    सीमा हैदर

    पाकिस्तान की सीमा हैदर इस साल ख़ूब सुर्खियों में रहीं. उनके उपर फिल्म भी बनी राजनीति में भी उनका नाम जोड़ा गया और यह तक की अभी तक उनके नाम की न्यूज tvs और सोशल मीडिया पर चलते है जिन्हे कहो लोग देखना पसंद करते है । . साल 2019 में पब्जी गेम खेलते हुए सीमा और सचिन के बीच प्यार हो गया था. सीमा अपने चार बच्चों के साथ 13 मई 2023 को भारत पहुँचीं और सचिन के साथ रहने लगीं. सीमा हैदर की शादी साल 2014 में जकोबाबाद के रहने वाले गुलाम हैदर से हुई थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए. बाद में दोनों कराची शिफ्ट हो गए. साल 2019 में गुलाम हैदर काम के सिलसिले से सऊदी अरब चले गए. यही वो समय था जब सीमा की बातचीत सचिन मीणा से शुरू हुई थी.

    मिथिलेश भाटी

    सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के दौरान ही मिथिलेश भाटी नाम की महिला भी काफ़ी सुर्खियों में रही. सचिन के पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों और चर्चा में रही. जी हाँ वो dailouge तो आपको याद ही होगा lappu sa sachin *****(विडिओ)****
    सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर मिथिलेश ने कई तरह के बयान दिए थे. साथ ही उनको इंटरव्यू के लिए मीडिया के तरफ से काफी ऑफर आए

    अंजू

    अंजू का मामला भी ठीक उसी दौरान सुर्खियों में आया जब सीमा हैदर भारत की मीडिया में छाई हुई थीं. इनकी कहानी भी सीमा हैदर की तरह है. अंजू भारतीय महिला हैं जो अपने पाकिस्तानी मित्र के प्रेम में जुलाई महीने में राजस्थान की भिवाणी से पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुँच गई. पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के नसरुल्लाह और अंजू के बीच साल 2020 से ही फ़ेसबुक के ज़रिए बातचीत हो रही थी. अंजू की भारत में पहले ही शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी हैं. बाद में अंजू भारत भी लौटी थी.

    गब्बर सिंह नेगी

    इसी साल दिवाली के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का हिस्सा ढहने से उसमें 41 मज़दूर फंस गए थे. भारत में स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी लगातार इस मामले को कवर कर रहा था. सभी मज़दूरों को आख़िरकार 17 दिनों की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया था. इन्हीं मज़दूरों में गब्बर सिंह नेगी भी शामिल थे. 51 साल के नेगी फ़ोरमैन के तौर पर सुरंग में काम कर रहे थे। उन्होंने सुरंग में अपने साथियों को काफ़ी हिम्मत दी थी. कई साथी मज़दूरों ने नेगी के हौसले की ज़िक्र किया था.

    ज्योति मौर्य

    इसी साल के मध्य में उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य अपने पति के आरोपों के बाद अचानक सुर्खियों में आ गई थीं. सोशल मीडिया पर उनका मामला कई दिनों तक छाया रहा और इस पर खूब बहस हुई थी. दरअसल उनके पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया था कि SDM बनने के बाद ज्योति मौर्य ने उन्हें छोड़ दिया है. आलोक मौर्य ने सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पत्नी से चैट का एक वीडियो भी पोस्ट किया था. एक पक्ष इसे ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का निजी मामला बता रहा था जबकि दूसरा पक्ष ऐसे वीडियो डाल कर ये दावा कर रहा है इस घटना के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नी की आगे की पढ़ाई पर रोक लगा दी है.

    नीलम

    इस साल 13 दिसंबर को भारतीय संसद भवन और उसके बाहर रंगीन धुआँ छोड़ने के मामला काफ़ी चर्चा में रहा. इसी में संसद भवन के बाहर रंगीन धुआँ छोड़ने के मामले में ‘नीलम’ नाम की महिला सुर्खियों में छायी रही. नीलम का परिवार हरियाणा के जींद में रहता है. नीलम की माँ के मुताबिक़ उनकी बेटी नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान थी. हालाँकि संसद भवन के अंदर और बाहर हुए इस मामले की जाँच अभी जारी है.

    भूपेंदर जोगी

    सोशल मीडिया ऐसी चीज है जहां पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है और लंबे समय तक छाया रहता है. इसी तरह इन दिनों  #BhupendraJogi खूब ट्रेंड में है. अब इसके आगे में कुछ बोलुगई नहीं विडिओ दिखाऊ गी (video )

  • कहानी देश के महानायक PM मोदी की

    कहानी देश के महानायक PM मोदी की

    आजादी के बाद जीतने भी नेता आए है उन सब में नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय जन नेताओं में आते है। किसी को इनमे DICTATOR MAKING दिखता है तो किसी को उनमे अखंड भारत का सपना पूरा करने वाला जन नायक। लोगों का मानना है कि वे देश के PRESENT और FUTURE को एक बेहतर राह दे सकते है। अपने रेडियो शो “मन की बात” के जरिए वे हर महीने जनता से जुड़ते हैं, परीक्षा के दिनों में बच्चों से मिल कर उनके STRESS को कम करते है समझाते है। इस तरह की छोटी छोटी पहल और जरूरी फैसले उन्हे बाकी सबसे अलग लोकप्रिय बनाती है।

    Childhood of Pm Modi
    Childhood of Pm Modi

    मेहनत से हासिल किया मुक्काम !

    नरेंद्र दामोदरदास मोदी” जिन्हे हम सब नरेंद्र मोदी के नाम से जानते है। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आज सारी दुनिया जिन्हे जानती है कभी बचपन में वो अपने पिता का हाथ बटाने के लिए वडनगर railway स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। इसके बाद वो अपने भाई के साथ बस स्टैन्ड पर एक टी स्टॉल चलाने लगे। उन्होंने अपने बचपन में वो सभी दुख परेशानी देखे जिन्हे कुछ ही लोग समझ पाते है। धीरे धीरे उन्होंने इतनी तरक्की हासिल की , कि आज वे भारत की जनता के दिल में बस गए है इतना ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग उनके fan है। कुछ लोग इसे उनकी हिन्दुत्व वादी राजनीति बताते है मगर इसका जवाब तो pm मोदी सबका साथ सबका विकास और तीन तलाक जैसे issue को resolve कर के दे चुके है। आखिर मोदी की लोकप्रियता के पीछे का क्या राज़ है वो कैसे बाकी सब प्रधानमंत्रियों से अलग और खास है क्या वजह है कि वे देश विदेश में भी इतने popular है।mens sex toys
    nfl seahawks
    nike air max sale mens
    adidas ultraboost shoes
    black wig
    custom football uniforms
    sex toys
    nike air jordan 4
    sex toys
    best sex toys for couples
    volleyball jerseys
    new wigs 2023
    mens nike air jordan
    adidas ultraboost shoes
    adidas promo code

    PM Modi with Fans
    PM Modi with Fans

    आम जनता से गहरा जुड़ाव

    PM MODI का UNIQUE WORD SELECTION , आम जनता से उनका जुड़ाव उन्हे जनता के ओर भी करीब ले आता है। वे महीने में एक बार अपने सरकारी बंगले में स्थित स्टूडियो में जाते है और आकाशवाणी के जरिए “मन की बात” यानि अपना रेडियो शो शुरू करते है। इस शो के वे अभी तक लगभग 100 एपिसोड रिकार्ड कर चुके है। वे जनता को संबोधित करते हुए PROPER FORMAL LANGUAGE की बजाय कुछ स्लैंग शब्दों का भी इस्तेमाल करते है जिससे जनता उनसे ज्यादा जुड़ाव महसूस करती है। वे आम जनता के विषयों की गहरी समझ रखते है और अक्सर इन चीजों का जिक्र अपने भाषणों और जनता से CONVERSATION करते वक्त करते है।

