The News15

America में Kidnap हुए 4 भारतीय मूल के लोगों के शव बरामद हुए

Spread the love

America के California में kidnap हुए भारतीय मूल के 4 लोगों के शव 5 October को बरामद कर लिए गए हैं। बात दें कि बीते सोमवार को इस परिवार को अगवा कर लिया गया था। जिन लोगों के शव बरामद किये गए है उनमें Jasdeep Singh 36 वर्षीय, उनकी पत्नी Jasleen Kaur 27 वर्षीय, उनकी आठ माह की बच्ची Aroohi और Jasdeep के भाई Amandeep Sigh 39 वर्षीय जो की मूल रूप से Punjab के Hoshiarpu  के Harsi पिंड के रहने वाले थे जिनको Kidnap कर लिया गया था और चारों के शव एक बगीचे में पाए गए हैं और आशंका है कि अपहर्ता ने ही चारों की हत्या करी है।

Sheriff Vern Warnke of Merced

America के अधिकारियों ने बताया कि इन चारों का California के Merced के एक व्यवसायिक कार्यालय से Kidnap कर लिया गया था। Merced के Sheriff Vern Warnke ने बताया कि चारों के शव बुधवार शाम को Indiana Road और Hutchinson Road के पास एक बगीचे में मिले। बगीचे में शव मिलने की सूचना खेत के मजदूर ने Police को दी। घटना स्थल पर चारों के शव पास पास ही पड़े मिले।

ये भी पढ़ें- उत्तरकाशी में Avalanche में फंसे 29 लोग, Rescue के लिए भेजे गए 2 चीता Helicopter   

Truck से सबूत मिटाने के लिए आग लगाई

एक Report के अनुसार जासूसों को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि Merced County के एटवाटर में एक ATM में पीड़ित के Bank Card का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले California के Fire अधिकारियों ने बीते सोमवार को Merced के बाहर एक ग्रामीण इलाके में Amandeep Singh का आग लगा हुआ ट्रक बरामद किया और बताया जा रहा है कि ये काम भी अपहर्ता ने ही किया होगा ताकि कोई भी सबूत न बचे।

Burned the Truck of the victim

अपहरण के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपित को हिरासत में लिया था। समाचार के अनुसार Police हिरासत में लिए गए अपराधी की सेहत ठीक न होने के कारण उसका उपचार करवा रही है क्योंकी बताया गया था कि अपराधी ने खुद की जान लेने की कोशिश करी थी।

Sheriff ने जताया अपना गुस्सा

Sheriff Vern Warnke ने एक Press Conference में इन हत्याओं पर दुख जताते हुए गुस्से में बोल कि ‘इस आरोपी को नरक में खास स्थान मिलेगा’ और ये बात उन्होंने अपराधी Jesus Manuel Salgado के लिए बोली जो अभी अस्पताल में भर्ती है।

Culprit Jesus Manuel Salgado pics

अपहरण के मामले में American Police ने कल Salgado को गिरफ्तार किया था। वह खुद भी गंभीर हालत में मिला था। समझा जा रहा है कि उसने खुदकुशी का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ें- Iran Hijab Protest : क्यों जल रहा है ईरान ?

– Ishita Tyagi