Bulandshahr के sikandrabad में एक फैक्ट्री का बॉयलर अचानक फट गया। जिससे दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई औऱ फैक्ट्री के मलबे के नीचे कई मजदूर दबे होने की आशंका है। जिसके बाद घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ रेस्क्यू में जुट गई। अभी तक हादसे का कारण नहीं पता चल पाया है। धमाका इतनी तेज था कि धमाके की अवाज पांच किलोमीटर तक गई थी #bulandshahr #sikandrabad #factoryblast
Bulandshahr के sikandrabad में एक फैक्ट्री का बॉयलर फटा, हादसे में दो की मौत | The News15
