Site icon

मुजफ्फरपुर में एनएच-28 पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

 मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में अहले सुबह NH 28 पर एक अज्ञात व्यक्ति का डेड बॉडी मिला है। शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई, जिसके बाद मामले की सुचना सदर थाने की पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुर चौक के समीप का है जहा अहले सुबह लोगो की नज़र NH 28 पर पड़े एक डेड बॉडी पर पड़ी जिसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई।
हालांकि घटनास्थल मनियारी और सदर थाना के सीमा के समीप का था जिस कारण दोनों थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंची तब पता चला कि सदर थाना क्षेत्र का मामला है जिसके बाद सदर थाना की पुलिस मामले की जांच की वही घटनास्थल पर लोगों के बीच कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है कुछ लोगों का कहना है कि मृतक व्यक्ति स्थानीय नहीं है तो फिर अहले सुबह वह पैदल वहां कैसे पहुंचा तो कुछ लोगो का कुछ और ही कहना है हालांकि पुलिस जांच के दौरान मृतक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
वहीं पूरे मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है पुलिस मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं पूरा मामला क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।

Exit mobile version