    Mann Ki Baat 100th episode
    Mann Ki Baat 100th episode

    मोदी अपने इन कार्यक्रमों में एक शिक्षक बन कर सिखाते भी है और दोस्त बन कर बताते भी है वे सीधे अपने श्रोताओं और चयनित कॉलर्स से बात करते है और छात्रों को स्कूल, EXAM DAYS में STRESS MANAGMENT करने की सलाह देते है। गाँव और कृषि जीवन की चुनौतियों के बारे में जागरूकता व्यक्त करते हुए जल संरक्षण को बढ़ावा देते हैं। 2014 में स्वच्छता अभियान जैसी मुहिम ला कर उन्होंने हम सभी में एक behavioural change ला दिया। अगर हम NORMALLY भी देखे तो DUSTBIN और TOILET तो पहले भी थे मगर PM मोदी ने जब इसे एक मुहिम के तौर पर शुरू किया तो परिणाम हम सबके सामने है। ये सारे EFFORTS ही इसका कारण है कि चाहे नोटबंदी के दौरान लंबी लाइनो में इंतजार करना हो या थाली बजा कर COVID WARRIORS का हौसला बढ़ाना इन सब मामलों में जनता का PM मोदी को सपोर्ट करना उनका साथ देना दिखाता है कि लोगों पर उनकी बातों का कितना असर होता है।

    मोदी का बढ़ता जलवा

    देश और विदेश दोनों में ही PM मोदी की FOLLOWING बढ़ी है। आम जनता जो PM मोदी पे इतना भरोसा करती है उसका बड़ा कारण मोदी का जमीन से जुड़ाव भी है एक चाय की दुकान से RSS के कार्यकर्ता फिर गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर भारत के प्रधानमंत्री बने। जनता जानती हैं की PM मोदी जमीन से जुड़े व्यक्ति है और उनमे लोगों को अपने ही बीच का आदमी नजर आता है जो उनके दुख परेशानी को उनके LEVEL पर जानता और समझता है। PM मोदी की लोकप्रियता में उनकी पार्टी, जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त पकड़ है, जो उनके भाषणों के वीडियो और TEXT सोशल मीडिया पर फैलाती है। PM मोदी की दो सबसे बड़ी ताकते हैं, एक उनकी देश की जमीनी स्तर की समझ और दूसरी उनकी कहानी कहने की क्षमता। ये दोनों ही चीजे उन्हें आम जनता के करीब ले आती है।

    PM Modi in Abroad
    PM Modi in Abroad

    विदेशों में भी छाए मोदी 

    मोदी जब भी कभी किसी दूसरे देश में जाते है या वहाँ के PM या PRESIDENT , INDIA में आते है तो PM मोदी उनसे बहुत ही गरमजोशी से मिलते है। वे उनसे ऐसे मिलते है जैसे अपने किसी पुराने दोस्त से मिल रहे हो। बल्कि एक बार तो PM मोदी ने खुद बताया था कि वो रूस के PRESIDENT पुतिन से रात के 11 बजे बस आधे घंटे के लिए मिलने गए थे मगर उनकी बातें सुबह 4 बजे तक चलती रही। मोदी जी की ये PERSONALITY उन्हें WORLD LEADERS से CLOSE RELATION बनाने में मदद करती है। पापुआ NEW GUINEA के PRIME MINISTER ने PM मोदी के पैर छूए थे। जबकि AUSTRALIA के PM एनथनी ALBANESE ने जब PM मोदी को होस्ट किया था तब उन्होंने सबके सामने कहा था कि PM मोदी is the boss और वक्त की बात है जिस US ने 2005 में मोदी का VISA कैन्सल कर दिया था अब उसी अमेरिका के PRESIDENT मोदी से उनका AUTOGRAPH मांग चुके है। PM मोदी के आने से इंडिया का ग्लोबल ATTITUDE चेंज हो गया है। मोदी है तो संभव है। मोदी जैसे को तैसा जवाब देने के लिए भी जाने जाते है। अब आतंकवादियों का सफाया तुरंत किया जाता है। मोदी सरकार इलेक्शन के टाइम बताए गए अपने वादों को भी पूरा कर रही है।

  • किसने दिया दुनिया को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उपहार ?

