
मुजफ्फरपुर/बन्दरा।दीपक।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रेमलता सिन्हा द्वारा मंगलवार को TRE-3 के तहत चयनित कुल 84 विद्यालय अध्यापकों को योगदान पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के लिए 49 सामान्य एवं 3 उर्दू शिक्षकों सहित कुल 52 शिक्षक, कक्षा 6 से 8 तक के लिए 12 शिक्षक, कक्षा 9 से 10 तक के लिए 12 शिक्षक और कक्षा 11 से 12 तक के लिए 8 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। इस प्रकार कुल 84 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी नवचयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए उनसे शिक्षण कार्य को ईमानदारी व समर्पण के साथ निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।