The News15

बीपीएससी परीक्षा: पटना में बेली रोड पर छात्रों का हंगामा, पुलिस से झड़प

Spread the love

 यातायात बाधित

 पटना। बिहार की राजधानी पटना में परीक्षार्थी बेली रोड पर प्रदर्शन किया। बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बेली रोड रणक्षेत्र जैसा बन गया। व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। रोड के दोनों ओर छात्र जमे थे। पुलिस बेबस दिखती रही और छात्रों को रोकने में नाकाम दिखी।
आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं की मांग थी कि 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा को पूरी तरह से रद्द किया जाए। नए सिरे से दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाए। दूसरी ओर बीपीएससी की ओर से परीक्षा को रद्द करने से इनकार किया जा रहा है। आयोग ने एक केंद्र पर हंगामा होने के बाद वहां के अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा ली थी। जिसके बाद पीटी का रिजल्ट भी जारी हो चुका है। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। पटना हाईकोर्ट में अगली सुनवाई शुक्रवार को होने वाली है।
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा था। इससे पहले भी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की गई थी। गुरुवार को प्रदर्शन के कारण बीपीएससी कार्यालय की ओर जाने वाली रोड पर आवाजाही दोपहर तीन बजे बंद कर दी गई, जिसके कारण फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। करीब चार बजे पुलिस एक्शन में आई और बेली रोड पर लगे जाम से वाहनों को निकालना शुरू किया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हुई। पुलिस की ओर से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।