जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
करनाल, (विसु)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। सभी को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य तथा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।