    किसने दिया दुनिया को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उपहार ?

    इंटरनेशनल योगा डे का उद्देश्य लोगों को योग के लाभ के बारे में जागरूक करना और लोगों को अपने दैनिक जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस बार 21 जून यानि योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ के परिसर में योग दिवस मनाकर विश्व मानवता को एक ऐतिहासिक संदेश देंगे।

    कैसे हुई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुवात? 

    nike air jordan black and white
    cowboys jersey
    glueless wigs
    rose sex toy
    nike air max mens
    adidas ultraboost shoes
    custom jerseys
    nike air jordan retro
    adidas shoes
    custom nfl jerseys
    nike air max women
    nike air max for sale
    lace front wig
    braided wigs
    Human Hair Wigs

    योग” एक ऐसी क्रिया है जिसे करने से न केवल हमारा तन बल्कि हमारा मन भी प्रसन्न और स्वस्थ रहता है। योग हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है ये इंसान को सुखी मन और निरोगी काया देता है। इसी को देखते हुए हर साल 21 जून को INTERNATIONAL YOGA DAY मनाया जाता हैं ।हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अपने साथ एक स्वस्थ्य जीवन का आह्वान ले कर आता है। जिस योग दिवस की हम यहाँ बात कर रहे है उसके पीछे की कहानी ये है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर 2014 में UN महासभा ने योग दिवस को घोषित किया था, फिर 21 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका में इसे UN लिस्ट में ADOPT कर लिया गया। इसके बाद हर साल 21 जून को “INTERNATIONAL YOGA DAY” मनाया जाने लगा। योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है। 2014 में योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में चीन ने भी भारत का बहुत साथ दिया था। उस समय भारत और चीन के संबंधों में इस तरह की कड़वाहट नहीं थी। चीन ने न सिर्फ UN में इस प्रस्ताव पर सहमति जताई बल्कि वह सबसे पहले इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों में शामिल था। अपनी संस्कृति से दुनिया को योग की कला और ज्ञान देने वाला देश भारत है। अब, दैनिक जीवन शैली के एक हिस्से के रूप में योग का असर पश्चिमी देशों में भी देखने को मिलता है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस न केवल भारत का प्रतीक है बल्कि दुनियाभर में भारत की कूटनीति का उदाहरण भी है।

    Modi ji on International Yoga Day
    Modi ji on International Yoga Day

    योग से होती है ,काया निरोग !

    एक अच्छा स्वास्थ्य हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में तनाव के मामले भी बढ़ गए है। तनाव को कम करने के लिए योग सबसे अच्छा उपाय है। इसीलिए वैश्विक योग सम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जैसे कार्यक्रमों के साथ, ज्यादा से ज़्यादा लोगों को योग और इससे संबंधित गतिविधियों का अभ्यास करने के लिए तैयार किया जा रहा है। वजन में कमी,एक मजबूत एवं लचीला शरीर, सुन्दर चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, ये सब कुछ योग आपको देता है। आप जब पूर्ण रूप से स्वस्थ होते हैं तब आप न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक और भावात्मक रूप से भी स्वस्थ होते हैं।

    Bollywood on Yoga Day
    Bollywood on Yoga Day

    कैसी मनाया जाएगा इस बार योग दिवस ? 

    इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के नौ साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र में होंगे और 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग करेंगे। यानि PM मोदी अमेरिकी दौरे पर जा रहे है इस बात से हम सभी वाकिफ है। उसी दौरान 21 जून यानि INTERNATIONAL YOGA DAY पर प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ के परिसर में योग दिवस मनाकर विश्व मानवता को एक संदेश देंगे। दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही योग दिवस समारोह में शामिल होंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि में भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत INS विक्रांत पर योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह देश के अलग अलग हिस्सों में सभी राजनेता, CELEBRITIES और आम जनता योग करेंगे और खुद को स्वस्थ बनाएंगे।

    योग हमारे शरीर और मन के बीच सद्भाव को बढ़ावा देता है और इंसान को एक अच्छा संम्पूर्ण और आधुनिक जीवन देने में मदद करता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने विश्व स्तर पर विशाल लोकप्रियता प्राप्त की है, और लाखों लोग इस दिन योग-संबंधित घटनाओं में भाग लेते हैं और योग करते है। ये अलग अलग पृष्ठभूमि, संस्कृतियों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का अवसर भी है। आप भी इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करे और स्वस्थ रहें।

  • Hina Khan: ब्रेकअप की अफवाह पर हिना खान ने तोड़ी चुप्पी ,सुनकर उड़ जायेंगे होश

    Hina Khan: ब्रेकअप की अफवाह पर हिना खान ने तोड़ी चुप्पी ,सुनकर उड़ जायेंगे होश

    यूं तो टीवी एक्टरेस अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा मे बने रहते है। सोशल मीडिया यूजर्स अपने फेवरेट एकटर से लेकर एक्ट्रेस तक की लव लाइफ को लेकर काफी एक्साइटिड रहते है। आज हम बात कर रहे है हिना खान और रॉकी जयसवाल की जो टीवी इंडस्ट्री की मजबूत जोड़ियों में से एक मानी जाती रही है। ये दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहें है। लेकिन हाल ही मे इन दोनो के ब्रेकअप की खबर चर्चा का विषय बना हुआ है।

    दरसअल हिना खान ने कुछ दिनों पहले धोखे और चालबाज़ी से जुड़ा एर पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद यूजर्स को ऐसा लगने लगा कि हिना खान को उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने धोखा दिया है, और उनका ब्रेकअप हो गया है। अब हिना ने अपने इस ब्रेकअप की खबरों पर खुलकर कुछ बातें कही हैं।

    अपनी पोस्ट में धोखे पर क्या बोली हिना खान

    हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर रकते हुएं लिखा था ” धोखा ही एक ऐसा सच है जो हमेशा आपके साथ बना रहता है।” बस इसी पोस्ट के बाद से उनके ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया।हिना के इस पोस्ट से लोगों ने अनुमान लगाना शुरू किया कि यकीनन दोनों के बीच लव लाइफ में खटपट शुरू हो गई है।

    इस वजह से शेयर की थी एक पोस्ट

    सूत्रों से मिलीं रिर्पोट मे हिना खान ने अपने ब्रेकअप की खबर पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहां कि जैसे ही मैने धोखा वाला पोस्ट शेयर किया मेरे दोंस्त भी हैरान हो गए। जिसके बाद मुझे कई लोगो के मेसेज आये। सब यही पूछ रहे थे कि क्या हुआ है? सब छीक तो है ?इस दौरान उन्हें करिश्मा तन्ना का भी मौसेज आया वह भी काफी डरी हुई थी। इसके बाद हिना खान ने कहां कि टच वुड मेरी लव लाइफ अच्छी चल रही है। ये पोस्ट उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ था।

    अपनी लव लाइफ से काफी खुश है हिना खान

    आपको बता दें ये सभी प्रमोशनल स्टोरीज़ थीं और इसे लेकर किसी को फिक्र करने की जरूरत नहीं। हिना ने बताया कि उनके कुछ फ्रेंड्स भी उनके पोस्ट को लेकर डर गए थे। उन्होंने बताया कि ये सब गलत है वह अपनी लाइफ को लेकर काफी खुश हैं। इसी के साथ उन्होंने ऊपरवाले का शुक्रिया भी अदा किया है।

