बेगूसराय की तपती दोपहरी में कंबल वितरण! मंत्री सुरेंद्र मेहता पर उठे सवाल

0
1

बिहार/बेगूसराय | संवाददाता।

-40°C में गरीबों को कंबल बांट सुरेंद्र मेहता ने उड़ाया भावनाओं का मजाक, वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

कभी-कभी सत्ता में बैठे लोगों के फैसले ऐसे होते हैं जो आमजन की भावनाओं पर सवाल खड़े कर देते हैं। बिहार के बेगूसराय से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जो लोगों को हैरान कर रही है। भीषण गर्मी—जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है—उस मौसम में राज्य के खेल मंत्री और बछवाड़ा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता द्वारा गरीबों के बीच कंबल बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन लोगों के बीच यह सवाल जरूर उठने लगे हैं कि जब सर्दी में गरीब ठंड से ठिठुर रहे थे, तब ये कंबल वितरण क्यों नहीं किया गया? और अब जब भीषण गर्मी पड़ रही है, तो इस योजना का औचित्य क्या है?

लोगों का यह भी कहना है कि मंत्री महोदय इस कंबल वितरण के बाद खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि आम जनता इस पूरे प्रकरण को हास्यास्पद मान रही है। यह सवाल भी अहम है कि आखिर यह वितरण किस योजना के अंतर्गत किया गया?

सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें और वीडियो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि यह मुद्दा अब आम बहस का विषय बन चुका है। मंत्री से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

यह मामला सत्ता के संवेदनहीन रवैये और योजनाओं की टाइमिंग को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। गरीबों की मदद के नाम पर अगर इस तरह की राजनीति होगी, तो जनता इसे बख्शने वाली नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here