संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर मेरे हाथ में थमाया झुनझुना : उपेंद्र कुशवाहा

सीएम ने कहा कि पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा आए तो हमने उन्हें इज्जत दी और वे मुझसे स्नेह करते हैं, संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष मुझे जरूर बनाया गया। तब मुझे भी लगता था कि उन दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर मिलेगा

बिहार के जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले कहा था कि उपेंद्र कुशवाहाआए हमने उन्हें इज्जत दी और फिर कहा कि हम उनसे बहुत स्नेह करते हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब किस तरह से उन्होंने इज्जत दी ये तो बहुत बाद में पता चला। मुझे संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया तो सीधे तौर पर एक झुनझुना मेरे हाथ में थमाया गया है। मैं अध्यक्ष बन गया पर सदस्यों को भी मनोनीत नहीं कर सकता। इसका क्या अर्थ ? मुझसे कभी कोई सुझाव नहीं मांगा गया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कई मौके आए, जहां संसदीय बोर्ड की भूमिका हो सकती थी लेकिन मुझे एक बार भी नहीं बुलाया गया, क्या मेरा सुझाव नहीं लेना चाहिए ? नजरंदाज करने के बाद भी हमने सुझाव दिया लेकिन उस पर पार्टी ने कभी ध्यान नहीं दिया।

मेरी किसी भी सलाह पर पार्टी ने नहीं दिया ध्यान

हमने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के जिस व्यक्ति के अंदर लीडरशिप की क्वालिटी है। उसको राज्यसभा भेजा जाए, जिससे पार्टी का लाभ होगा। अति पिछड़ा समाज का जो आकर्षण था वह घट रहा था लेकिन मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। मेरे बार-बार कहने के बाद भी यह नहीं हुआ। यह कहना कि इज्जत दी तो मेरे सुझाव का कोई मतलब नहीं है। मेरी बात का कोई महत्व नहीं है। हम यह कह सकते हैं कि वो झुनझुना ही था।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *