Bollywood : जब प्रियंका ने बताई निक जोनस से फोन सेक्स करने की बात 

शिवानी मांगवानी 

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड का वो नाम जिनके ग्लैमरस अंदाज का हर कोई दिवाना है। ये उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी लाइफ किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं, लेकिन दूर से जितनी अच्छी इनकी लाइफ दिखती है वही पास से देखे तो कुछ औऱ ही नजर आता है। जी हां अगर प्रियंका चोपड़ा के बीते जीवन पर अगर हम नजर डालें तो वह बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है जिसका खुलासा खुद प्रियंका ने किया है।

दरअसल प्रियंका ने ‘अनफिनिश्ड’ नाम से एक  बुक लॉन्च की थी जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी ज़िंदगी के कई राज खोले थे किताब में प्रियंका ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में कई खुलासे किए हैं। सेक्सिज्म से लेकर रेसिज्म तक, फैमिली से लेकर लव स्टोरी तक इस प्रकार के 7 खुलासे अभिनेत्री ने किए हैं।

‘बूब जॉब’ की सलाह

अभिनेत्री का सबसे पहला सीक्रेट, जिसको सुनकर शायद आप दंग रह जाए। बता दें कि प्रियंका ने अपनी किताब में उस डायरेक्टर का खुलासा किया है, जिसने उन्हें ‘बूब जॉब’ की सलाह दी थी।  साथ ही उनके लुक को लेकर भी कुछ बातें बोली थीं और प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सलाह दे दी थी। जी हां प्रियंका ने अपनी किताब में इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि ‘जब मैं डायरेक्टर से मिली तो शुरुआती बातचीत के बाद उन्होंने मुझे खड़े होकर घूमने के लिए कहा. मैंने ऐसा किया। वह काफी समय तक मुझे घूरते रहे और फिर उन्होंने कहा कि अगर मुझे एक्ट्रेस बनना है तो मुझे ब्रेस्ट की सर्जरी करवाने की जरूरत है। इसके अलावा अपनी जॉ लाइन और बट का आकार भी ठीक करवाना चाहिए। ये सब सुनकर प्रियंका हैरान रह गयी थीं।

फोन सेक्स

अब बात करें एक्ट्रेस के दूसरे खुलासे की तो बता दें कि प्रियंका ने करण जौहर के मशहूर शो कॉफी विद करण में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक औऱ खुलासा किया, जिसमें उन्होने बताया कि उन्होंने अपने हसबैंड निक जोनस के साथ फोन सेक्स किया है। जिसको बताने में एक्ट्रेस बिल्कुल भी नहीं शरमाईं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *