निकाय चुनाव में भाजपा की लहर, निर्दलीय उम्मीदवार भी दे रहे भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन : जगमोहन आनंद

भाजपा का परिवार लगातार हो रहा मजबूत, निकाय चुनाव में रिकॉर्ड मतों से होगी जीत

करनाल (विसु)। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा की लहर चल रही है। दूसरी पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन दे रहे हैं। करनाल नगर निगम के वार्ड नं. 20 में आजाद प्रत्याशी पवन कुमार (चुनाव निशान साइकिल) ने अपना पूर्ण समर्थन मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता एवं वार्ड 20 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी सुधीर यादव को दिया। इस अवसर पर पवन कुमार, सज्जन सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार ने भी अपने सैंकडों समर्थकों के साथ भाजपा में आस्था जताते हुए भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों के साथ विजयी दिलवाने का विश्वास दिलाया।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। डबल इंजन की सरकार के साथ इस चुनाव में जीत दर्ज करके ट्रिपल इंजन की सरकार आम के जनहितैशी कार्य करेगी। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव करनाल जिला में भारतीय जनता पार्टी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इसी तरह अब नगर निगम चुनाव में भी भाजपा के सभी उम्मीदवार विजय हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की विकासात्मक सोच को आजमा कर देख लिया है। आज करनाल में तेज गति से विकास का पहिया आगे बढ़ रहा है। आने वाले 2 मार्च को जनता कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर शहरों की सरकार बनाने का कार्य करेगी।

उम्मीदवार जोश और उत्साह के साथ जनता के बीच जाएं : विधायक

विधायक जगमोहन आनंद ने सभी उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि जोश और उत्साह के साथ जनता के जाएं। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार के कार्यकाल में करनाल जिला में अनेक विकास कार्य हुए हैं। तेज गति से विकासकार्यों को आगे भी बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में भाजपा की नीति और रीति पर चलते हुए सभी उम्मीदवार जनता के बीच जाएं। उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें विजयी बनाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *