आप पार्टी के वकार चौधरी को बसपा ने दिया टिकट

0
64
Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर तीन दिन पहले प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी का बदलाव किया है। जिसमें आप पार्टी के वकार चौधरी ने बसपा में आ गए है। जिन्हे बसपा ने पूर्वी दिल्ली सीट दे दी है।

आप पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल होने पर वकार चौधरी ने कहा कि बसपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने उन्हें शनिवार शाम को पार्टी की सदस्यता दिलाई और वह सोमवार को बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना विधिवत प्रचार प्रसार शुरू करेंगे।

उन्होंने बताया कि आप पार्टी के संस्थापक सदस्य होने के बावजूद किस नाराजगी के चलते पार्टी छोड़ी इस सवाल पर वकार चौधरी ने कहा कि पार्टी के पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी कुलदीप कुमार की एक हरकत की वजह से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।

उन्होंने बताया कि कुलदीप ने अपने घर पर उन्हें खाने में उस जानवर का मांस परोस दिया, जिसको उनके धर्म में हराम माना जाता है। जिसकी वजह से उनकी धार्मिक भावना आहत हुई और उन्होंने इसकी शिकायत पार्टी के बड़े नेताओं से की, उन्हें माफी मांगने को कहा। लेकिन, तीन से चार दिन इंतजार करने के बावजूद उन्होंने माफी नहीं मांगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here