
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत में 28 अक्टूबर 2024 को ‘सुधा’ सहकारिता के अंतर्गत ‘भुस्कौल दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति’ द्वारा द्वितीय बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ समिति परिसर में फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री सुबोध महतो ने अध्यक्षता की, जबकि संचालन पप्पू कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का सम्मान:
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला दूध उत्पादक सहकारिता संघ सुधा डेयरी, समस्तीपुर के अध्यक्ष श्री उमेश राय उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक के तौर पर श्री मनोज कुमार विद्यार्थी, जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूसा प्रखंड प्रमुख श्रीमती रविता तिवारी, खानपुर प्रखंड प्रमुख श्री सन्नी हजारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रवीश कुमार रवि, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पूसा के शाखा प्रबंधक श्री मंजेश कुमार, श्री श्याम शंकर प्रसाद ठाकुर (पूर्व अध्यक्ष सुधा डेयरी, समस्तीपुर), श्री भगवत दयाल (प्रभारी संग्रहण), श्री सुरेश प्रसाद (पथ प्रभारी) और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत दुग्ध समिति के सचिव रजनीश कुमार उर्फ सुरज, मिथिलेश कुमार और युवा समाजसेवी रौशन कुमार ने माला, सॉल और हरे पौधे देकर किया।
बोनस वितरण और सामग्री प्रदान:
समारोह के दौरान 400 किसानों को 5 लाख 1 हजार 125 रुपए की बोनस राशि के साथ दूध के केन, पशुओं की दवाइयां, कपड़े और अन्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर गांव के किसानों के साथ उनकी समस्याओं और अनुभवों पर भी चर्चा की गई। अतिथियों ने किसानों को पशुपालन और कृषि के समन्वय को बढ़ावा देने पर जोर दिया, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सके।
समारोह में बड़ी संख्या में किसान शामिल:
इस मौके पर राम लगन राय, शीतल राय, राम वशिष्ठ राय, कमलेश कुमार राय, रमेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अमित कुमार, गणेश शंकर राय, अरुण शाह, रंजीत पटेल, रविंद्र सिंह, महेश सिंह, अरविंद राय, रामबाबू राय, राजीव रंजन, रवि रंजन, मो. एजाज, हिमांशु कुमार, नीरज कुमार, कुणाल कुमार सहित सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे। समारोह ने सहकारिता के माध्यम से किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम प्रस्तुत किया।