रानीगंज- भीषण गर्मी के कारण बंगाल के लोग परेशान हैं और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी भी हो गई है। इसी कमी को पूरा करने के उद्देश्य से,बांकुरा जिले के गंगाजलघाटी के मेजिया ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी और CISF यूनिट आगे आए हैं। शुक्रवार को मेजिया ताप विद्युत केंद्र की कॉलोनी के अंदर एक क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीवीसी मेजिया ताप विद्युत केंद्र के अधिकारियों और CISF यूनिट के अधिकारियों ने फीता काटकर किया। बड़जोड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ब्लड बैंक ने रक्त संग्रह किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 75 लोगों ने रक्तदान किया। प्रत्येक रक्तदाता को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।