  • टीम इंडिया ने इस तरह छुड़ाये बांग्लादेश के छक्के, पहले मैच मे 188 रनों से दी मात

    टीम इंडिया ने इस तरह छुड़ाये बांग्लादेश के छक्के, पहले मैच मे 188 रनों से दी मात

    भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी बेहतरीन मेज़बानी की बदौलत क्रिकेट टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश को 188 रन से पछाड़कर मात दे दी है। भारत के गेंदबाजो के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं सके।

    कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द मैच

    मेजबान टीम ने आज अपने कल के स्‍कोर छह विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम तीन 324 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त मिल गई है। बता दें कि भारत की इस जीत के कई हीरो रहे। इसमें चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से दमदार खेल दिखाया और पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे। तो वही आठ विकेट लेकर कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बता दें बांग्लादेश की टीम को 513 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे बना नहीं सकी और केवल 324 रनों पर ही सिमित रह गई। टीम इंडिया की इस शानदार जीत में चेतेश्वर पुजारा ने भी बल्लेबाज़ो के छक्के छुरा दिये। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए ।

    भारत ने पहली पारी मे बनाये इतने रन

    भारत ने पहली पारी में चार सौ चार रन बनाये थे और दूसरी पारी दो विकेट पर दो सौ 58 रन बनाकर घोषित कर दी थी। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के बाद कह सकते है कि यह कुलदीप यादव के करियर का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन था। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने भी इस मैच में शतक जड़ा। जबकि अक्षर पटेल ने पांच और सिराज ने 4 विकेट लिए। बता दें कि बांग्लादेश की टीम सुबह पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी।

     

  •  Music : मौ. रफी की आवाज आज भी युवाओं  का तराना : गफ्फार मलक

     Music : मौ. रफी की आवाज आज भी युवाओं  का तराना : गफ्फार मलक

    जलालाबाद (शामली)। सदाबहार गमे संगीत की आवाज के जादूगर मौ, रफी  की 42वीं पुण्यतिथि एक शाम रफी के नाम दिल्ली मुम्बई के साथ साथ कस्बे के युवाओं द्वारा मौ, रफी की आवाज की झनकार के साथ जोया मैरिज होम  दिल्ली रोड जलालाबाद रविवार की रात्रि में मनाई गई।

    पुण्यतिथि को युवा सिंगर सावेज अली ने हजारों मौ, रफी की आवाज को चाहने वालों के साथ युवाओं को गाने के प्रति आवाज में उभरते हुए मौ, रफी को हर वर्ष की तरह श्रद्धांजली अर्पित की , जिसमे मुख्य अतिथि सपा नेता अब्दुल गफ्फार मलक ने भी पुण्यतिथि के साथ साथ मौ, रफी के जीवन पर प्रकाश डालकर कहा की आज भी रफी की आवाज बुजुर्गों के साथ साथ युवाओं को भी गम्मे संगीत की ओर उनका तराना  आकर्षित करता है,अब्दुल गफ्फार मलक ने कस्बे के संगीत के प्रति उभरते युवाओं को मुंबई तक साथ लेकर चलने का वादा किया,कार्यक्रम में सिंगर आंचल , सिंगर तब्बूस्सम,साजिद खान, इसरार सैय्यद,तालिब, बिलाल खान, बुद्धु  खान, जावेद मीर, जलसिंह,साहिल खान,फहीम चौधरी,आदि ने गानों के तराना में रफी को याद किया,कस्बेवासियों में नदीम खान, कुन्नू मेम्बर (सभासद) मस्कुर खान,नसीम राही, इमरान राजा, रविन्द्र प्रधान,इसरार तेली,आजम मंसूरी, हामिद चौधरी, सचिन कश्यप आदि मौजूद रहे।