छोटी-छोटी जानकारी रख, आग पर पा सकते हैं काबू

0
74
Spread the love

 

संवाददाता, रामविलास
राजगीर। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर में सोमवार को अग्निशमन दल एवं बिजली विभाग द्वारा आगलगी की घटनाओं से निपटने के लिए डेमो कर बताया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार के अलावे छात्र- छात्राएं शामिल हुए।

इस अवसर पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी रविंद्र राम ने कहा कि अगर किसी को शरीर के कपड़े में आग लगी हो तो भागे नहीं। जमीन पर सीधा लेटकर आग पर आसानी से काबू  पाया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति आग से झुलस गया है, तो उसे अस्पताल कैसे पहुंचा जाय। उसके लिए स्ट्रेचर बनाने का तरीका बताया गया।

उन्होंने कहा कि घरों में हमेशा गैस रेगुलेटर बंद कर रखना चाहिए। समय – समय पर रेगुलेटर और पाइप की जांच करते रहनी चाहिए। उन्होंने सलाह दिया कि गैस की टंकी में लगी आग लगने पर पानी से नहीं बुझाये। पानी की जगह बालू, आटा, मिट्टी या कम्बल, दरी आदि लपेटकर आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आग लगने पर घबराना नहीं उसका सामना सुझबुझ से करनी चाहिए। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रख कर आग पर काबू पाया जा सकता है। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि आग से निपटने के लिए घरों में फायर गैस यंत्र रखना चाहिए। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता विद्यासागर ने बताया कि घरों में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगती है।

इससे बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर एमसीबी स्विच को ऑफ  कर देनी चाहिए। आग लगने पर पानी का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि चेंज ओवर एमसीबी स्विच ऑफ करनी चाहिये। स्थानीय विभागीय पदाधिकारी, थाना और अग्निशमन को इसकी सूचना तुरंत देनी चाहिए। कहीं बिजली तार गिरी देखने पर तुरंत विभाग को सूचना देनी चाहिए।

बच्चों को बिजली ट्रांसफार्मर से दूरी बनाने और आसपास नजर रखने की सलाह दी, ताकि बिजली तार की चपेट में आने से बचा जा सके। इस कार्यक्रम में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार, वरीय शिक्षक मुख्तार सिंह, वरीय अग्नि वीर अनिल शर्मा,  अग्नि वीर उदय कुमार, प्रशिक्षु अग्नि वीर देवानंद चौहान, अग्नि चालक मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, मोनिका कमारी, प्रशिक्षु अग्निवीर इमरान आलम, विशाल कुमार दास सहित फायर ब्रिगेड के अन्य लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here