Site icon The News15

भाजपा का आरोप, आतंकी के पिता से सपा का रिश्ता, अखिलेश ने दिया करारा जवाब

आतंकी के पिता से सपा का रिश्ता

द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। जसवंत नगर में अपनी पत्नी के साथ वोट देने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा की योगी सरकार पर जमकर बरसे और अखिलेश आतंकवादी से पिता के रिश्ते पर सफाई भी दी। अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी आतंकवादी है उस पर कारवाई की जाए। आतंकवादियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। बीजेपी स्ट्रैटजी से चलती है। उन्हें पता है कि चुनाव से पहले आरोप लगाया है। आतंकी का मुद्दा बीजेपी की चाल है।
अखिलेश ने कहा कि वे झूठे है। इटावा में आए बाबा मुख्यमंत्री ने झूठी तस्वीर लगाई थी कि नहीं। उत्तर प्रदेश में तमाम जगह पर विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया। जिस समय उन्हें कारखाना दिखाना था उस समय आपने अभी तक कारखाना नहीं दिखाया। भारतीय जनता पार्टी से झूठी कोई पार्टी नहीं। अखिलेश ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सैफई का विकास बीजेपी ने नहीं किया।
अखिलेश ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधाएं क्यों नहीं दिए। उन्होंने अगर गोरखपुर को एक्सप्रेस नहीं जोड़ा गया तो जिम्मेदार कौन है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगाया कि इन्हें कोई अच्छा करना ही नहीं है।

Exit mobile version