The News15

मेगा कैंप लगाकर रॉयल इनफील्ड अपने ग्राहकों को 199 रुपए में सर्विस के साथ खाना भी परोस रहा है।

Spread the love

पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। तीन दिवसीय मेगा कैंप लगाकर मंशा टोला स्थित मिश्रा ऑटोमोबाइल यूनिट 2 अपने रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल ग्राहकों में जागरूकता और सुरक्षा के तहत भोजन के साथ ₹199 में सर्विस प्रदान कर रहा है। शनिवार के दिन इस मेगा कैंप का शुभारंभ बेतिया नगर निगम की महापौर गरीमा देवी सिकारिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही मिश्रा ऑटोमोबाइल यूनिट 2 के प्रोपराइटर डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्रा तथा कंपनी के एरिया मैनेजर दयाशंकर प्रसाद ने अपने मुख्य अतिथि का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया। वही गरिमा देवी सिसकारिया ने कहा कि ग्राहकों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगाया गया यह मेगा कैंप ग्राहकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसका पूरा पूरा लाभ रॉयल एनफील्ड के ग्राहक उठा सकते हैं। यहां 199 में गाड़ी की सर्विसिंग तथा साथ में भोजन परोसा जा जा रहा है इसके अलावा भी कई ऐसे सुविधाओं को लेकर तीन दिवसीय मेगा कैंप काफी उपयोगी सिद्ध होगा। इसका भरपूर लाभ उठाने की जरूरत है। कंपनी के एरिया मैनेजर दयाशंकर प्रसाद तथा इस संस्थान के प्रोपराइटर डॉक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राहकों को जागरूक करने तथा सुरक्षा के ख्याल से यह तीन दिवसीय मेगा कैंप आयोजित किया गया है। जिसका भरपूर लाभ रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के ग्राहक उठा सकते हैं। साथ ही साथ हम ग्राहकों की सुविधा के लिए खाना भी परोस रहे हैं। जो बिल्कुल फ्री है। इससे ग्राहकों को पूरा लाभ होना तय है। इस मौके पर बड़ी संख्या में संस्थान के कर्मचारी तथा रॉयल एनफील्ड के ग्राहक मौजूद थे।