The News15

ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

किरतपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र पर ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन प्रमुख अंकित कुमार व बीईओ चरण सिंह व बीईओ सूर्यकांत गिरि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।


प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 25 प्रश्नों की एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें समस्त कंपोजिट एंव उच्च प्राथमिक विद्यालय से 136 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से उत्कृष्ट 100 बच्चों को एक्सपोजर विजिट के लिये चयन किया गया। उनमें से उत्कृष्ट 25 छात्रों को द्वितीय चरण में सफल घोषित किया गया। इस चरण में 5-5 बच्चों का ग्रुप बनाते हुए पांच राउंड क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें जनपदीय क्विज प्रतियोगिता हेतु कुमारी लक्ष्मी, जिज्ञासा, मयंक, कंपोजिट विद्यालय किरतपुर प्रथम वंशिका, कंपोजिट विद्यालय सिसौना जट अवनीश, कंपोजिट विद्यालय हामिदपुर माखन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु खंड शिक्षा अधिकारी की टीम ने बच्चों का साक्षात्कार लिया। जिसमें हकीकतपुर वीरचंद की दिया, जिज्ञासा कंपोजिट विद्यालय किरतपुर प्रथम, आयुष कुमार कंपोजिट विद्यालय मिर्जापुर आर्यन कुमार कंपोजिट विद्यालय हकीकतपुर प्रयाग, कुमारी दिया कंपोजिट विद्यालय हकीकतपुर वीरचंद की गौरी उच्च प्राथमिक विद्यालय गुनियापुर ने क्वालीफाई किया। सभी छात्रों को प्रमाण पत्र स्टेशनरी किट एक्सपेरिमेंट किट लैब किट एवं प्रैक्टिकल नोटबुक के साथ-साथ ट्रॉफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एआरपी आदेश पाल, अजहर जमाल, आरेंद्र कुमार, अमर सिंह, संजय सिंह, राजीव कुमार, रोशन लाल, प्रमोद कुमार, बृजेश कुमार, दीपक अग्रवाल, दीपक सलूजा, मूलचंद, संजीव कुमार, ललित कुमार, शर्मा रूपा रानी, रेनू रानी, रेनू वर्मा, आकांक्षा चौधरी, निशा चौहान, सुबह रस्तोगी आदि का योगदान रहा।