The News15

तीन दिनों से लापता बच्ची का शव कुएं में मिला, हत्या की आशंका

Spread the love

नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता बच्ची का शव बुधवार को एक पुराने कुएं में तैरता हुआ मिला। शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सबूत मिटाने के लिए शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया।

घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव किया। ग्रामीणों की मांग थी कि डॉग स्क्वॉड को बुलाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।