गाजीपुर रोड किनारे चिल्ला गांव में खोले गए ठेके का विरोध

बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा विरोध

(New Excise Policy of Delhi). बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से रिहायशी इलाके में खोले गए इस ठेके को बंद कराने की लगातार मांग की (Liquor shop protest in East Delhi’s Chilla village)जा रही थी. स्थानीय लोग भी इस ठेके को बंद कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की चेयरपर्सन हिमांशी पांडेय, निगम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची.
उन्होंने ठेका संचालक से ठेका खोलने से संबंधित कागजात दिखाने को कहा, हिमांशी पांडेय ने बताया कि ठेका संचालक कागजात नहीं दिखा पाया ताे उसे जरूरी दस्तावेज देने के लिए वक्त भी दिया, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके बाद ठेके को बंद करा दिया (Delhi South Zone chairperson shuts down liquor shop) गया. हालांकि चेयरपर्सन के शराब के ठेके के बंद कराए जाने के आदेश का असर ज्यादा देर तक नहीं रहा. ठेका संचालक ने शाम होते-होते ठेके काे खोल दिया. शराब के ठेके खुलने की सूचना मिलते ही विरोध कर रही महिलाएं एक बार फिर ठेके के बाहर इकट्ठा हो गई और ठेके बंद कराने की मांग करने लगी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *