The News15

विधान सभा चुनाव में गठबंधन का ऑफर दिया था बसपा को : राहुल गांधी 

Spread the love

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। गत दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में बसपा को कांग्रेस से गठबंधन करने का ऑफर दिया गया था पर वह सीबीआई और ईडी से दर गई थी। राहुल गांधी ने यह बात दिल्ली के जवाहर भवन में ‘द दलित ट्रुथ-बैटल फॉर रियलाइजिंग अंबेडकर विजन’ किताब की लॉन्चिंग पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की मायावती जी ने इस बार चुनाव ही नहीं लड़ा। हमने मायावती को गठबंधन करने के लिए संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए। लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की।”राहुल गाँधी का कहना था कि “जिन लोगों ने, कांशीराम जी ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज़ को जगाया। वो अलग बात है कि इससे कांग्रेस का नुकसान हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि आज मायावती कहती हैं कि वह उस आवाज़ के लिए नहीं लड़ेंगी। राहुल गांधी ने कहा कि मायावती ने सीबीआई के डर से विरोधियों को खुला रास्ता दे दिया।
राहुल गांधी ने अपने को भिखमंगा मानते हुए कहा कि उनके देश ने बिना किसी कारण, पूरा का पूरा प्यार उन्हें दे दिया। उन पर इसका कर्ज है। वह हर सुबह उठकर कहते हैं कि देश से मिले इस प्यार को वह कैसे निभाएं ?  उन्होंने आगे कहा कि देश ने उन्हें सिर्फ़ प्यार ही नहीं दिया है।  राहुल गांधी ने कहा कि जब वह रात में सोते हैं तो देश को समझने की कोशिश करते हैं।  जैसे एक प्रेमी, जिससे प्रेम करता है, उसे समझना चाहता है। वैसे ही वह अपने प्यारे देश को समझने की कोशिश करते हैं।  अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने सावरकर का जिक्र करते हुए उनके नाम के आगे जी कहा।