Case of breach in the Security of Parliament : 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए चारों आरोपी, कोर्ट में क्या दी दलीलें?

Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले में  चार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। ये चार आरोपी नीलम आजाद, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी हैं। दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी।

दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट से कहा कि कैन को महाराष्ट्र से खरीदा गया था। आरोपी अलग अलग जगहों से हैं। ऐसे में आरोपियों को लखनऊ , गुरुग्राम और मैसूर से लेकर क‌ई जगहों पर लेकर जाना है।  इनको एक दूसरे से आमने-सामने कराकर पूछताछ करनी है।

इन चार में से लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूदने और केन के जरिये धुआं फैलाने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन डी हैं, वहीं संसद के परिसर में नारेबाजी कर केन के माध्यम से धुआं फैलाने वाले नीलम आजाद और अमोल शिंदे हैं।

दरअसल, बुधवार (13 दिसंबर) की दोपहर करीब 1:01 बजे हुई जब खगेन मुर्मू शून्यकाल के दौरान एक मुद्दा उठा रहे थे। एक व्यक्ति आसन के पास जाने की कोशिश में बेंच को पार करने लगा जबकि दूसरा कक्ष में कूदने से पहले दर्शक दीर्घा की रेलिंग से लटकते हुए देखा गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *