बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि, मैं भारत सरकार से पूछना चाहता हूं क्या बुंदेलखंड अंचल पाकिस्तान का हिस्सा है? विगत कई बरसों से मोर्चा द्वारा दिए जा रहे धरने के परिणाम स्वरुप पिछली सरकार ने बुंदेलखंड में कई रेल लाइनें मंजूर की थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 बरस बीत जाने के बाद भी इन रेल लाइनों पर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनकी सरकार ने लगभग 5 किलोमीटर रेल लाईन का निर्माण प्रतिदिन किया।
Bundelkhand नागरिक संघर्ष मोर्चा ने Jantar Mantar पर किया एक दिवसीय धरने का आयोजन
