The News15

पटना के राम कृष्ण एवेन्यू में छात्रों द्वारा व्यापारी पर हमला और लूटपाट

Spread the love

 सारस्वती पूजा के दौरान उपद्रव

पटना (आनंद कुमार): राजधानी पटना के राम कृष्ण एवेन्यू के नाला रोड पर सारस्वती पूजा के दौरान सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने व्यापारियों पर जानलेवा हमला किया और लूटपाट की। इस दौरान कुछ दुकानों में मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं।

वहीं, जब पुलिस बल मौके पर मौजूद था, तो छात्रों ने प्रशासन की उपेक्षा करते हुए आरोप लगाया कि नाला रोड के व्यापारियों ने पूजा के लिए चंदा नहीं दिया है, और इसे पाप करार दिया। इसके बाद छात्रों ने दुकानों में घुसकर लूटपाट और धमकियां दी। इस हिंसा के दौरान वहां मौजूद आरक्षी बाल ने कोई कठोर कदम नहीं उठाया।

घटना के बाद, व्यापारी दहशत में आकर अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए। नाला रोड व्यावसायिक संघ ने प्रशासन की उपेक्षा के खिलाफ 5 फरवरी को दुकानों को बंद करने और सड़क जाम करने का आह्वान किया। इस सड़क जाम के कारण एंबुलेंस, विद्यालय, और आवश्यक सेवाओं को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन इसके कारण आवासीय क्षेत्रों में यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई। शाम 7:00 बजे के बाद यातायात सामान्य हुआ।