मुजफ्फरपुर/बन्दरा। बन्दरा प्रखंड अंतर्गत बारहो पंचायत के लोगों ने दशकों से लंबित रतवारा-ढोली घाट पर उच्च स्तरीय सड़क पुल निर्माण की मांग को लेकर आज एक बार फिर आवाज बुलंद की। सामाजिक कार्यकर्ता श्याम किशोर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुजफ्फरपुर जिला सभागार में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
श्याम किशोर ने बताया कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो बारहो पंचायत की जनता चुनाव का बहिष्कार करेगी। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है और क्षेत्र की जनता लगातार आंदोलनरत रही है।
बताया गया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा इस परियोजना का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर करीब एक अरब रुपये की लागत से प्राक्कलन बनाया गया है, जिसे प्रशासी स्वीकृति हेतु सरकार को भेजा गया है। पुल निर्माण हो जाने से मिथिलांचल और राजधानी पटना के बीच दूरी घटेगी और आवागमन सुगम हो जाएगा।
इस पुल के बनने से गायघाट, बन्दरा, मुरौल और सकरा जैसे प्रखंडों को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ा जा सकेगा, साथ ही यह जारंग फोरलेन सड़क से एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) से जुड़ने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से भी लाभकारी सिद्ध होगा। लाखों की आबादी को इससे सीधा फायदा मिलेगा।