The News15

दोनों डिप्टी सीएम करेंगे सोनपुर मेला का शुभारंभ

Spread the love

 उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक देंगे प्रस्तुति

 सोनपुर। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला कल 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा. मेले का उद्घाटन राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे. उद्घाटन के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के तीन मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री, दो सांसद, सभी विधायक, विधान पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड गायकों की टीम प्रस्तुति देगी. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि सोनपुर मेले को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कई तैयारियां की गई हैं.
इस बार सबसे खास बात यह है कि पर्यटन विभाग ने सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन गांव में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्विस कॉटेज का भी निर्माण कराया है. पटना से सोनपुर जाने के लिए विशेष टूर पैकेज भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल बनाया गया है, जहां पूरे मेला अवधि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर्यटक गाइड की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पर्यटकों को मेला क्षेत्र की जानकारी देंगे. जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर सुरक्षा व अन्य कार्यक्रमों की पूरी व्यवस्था की है. पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह लगातार तैयारियों पर नजर रख रहे हैं.