Site icon The News15

कारोबारी दंपत्ति शराब सहित गिरफ्तार

 नशेड़ी भी पकड़ाया, भेजा गया जेल

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। हत्था थाने की पुलिस ने करमैठा में छापेमारी कर किराना दुकान एवं चाय के दुकान की आड़ में अंग्रेजी शराब का धंधा चलाने वाले कारोबारी को गिरफ्तार किया है। हत्था थाना के अध्यक्ष शशि रंजन ने बुधवार की शाम बताया कि 8पीएम गोल्ड 180 एमएल के 45 पीस एवं हायवर्डस 5000 बियर की 500एमएल के 15 पीस के साथ करमैठा में डब्लू कुमार चौधरी उर्फ राकेश कुमार चौधरी एवं उनकी पत्नी निशा कुमारी तथा मुनिया देवी एवं उनका पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हीरासत के बाद जेल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि डब्लू चौधरी करमैठा में किराना दुकान तथा मुनिया देवी चाय के दुकान की आड़ में अंग्रेजी शराब खरीद-बिक्री का धंधा कर रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
वहीं एक अन्य मामले में संतोष चौधरी(महमदपुर)को भी नशे की हालात में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version