रानीगंज :(संवाददाता अनूप जोशी) रानीगंज के बांसड़ा सर्विस रोड पर आज दोपहर एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक स्कूटी और एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई इस टक्कर में स्कूटी पर सवार रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके के रहने वाले रतन सिंह बुरी तरह से घायल हो गए उनका सर फट गया आंख के ऊपर भी उनको चोट आई है दूसरी तरफ मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को भी कंधे पर चोट लगी है बताया जा रहा है कि इस घटना में बुरी तरह से घायल रतन सिंह तकरीबन 62 साल के हैं और मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति लगभग 35 वर्ष का है दोनों ही घायल व्यक्तियों को रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है घटना के सूचना मिलते ही रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड़ फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं इनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जब कोई गाड़ी सर्विस रोड पर आती है तो तीव्र गति से आती है जिस वजह से अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं