मोतिहारी / संवाददाता।
जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित
जनता चौक के समीप एक बर्फ फैक्ट्री में शनिवार को गैस ब्लास्ट कर गया। इस हादसे में शुकुल पकड़ पंचायत के बेलवतिया निवासी पवन सहनी उर्फ मिंटू की मौत हो गई। पवन सहनी पूर्व मुखिया के बेटे थे। उसकी शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार को फैक्ट्री में काम के दौरान अचानक तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाके दहल उठे। लोग दौड़कर फैक्ट्री की ओर रुख किया और मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुगौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। ताकि धमाके के कारणों की बारीकी से जांच हो सके।
पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच के दौरान फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। पवन सहनी की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
Leave a Reply