पटना। बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द किये जाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन आज 14वें दिन भी लगातार जारी है। अभ्यर्थी बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द कर दुबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर अड़े हैं वहीं दूसरी तरफ आयोग बिना प्रमाण परीक्षा रद्द नहीं करने की बात कर रहा है और रद्द किये गए एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा चार जनवरी को आयोजित कराने की बात पर अड़ा हुआ है।
आयोग ने चार जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर एक बार फिर से सबकुछ स्पष्ट कर दिया है कि बीपीएससी के एक रद्द केंद्र के सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा चार जनवरी को राजधानी में स्थित 22 अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। बीपीएससी ने कहा है कि परीक्षा में जैमर का उपयोग किया जायेगा साथ ही तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।