The News15

पूसा कृषि विश्वविद्यालय के 21 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

Spread the love

 सबसे बड़ा पैकेज 8.68 लाख

समस्तीपुर। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा ने 2025 में उत्तीर्ण होने वाले 21 छात्रों का सफलतापूर्वक कैंपस प्लेसमेंट कराया है। रैलिस इंडिया लिमिटेड, पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड, एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड और प्रदान जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने छात्रों का चयन किया।

प्रदान कंपनी ने 8.68 लाख रुपये का सर्वाधिक वार्षिक पैकेज दिया। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल प्रमुख डॉ. रमण कुमार त्रिवेदी ने बताया कि अन्य कंपनियों की चयन प्रक्रिया जारी है, जिससे और भी छात्रों के प्लेसमेंट की संभावना है।

कुलपति डॉ. पुण्यवत्त सुविमलेन्दु पांडेय ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर खुशी जताई।