सीएए आंदोलन : उत्तर प्रदेश में रिक्शा वालों, दिहाड़ी मजदूरों और रेहड़ी पटरी वालों को भी भेजा गया वसूली का नोटिस

10 जिलों में भेजे गए हैं लगभग 500 नोटिस

द न्यूज 15 
लखनऊ। यह तो किसान आंदोलन ही था कि न केवल राज्यों की सरकारों बल्कि केंद्र सरकार को झुकना पड़ा। नहीं तो देश में जितने भी आंदोलन हुए हैं उन्हें सरकार ने किसी न किसी तरह का डर दिखाकर दबा दिया। सीएए के विरोध में चले आंदोलन को तो दमन का रास्ता अख्तियार कर दबाया गया। उत्त्तर प्रदेश में तो कुछ ज्यादा एंटी सीएए प्रदर्शनों के बाद उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों को रिकवरी के नोटिस भेजे गए थे। इन लोगों में दिहाड़ी मजदूर और रिक्शा चालक भी शामिल हैं। इस लिस्ट में ऐसे लोगों के भी नाम हैं जो तांगा चलाते हैं, फल बेचते हैं, रेड़ी पटरीवाले हैं या फिर दूध का व्यवसाय करते हैं। इनमें एक किशोर भी शामिल है, जिसकी पढ़ाई छूट गई। सबसे कम उम्र का आरोपी 18 साल का और सबसे ज्यादा उम्र वाला 70 साल का है।
आधिकारिक रेकॉर्ड के मुताबिक इन लोगों ने कानपुर जिला प्रशासन को 13,476 रुपये का भुगतान किया है। ये उन 21 लोगों में हैं जिनको 2.83 लाख रुपये भरने का आदेश दिया गया था। 21 दिसंबर 2019 को बेकागंज में हुए एंटी सीएए प्रदर्शन के दौरान इनपर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
यूपी चुनाव: सीएए की चर्चा तक नहीं, योगी सरकार के अफ़सरों ने नुक़सान की भरपाई के लिए नियमों को ताक पर रख भेज रखे हैं 500 नोटिस
प्रशासन के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान 2.5 लाख कीमत की एक टाटा सूमो को आग लगा दी गई थी। इसके अलावा दो कैमरे, तीन खिड़कियां और दो दरवाजे तोड़े गए थे जिनकी कीमत 33 हजार रुपये थी। बता दें कि शनिवार को ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि लखनऊ में किस तरह से बिना सही प्रक्रिया के ही लोगों को नोटिस भेजा गया। उनसे 64.37 लाख रुपये की रिकवरी की मांग की गई।
21 में से 15 लोगों के परिवारों से जब संपर्कि किया गया तो पता चला कि 2.83 लाख रुपये का शेयर प्रति व्यक्ति 13476 रुपये आया था। एक परिवार ने कहा कि पैसा चुकाने में उनकी सेविंग खत्म हो गई। दो परिवारों ने कहा कि उन्हें पता भी नहीं है कि उनका जुर्माना किसने भर दिया। 12 लोगों ने कहा कि उन्होंने पास पड़ोस या दोस्त रिश्तेदार से उधार लेकर वे पैसे चुकाए। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार दबाव बना रही थी।
बता दें कि इन सभी 15 लोगों को जेल जाना पड़ा था लेकिन बाद में ज़मानत मिल गई। इनके वकीलों ने कहा कि उनके मुवक्किल बहुत ग़रीब हैं। इनमें से एक ने कहा, हम सरकार और पुलिस को कोर्ट में चुनौती नहीं देना चाहते। हमारे पास मुकदमा लड़ने के लिए संसाधन नहीं हैं।

Related Posts

राहुल गांधी पुंछ पहुंचे, पाक गोलीबारी से प्रभावित लोगों से की मुलाकात 

जम्मू। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के…

Continue reading
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचकर असम के मंत्री केशव महंत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मंत्री केशव महंत ने असम के मुख्यमंत्री का…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

  • By TN15
  • May 24, 2025
अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

  • By TN15
  • May 24, 2025
बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

  • By TN15
  • May 24, 2025
विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

  • By TN15
  • May 24, 2025
वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

शुभमन गिल भारतीय टीम के नए कप्तान 

  • By TN15
  • May 24, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

  • By TN15
  • May 24, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर!